Archive | August, 2011

चुनाव प्रबन्धन समिति

Posted on 13 August 2011 by admin

img_0676भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यप्रताप शाही ने प्रदेश के चुनाव समिति एवं चुनाव प्रबन्धन तथा समन्वय समिति की आज घोषणा की है। यह जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव समिति में प्रदेश अध्यक्ष सहित 15 सदस्य तथा 10 विशेष आमंत्रित सदस्य नामित किए गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही चुनाव समिति के अध्यक्ष होेंगे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चुनाव अभियान समिति के संयोजक कलराज मिश्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार, विधानमंडल दल के नेता ओमप्रकाश सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केसरीनाथ त्रिपाठी, डा0 रमापति राम त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता एवं सांसद लाल जी टण्डन, महामंत्री संगठन राकेश जैन, उपनेता भाजपा विधान मण्डल दल हुकुम ंिसंह, नेता विधान परिषद डा0 नेपाल सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष डा0 मधु मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष रमापति शास्त्री, विधायक राजेश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ल एवं स्वतंत्र देव सिंह समिति के सदस्य होंगे।
चुनाव समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद मुख्तार अब्बास नकवी, राष्ट्रीय सचिव संतोष गंगवार, अशोक प्रधान तथा वरूण गांधी के अतिरिक्त सभी प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, नरेन्द्र ंिसह, पे्रमलता कटियार, रामनरेश अग्निहोत्री, डा0 महेन्द्र पाण्डेय तथा विनोद पाण्डेय सदस्य नामित किए गए हैं।
प्रदेश चुनाव समिति के अतिरिक्त श्री शाही ने प्रदेश के चुनाव प्रबन्धन  तथा समन्वय समिति की भी घोषणा की है। चुनाव प्रबन्धन समिति के संयोजक के तौर पर श्यामनन्दन सिंह को नियुक्त किया गया है तथा प्रशान्त अरोड़ा, डा0 रमापति राम त्रिपाठी, डा0 दिनेश शर्मा, राजेन्द्र तिवारी तथा राम कुमार शुक्ल समिति के सदस्य नामित किए गए हैं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद मुख्तार अब्बास नकवी चुनाव प्रबन्धन के समन्वय और विशेष देख रेख का कार्य देखगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में नई पेंशन योजना के क्रियान्वयन हेतु अनुबन्ध हस्ताक्षरित

Posted on 13 August 2011 by admin

उत्तर प्रदेश में नई पेंशन योजना के क्रियान्वयन हेतु आज मुख्य सचिव श्री अनूप मिश्र व प्रमुख सचिव वित्त वृन्दा सरूप की उपस्थित में एनेक्सी सभा कक्ष में एन0पी0एस0 ट्रस्ट तथा एन0एस0डी0एल0 के अधिकारियों ने अनुबन्ध हस्ताक्षरित किये।
इस अवसर पर वित्त विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 01 अप्रैल, 2005 को अथवा उसके उपरान्त राज्य सरकार की सेवा अथवा सरकार द्वारा सहायतित शिक्षण संस्थाओं अथवा राज्य द्वारा वित्त पोषित स्वायत्तशासी संस्थाओं की सेवा में प्रवेश करने वाले समस्त कर्मचारी नई पेंशन योजना से आच्छादित हैं। यह योजना, जिसे परिभाषित अंशदान पेंशन योजना भी कहा जाता है, के अन्तर्गत कर्मचारियों के मूल वेतन एवं महंगाई भत्ते के योग के 10 प्रतिशत की अनिवार्य कटौती की जायेगी। राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के मूल वेतन एवं महंगाई भत्ते के योग के 10 प्रतिशत के बराबर धनराशि का अंशदान किया जायेगा। कर्मचारियों के पास यह विकल्प होगा कि वे स्वेच्छा से अधिक अंशदान भी कर सकतें हैं। अभी तक लगभग 64,000 कर्मचारी नई पेंशन योजना के अन्तर्गत पंजीकृत किये जा चुके हैं तथा लगभग एक लाख कर्मचारियों का पंजीकरण प्रक्रियाधीन है।
कर्मचारियों के पेंशन खातों में इस प्रकार जमा की गई धनराशि ट्रस्टी बैंक- बैंक आॅफ इण्डिया को हस्तान्तरित की जायेगी। बैंक आॅफ इण्डिया पेंशन निधियों को पेंशन निधि प्रबन्धकों- भारतीय स्टेट बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम एवं यू0टी0आई0 को हस्तान्तरित करेगा। पेंशन निधि प्रबन्धक इन निधियों का निवेश पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पी0एफ0आर0डी0ए0) के दिशानिर्देशों के अनुसार किया जायेगा। अभी तक कर्मचारियों तथा राज्य सरकार के अंशदान एवं ब्याज सहित लगभग रू0 300 करोड़ की धनराशि संचित हो चुकी है।
इस प्रणाली में एन0एस0डी0एल0 सेन्ट्रल रिकार्ड कीपिंग एजेन्सी (सी0आर0ए0) का कार्य करेगा। कर्मचारियों के पेंशन खाते खोलना एवं उनका रख-रखाव एन0एस0डी0एल0 द्वारा किया जायेगा।
ज्ञातव्य है कि नई पेंशन प्रणाली तथा इसकी संरचना भारत सरकार एवं पी0एफ0आर0डी0ए0 द्वारा निर्धारित की गयी है। सी0आर0ए0, ट्रस्टी बैंक तथा पेंशन निधि प्रबन्धकों की नियुक्ति भी भारत सरकार एवं पी0एफ0आर0डी0ए0 द्वारा की गयी है। राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार एवं पी0एफ0आर0डी0ए0 की सलाह पर नई पेंशन प्रणाली की सम्पूर्ण व्यवस्था अंगीकृत कर ली गयी है।
विशेषज्ञों का मानना है कि नई पेंशन प्रणाली एक बेहतर वृद्धावस्था सामाजिक सुरक्षा प्रणाली है जिसका अभी तक देश में अभाव था। अभी तक लागू पेंशन योजना की तुलना में नई पेंशन योजना अधिक लाभप्रद है तथा इसमें कर्मचारियों के एक सरकार से दूसरी सरकार तथा एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में जाने पर पेंशनरी लाभ अबाधित रहते हैं। जिन राज्यों में नई पेंशन प्रणाली पी0एफ0आर0डी0ए0 संरचना पर क्रियाशील हो चुकी है, वहाॅ के कर्मचारियों की पेंशन निधियों पर वर्ष 2010-2011 में विभिन्न पेंशन निधि प्रबन्धकों के मध्य 9.88 प्रतिशत से 11.34 प्रतिशत तक आय अर्जित हुई है। यह भविष्य निधि अथवा अन्य बचत योजनाओं से होने वाली आय से कहीं अधिक है।
नई पेंशन प्रणाली, पेंशन सुधार की दिशा में अभी तक का सबसे महत्वपूर्ण कदम है। दीर्घकालिक अवधि में यह न केवल कर्मचारियों के लिए अधिक लाभप्रद साबित होगी बल्कि सरकार पर पेंशन के व्यय भार में भी कमी आयेगी जिससे सरकार अपने संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग विकास कार्यांे में कर सकेगी।
इस अवसर पर विशेष सचिव वित्त श्री अजय अग्रवाल, निदेशक ट्रेजरी श्री लाल जी, निदेशक पेंशन श्री एच0के0सक्सेना, एन0पी0एस0 ट्रस्ट व एन0एस0डी0एल0 के अधिकारी उपस्थित थे। माननीया मुख्यमंत्री जी ने रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं

