Posted on 15 November 2011 by admin
बहुजन समाज पार्टी की सरकार आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी पराजय निश्चित जानकर रोज नये राजनीतिक हथकण्डे अपना रही है। आज उ0प्र0 के बंटवारे के प्रस्ताव की घोषणा भी उसी का एक हिस्सा है। यदि सुश्री मायावती राज्य के बंटवारे के लिए इतना ही गंभीर थीं तो उन्होने पिछले साढ़े चार वर्षों के शासनकाल में बंटवारे से संबंधित प्रस्ताव विधानसभा में पेश क्यों नहीं किया।
कंाग्रेस विधानमंडल दल ने विधानसभा में बुंदेलखण्ड और पूर्वांचल के गठन पर संकल्प प्रस्तुत किया था। इसी प्रकार राष्ट्रीय लोकदल ने भी हरित प्रदेश का प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। इसलिए सुश्री मायावती को यह जवाब देना होगा कि उनकी सरकार ने इन प्रस्तावों पर राज्य विधानसभा में मतदान कराकर पारित क्यों नहीं कराया। विधानसभा में जब भी छोटे राज्यों की चर्चा हुई अथवा इनसे सम्बन्धित कोई प्रस्ताव आया, बसपा ने हमेशा ही उसका विरोध किया। विधानसभा की कार्यवाही इसकी गवाह है।
कांग्रेस छोटे राज्यों के गठन के पक्ष में हमेशा रही है और यह कांग्रेस पार्टी ही थी जिसने छोटे राज्येां का गठन पहले भी किया है। छोटे राज्यों का गठन केवल भौगोलिक सीमाओं के बंटवारे से नहीं होता बल्कि उसमें आर्थिक, सामाजिक एवं अन्य संसाधनों के बंटवारे पर भी ध्यान देना होता है। इसलिए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी इस बात की मांग करती है कि द्वितीय राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन होना चाहिए जो लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप छोटे राज्यों के गठन के बारे में व्यापक विचार-विमर्श के बाद अपनी संस्तुति दे एवं तद्नुसार नये राज्यों का गठन का मार्ग प्रशस्त हो सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 November 2011 by admin
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेष अध्यक्ष हरीष द्विवेदी की तरफ से प्रदेष भाजयुमो मीडिया प्रभारी राहुल मिश्र ने बयान जारी करते हुए कहा कि आज राहुल गाॅधी यू0पी0 में चुनाव के नजदीक आने पर प्रदेष की दुर्दषा पर प्रदेष के लोगांे का स्वाभिमान जगाने की बात कर रहें है। भारतीय जनता युवा मोर्चा राहुल गाॅधी से यह जानना चाहता है कि उस वक्त उनका स्वाभिमान कहाॅ खो गया था जब 2-जी, काॅमन वेल्थ जैसे आदि घोटाले उनकी सरकार कर रही थी। उनका स्वाभिमान उस वक्त कहाॅ सो गया था जब सरकार बचाने के लिए उनकी सरकार संासदों की खरीद फरोख्त कर रही थी और आज जिस बसपा सरकार के विरोध का झूठा दावा कर रहें हैं उस वक्त भी उनका स्वाभिमान कहाॅ था जब उन्होंने इस भ्रश्ट बसपा सरकार के समर्थन से अपनी सरकार बचायी थी।
प्रदेष मीडिया प्रभारी ने कहा कि इन सब बातांे पर राहुल गाॅधी को षर्म आनी चाहिए और देष व प्रदेष वासियों से अपने बयान एवं कांग्रेस के भ्रश्टाचार, घोटाले जैसे कृत्यों के लिए देष से माफी मांगनी चाहिए। आज उत्तर प्रदेष का नौजवान राहुल गाॅधी से जानता चाहता है कि उ0प्र0 में कांग्रेस ने लगभग 40 वर्श से अधिक राज किया है तब उन्होंने प्रदेष के लिए क्या किया। आज प्रदेष की दुर्दषा के लिए सपा व बसपा के साथ अगर कोई सरकार जिम्मेदार है तो वो कांग्रेस सरकार है। अगर कांगे्रस सरकार को देष के इतिहास में सबसे भ्रश्टतम् सरकार कहा जाये तो गलत नहीं होगा। राहुल गाॅधी ने यदि अपने पिता, दादी, एवं परिवार के अन्य सदस्यों का स्वाभिमान जगाया होता तो बोफोर्स से लेकर के आज तक हुए 2-जी एवं काॅमन वैल्थ जैसे घोटाले देष में नहीं हुए होते और न ही देष के आम लोगों के खून पसीने की कमाई का लाखों करोड़ रूपये का काला धन विदेषी बैंकों में जमा होता।
भारतीय जनता युवा मोर्चा फूलपुर में राहुल गाॅधी के दिये गये बयान की कड़ी निंदा एवं भत्र्सना करता है। प्रदेष मीडिया प्रभारी राहुल मिश्र ने बताया भाजयुमो ने प्रदेष भर के लगभग 50 जिलों में राहुल गाॅधी का पुतला दहन कर विरोध जताया। प्रमुख रूप से आगरा में यादवेन्द्र षर्मा, कानपुर में श्रीकृश्ण दीक्षित ‘बडेजी’, इलाहाबाद में षषांक पाण्डेय, सोनभद्र में भूपेष चैबे, प्रतापगढ़ में धीरज ओझा, मुजफ्फर नगर में वैभव त्यागी, मथुरा में सिद्धार्थ लोधी, मेरठ में सोमेन्द्र तोमर के नेतृत्व में राहुल गाॅधी का पुतला दहन किया गया।
