Archive | November, 2011

जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की प्रथम बैठक

Posted on 16 November 2011 by admin

पेयजल सुरक्षा कार्यक्रम व वाटर रिचार्ज योजना के प्रस्ताव बनाने के निर्देश

जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के संगठनात्मक स्वरूप को और सुदृढ बनाने के उद्देश्य से तथा ग्रामीण पेयजल कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन, मूल्याकंन तथा उसके अनुश्रवण हेतु जनपद स्तर पर जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन का गठन किया गया है। मिशन की बैठक विकास भवन पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्री दौलतराम कुशवाह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जनपदीय पेयजल सुरक्षा कार्यक्रम दो माह में तैयार करने के निर्देश दिये गये। जनपद के निरन्तर गिरते जल स्तर को देखते हुए वाटर रिचार्ज की योजनाओं के प्रस्ताव बनाकर शासन को भिजवाने के निर्देश दिये गये। विधायक डा0 धर्मपाल सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी टंकियों (वाटर टैंक) की लीकेज की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही पर बल दिया। श्री सिंह ने पूर्व में बनाई गई जल संचय योजनाओं के फलस्वरूप जल स्तर में वृद्वि की ओर भी ध्यान दिलाया।
अध्यक्ष श्री कुशवाह ने कहा कि वर्तमान में पेयजल की समस्या महत्वपूर्ण है। मिशन द्वारा पेयजल की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यह सुनिश्चित किया जायेगा कि पेयजल योजनांए अपने जीवन काल (क्मेपहद चमतपवक) तक समुचित सेवा उपलब्ध कराये और पेयजल की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हो।
बैठक का संचालन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव ने जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के कार्य एवं दायित्वों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि जनपद स्तर पर राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम को शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप क्रियान्वित कराना है। जनपदीय पेयजल सुरक्षा कार्यक्रम को तैयार करना और क्रियान्वित करना, जनपद स्तर पर पेयजल योजनाओं के नियोजन, क्रियान्वयन एवं रख रखाव के सम्बन्ध में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति का मार्ग दर्शन करना तथा तकनीकी रूप से परीक्षण के उपरान्त संस्तुत पेयजल योजनाओं की स्वीकृति हेतु राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को प्रेषित करना है। उन्होंने बताया कि जनपद में क्रियान्वित की जा रही पेयजल एवं स्वच्छता योजनाओं की प्रगति का अनुश्रवण करना तथा डी.पी.आर./आई.पी.सी.आर. संस्तुति प्रदान करना आदि मिशन के कार्य है।
मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि ग्राम्य विकास विभाग के पूर्व में जारी शासनादेश के द्वारा स्वजल धारा कार्यक्रम हेतु गठित ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के स्वरूप व कार्य यथावत रहेगें। यह समिति राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम का ग्राम पंचायत स्तर पर क्रियान्वयन करेगी।
बैठक में निर्देश दिये गये कि समिति के सदस्य सचिव/जिला विकास अधिकारी दो माह में संस्था का पंजीकरण करालें और अधिशासी अभियन्ता नहर विभाग को विशेष आमन्त्री के रूप में नामित किया जायें। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज गिरी ने बताया कि विद्यालयों के नवीन भवनों के लिए वर्षा जल संचय प्रणाली लगाना आवश्यक है।

बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी टी.सी. पाण्डेय ने ग्रामों में स्वच्छता कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर जल निगम के अधिशासी अभियन्ता ए0के0 गुप्ता तथा ए0 के0 सक्सैना तथा लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अरविन्द कुमार ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस नहीं चाहती कि बुन्देलखण्ड, पूर्वांचल, अवध या पश्चिम के भागों में किसी भी प्रकार की तरक्की हो

Posted on 16 November 2011 by admin

  • स्टेट री-आर्गनाइजेशन कमीशन की बात, कांग्रेस का पुनर्गठन के लिए कार्रवाई न करने का बहाना
  • बी0जे0पी0 व सपा ने हमेशा छोटे राज्यों के गठन का विरोध किया
  • फैसले को आगामी विधानसभा आम चुनाव से जोड़ना बेबुनियाद

