अपर मण्डलायुक्त अपने अधीन क्षेत्रों के बूथ लेबल अधिकारी के कार्याें की फीडिंग आमजनता से अवष्य लेें तथा किसी गांव के बूथ को आकस्मिक चेक करना भी
सुनिष्चित करें:मुख्य निर्वाचन अधिकारी
ई0वी0एम0 की फसर््ट लेविल चेकिंग आगामी पहली नम्बर से अवष्य प्रारम्भ करा दी जाय:उमेष कुमार सिन्हा
आगामी 25 जनवरी 2012 को राष्ट्र ीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्र दे ष के विभिन्न लगभग 90 हजार स्थानों पर विभिन्न षिक्षण सं स्थानों एवं बूथों पर विषेष कार्य क्रम आयोजित किये जायंेगे। आगामी 01 जनवरी 2012 तक विषेष संक्षिप्त पु नरीक्षण अभियान के तहत जो भी पात्र मतदाता बने ंगे, उन्हें बैच लगाते हु ये मतदाता शपथ दिलाते हु ये सम्मानजनक ढंग से फोटो यु क्त मतदाता पहचान पत्र दिया जायेगा । मण्डलायु क्त अपने अधीन एक मतदाता षिकायत रजिस्टर खु लवाकर मतदाताओं से कठिनाई यों के सम्बन्ध में षिकायतें दर्ज करायें औ र उन षिकायतों का निर्धा रित समय सीमा के अन्दर निस्तारित कराना सु निष्चित करें । जिन बूथों पर अल्प संख्यक समु दाय या महिलाओं की संख्याएं ज्यादा हों वहां उसी वर्ग के लोगों एवं महिलाओं को ही मतदाता बनाने के कार्य में लगाया जाये। अपर मण्डलायु क्त अपने अधीन क्षेत्रों में कार्य कर रहे बूथ लेबल अधिकारी के कार्या ें की फीडिंग आमजनता से अवष्य लेते रहें तथा किसी गांव के बूथ को आकस्मिक चेक करना भी सु निष्चित करे ं। आयोग के नवीन निर्द े षों के साथ जिन निर्वा चन क्षेत्रों मे ं यदि कोई निर्वा चन याचिका लम्बित हो तो उन ई 0वी0एम0 की अभिलेखों के आधार पर डाटा इन्ट्र ी आगामी 15 दिनों मे ं पूर्ण करा ली जाए। आयोग के निर्द ेषानु सार जनपदो ं में ई 0वी0एम0 की फसर्् ट लेविल चेकिं ग आगामी पहली नम्बर से अवष्य प्र ारम्भ करा दी जाये। मु ख्य निर्वा चन अधिकारी श्री उमेष सिन्हा आज अपने कार्या लय कक्ष के सभागार में प्र देष के अपर मण्डलायु क्तों के साथ बैठक कर विषेष मतदाता पु नरीक्षण अभियान के कार्या ें की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अपर मण्डलायु क्तों को निर्द ेष दिये कि वे अपने अधीन क्षेत्रों के विधान सभाओं के सभी पोलिंग बूथों तथा यातायात मार्गाें को दर्षा तें हु ए एक मैप अवष्य बना लें। उन्होंने निर्द ेष दिये कि बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर जाकर मार्क र से ई /विषिष्ट दिवसों पर सत्यापन कार्य की पु ष्टि हेतु दिवारो ं/दरवाजों पर चिन्ह भी अंकित करना सु निष्चित कराये ं। उन्हों नेे यह भी निर्द ेष दिये कि यह भी सु निष्चित कराया जाये कि जनपदों में मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित प्र चार वाहन की निरन्तर गतिषीलता, विद्यालयो ं में मतदाता पंजीकरण कार्य क्रम तथा मु ख्य स्थानों पर ड्र ाप बाक्स रखे गये हैं या नहीं।
श्री सिन्हा ने बताया कि विषे ष मतदाता पु नरीक्षण अभियान जो 29 सितम्बर 2011 से 29 अक्टूबर 2011 तक चलेगा, में कोई भी मतदाता जो 1.01.12 को 18 वर्ष को हो रहा है या मतदाता बनने से वंचित रह गया है, उन्हें मतदाता बनने में कोई भी परे षानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने निर्द ेष दिये कि गांवों के आठ दस सम्भ्र ान्त व्यक्तियों के टेलीफो न नम्बर लेकर बी0एल0ओ0 के कार्याें की जानकारी निरन्तर लेकर षिथिल कर्मि यों के विरूद्ध कई कार्य वाही सु निष्चित करें। उन्हों ने कहा कि मतदाता रजिस्ट्र ीकरण अधिकारी यह भी देखेगे कि बी0एल0ओ0 बूथ लेबल अधिकारी की निगरानी के लिए लगाये गये पदाभिहित अधिकारी बूथ पर आ रहे है या नहीं।
बैठक में अपर मु ख्य निर्वा चन अधिकारी श्री मृ त्युंजय कु मार नारायण , उप मु ख्य निर्वा चन अधिकारी श्री अवनीष कु मार शर्मा , विषेष कार्या धिकारी श्री चन्द्र मोहन मिश्रा एवं श्री अतीक अहमद सिद् दीकी, टेक्नीकल एडवाइजर श्री दीपक सिन्हा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com