उक्त आषय की जानकारी प्रदेष मीडिया प्रभारी राहुल मिश्र ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 November 2011 by admin
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी बुधवार 16 नवम्बर को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में यू.पी. पवैलियन का अवलोकन करेंगी। कल ही उत्तर प्रदेश दिवस का भी आयोजन किया जा रहा है। इस पवैलियन मंे दलित तथा अन्य पिछड़ा वर्ग समाज में जन्में सन्तों, गुरूओं और महापुरूषों को समर्पित लखनऊ तथा नोएडा स्थित स्मारकों की भव्य झाकियां प्रस्तुत की गयी हैं। यही नहीं देश में पहली बार, नोएडा में हुई फार्मूला वन रेस के आयोजन का श्रेय भी उत्तर प्रदेश को जाता है। इसलिए इस रेस के बारे में समुचित जानकारी भी यू.पी. पवैलियन में मौजूद है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 November 2011 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने उ0प्र0 सरकार की मुख्यमंत्री मायावती द्वारा प्रदेश को चार भागों में बांटे जाने के निर्णय को बसपा सरकार में व्याप्त जंगलराज, कुशासन, घोटाला और नाकामयाबी से जनता का ध्यान बंटाने के लिए किया गया राजनैतिक स्टंटबाजी बताया। आज पार्टी मुख्यालय में आयोजित पे्रस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने मुख्यमंत्री मायावती पर आरोप लगाया कि लगातार साढ़े चार वर्षो तक प्रदेश के सामाजिक क्षेत्रीय तथा आर्थिक असंतुलन, समाप्त किए जाने में अर्कमण्य और चुप रही मुख्यमंत्री ने चुनाव सन्निकट आने पर अपने सरकार के आकण्ठ भ्रष्टाचार की छवि से भयग्रस्त होकर प्रदेश को बांटे जाने के जल्दबाजी भरे कदम को उठाया है।
श्री शाही ने कहा कि मायावती यदि ईमानदार होतीं तो दो-तीन वर्ष पहले यह प्रस्ताव लाती और राज्य पुर्नगठन आयोग में प्रस्तावित नए राज्यों के सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक, क्षेत्रीय तथा जनसंख्या संतुलन आदि सभी पहलुओं पर सम्यक विचार के बाद राजनैतिक दलों के परामर्श से इस पर विचार करती।
श्री शाही ने मायावती पर तानाशाही प्रवृत्ति होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बदहवासी में उठाया गया कदम है। श्री शाही ने कहा कि भाजपा उ0प्र0 की जनता को बरबादी के लिए नहीं छोड़ा जा सकता।
श्री शाही ने कल फूलपुर जनपद इलाहाबाद की रैली में कांगे्रस महासचिव राहुल गांधी द्वारा उ0प्र0 की जनता के लिए भिखारी शब्द के प्रयोग की कड़े शब्दों में निन्दा की है। उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि राष्ट्र के निर्माण में उ0प्र0 का भारी योगदान है। उ0प्र0 मूल के निवासी अपनी प्रतिभा का परचम पूरे विश्व में लहरा चुके हंै। कई देशों में यहां के मूल के लोग राष्ट्राध्यक्ष तक रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि उ0प्र0 में गरीबी है तो वह कांगे्रस की नीतियों की देन है। कांगे्रस ने 35 वर्ष तक उ0प्र0 में निर्वाध शासन किया है। कांगे्रस उ0ंप्र0 के पिछडेपन की अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकता।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 November 2011 by admin
प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने मा0 उच्च न्यायालय द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव कराए जाने तथा स्थानीय निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति को रद्द किए जाने के निर्णय को लोकतंत्र और जनता की जीत बताया है और इसका स्वागत किया है। श्री शाही ने कहा कि यह माया सरकार की नीतियों की पराजय है। बसपा सरकार प्रारम्भ से ही जानबूझकर नगरीय निकाय चुनाव कराने में हिलाहवाली कर रही थी। प्रदेश सरकार अपनी तानाशाही प्रवृत्ति के चलते नगरीय निकायों में प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से कब्जा करने का षडयंत्र कर रही थी जो इस निर्णय से विफल हो गया। भाजपा नगरीय निकाय चुनाव समय से कराए जाने की मांग कर रही थी। भाजपा नगरीय चुनाव के लिए पूर्णतया तैयार है और हमारी मांग है कि मा0 उच्च न्यायालय के निर्णय के अनुरूप शीघ्रतिशीघ्र निकाय चुनाव घोषित किए जाएं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 November 2011 by admin
राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव व प्रवक्ता अनिल दुबे ने प्रदेेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती द्वारा उ0प्र0 को चार छोटे राज्यों मेें विभक्त करने के लिए विधान सभा मे प्रस्ताव लाने के फैसले को राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह द्वारा छोटे राज्यों के लिए किये गये संघर्ष का परिणाम बताया है।
आज लखनऊ में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री दुबे ने कहा कि सुश्री मायावती को यह फैसला साढ़े चार वर्ष पूर्व करना चाहिए था। परन्तु साढ़े चार वर्षो मेें उन्हें उ0प्र0 के पिछड़ेपन की याद नहीं आयी और न ही उन्हांेंने उनके लिए कोई सार्थक प्रयास किये छोटे राज्यों के गठन को लेकर वे चिट्ठी ही लिखती रही और अब चुनाव सर पर तथा अपना दरकता जनाधार देखकर उन्हें यह फैसला लेने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा देर से ही सही छोटे राज्यों के गठन का प्रस्ताव विधान सभा मे लाने पर राष्ट्रीय लोकदल उस प्रस्ताव का समर्थन करेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 November 2011 by admin
जिलाधिकारी अजय चैहान ने बताया है कि राष्ट्रीय एकीकरण के लिए कार्यरत गैर सरकारी स्वैच्छिक संगठनो को पांच हजार रूपये एवं व्यक्तियों को एक हजार रूपये अनुदान दिये जाने सम्बन्धी नियमावली की शासकीय अधिसूचना राष्ट्रीय एकीकरण विभाग की वेवसाइट ीजजरूरुदंजपवदंस पदजमहकमचण्नचण्दपबण्पद पर राज्य सरकार की योजनांए शीर्षक के अन्तर्गत उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि पात्र संस्थाओं/ निकायों एवं ऐसे व्यक्तियों के विषय में, जो कौमी एकता के लिए कार्यरत हैं तथा जिन्होंने कौमी एकता से सम्बन्धित अच्छी पुस्तकों की रचना की हो अथवा साम्प्रदायिक दंगो के दौरान साम्प्रदायिक एकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये हों उनके कार्यो के विवरण के साथ नाम व फोटों सहित अनुदान हेतु प्रस्ताव शासन को भेजे जाने हैं। इस सम्बन्ध में जानकारी कलेक्ट्रेट के न्याय सहायक-तृतीय अनुभाग से भी प्राप्त कर सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 November 2011 by admin
मान्यवर कांशीराम व मुख्य मंत्री मायावाती के भविष्य का सबसे बडा सपना था कि शहर के अति गरीब असहाय,निर्वल वर्ग, बेसहारा आदि जैसे किस्म के लोग यदि रहने के लिये एक आशियाना मिल जाय तो सायद एक प्रकार की बेरोजगारी से इन्हे कुछ और करने का सहारा दे सकता है। जिसका नतीजा यह है कि सरहंगो माफियाओं बडे लेागो के गिरफत मंे यह योजना दब रक रह गयी जहां न कोई सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम, न पुलिस चैकी जिसके कारण आये दिन अकारण हत्या,बलात्कार लूट छिनैती जैसी घिनौनी हरकत देखने को मिल रहा हे। कारण कुछ भी हो मगर इस आवासीय कालोनी के महज चन्द दिनो में हुए अपराध को देखकर सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि मुख्य मंत्री के नारों में आवास पाने वाले दलितों शोषितों अति निर्वल पर पुलिस अपराध छिपाने के बजाय उन्हे न्याय दिला पाने विल्कुल मन्द हेा चुकी है। बताते चले कि यह कांशीराम शहरी गरीब आवास कालोनी गभडिया पुलिस चैकी मंे 2011 माहं के शुरू से लगभग 11 अपराध संगीन हो चुके है ज्याद से ज्याद मुकदमो में एफ0आर0 लगाकर पुलिस चैकी इन्चार्ज गभडिया ने मामले को रफा दफा कर दिया गया है। जैसे कि आसमा पत्नी हमीदुल्ला ने 13 मई केा 498,506 में दर्ज कराया था, पर गिरफतारी की कार्यवाही न होने से विपक्षी ने पुलिस के अधिकारी से मिलजुल कर फाइल लगवा लिया। इसी प्रकार डूडा के अधिकारी इन्द्र कुमार को ब्लाक नं014 के कमरा नं0164 में ही दौडाकर गोली से छलनी कर दिया। गम्भीर अवस्था में उसे जिलाचिकित्सालय में भर्ती करा 306 व 324 मेें मामले को दर्ज कर समय के साथ उस पर भी फाइनल लगाने वाले पुलिस अधिकारी की कारगुजारी का पिटारा क्या यही सर्वजन हिताय का नारा देने वाली मायासरकार की पुलिस न्याय दिलाने में आम जनता की हिमायती दिखाने का कैसा खेल है। पुलिस अधिकारी व डीजीपी समेत मायावती की मंशा पर निर्वलो की गुहार अनसुनी साबित हो रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 November 2011 by admin