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने कहा है कि प्रदेश को चार नये राज्यों में पुनर्गठित करने के लिए उनकी सरकार को मंत्रिपरिषद अथवा विधानमण्डल में कोई प्रस्ताव पारित कराने की संवैधानिक बाध्यता नहीं थी, क्योंकि भारत के संविधान के मुताबिक ऐसा विधेयक लाने का अधिकार पूरी तरह से केन्द्र सरकार के पास ही है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कांगे्रस पार्टी के नेतृत्व वाली केन्द्र की यू0पी0ए0 सरकार यदि प्रदेश का विकास चाहती तो वह संवैधानिक प्रक्रिया को अपनाकर केन्द्रीय कैबिनेट से इस आशय के विधेयक का मसौदा पारित करवाकर  उसे महामहिम राष्ट्रपति जी को भेजती तथा विधेयक को संसद में प्रस्तुत किये जाने की संस्तुति भी उनसे प्राप्त करती।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि भारतीय संविधान में ऐसा कोई प्राविधान नहीं है जिसके तहत राज्य के पुनर्गठन की कार्रवाई प्रारम्भ करने के लिए सम्बन्धित विधान मण्डल का प्रस्ताव आवश्यक हो। बल्कि संविधान के अनुच्छेद-3 में यह व्यवस्था है कि संसद में प्रस्तुत किये जाने से पहले महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा पुनर्गठन विधेयक पर सम्बन्धित राज्य के विधान मण्डल की राय निर्धारित समयावधि में प्राप्त कर ली जायेगी।
केन्द्र द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई न किये जाने पर अफसोस जताते हुए माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मई, 2007 में बी0एस0पी0 की सरकार बनने के फौरन बाद वे  माननीय प्रधानमंत्री जी से प्रदेश का पुनर्गठन करने के लिए लगातार लिखित अनुरोध करती रही थीं। केन्द्र सरकार द्वारा साढ़े चार वर्ष से भी अधिक अवधि बीत जाने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो फिर, माननीया मुख्यमंत्री जी की पहल पर केन्द्र सरकार पर दबाव डालने के लिए प्रदेश सरकार ने पुनर्गठन सम्बन्धी प्रस्ताव को राज्य विधानमण्डल में 21 नवम्बर, 2011 को रखने का फैसला मजबूरीवश लिया।
पुनर्गठन संबंधी अपनी सरकार के फैसले पर विपक्षी पार्टियों के रवैये को पूरी तरह गलत एवं विकास विरोधी बताते हुए माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इसे आगामी विधान सभा चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए, क्योंकि प्रस्ताव कोई संवैधानिक बाध्यता नहीं है। विधान मण्डल का प्रस्ताव केन्द्र सरकार पर दबाव डालने में मददगार साबित होगा। इसलिए विपक्षी पार्टियों द्वारा राज्य सरकार के इस फैसले को आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़कर देखना पूरी तरह गलत है और इस मामले में विपक्षी नेताओं के सभी आरोप बेबुनियाद हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री दिग्विजय सिंह द्वारा दिया गया बयान कि कांग्रेस पार्टी पुनर्गठन का स्वागत करती है और उनके द्वारा यह भी कहा जाना कि वे केन्द्र सरकार से अनुरोध करेंगे कि स्टेट री-आर्गनाइजेशन कमीशन बनाये, साफ कर देता है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में काफी अन्तर है और यह पार्टी राज्य के पुनर्गठन को लेकर बहानेबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि श्री सिंह का स्वागत सम्बन्धी बयान पूरी तरह भ्रामक है, क्योंकि स्टेट री-आर्गनाइजेशन कमीशन की इस मामले में न तो कोई आवश्यकता है, और न ही संविधान के अनुच्छेद 3 और 4 के तहत कोई कानूनी बाध्यता। उन्होंने कहा कि इस तरह की बात कहने वालों कोThe Uttar Pradesh Reorganisation Act, 2000  को पारित कराने से पहले  केन्द्र सरकार द्वारा अपनायी गयी प्रक्रिया का संज्ञान अवश्य लेना चाहिए, जिसके तहत उत्तराखण्ड राज्य के गठन में स्टेट री-आर्गनाइजेशन कमीशन की कोई भूमिका नहीं थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टेट री-आर्गनाइजेशन कमीशन की बात करके श्री दिग्विजय सिंह ने स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस पार्टी की मानसिकता उत्तर प्रदेश के पुनर्गठन के विपरीत है और वह तेलंगाना राज्य ही की तरह इस मामले को भी लटकाना चाहती है। कांग्रेस पार्टी किसी भी प्रकार से यह नहीं चाहती कि उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड, पूर्वांचल, अवध या पश्चिम के भागों में किसी भी प्रकार की तरक्की हो।
प्रदेश के पुनर्गठन को लेकर बी0जे0पी0 व समाजवादी पार्टी के रवैये की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दोनों पार्टियां हमेशा छोटे राज्यों के गठन का विरोध करती रहीं हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के गठन की मांग को लेकर दिल्ली में धरना-प्रदर्शन करने के लिए जा रहे, लोगों पर 1/2 अक्टूबर, 1994 की रात में रामपुर तिराहे (मुजफ्फरनगर) पर की गयी पुलिस फायरिंग में अनेक निर्दोष लोग मारे गये थे। उस समय उत्तर प्रदेश में सपा नेता श्री मुलायम सिंह यादव की सरकार थी। इसके विपरीत बी0एस0पी0 पहली पार्टी थी, जिसने उत्तराखण्ड राज्य के गठन के प्रस्ताव का सबसे पहले समर्थन किया था।
प्रदेश के पुनर्गठन सम्बन्धी राज्य सरकार के फैसले को चुनावी स्टंट बताये जाने पर माननीया मुख्यमंत्री जी ने सख्त ऐतराज जताते हुए कहा कि उन्होंने 09 अक्टूबर, 2007 को लखनऊ में आयोजित एक विशाल जनसभा में उत्तर प्रदेश का पुनर्गठन कर अलग राज्यों-पूर्वांचल, बुन्देलखण्ड एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गठन का सार्वजनिक रूप से प्रबल समर्थन किया था। इसके बाद 31 अक्टूबर, 2007 को उनकी सरकार ने राज्य विधानसभा में यह मत व्यक्त किया था कि संविधान के अनुच्छेद-3 के तहत राज्यों के पुनर्गठन का का अधिकार संसद को है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 मार्च, 2008 को उन्होंने आदरणीय प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश का पुनर्गठन कर पूर्वांचल, बुन्देलखण्ड एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश की स्थापना हेतु केन्द्र सरकार से संवैधानिक रूप से विहित प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। केन्द्र द्वारा कोई रूचि न लिए जाने पर माननीया मुख्यमंत्री जी ने मा0 प्रधानमंत्री जी को अनुस्मारक भी भेजे। उन्होेंने कहा कि परम् पूज्य बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की सोच के मुताबिक उनकी पार्टी व सरकार छोटे राज्यों के गठन की हमेशा प्रबल समर्थक रही है। यही कारण है कि उनकी सरकार ने प्रदेश का पुनर्गठन किये जाने के लिए हर सम्भव कार्रवाई की।
मुख्यमंत्री ने पुनः स्पष्ट किया कि संविधान के अनुच्छेद 3 क (A)अनुच्छेद अ के तहत संसद को कानून  बनाकर किसी राज्य का विभाजन कर नये राज्य बनाने की शक्ति प्रदान की गयी है। इसी अनुच्छेद Provisoके उप अनुच्छेद (e)  में किसी प्रदेश का नाम बदलने का अधिकार दिया गया है। अनुच्छेद 3 के परन्तुक Article के प्राविधान के तहत यदि किसी प्रदेश के क्षेत्र, सीमा या नाम बदलने का सुझाव है तो ऐसे बिल को राष्ट्रपति संसद में भेजने से पहले सम्बन्धित राज्य के विधानमंडल को भेजकर निश्चित समय सीमा के अन्दर राय देने को कहेंगे और यदि उस समय सीमा के अन्दर राय नहीं दी जाती है तो यह मान लिया जाएगा कि बिल के बारे में कोई विरोध नहीं है।
संविधान के अनुच्छेद 4 के उप अनुच्छेद 2 में स्पष्ट है कि कोई भी कानून जो राज्यों के पुनर्गठन/विभाजन के सम्बन्ध में बनाया जाएगा, उसे संविधान का संशोधन नहीं माना जाएगा। परिणामस्वरूप राज्य के पुनर्गठन/विभाजन की कार्रवाई प्रारम्भ करने के लिए संबंधित राज्य के विधान मण्डल द्वारा प्रस्ताव पारित किया जाना आवश्यक नहीं है।
माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी अपने निर्णयों द्वारा यह स्पष्ट किया है कि यदि राष्ट्रपति कोई बिल राज्य सरकार की विधान मण्डल को उसकी राय जानने के लिए भेजते हैं और उक्त राज्य के विधानमण्डल की राय अगर विपरीत होती है तो भी वह राष्ट्रपति के ऊपर बाध्य नहीं होगा। विपरीत राय के बाद भी संसद अपना कानून अनुच्छेद 3 के तहत बना सकता है जो कि राज्य सरकार पर बाध्य होगा। (2009(12) सुप्रीम कोर्ट केसेस पेज 248 प्रदीप चैधरी बनाम यूनियन आफ इण्डिया)।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन तथ्यों से पूरी तरह स्पष्ट हो जाता है कि पुनर्गठन केे मामलें में मंत्रिपरिषद अथवा विधानमण्डल से कोई प्रस्ताव पारित करवाना राज्य सरकार के लिए संवैधानिक रूप से बाध्यकारी नहीं था, क्योंकि इस तरह का विधेयक लाने का अधिकार पूरी तरह से केन्द्र सरकार के पास ही है। प्रदेश सरकार की समस्त कार्रवाई का उद्देश्य केन्द्र सरकार पर दबाव बनाना है। इसलिए विपक्षी पार्टियों का यह आरोप कि राज्य सरकार ने विधान सभा आम चुनाव को ध्यान मंे रखते हुए पुनर्गठन के प्रस्ताव का फैसला लिया, पूरी तरह बेबुनियाद है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

