Posted on 11 October 2011 by admin
भाजपा के सम्भावित प्रत्याशी राकेश कुमार दुबे ने कहा कि कितनी हास्यास्पद बात है कि बसपा के राज्यमंत्री अवधेश वर्मा ने शासन के पद पर विपदन की पोल खोल रहे हैं। जबकि उनकी पोल जब खुलेगी तो वह स्वयं और जनता आश्चर्य चकित रह जायेगी। जिला पंचायत के सहोर विकास का झूठा सपना दिखाने वाले राज्यमंत्री जिला पंचायत के अध्यक्ष बन कर रह गये हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष को अपना अर्दली बना रखा है। जिले की सबसे बड़ी पंचायत तथा जिला पंचायत अध्यक्ष को अपने राज्य मंत्री के पद से बाध्य रखा है वह व्यक्ति विपदन की क्या पोल खोलेगा। दुबे ने कहा कि भाजपा को ठगने और बेचने का आरोप लगाने वाले भूल गये कि सत्ता आती है जाती है। भगवान राम को ना तो ठगा जा सकता है और ना बेचा जा सकता है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को गाली देने वाले बसपा की मुख्यमंत्री तथा बसपा के लोग ही हो सकते हैं। भाजपा के लोग मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के बताते हुए मार्गों पर चलते हैं और राम के भव्य मन्दिर बनाने के लिए अपनी चार प्रदेश की सरकारें तथा अपने सैकड़ों कार्यकर्ता कुर्बान कर देते हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने अपनी जान पर खेल कर मायावती की जान न बचायी होती और यदि भाजपा ने मायावती को तीन वर मुख्यमंत्री पद पर ना बैठाया होता तो आज ना बसपा होती ना मायावती होती और ना ही पोल खोलने वाले। राज्यमंत्री अवधेश वर्मा होते ना जिला पंचायत होती ना कोई ददरौल विधानसभा में शीशी रोड बनती। बसपा को तो स्व. द्विवेदी की वरसी मनानी चाहिए। बड़े शर्म का विषय है कि ददरौल विधानसभा में लगभग 1600किमी मीटर कच्ची रोड उसके सापेक्ष 20 करोड़ रुपये विकास शून्य और जिला पंचायत से विकास का झूठा ड्रामा, राज्यमंत्री ददरौल क्षेत्र की जनता को ठगने और बेचने का प्रयत्न कर रहे हैं। जबकि ददरौल क्षे की जनता राज्यमंत्री को सबक दिखाकर भाजपा का प्रत्याशी जितायेगी जो जनपद में इतिहास बनायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 11 October 2011 by admin
दीपावली पर्व के निकट आते ही नकली खाद्य पदार्थो की मंडी भी गरमाने लगी है। मंगलवार की सुबह पुलिस ने मिलावटी सरसों के तेल से भरे 17 ड्रम पकड़े, परन्तु मामला रफा-दफा कर दिया गया।
नगर में नकली जीरा, सौंफ, अजवाइन, पोस्ता, देशी घी, बीड़ी के बाद नकली सरसों के तेल का कारोबार बड़े जोरों से जारी है और फल फूल भी रहा है। खाद्य विभाग व पुलिस की मिली भगत से नकली खाद्य सामग्री का उत्पादन करने वाले माफिया बे-रोक-टोक पूरे क्षेत्र में सप्लाई कर आम आदमी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जलालाबाद में नल वाली गली स्थित गोदाम से 17 ड्रम सरसों का तेल बिक्री के लिए जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर 17 में से छह ड्रमों को पकड़ लिया और कोतवाली ले आयी बाकी बचे ड्रम ठेली चालक गलियों में लेकर भाग निकले। इधर कोतवाली से पुलिस ने ड्रम छोड़ दिए।
जनपद में कानपुर से हूबहू सरसों के तेल जैसा दिखने वाला केमिकल लाया जाता है। उसमें भूसी का तेल, कटैया के बीज का तेल, सेंट आदि मिलाकर तेल को कम रेट पर क्षेत्र के दुकानदारों में सप्लाई कर दिया जाता है।
उधर, फूड इंस्पेक्टर जावेद अख्तर ने बताया कि नकली सरसों के तेल के कारोबार की सूचना उनके पास है। बहुत जल्द अभियान चलाकर इन लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा। आज जो पुलिस ने तेल के ड्रम पकड़े थे उनकी सूचना उन्हें नहीं है। यदि सूचना दी जाती तो सैम्पलिंग अवश्य की जाती।
एसडीएम शिवरतन लाल वर्मा ने बताया कि त्योहार पर नकली खाद्य सामग्री की जांच हेतु अभियान चलाया जाएगा। इस धंधे में लिप्त माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही अवश्य की जाएगी।