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर कैम्पस के कक्षा-9 के छात्र अनमोल मिश्रा ने हार्लिक्स विजकिड्स प्रतियोगिता के साउथ-ईस्ट एशिया फाइनल में चयनित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है तथापि बंगलोर में आयोजित हो रही इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में लखनऊ शहर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस अत्यन्त प्रतिष्ठित प्रतियोगिता हेतु सी.एम.एस. गोमती नगर के प्रतिभाशाली छात्र अनमोल मिश्रा को बौद्धिक प्रतिभा के साथ साथ सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के आधार पर चयनित किया है जिसके अन्तर्गत अनमोल ने पर्यावरण संवर्धन, कचरा प्रबन्धन, जल संवर्धन एवं ध्वनि प्रदूषण आदि अनेक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया है। इसके अलावा अभी हाल ही में अन्तर-विद्यालयी प्रतियोगिता में भी इस मेधावी छात्र ने ‘विजकिड्स चैम्पियन’ का खिताब अपने नाम किया था। अनमोल मिश्रा अपनी इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के शान्ति व शैक्षिक वातावरण, अपने शिक्षकों एवं अपने माता-पिता को देते हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें सामाजिक गतिविधियों एवं रचनात्मक कार्यों के लिए विशेष रूप से प्रेरित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा
उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके। इसी की बदौलत सी.एम.एस. के मेधावी छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित करते हैं तथापि अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शान्तिपूर्ण व आध्यात्मिक वातावरण एवं अपने विद्वान शिक्षकों को देते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 November 2011 by admin
- प्रदेश की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित होने के नाते सरकार के लिए किसानों का हित सर्वाेपरि
- डाॅ0 अम्बेडकर ग्रामों में सी0सी0 रोड, सम्पर्क मार्ग, विद्युतीकरण, स्वच्छ शौचालय तथा सामुदायिक भवन के अवशेष कार्य शीघ्र पूर्ण किए जायें
- मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए 45 करोड़ रू0 अवमुक्त
- उ0प्र0 मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना, वृद्धावस्था, विकलांग तथा विधवा पेंशन की दूसरी किस्त इसी माह लाभार्थियों के खातों में भेजी जाए
- सावित्री बाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना की लाभार्थी छात्राओं को साइकिल एवं धनराशि एक साथ वितरित करें
- राज्य स्तरीय बैठकों में सरकारी कर्मचारियों की सेवा सम्बन्धी समस्याओं की विभागवार समीक्षा की जाए
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने रबी की बुआई के लिए किसानों को खाद, बीज तथा फसली ऋण की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को उर्वरक की वितरण व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि उर्वरक सहित समस्त कृषि निवेशों की उपलब्धता में किसी स्तर पर कोताही बरती गयी तो सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उर्वरकों की कालाबाजारी, तस्करी, मिलावट तथा जमाखोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित होने के नाते राज्य सरकार के लिए किसानों का हित सर्वाेपरि है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने यह निर्देश तब दिए जब मंत्रिमण्डलीय सचिव श्री शशांक शेखर सिंह तथा मुख्य सचिव श्री अनूप मिश्र ने आज यहां योजना भवन में प्रमुख सचिवों/सचिवों एवं विभागाध्यक्षों की समीक्षा बैठक के निष्कर्षाें से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य शीघ्र पूरा कराने का निर्देश देते हुए कहा कि रबी के दौरान नहरों का संचालन रोस्टर के अनुसार किया जाए। उन्होंने विकास कार्याें तथा जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा किया जाए।