घोटालों के घंटाघर से घोषणाओं के सब्जबाग का घरौंदा

Posted on 16 November 2011 by admin

dsc_0111भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि भ्रष्टाचार, घोटालों में चैतरफा घिरी मुख्यमंत्री सुश्री मायावती  की घोषणाएं लोकप्रिय, जन भावनाओं पर राजनैतिक दुर्भावना का हमला है।
श्री नकवी ने कहा कि उ0प्र0 की लोकप्रिय जनभावना प्रदेश को भ्रष्टाचार, अपराध, घोटालों से मुक्ति से दिलाना है न कि जातिवाद, साम्प्रदायवाद के चक्रव्यूह में फंसाकर प्रदेश की र्बबादी का तमाशा देखना है। आज प्रदेश के लोग मुख्यमंत्री के ’’घंमड, घोषणा और घोटालों,, से आक्रोशित हैं और मुक्ति चाहते हैं।
श्री नकवी ने कहा कि ’’घोटालों और घोषणाओं,, की गुरूघन्टाल मुख्यमंत्री एवं बसपा ’’घोटालों के घंटाघर से घोषणाओं के सब्जबाग का घरौंदा,, बना रही है ताकि उनके भ्रष्टाचार और घोटालों से लोगों का ध्यान हटाया जा सके।
श्री नकवी ने कहा कि कांग्रेस, बसपा, सपा को ऐसी चुनावी चक्कलस रास आ रहें है। क्योंकि भ्रष्टाचार, घोटाले, अपराध का मूल मुद्दा ऐसे गैर जरूरी मुद्दों से धूमिल होता है। इसलिए इन पार्टियों को उ0प्र0 के ज्वलंत और आम लोगों के सरोकार से जुड़े मुद्दे रास नहीं आ रहे हैं।
श्री नकवी ने कहा कि उ0प्र0 की जन भावनाओं की प्राथमिकता भ्रष्टाचार तथा अपराध मुक्त प्रदेश के लिए है ना कि आरक्षण, विभाजन जैसे वर्तमान में गैर जरूरी मुद्दों की। ऐसे मुद्दों से उ0प्र0 के लोगों के आर्थिक, सामाजिक, सरोकार और जरूरतों पर एक बार फिर शर्मनाक राजनैतिक हमला करने की कोशिश हो रही है।
श्री नकवी ने कहा कि उ0प्र0 को कांग्रेस, सपा, बसपा खतरनाक जातिवादी, क्षेत्रवादी, साम्प्रदायवादी चक्रव्यूह में फंसाकर प्रदेश के आर्थिक, समाजिक हालात को देशे के आखिरी पायदान पर पहुँचाने का खतरनाक राजनैतिक षड़यंत्र कर रही हैं।
श्री नकवी ने उ0प्र0 में हुए ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन व घोटालों की सी0बी0आई0 जांच को उचित कदम बताते हुए मांग की है कि प्रदेश में हुए विभिन्न घोटालों के माध्यम से जन-धन की लूट की स्वतंत्र जांच एजेन्सी से हाई कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए।
जन स्वाभिमान यात्रा
श्री नकवी ने बताया कि पिछले 13 अक्टूबर को काशी और मथुरा से शुरू हुई श्री राजनाथ सिंह एवं श्री कलराज मिश्र के नेतृत्व वाली जन स्वाभिमान यात्राएं 17 नवम्बर को अयोध्या में ’’विजय संकल्प समागम’’ के साथ दोनों चरण पूरा करेंगी।
श्री नकवी ने बताया कि दोंनो यात्राओं ने इस बीच 63 जिलों एवं 356 विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण किया। जहाँ लोगों का अपार जन समर्थन मिला, वहीं अपराध एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक जन क्रांति का माहौल इन यात्राओं के दौरान साफ दिखाई पड़ा। श्री नकवी ने बताया कि 259 घंटों में इन यात्राओं में 5060 कि0मी0 का रास्ता तय करते हुए, चार करोड़ चैदह लाख छप्पन हजार से अधिक मतदाताओं तक ’’भ्रष्टाचार-अपराधमुक्त-विकास युक्त उत्तर प्रदेश’’ का संदेश पहुंचाने में सफल रहीं।
श्री लाल कृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरूण जेटली, डा0 मुरली मनोहर जोशी, शरद यादव, यशवंत सिन्हा, मुख्तार अब्बास नकवी, नरेन्द्र सिंह तोमर, उमा भारती, विनय कटियार, सूर्य प्रताप शाही, सुशील मोदी, ओम प्रकाश सिंह, लालजी टण्डन, डा0 रमापतिराम त्रिपाठी, केशरी नाथ त्रिपाठी, संतोष गंगवार, अशोक प्रधान, रामनाथ कोविद, हुकुम सिंह यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर यात्रा को आशीर्वाद एवं सम्बोधित करने हेतु पहँुचे।
17 नवम्बर को अयोध्या में यात्रा के अन्तिम पड़ाव के अवसर पर आयोजित ’’विजय संकल्प समागम,, के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी मौजूद रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यू0पी0 पवैलियन में फार्मूला वन रेस तथा दलित महापुरूषों को समर्पित स्मारकों की झाकियां भी प्रस्तुत