कोतवाली प्रभारी चन्द्रकांत मिश्रा कहते हैं कि तेल पकड़े जाने की सूचना उन्हें मिली थी। परन्तु मामला उनके संज्ञान में पूरी तरह नहीं आया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 11 October 2011 by admin
अमेरिका, सिंगापुर, नीदरलैण्ड, श्रीलंका, नेपाल व देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे शिक्षाविद्ों का भव्य स्वागत
सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय प्री-प्राइमरी प्रधानाचार्य सम्मेलन (आई.सी.पी.पी.पी.-2011)’’ कल दिनाँक 12 अक्टूबर से सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में प्रारम्भ हो रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश के शिक्षाविदों, प्रधानाचार्यो व शिक्षकों के आगमन का सिलासिला लगातार जारी है। सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु आज अमेरिका, सिंगापुर, नीदरलैण्ड, श्रीलंका, नेपाल व देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे शिक्षाविद्ों का लखनऊ सरजमीं पर भव्य स्वागत हुआ। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल के इनोवेशन विंग द्वारा प्री-प्राइमरी स्तर की शिक्षा पद्धति में क्रान्तिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन 12 व 13 अक्टूबर को सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, अमेरिका, इंग्लैण्ड, अर्जेन्टीना, फिनलैंड, सिंगापुर, नीदरलैण्ड व भारत के 17 राज्यों से 500 से अधिक शिक्षाविद, प्रधानाचार्य व शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु आज लखनऊ पधारने वाली प्रख्यात हस्तियों में सिंगापुर से पधारी प्रख्यात शिक्षाविद् सुश्री स्टेला फर्नांडीज, नीदरलैंड से पधारी एसोसिएशन माॅन्टेसरी इण्टरनेशनल (ए.एम.आई.), की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुश्री लिन लाॅरेन्स, अमेरिका से पधारे श्री राबर्ट साॅण्डर्स, श्रीलंका के राॅयल इण्टरनेशनल स्कूल से पधारे श्री सुनील टेनाकून आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा विभिन्न अलग-अलग देशों व देश के विभिन्न प्रान्तों से भी शिक्षकों के कई दल लखनऊ पधारे जिनका सी.एम.एस. के छात्रों व शिक्षकों ने फूल-मालाएं पहनाकर एवं रोली चन्दन का टीका लगाकर भारतीय परम्परानुसार भव्य स्वागत किया। देश-विदेश से पधारे ये शिक्षाविद् लखनऊ की सरजमीं पर हुए अपने हार्दिक स्वागत से अभिभूत नजर आ रहे थे। श्री शर्मा ने बताया कि आज देर रात्रि व कल प्रातः तक देश-विदेश से शिक्षाविदों के आने का सिलसिला जारी रहेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन कल 12 अक्टूबर को प्रातः 8.30 बजे से सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडीटोरियम में प्रारम्भ हो रहा है तथापि सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारे शिक्षाविदों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर एसोसिएशन माॅन्टेसरी इण्टरनेशनल (ए.एम.आई.), नीदरलैण्ड के प्रेसीडेन्ट श्री आन्द्रे रोबरफ्राइड मुख्य अतिथि होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती मैरिट रोबरफ्राइड एवं सम्माननीय अतिथि के रूप में सुश्री लिन लाॅरेन्स, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, ए.एम.आई., उपस्थित रहेंगी। श्री शर्मा ने बताया कि इस दो-दिवसीय सम्मेलन में प्री-प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें बच्चों के लिए नवीन शैक्षिक तकनीकों के आदान-प्रदान एवं नवीन शैक्षिक उपकरणों एवं टीचिंग मेथड्स पर विस्तृत चर्चा होगी। इसके अलावा देश-विदेश के शिक्षाविद् प्री-प्राइमरी शिक्षा पद्धति पर गहन विचार-विमर्श करेंगे। इसके अलावा देश-विदेश से पधारे शिक्षाविद् कल 12 अक्टूबर को अपरान्हः 1.15 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से रूबरू होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 11 October 2011 by admin
