मानवाधिकार संगठन पीपुल्स यूनियन फाॅर सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। पीयूसीएल के प्रदेश संगठन सचिव शाहनवाज आलम और राजीव यादव ने आजमगढ़ के रंगकर्मी और सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक पंडित से प्राप्त वीडियो क्लिप जारी करते हुए कहा कि जिस तरह से मध्य प्रदेश के राज्यपाल आजमगढ़ में भरी सभा में कह रहे हैं कि उन्हें सोनिया गांधी के परामर्श पर राष्ट्रपति ने राज्यपाल नियुक्त किया है यह घोर आपत्तिजनक है और इससे पता चलता है कि सोनिया गांधी किस तरह से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के वैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल कर रही हैं।
पीयूसीएल नेताओं ने इस प्रकरण को सरकार, वैधानिक संस्थाओं और उनके विशेषधिकारों पर सोनिया गांधी और उनके कुनबे के कब्जे का ज्वलंत उदाहरण बताया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com