Posted on 16 November 2011 by admin

यू0पी0 पैवेलियन में दर्शकों की भारी भीड़

dsc_0030उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में यूपी पवैलियन का अवलोकन किया। उन्होंने यूपी पवैलियन की भव्यता तथा इसमें प्रस्तुत आकर्षक झाकियों के जरिए प्रदेश के विकास की तस्वीर पेश करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इस पवैलियन मंे दलित तथा अन्य पिछड़ा वर्ग समाज में जन्में सन्तों, गुरूओं और महापुरूषों को समर्पित लखनऊ तथा नोएडा स्थित स्मारकों की भव्य झाकियांे की भी प्रशंसा की।
देश में पहली बार, नोएडा में हुई फार्मूला वन रेस के आयोजन का श्रेय भी उत्तर प्रदेश को जाता है। इस रेस के बारे में समुचित जानकारी भी यूपी पवैलियन प्रस्तुत करने पर मुख्यमंत्री जी ने सराहना की। गौरतलब है कि व्यापार मेले में आज ही ’उत्तर प्रदेश दिवस’ का भी आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश के विकास सम्बन्धी झाकियों का भी दृश्यावलोकन किया।
इस वर्ष व्यापार मेले की थीम ’इण्डियन हैण्डीक्राफ्ट्स दि मैजिक आफ गिफ्टेड हैण्डस’ आई.टी.पी.ओ. द्वारा निर्धारित की गयी है। यूपी पवैलियन में राजधानी लखनऊ स्थित मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक तथा नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल एवं ग्रीन गार्डेन की भव्य झांकी भी बड़े आर्कषक ढंग से प्रस्तुत की गई हैं। इसके अलावा पवैलियन में प्रदेश के औद्योगिकीकरण, निर्यात सम्वर्द्धन के बारे में भी विस्तार से जानकारी उपलब्ध है।
यूपी पवैलियन में विश्व प्रसिद्ध भदोही के वुलेन कार्पेट कारीगरों द्वारा अपने उत्पादों के प्रदर्शन के अलावा मिनी ट्रैक्टर, बैटरी लिफ्ट क्रेन्स, ट्रांसफारमर्स एवं मेरठ के कुछ उत्पादों का भी प्रदर्शन किया गया है। विश्व स्तर पर ख्याति अर्जित कर चुके प्रदेश के हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन थीम हाल में कराया गया है। साथ ही प्रदेश में अब तक हुई प्रगति की झांकी भी ट्रान्सलाइट के माध्यम से दर्शायी गई है। नोएडा, गे्रटर नोएडा प्राधिकरण के विकास कार्याें को भी दर्शाया गया है।
प्रदेश के छोटे-छोटे कुटीर उद्योग से संबंधित हस्तशिल्पियों के उत्पादों के प्रोत्साहन हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं जैसे हस्तशिल्पियों की पेंशन योजना तथा उत्पादन में वृद्धि एवं विपणन को भी दर्शाया गया है। इसमें मुख्य रूप से मुरादाबाद का पीतल का सामान, कानपुर के चर्म उत्पाद, कन्नौज का इत्र, मेरठ का स्पोर्ट्स गुड्स, आगरा का मार्बल, जरी उद्योग, बिजनौर का वुड आर्ट, लखनऊ का चिकन, सहारनपुर का लकड़ी पर पच्चीकारी उत्पाद, फिरोजाबाद का कांच का सामान तथा निर्यात के लिए तैयार गाजियाबाद के रेडीमेड गारमेन्ट्स आदि का भी प्रदर्शन किया गया है।
ज्ञातव्य है कि पिछलें दो दिनों से यू0पी0 पैवेलियन में हजारों की संख्या में लोग प्रदर्शित झांकियों को देखने के लिए आ रहे है और भारी खरीददारी भी कर रहे हैं। वे उत्तर प्रदेश की परम्परागत हस्तशिल्प उत्पादों की भूरि-भूरि प्रशंसा कर आनन्द विभोर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2006-07 में प्रदेश का कुल औद्योगिक पूंजी निवेश लगभग चार हजार छः सौ करोड़ रूपये था। प्रदेश सरकार की नीतियों एवं प्रयासों से वर्ष 2010-11 में यह बढ़ कर दस हजार चार सौ छियालिस करोड़ रूपये हो गया और चालू वित्तीय वर्ष के दौरान माह अक्टूबर तक ही यह दस हजार आठ सौ अट्ठारह करोड़ रूपये हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने हस्तशिल्पियों के लिए हस्तशिल्प कौशल विकास योजना शुरू की है, जिसके अन्तर्गत अभी तक 5400 हस्तशिल्पी लाभान्वित हो चुके हैं। प्रदेश सरकार पुरस्कृत हस्तशिल्पियों को 1000 रूपये मासिक पेन्शन भी प्रदान करती है। मेले में प्रतिभाग करने वाले हस्तशिल्पियों तथा लघु उद्यमियों को मार्केटिंग डेवलपमेन्ट स्कीम के अन्तर्गत लगभग 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है, ताकि उनको इसमें भाग लेने में किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।
प्रदेश में लगभग 2.5 लाख बुनकर एवं 80 हजार हथकरधे हैं। राज्य सरकार द्वारा गत वर्ष 21582 बुनकरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। इस वर्ष यह संख्या और बढ़ने का अनुमान है। बुनकर बाहुल्य क्षेत्रांे में क्लस्टरों की स्थापना कर समस्त लाभ, जैसे बेसलाइन सर्वे, कच्चा माल आपूर्ति, डिजाइन विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास, विज्ञापन एवं विपणन, प्रोजेक्ट प्रबन्धन व्यय तथा स्किल अपग्रेडेशन आदि दिये जाते हैं। इसी प्रकार हथकरधा समूहो में विपणन प्रोत्साहन तथा सुदृढ़ीकरण हेतु सहायता दी जाती है। प्रदेश में 50 क्लस्टरों में 17000 बुनकरों को वर्तमान में लाभ दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त ग्रुप अप्रोच में 8000 बुनकर आच्छादित है। इस कार्य से जुड़े व्यक्तियों के स्वास्थ्य लाभ हेतु हेल्थ इंश्योरेन्स योजना के अन्तर्गत 1,12,339 बीमा कार्ड वितरित किए गये हंै। इन सभी योजनाओं की सफलता का सजीव चित्रण मेले में किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

