राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन के तहत जननी सुरक्षा योजना पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आषीष सिंह ने दावा किया। कि इसमें करोड़ों रूपए का घोटाला किया गया है। जो जिला स्तर पर सीएमओं कार्यालय द्वारा युवा कांग्रेस के द्वारा सूचनाएं मांगी गई थी। उसी क्रमानुसार एनआरएम की सूचना की सत्यता जानने के लिए उन्होंने सर्वे किया। जिसमें युवक कांग्रेस के संग्राम सिंह ने नेतृत्व किया। गुलाब सिंह, अनुपम दीक्षित आदि ने घर घर जाकर के 500 लाभार्थीयों से जानकारी ली। तो पता चला की 1400 रूपए चेंक के एवज में लाभार्थियों को 50 रूपए से लेकर 700 रूपए तक की वसूली की गई। रूपए जमा होने के बाद उन्हें चेंके दी गई। लाभार्थी को आने जाने का किराया भी नहीं दिया गया। वर्ष 2010-11 में सबसे ज्यादा रूपया सामुदायिक स्वास्थ्य कंेद्र पिहानी पर खर्च हुआ। जहां पर 11 हजार लाभार्थी रहे और 500 लोगों को मामला सामने आया। इन लाभार्थियों को प्रसव पीड़ा के दौरान दवाइंया बाहर से लानी पड़ी। आडिट मंे दहेलिया, बगराहा, पंेग पडरी सहित तीन दर्जन गावों का चट्ठा चिट्ठा सामने आया है। खुलासा करने वाली आॅडिट टीम में नीलू वर्मा, राजेंद्र राठौर, शेख सलीम कृष्ण कुमार आदि रहे। इस प्रकार पूरे जनपद में करोड़ों का गोलमाल निकल रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com