Posted on 11 October 2011 by admin
मानवाधिकार संगठन पीपुल्स यूनियन फाॅर सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। पीयूसीएल के प्रदेश संगठन सचिव शाहनवाज आलम और राजीव यादव ने आजमगढ़ के रंगकर्मी और सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक पंडित से प्राप्त वीडियो क्लिप जारी करते हुए कहा कि जिस तरह से मध्य प्रदेश के राज्यपाल आजमगढ़ में भरी सभा में कह रहे हैं कि उन्हें सोनिया गांधी के परामर्श पर राष्ट्रपति ने राज्यपाल नियुक्त किया है यह घोर आपत्तिजनक है और इससे पता चलता है कि सोनिया गांधी किस तरह से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के वैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल कर रही हैं।
पीयूसीएल नेताओं ने इस प्रकरण को सरकार, वैधानिक संस्थाओं और उनके विशेषधिकारों पर सोनिया गांधी और उनके कुनबे के कब्जे का ज्वलंत उदाहरण बताया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 11 October 2011 by admin
अपर मण्डलायुक्त अपने अधीन क्षेत्रों के बूथ लेबल अधिकारी के कार्याें की फीडिंग आमजनता से अवष्य लेें तथा किसी गांव के बूथ को आकस्मिक चेक करना भी
सुनिष्चित करें:मुख्य निर्वाचन अधिकारी
ई0वी0एम0 की फसर््ट लेविल चेकिंग आगामी पहली नम्बर से अवष्य प्रारम्भ करा दी जाय:उमेष कुमार सिन्हा
आगामी 25 जनवरी 2012 को राष्ट्र ीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्र दे ष के विभिन्न लगभग 90 हजार स्थानों पर विभिन्न षिक्षण सं स्थानों एवं बूथों पर विषेष कार्य क्रम आयोजित किये जायंेगे। आगामी 01 जनवरी 2012 तक विषेष संक्षिप्त पु नरीक्षण अभियान के तहत जो भी पात्र मतदाता बने ंगे, उन्हें बैच लगाते हु ये मतदाता शपथ दिलाते हु ये सम्मानजनक ढंग से फोटो यु क्त मतदाता पहचान पत्र दिया जायेगा । मण्डलायु क्त अपने अधीन एक मतदाता षिकायत रजिस्टर खु लवाकर मतदाताओं से कठिनाई यों के सम्बन्ध में षिकायतें दर्ज करायें औ र उन षिकायतों का निर्धा रित समय सीमा के अन्दर निस्तारित कराना सु निष्चित करें । जिन बूथों पर अल्प संख्यक समु दाय या महिलाओं की संख्याएं ज्यादा हों वहां उसी वर्ग के लोगों एवं महिलाओं को ही मतदाता बनाने के कार्य में लगाया जाये। अपर मण्डलायु क्त अपने अधीन क्षेत्रों में कार्य कर रहे बूथ लेबल अधिकारी के कार्या ें की फीडिंग आमजनता से अवष्य लेते रहें तथा किसी गांव के बूथ को आकस्मिक चेक करना भी सु निष्चित करे ं। आयोग के नवीन निर्द े षों के साथ जिन निर्वा चन क्षेत्रों मे ं यदि कोई निर्वा चन याचिका लम्बित हो तो उन ई 0वी0एम0 की अभिलेखों के आधार पर डाटा इन्ट्र ी आगामी 15 दिनों मे ं पूर्ण करा ली जाए। आयोग के निर्द ेषानु सार जनपदो ं में ई 0वी0एम0 की फसर्् ट लेविल चेकिं ग आगामी पहली नम्बर से अवष्य प्र ारम्भ करा दी जाये। मु ख्य निर्वा चन अधिकारी श्री उमेष सिन्हा आज अपने कार्या लय कक्ष के सभागार में प्र देष के अपर मण्डलायु क्तों के साथ बैठक कर विषेष मतदाता पु नरीक्षण अभियान के कार्या ें की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अपर मण्डलायु क्तों को निर्द ेष दिये कि वे अपने अधीन क्षेत्रों के विधान सभाओं के सभी पोलिंग बूथों तथा यातायात मार्गाें को दर्षा तें हु ए एक मैप अवष्य बना लें। उन्होंने निर्द ेष दिये कि बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर जाकर मार्क र से ई /विषिष्ट दिवसों पर सत्यापन कार्य की पु ष्टि हेतु दिवारो ं/दरवाजों पर चिन्ह भी अंकित करना सु निष्चित कराये ं। उन्हों नेे यह भी निर्द ेष दिये कि यह भी सु निष्चित कराया जाये कि जनपदों में मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित प्र चार वाहन की निरन्तर गतिषीलता, विद्यालयो ं में मतदाता पंजीकरण कार्य क्रम तथा मु ख्य स्थानों पर ड्र ाप बाक्स रखे गये हैं या नहीं।