देष में भ्रश्टाचार एवं महंगाई अपने चरम पर है

Posted on 16 November 2011 by admin

आज देष एक विशम परिस्थितियों के दौर से गुजर रहा है। देष में भ्रश्टाचार एवं महंगाई अपने चरम पर है। भ्रश्टाचार देष की सम्प्रभुता एवं अखण्डता के लिए खतरे की घंटी है। भ्रश्टाचार एवं महंगाई किसी भी देष की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत बड़ा खतरा है। देष का आम नागरिक भ्रश्टाचार एवं महंगाई से त्रस्त है। वह अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है। केन्द्र में कांगे्रस की सरकारों ने देष को लूटने खसोटने का कार्य किया है। कांग्रेस के षासन काल में अमीरों एवं गरीबों के बीच खाई बढ़ी है। 21 वीं सदी में भी किसान आत्महत्याएंे करने को मजबूर है। देष के लाखों गांवों में लोग पीने के पानी, षिक्षा एवं स्वास्थय सेवाओं से वंचित है। सड़क व बिजली तो एक दूर की कौड़ी है। वर्तमान केन्द्र की यू0पी0ए सरकार में तीन-तीन अर्थषास्त्री देष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं फिर भी दिन प्रति दिन महंगाई बढ़ती जा रही हैं। खाद्य वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही है। जब आम आदमी का इस मंहगाई में घर चलाना मुष्किल हो रहा है तो अल्प आय व गरीबी की रेखा से नीचे रहने वालों का सोचिए कि उनका क्या हाल होगा ?
केन्द्र की यू0पी0ए सरकार मंहगाई को दूर करने के कारगर उपाय खोजने के बजाए रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट की दरों को बार-बार बढ़ाकर आम एवं मध्यम वर्ग के कर्ज दाताओं पर ही बोझ बढ़ाने का काम करती है। दिन पर दिन बढ़ते पेट्रो उत्पादों के मूल्यों ने आग में घी डालने का काम किया है। केन्द्र की यू0पी0ए सरकार अपने भ्रश्टाचारों एवं घोटालों से लोगों का ध्यान बाटने के लिए संघ, अन्ना हजारे एवं रामदेव जैसे लोगों को निषाना बना रही है। देष का आम नागरिक कांग्रेस के बहकावों में नहीं आने वाला। भारतीय जनता युवा मोर्चा फूलपुर में राहुल गाॅधी के दिये बयान की कड़ी निंदा एवं भत्र्सना करता है। जिसमें उन्होंने प्रदेष के लोगों का स्वाभिमान जगाने की बात कही। षायद राहुल गाॅधी को देष के इतिहास की जानकारी नहीं उन्हें ज्ञात होना चाहिए कि केन्द्र में लगभग 55 वर्श व प्रदेष में 40 वर्श कांग्रेस ने षासन किया है। जिसके कारण ही देष में भय, भूख महंगाई एवं भ्रश्टाचार बढ़ा है। यदि राहुल गाॅधी ने अपनी माॅ, पिता, दादी एवं परनाना का स्वाभिमान जगाया होता तो बोफोर्स से लेकर 2-जी0 जैसे आदि घोटाले न हुए होते और न ही आम लोंगों के खून पसीने की कमाई का लाखों करोड़ का लाखों करोड़ रूपये का काला धन विदेषी बैंको में जमा होता।
भारतीय जनता युवा मोर्चा ही एक मात्र राश्ट्रवादी संगठन है जिसने केन्द्र व प्रदेष की जन विरोधी नितियों का सड़क से लेकर संसद तक विरोध किया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने हमेषा भ्रश्टाचार, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, फीस वृद्धि, छात्र संघों पर प्रतिबन्ध, षिक्षा मित्रों एवं किसान मित्रों के उत्पीड़न, फीस प्रतिपूर्ति घोटाले, एन0एच0आर0एम0 घोटाले एवं मनरेगा आदि में व्याप्त घोटाले का पुरजोर विरोध किया है।
जैसा कि सर्व विदित है कि प्रदेष में विधान सभा चुनाव होने वाले है तो प्रदेष की माया सरकार को प्रदेष का विभाजन कर उसके विकास का ख्याल आ रहा है। जब वो लखनऊ एवं ग्रेटर नोएडा में हजारों करोड़ रूपये के पार्क एवं स्वयं की मूर्तियों का अनावरण करने में मषगूल थी तब उन्हें बुन्देलखण्ड में भूख और प्यास से मर रहें किसानों की याद नहीं आयी। आज जब प्रदेष सरकार के कुछ महीने षेश रह गये है तो उन्हें प्रदेष विभाजन कर विकास करने की याद आ रही है। जोकि हास्यप्रद, अव्यवहारिक एवं चुनावी स्ंटट मात्र है।
प्रदेष की वर्तमान बसपा सरकार तानाषाह के रूप में कार्य कर रही है। प्रदेष सरकार के षासन में व्याप्त भ्रश्टाचार की पोल खोलने वालों को जेलों में डाल दिया जाता है या जेलों में उसकी हत्या कर दी जाती है। प्रदेष सरकार के एक महत्वपूर्ण पद डी0आई0जी0 के पद पर विधमान अधिकारी को भ्रश्टाचार की पोल खोलने के कारण पागल घोशित कर दिया जाता है। प्रदेष की इस बसपा सरकार में हत्याएं, एवं बलात्कार आम बात हो गयी है। वर्तमान सरकार में दलितों पर अत्याचार के मामले बढ़े है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा का स्पश्ट रूप से कहना है कि देष का नौजवान केन्द्र व प्रदेष सरकार के किसी भी बहकावे में नहीं आने वाला है। भारतीय जनता युवा मोर्चा एन0एच0आर0एम0 घोटाले में सी0बी0आई0 जाॅच के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेष की सराहना करता है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा देष व प्रदेष के नौजवानों का आव्हान् करता है कि वह एक जुट होकर केन्द्र एवं प्रदेष की इन भ्रश्टतम् सरकारों को सत्ता से उखाड़ फेके व संगठित होकर केन्द्र व प्रदेष की जन नीतियों को पुरजोर विरोध करें। आज सारा देष नौजवान की ओर आषा भरी नजरों से देख रहा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा का नौजवानों पर पूर्ण विष्वास है कि वह इस बार के विधान सभा चुनाव में किसी अन्य दलों के बहकावें में नहीं आयेंगें बल्कि प्रदेष की इस भ्रश्ट सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगें। उक्त बातें पत्रकार वार्ता के समय प्रदेष भाजयुमो अध्यक्ष हरीष द्विवेदी ने कहीं।
प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल मिश्र ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा केन्द्र व प्रदेष की जन विरोधी नीतियों को आम नागरिक एवं नौजवानों तक पंहुचाने का प्रयास करेगा। भाजयुमो नौजवानों को भाजपा की नीतियों एवं उसके द्वारा षासित राज्यों में हो रहे जन कल्याणकारी कार्यों को उनके समक्ष रख उन्हें भाजपा एवं उसकी नीतियों से जोड़ने का कार्य करेगा। जिसके लिए भाजयुमो प्रदेष की अधिकतम विधान सभाओं में नव-मतदाता सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। जिसके अन्तर्गत 18 से 25 वर्श के नव-मतदाताओं का सम्मान करेगा। नव-मतदाता सम्मेलनों का आयोजन 10 नवम्बर से 20 दिसम्बर के बीच किया जायेगा।
उक्त आषय की जानकारी प्रदेष मीडिया प्रभारी राहुल मिश्र ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जननी सुरक्षा में एक करोड़ का घोटाला युवा कांग्रेस का दावा

