कांगे्रस महासचिव की फूलपुर में हुई जनसभा में केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा पीटे गये छात्र ने दी तहरीर
इलाहाबाद जिले के फूलपुर के पास झूंसी के रेलवे ग्राउण्ड में सोमवार को कांगे्रस महासचिव श्री राहुल गांधी की जनसभा के दौरान हुए उपद्रव के मामले में केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद, केन्द्रीय पैट्रोलियम राज्य मंत्री श्री आर.पी.एन. सिंह, कांगे्रस विधान मण्डल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी तथा कांगे्रस विधायक श्री नसीब पठान के खिलाफ झूंसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
यह जानकारी आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एल.एल.बी. प्रथम वर्ष के छात्र अभिषेक यादव पुत्र स्व. आर.एस. यादव, निवासी चक हरिहरन ने झूंसी थाने में मंगलवार को दी है। उनकी तहरीर में लिखा है कि वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ बहाली पर श्री राहुल गांधी को एक ज्ञापन देना चाहते थे। लेकिन उनसे मिलने की कोशिश में केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद, केन्द्रीय पैट्रोलियम राज्य मंत्री श्री आर.पी.एन. सिंह, कांगे्रस विधान मण्डल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी, कांगे्रस विधायक श्री नसीब पठान तथा इनके सुरक्षा कर्मियों समेत कई लोगों ने उन्हें जमकर लात-घूंसों से मारा-पीटा और अपने सुरक्षा कर्मियों से कहा कि इसे थाने ले जाकर संगीन अपराधों में बन्द करा दें।
प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस ने श्री यादव की तहरीर पर उल्लिखित केन्द्रीय मंत्रियों, कांगे्रस विधान मण्डल दल के नेता, कांगे्रस विधायक तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 147/149, 323, 504 तथा 7 क्रिमिनल लाॅ एमेण्डमेन्ट के तहत झूंसी थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई है। प्रवक्ता ने कहा कि अपराध संख्या- 308/211 के अन्तर्गत दर्ज इस प्राथमिकी पर पुलिस नियमानुसार कार्यवाही करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com