विभागवार जारी वित्तीय स्वीकृतियों एवं उनके सापेक्ष सम्पादित कार्याें की समीक्षा करते हुए माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कुछ विभागों की प्रगति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे विभागों के कार्याें में तेजी लायी जाए, अन्यथा सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। केन्द्रपुरोनिधानित योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिन विभागों में केन्द्र द्वारा धनराशि अवमुक्त नहीं की गयी है, ऐसे विभागों के प्रमुख सचिव/सचिव सम्बन्धित मंत्रालय के सचिव से भेंट कर वांछित धनराशि शीघ्र अवमुक्त करायें। बुन्देलखण्ड क्षेत्र में चल रहे विकास कार्याें की प्रगति की विशेष रूप से जानकारी प्राप्त करने के बाद उन्होंने कृषि विपणन, लघु सिंचाई, जल निगम, सिंचाई, उद्यान एवं पशुपालन विभाग के कार्याें में और तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन विभागों की योजनाओं को समय से पूरा होने पर इस क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा।
डाॅ0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए माननीया मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि सी0सी0 रोड, मजरों को सम्पर्क मार्गाें से जोड़ने, विद्युतीकरण, स्वच्छ शौचालय तथा सामुदायिक भवन के अवशेष कार्य इस माह के अन्त तक हर हालत में पूर्ण किए जायें। वरिष्ठ अधिकारियों से इन कार्याें को समय से पूरा कराने का निर्देश देत हुए उन्होंने इन कार्याें की गुणवत्ता पर भी निगाह रखने की हिदायत दी। ग्रामीण क्षेत्रों के युवकों को खेल-कूद के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि लगभग पांच हजार ग्राम सभाओं में खेल का मैदान विकसित करने के लिए धनराशि उपलब्ध करायी गयी है। उन्होंने कहा कि इस योजना में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना, वृद्धावस्था, विकलांग तथा विधवा पेंशन की दूसरी किस्त इसी माह लाभार्थियों के खातों में अवश्य भेज दी जाए। सावित्री बाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जो 04 लाख 55 हजार प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं, उनका प्रत्येक दशा में दिसम्बर, 2011 तक सत्यापन कराकर लाभार्थी छात्राओं को साइकिल एवं धनराशि एक साथ वितरित कर दी जाए।
इसके अलावा माननीया मुख्यमंत्री जी ने महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना, विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति एवं आश्रम पद्धति विद्यालयों में दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा करते हुए आश्रम पद्धति विद्यालयों में भोजन की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। मदरसों के आधुनिकीकरण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए 45 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है। उन्होंने इस धनराशि का सही ढंग से उपयोग करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इसका लाभ मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को मिल सके। उन्होंने महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की भी समीक्षा की।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि चिकित्सक एवं सर्जनवार कार्याें के निष्पादन में और अधिक सुधार किया जाए। उन्होंने कहा कि अभी भी कई ऐसे सर्जन चिकित्सक हैं, जो मानकों के अनुरूप सर्जरी का कार्य नहीं कर रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता तथा साफ-सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कर्मचारियों की समस्याओं का जिक्र करते हुए निर्देश दिए कि राज्य स्तरीय बैठकों में अन्य योजनाओं की तरह कर्मचारियों की समस्याओं की भी विभागवार समीक्षा की जाए और कर्मचारियों के सेवा सम्बन्धी लम्बित मामलों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। इसके अलावा उन्होंने उनके स्तर से की गयी घोषणा एवं शिलान्यास की योजनाओं तथा जन प्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले प्रकरणों की भी समीक्षा की एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com