Posted on 16 November 2011 by admin

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन के तहत जननी सुरक्षा योजना पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आषीष सिंह ने दावा किया। कि इसमें करोड़ों रूपए का घोटाला किया गया है। जो जिला स्तर पर सीएमओं कार्यालय द्वारा युवा कांग्रेस के द्वारा सूचनाएं मांगी गई थी। उसी क्रमानुसार एनआरएम की सूचना की सत्यता जानने के लिए उन्होंने सर्वे किया। जिसमें युवक कांग्रेस के संग्राम सिंह ने नेतृत्व किया। गुलाब सिंह, अनुपम दीक्षित आदि ने घर घर जाकर के 500 लाभार्थीयों से जानकारी ली। तो पता चला की 1400 रूपए चेंक के एवज में लाभार्थियों को 50 रूपए से लेकर 700 रूपए तक की वसूली की गई। रूपए जमा होने के बाद उन्हें चेंके दी गई। लाभार्थी को आने जाने का किराया भी नहीं दिया गया। वर्ष 2010-11 में सबसे ज्यादा रूपया सामुदायिक स्वास्थ्य कंेद्र पिहानी पर खर्च हुआ। जहां पर 11 हजार लाभार्थी रहे और 500 लोगों को मामला सामने आया। इन लाभार्थियों को प्रसव पीड़ा के दौरान दवाइंया बाहर से लानी पड़ी। आडिट मंे दहेलिया, बगराहा, पंेग पडरी सहित तीन दर्जन गावों का चट्ठा चिट्ठा सामने आया है। खुलासा करने वाली आॅडिट टीम में नीलू वर्मा, राजेंद्र राठौर, शेख सलीम कृष्ण कुमार आदि रहे। इस प्रकार पूरे जनपद में करोड़ों का गोलमाल निकल रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भड़क गए राज्यकर्मी किया धरना प्रदर्षन के बीच कलमबंद हड़ताल

Posted on 16 November 2011 by admin

100_2120कर्मचारी षिक्षक समन्वय समिति के प्रांतीन नेतृत्व के आह्वाहन पर मंगलवार और बुधवार को राज्यकर्मियों ने पूरा दिन कलम बंद हड़ताल प्रारंभ कर दी। कार्य का बहिष्कार करने के अलावा कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्षन षिक्षकों के द्वारा स्कूलों में षिक्षण कार्य नहीं किया गया। प्रथम दिवस आंषिक ही रहा। कार्यालयों में कर्मचारी काम करते थे दिखाई दिए। राज्य कर्मचारी षिक्षक समन्वय समिति कई वर्षो से लंबित मांगों के लिए संघर्ष कर रही हैं। कंेद्र के समान महंगाई भत्ता परिवहन भत्ता षिषु षिक्षा भत्ता ग्राम विकास अभिकरण के कर्मचारियों को समायोजित करके राज्यकर्मियों की भांति समान सुविधा अनुमन्य करने के लिए वरिष्ठ लिपिक को 4200 रूपए कनिष्ठ लिपिक को 2400 का ग्रेड वेतन स्वीकृत करने जिला  पंचायत कर्मी को उच्चीकृत वेतनमान चतुर्थश्रेणी को जनवरी 06 से एरियर का नगद भुगतान षिक्षकों को समय से वेतन भुगतान आदि मांगों पर षिक्षक कर्मचारी कर्मचारी संयुक्त समिति द्वारा 15,16 नवंबर को कार्य का बहिष्कार करने और कार्यालयों पर प्रदर्षन तथा 17 नवंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्षन का आह्वाहन किया। समिति के पदाधिकारी षिवष्ंाकर पाण्डेय गजेंद्र पाल सिंह  ओम प्रकाष मिश्रा केवी अवस्थी आदि ने कार्यालयों में जिनमें लोक निर्माण विभाग चिकित्सा उद्योग विभाग वनविभाग पर नारेबाजी करने के बाद प्रदर्षन करके कलेक्ट्रेट कम्पाउंड में मींटिग की एवं सहयोग के लिए कर्मचारियों को धन्यवाद भी दिया। सभी से जिला मुख्यालय पर गुरूवार 17 नवंबर को प्रदर्षन में भाग लेने की अपील भी की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

