कर्मचारी षिक्षक समन्वय समिति के प्रांतीन नेतृत्व के आह्वाहन पर मंगलवार और बुधवार को राज्यकर्मियों ने पूरा दिन कलम बंद हड़ताल प्रारंभ कर दी। कार्य का बहिष्कार करने के अलावा कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्षन षिक्षकों के द्वारा स्कूलों में षिक्षण कार्य नहीं किया गया। प्रथम दिवस आंषिक ही रहा। कार्यालयों में कर्मचारी काम करते थे दिखाई दिए। राज्य कर्मचारी षिक्षक समन्वय समिति कई वर्षो से लंबित मांगों के लिए संघर्ष कर रही हैं। कंेद्र के समान महंगाई भत्ता परिवहन भत्ता षिषु षिक्षा भत्ता ग्राम विकास अभिकरण के कर्मचारियों को समायोजित करके राज्यकर्मियों की भांति समान सुविधा अनुमन्य करने के लिए वरिष्ठ लिपिक को 4200 रूपए कनिष्ठ लिपिक को 2400 का ग्रेड वेतन स्वीकृत करने जिला पंचायत कर्मी को उच्चीकृत वेतनमान चतुर्थश्रेणी को जनवरी 06 से एरियर का नगद भुगतान षिक्षकों को समय से वेतन भुगतान आदि मांगों पर षिक्षक कर्मचारी कर्मचारी संयुक्त समिति द्वारा 15,16 नवंबर को कार्य का बहिष्कार करने और कार्यालयों पर प्रदर्षन तथा 17 नवंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्षन का आह्वाहन किया। समिति के पदाधिकारी षिवष्ंाकर पाण्डेय गजेंद्र पाल सिंह ओम प्रकाष मिश्रा केवी अवस्थी आदि ने कार्यालयों में जिनमें लोक निर्माण विभाग चिकित्सा उद्योग विभाग वनविभाग पर नारेबाजी करने के बाद प्रदर्षन करके कलेक्ट्रेट कम्पाउंड में मींटिग की एवं सहयोग के लिए कर्मचारियों को धन्यवाद भी दिया। सभी से जिला मुख्यालय पर गुरूवार 17 नवंबर को प्रदर्षन में भाग लेने की अपील भी की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com