समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि उन्हें प्रदेश के हालात पर गुस्सा आता है लेकिन यह कैसा गुस्सा है कि प्रदेश में हो रही तमाम बर्बादी पर केन्द्र में कोई उंगली नहीं उठाता है। अगर सचमुच गुस्सा आया होता तो बसपा के तमाम मंत्रियों, विधायकों को जेल जाना पड़ता। गवर्नर साहब गुस्सा होते तो प्रदेश में बसपा सरकार एक दिन भी नहीं रहती। अगर सीबीआई को गुस्सा आ जाए तो भी सीएम को जाना पड़ जाएगा।
प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि श्री यादव समाजवादी क्रान्तिरथ से आज कुशीनगर से फाजिलनगर, सेवरही, कसया, पडरौना, नौरंगिया (खड्डा) की सभाओं एवं स्वागत समारोहों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के बाद वे पडरौना होकर वापस कुशीनगर में आकर विश्राम करेगें। कल 16 नवम्बर,2011 को श्री अखिलेश यादव कुशीनगर से चलकर तरकुलवा, रामपुर कारखाना,देवरिया, सोनूघाट (बरहज) और सलेमपुर पहुॅचेगें। वहां से वापस देवरिया आकर रात्रि विश्राम करेगें।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बसपा सरकार का समय खत्म हो गया है। अब वह जनता के सामने झूठे वायदे कर रही है। उसकी मंशा ठीक नहीं है। उसके दो ही सिद्धान्त है भ्रष्टाचार और लूट। बसपा ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है। समाज का हर वर्ग उससे त्रस्त है। जितना बिहार का एक वर्ष का बजट होता है उतना पैसा तो बसपा सरकार ने यहां पत्थरों पर फूंक दिया है। पत्थर के पार्क, स्मारक, प्रेरणास्थल, मूर्तियां और हाथी सब पत्थरों का जंगल उगा दिया है। इससे किसी का भला नहीं हुआ है।
उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी डा0 लोहिया के सिद्धान्तों पर चलने वाली पार्टी है। कांग्रेस ने पूंजीवाद को सबसे ज्यादा बढ़ावा दिया है। मंहगाई भ्रष्टाचार में कांग्रेस और बसपा में साझी हैं। सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग की सिफारिशें न तो केन्द्र ने लागू की हैं और नहीं प्रदेश की बसपा सरकार ने। किसानों का दोनों ने ही शोषण किया है। उन्होने कहा समाजवादी पार्टी किसानों के लिए, गरीबों के लिए, छात्रों के लिए लड़ रही है जबकि बसपा पैसा लूट रही है। बिहार आगे हो गया है जबकि उत्तर प्रदेश पीछे जा रहा है।
श्री यादव ने कहा समाजवादी पार्टी जो कहती है, वही करती है। हमारा वायदा है कि सत्ता में आने पर किसानों के घर खुशहाली आएगी, उन्हें फसल का लाभप्रद मूल्य मिलेगा, नौजवानों को रोजगार और बेकारी भत्ता मिलेगा। कन्या विद्याधन दुगना करके दिया जाएगा। गांवों में बिजली 18-20 घंटे जरूर मिलेगी। श्री मुलायम सिंह यादव के समय बिजली घर लगे थे, बसपा सरकार ने बिजली संकट पैदा किया। उन्होने जनता का आव्हान किया कि वह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताकर बहुमत की समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाएं, समाजवादी पार्टी उनसे किए गए सभी वायदे पूरे करेगी।
क्रान्तिरथ के साथ श्री राजीव राय (राष्ट्रीय सचिव), डा0 पी0के0 राय, श्री विजेन्द्र पाल बबलू, श्री नथुनी कुशवाहा, श्री विश्वनाथ सिंह, श्री ब्रहमाशंकर त्रिपाठी,के साथ श्री आनन्द भदौरिया, श्री सुनील यादव, नवेद सिद्दीकी, श्री राम सागर यादव, श्री राम सिंह राणा आदि भी चल रहे है। लखनऊ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने मिर्जापुर विभाग संगठन मंत्री बैजनाथ तिवारी की औराई में मार्ग दुर्घटना में हुई मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। पार्टी मुख्यालय पर एक शोक सभा में उनको भावभीनी श्रंद्धाजलि अर्पित की गई और उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। शोक सभा में प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, कोषाध्यक्ष अशोक धवन, प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, राजेन्द्र तिवारी, मीडिया प्रभारी नरेन्द्र ंिसह राणा, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, संगठन मंत्री अशोक तिवारी, प्रशान्त अरोड़ा, कार्यालय सहप्रभारी चै0 लक्ष्मण सिंह, कार्यालय सचिव अनूप गुप्ता, सह मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, नीरज सक्सेना, अनुपम आलोक, कृष्णदत्त तिवारी, बृज बिहारी मिश्र, रमाकान्त राय, सोमदत्त बाजपेई आदि लोग मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com