International Convention on Students’ Quality Control Circles at CMS from November 30

Posted on 16 November 2011 by admin

Chief Minister of Sabaragamuwa Province of Sri Lanka, Mahiepala Herath to inaugurate

pc_qc-1A four-day International Convention on Students’ Quality Control Circles (ICSQCC-2011) is being organized by City Montessori School, Kanpur Road at the campus auditorium from 30 November to 3 December. This historic International Convention will be inaugurated by the Chief Minister of Sabaragamuwa Province of Sri Lanka, Hon’ble Mr Mahiepala Herath and his wife Mrs Ajantha Herath will be the Guest of Honour on the occasion. This information was given by the Convener of ICSQCC-2011 and Principal of CMS Kanpur Road campus Dr (Mrs) Vineeta Kamran at a press conference held here today. Dr Kamran informed that world renowned quality experts and students from 12 countries of the world viz Bangladesh, Cyprus, Mauritius, Nepal, Pakistan, Philippines, Singapore, Sri Lanka, Turkey, UK, USA, and India will be registering their presence and participation in this august event. In this international convention, experts from various countries will be enlightening the audience with their thoughts and ideas. They will give an insight into the world of Quality Circles especially in relation to students. Besides this, students of various countries will participate in the exciting contests during the Quality Summit and spread the message of ‘Quality Concept in Education’ throughout the world.
Addressing the press reporters, Dr Kamran said that arrival of the various renowned personalities from India and abroad for this historic convention itself speaks of its significance and value. Dr Kamran further said that the present age is the age of quality and for this, we must all endeavour to prepare students to become quality person who can successfully face the challenges of the 21st century. Dr Kamran said that for a total quality persons, it is necessary to unite quality with education and for this we must impart three kinds of education - material, human and divine. The child’s thinking must be made global and he must be instilled with the desire to serve humanity and achieve a high degree of excellence in his work. Dr Kamran expressed her concern over the deteriorating standards of education in the world today. At this juncture, it is of utmost importance in schools to adopt the concept of Students’ Quality Circles. We must instil, in students, not only textual knowledge but also give their global understanding  and the need to serve the world in a positive way.
Dr Kamran explained that the forthcoming 14th International QC Convention is being organized from November 30 to December 3, under the aegis of QCI International, USA, QC Forum of India and World Council for Total Quality and Excellence in Education. She said that there will be several renowned Quality experts who will address the participants at the Quality Meet. Some of the main dignitaries are Dr. Syed Ali, Asst. Group Supervisor, John Hopkins University, USA, Mr. Jeff Dewar, President, Quality Digest, USA, Mr. David Hutchins, Chairman, DHI International, U.K., Mr. A. M. M. Khairul Bashar, Vice President, Bangladesh Society of TQM, Dhaka, Bangladesh, Prof. Dinesh Chapagain, Chairman, QUEST, Nepal, Dr. Hayal Koksal, President, Turkish Centre for Schools of Quality, Turkey, Mr. Andre Lim, CEO, Quality System Training, Singapore and Mr. Madhukar Narrain, Chairman, MSQCC, Mauritius etc.. Dr Kamran said that besides this, several students teams will present their case studies and participate in quality quiz, collage, debate, poster and slogan, skits and their heart warming events and contests.
Renowned educationist and Founder of CMS, Dr Jagdish Gandhi said that the quality circle concept has been widely acclaimed and become rapidly popular amongst the students of various schools because it leads to excellence in all fields of knowledge and emotional development of students. It also develops qualities like discipline, character development, mutual cooperation, brotherhood and resourcefulness in students. It inspires students to serve others selflessly and curbs the animal instinct in people which makes them exploit others once they have reached the top position. Dr Gandhi heartily praised and congratulated Dr Kamran for her wonderful initiative of organizing the 14th ICSQCC and adding a new dimension to the field of education.
The Chief Public Relations Officer of CMS, Mr Hari Om Sharma said that City Montessori School is the first institution in the world to adopt Students’ Quality Control Circle. At present, the concept has achieved world wide recognition and as a result it is giving a new direction to mankind. Mr Sharma further informed that in Dr Kamran’s successful leadership, this concept has been propagated by CMS students and teachers to over 27 countries of the world and in this 14th International Convention, as many as 134 students’ teams from various countries will be represented.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दो केन्द्रीय मंत्रियों, कांगे्रस विधान मण्डल दल के नेता तथा एक कांगे्रसी विधायक के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज

Posted on 16 November 2011 by admin

कांगे्रस महासचिव की फूलपुर में हुई जनसभा में केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा पीटे गये छात्र ने दी तहरीर