श्री सिन्हा ने बताया कि विषे ष मतदाता पु नरीक्षण अभियान जो 29 सितम्बर 2011 से 29 अक्टूबर 2011 तक चलेगा, में कोई भी मतदाता जो 1.01.12 को 18 वर्ष को हो रहा है या मतदाता बनने से वंचित रह गया है, उन्हें मतदाता बनने में कोई भी परे षानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने निर्द ेष दिये कि गांवों के आठ दस सम्भ्र ान्त व्यक्तियों के टेलीफो न नम्बर लेकर बी0एल0ओ0 के कार्याें की जानकारी निरन्तर लेकर षिथिल कर्मि यों के विरूद्ध कई कार्य वाही सु निष्चित करें। उन्हों ने कहा कि मतदाता रजिस्ट्र ीकरण अधिकारी यह भी देखेगे कि बी0एल0ओ0 बूथ लेबल अधिकारी की निगरानी के लिए लगाये गये पदाभिहित अधिकारी बूथ पर आ रहे है या नहीं।
बैठक में अपर मु ख्य निर्वा चन अधिकारी श्री मृ त्युंजय कु मार नारायण , उप मु ख्य निर्वा चन अधिकारी श्री अवनीष कु मार शर्मा , विषेष कार्या धिकारी श्री चन्द्र मोहन मिश्रा एवं श्री अतीक अहमद सिद् दीकी, टेक्नीकल एडवाइजर श्री दीपक सिन्हा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 11 October 2011 by admin
Dr. Kirit Somaiya, BJP National Secretary today filed a complaint with the UP Lokayukt in Lucknow against Mayawati Govt. and Mr. Mohinder Singh, then Chairman of NOIDA Authority, Chief Secretary Anoop Mishra & others regarding Rs. 8000 crores scam in Noida Group Housing scheme.
In the complaint against UP State Govt. and Noida Authority Dr. Somaiya alleged that the entire exercise was Non transparent, Manipulative and Dubious in the method of selection and Allotment in Noida Group Housing Scheme leading to a loss of Rs. 8000 crores to the state exchequer.
He added that in the Noida Group Housing scheme in the years 2009-2010,2010-2011, in total 38.22 lac sq. meters of land was sold.
(i) The Market value was ignored; the total transaction of the sale was Rs. 8131 crores against a market price of over Rs. 16,000 crores.
(ii) A select few builders were favoured in the selection and allotment.
(iii) Entire land deal was done in a very clandestine manner. No proper publicity was accorded to the deal.
(iv) Within a span of 23 months, 73 housing plots were sold.
(v) Allotment was made to them on depositing only 5% of the bid money. Then possession was given after depositing another 5% of the amount with a moratorium period as high as 36 months.
(vi) Allotments were well below the Circle rates – which were totally ignored.
(vii) The entire Bidding process was fixed with the date of allotment and the date of lease deed being the same.
(viii) Allotment to different companies having the same address and/or different companies having the same Directors..
(ix) The financial strength of the Bidders not considered.
Dr. Somaiya produced documents procured through RTI and from Registrar of Companies to support his complaint.
He requested for a time bound inquiry and cancellation of all the allotments and urged that strict action be taken against the scamsters.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com