इलाहाबाद जिले के फूलपुर के पास झूंसी के रेलवे ग्राउण्ड में सोमवार को कांगे्रस महासचिव श्री राहुल गांधी की जनसभा के दौरान हुए उपद्रव के मामले में केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद, केन्द्रीय पैट्रोलियम राज्य मंत्री श्री आर.पी.एन. सिंह, कांगे्रस विधान मण्डल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी तथा कांगे्रस विधायक श्री नसीब पठान के खिलाफ झूंसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
यह जानकारी आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एल.एल.बी. प्रथम वर्ष के छात्र अभिषेक यादव पुत्र स्व. आर.एस. यादव, निवासी चक हरिहरन ने झूंसी थाने में मंगलवार को दी है।  उनकी तहरीर में लिखा है कि वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ बहाली पर श्री राहुल गांधी को एक ज्ञापन देना चाहते थे। लेकिन उनसे मिलने की कोशिश में केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद, केन्द्रीय पैट्रोलियम राज्य मंत्री श्री आर.पी.एन. सिंह, कांगे्रस विधान मण्डल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी, कांगे्रस विधायक श्री नसीब पठान तथा इनके सुरक्षा कर्मियों समेत कई लोगों ने उन्हें जमकर लात-घूंसों से मारा-पीटा और अपने सुरक्षा कर्मियों से कहा कि इसे थाने ले जाकर संगीन अपराधों में बन्द करा दें।
प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस ने श्री यादव की तहरीर पर उल्लिखित केन्द्रीय मंत्रियों, कांगे्रस विधान मण्डल दल के नेता, कांगे्रस विधायक तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 147/149, 323, 504 तथा 7 क्रिमिनल लाॅ एमेण्डमेन्ट के तहत झूंसी थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई है। प्रवक्ता ने कहा कि अपराध संख्या- 308/211 के अन्तर्गत दर्ज इस प्राथमिकी पर पुलिस नियमानुसार कार्यवाही करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उन्हें प्रदेश के हालात पर गुस्सा आता है लेकिन यह कैसा गुस्सा है कि प्रदेश में हो रही तमाम बर्बादी पर केन्द्र में कोई उंगली नहीं उठाता है

Posted on 16 November 2011 by admin

15-11-aसमाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि उन्हें प्रदेश के हालात पर गुस्सा आता है लेकिन यह कैसा गुस्सा है कि प्रदेश में हो रही तमाम बर्बादी पर केन्द्र में कोई उंगली नहीं उठाता है। अगर सचमुच गुस्सा आया होता तो बसपा के तमाम मंत्रियों, विधायकों को जेल जाना पड़ता। गवर्नर साहब गुस्सा होते तो प्रदेश में बसपा सरकार एक दिन भी नहीं रहती। अगर सीबीआई को गुस्सा आ जाए तो भी सीएम को जाना पड़ जाएगा।
प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि श्री यादव समाजवादी क्रान्तिरथ से आज कुशीनगर से फाजिलनगर, सेवरही, कसया, पडरौना, नौरंगिया (खड्डा) की सभाओं एवं स्वागत समारोहों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के बाद वे पडरौना होकर वापस कुशीनगर में आकर विश्राम करेगें। कल 16 नवम्बर,2011 को श्री अखिलेश यादव कुशीनगर से चलकर तरकुलवा, रामपुर कारखाना,देवरिया, सोनूघाट (बरहज) और सलेमपुर पहुॅचेगें। वहां से वापस देवरिया आकर रात्रि विश्राम करेगें।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बसपा सरकार का समय खत्म हो गया है। अब वह जनता के सामने झूठे वायदे कर रही है। उसकी मंशा ठीक नहीं है। उसके दो ही सिद्धान्त है  भ्रष्टाचार और लूट। बसपा ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है। समाज का हर वर्ग उससे त्रस्त है। जितना बिहार का एक वर्ष का बजट होता है उतना पैसा तो बसपा सरकार ने यहां पत्थरों पर फूंक दिया है। पत्थर के पार्क, स्मारक, प्रेरणास्थल, मूर्तियां और हाथी सब पत्थरों का जंगल उगा दिया है। इससे किसी का भला नहीं हुआ है।
उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी डा0 लोहिया के सिद्धान्तों पर चलने वाली पार्टी है। कांग्रेस ने पूंजीवाद को सबसे ज्यादा बढ़ावा दिया है। मंहगाई भ्रष्टाचार में कांग्रेस और बसपा में साझी हैं। सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग की सिफारिशें न तो केन्द्र ने लागू की हैं और नहीं प्रदेश की बसपा सरकार ने। किसानों का दोनों ने ही शोषण किया है। उन्होने कहा समाजवादी पार्टी किसानों के लिए, गरीबों के लिए, छात्रों के लिए लड़ रही है जबकि बसपा पैसा लूट रही है। बिहार आगे हो गया है जबकि उत्तर प्रदेश पीछे जा रहा है।
श्री यादव ने कहा समाजवादी पार्टी जो कहती है, वही करती है। हमारा वायदा है कि सत्ता में आने पर किसानों के घर खुशहाली आएगी, उन्हें फसल का लाभप्रद मूल्य मिलेगा, नौजवानों को रोजगार और बेकारी भत्ता मिलेगा। कन्या विद्याधन दुगना करके दिया जाएगा। गांवों में बिजली 18-20 घंटे जरूर मिलेगी। श्री मुलायम सिंह यादव के समय बिजली घर लगे थे, बसपा सरकार ने बिजली संकट पैदा किया। उन्होने जनता का आव्हान किया कि वह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताकर बहुमत की समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाएं, समाजवादी पार्टी उनसे किए गए सभी वायदे पूरे करेगी।
क्रान्तिरथ के साथ श्री राजीव राय (राष्ट्रीय सचिव), डा0 पी0के0 राय, श्री विजेन्द्र पाल बबलू, श्री नथुनी कुशवाहा, श्री विश्वनाथ सिंह, श्री ब्रहमाशंकर त्रिपाठी,के साथ श्री आनन्द भदौरिया, श्री सुनील यादव, नवेद सिद्दीकी, श्री राम सागर यादव, श्री राम सिंह राणा आदि भी चल रहे है। लखनऊ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने मिर्जापुर विभाग संगठन मंत्री बैजनाथ तिवारी की औराई में मार्ग दुर्घटना में हुई मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। पार्टी मुख्यालय पर एक शोक सभा में उनको भावभीनी श्रंद्धाजलि अर्पित की गई और उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। शोक सभा में प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, कोषाध्यक्ष अशोक धवन, प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, राजेन्द्र तिवारी, मीडिया प्रभारी नरेन्द्र ंिसह राणा, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, संगठन मंत्री अशोक तिवारी, प्रशान्त अरोड़ा, कार्यालय सहप्रभारी चै0 लक्ष्मण सिंह, कार्यालय सचिव अनूप गुप्ता, सह मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, नीरज सक्सेना, अनुपम आलोक, कृष्णदत्त तिवारी, बृज बिहारी मिश्र, रमाकान्त राय, सोमदत्त बाजपेई आदि लोग मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2011
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in