Posted on 13 August 2011 by admin

आज यहाँ जारी अपने सन्देश में माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि रक्षा बंधन भाई-बहन के अटूट रिश्तों व स्नेह का त्यौहार है। उन्होंने कर्तव्य, प्रेम, आत्मीयता और आपसी विश्वास की भावना के प्रतीक इस त्यौहार को हर्षोंल्लासपूर्वक मनाने की अपील की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास (संशोधन) विधेयक

Posted on 13 August 2011 by admin

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द तिवारी ने बताया कि कल दिनांक 11 अगस्त को प्रदेश सरकार द्वारा ’’उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास (संशोधन) विधेयक, 2011 पूर्णतः अव्यवस्थित सदन में शोर शराबे के बीच बिना चर्चा के ध्वनि मत से पारित कराए जाने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह सिरोही, केदार नाथ सिंह और प्रदेश महामंत्री विनोद पाण्डेय सहित पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज सायं 05 बजे महामहिम राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन दिया और  महामहिम राज्यपाल से सादर अनुरोध है कि ऐसे जनविरोधी तथा किसान विरोधी विधेयक को वह अपनी स्वीकृति प्रदान न करें।
प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि उक्त विधेयक ने उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास अधिनियम 1973 में संशोधन किया है। 1973 के उक्त अधिनियम के धारा इस प्रकार हैं-’’यदि राज्य सरकार की राय में कोई भूमि इस अधिनियम के अधीन विकास के प्रयोजन के लिए या किसी अन्य प्रयोजन के लिए अपेक्षित है तो राज्य सरकार ऐसी भूमि का भूमि अर्जन अधिनियम, 1994 के उपबन्धों के अधीन अर्जन कर सकेगी:
परन्तु कोई भी व्यक्ति जिससे कोई भूमि इस प्रकार अर्जित की गई हो, ऐसे अर्जन की तारीख से पांच वर्ष की अवधि की समाप्ति के पश्चात् राज्य सरकार से उस भूमि को उसको वापस दिये जाने के लिए इस आधार पर आवेदन कर सकेगा कि वह भूमि उस अवधि के दौरान उस प्रयोजन के लिए प्रयुक्त नहीं की गयी है जिसके लिए वह अर्जित की गई थी और यदि इस बावत् राज्य सरकार का समाधान हो जाय तो वह उन प्रभारों के, जो अर्जन के संबंध में उपगत किये गये थे, बारह प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज सहित तथा ऐसे विकास प्रभारों के, यदि कोई हो, जैसे अर्जन के पश्चात् उपगत किये गये हों, पुनः संदाय किये जाने पर उस भूमि को वापस देने का आदेश देगी।’’
वर्तमान सरकार ने उक्त अधिनियम की धारा-17 की उपधार (1) का ’’परन्तुक’’ निकाल दिया और उसे सदैव के लिए निकाला समझा जाय ऐसा जोड़ दिया है। इसका परिणाम यह होगा कि सरकार द्वारा किसी विशेष उद्देश्य के लिए जो भूमि

अर्जित की गयी थी भले ही उक्त उद्देश्य के हेतु उपयोग में न लिया गया हो और खाली पड़ी हो तो भी किसान को अपनी भूमि वापस लेने का अधिकार नहीं होगा। विभिन्न एजेंसियों द्वारा उत्तर प्रदेश के किसानों की हजारों एकड़ भूमि अर्जित की हुई है जो उद्योग या आवासीय योजनाओं के उद्देश्य से की गयी थी। परन्तु उक्त भूमि पर कोई कार्य नहीं हुआ और 20-20 साल से खाली पड़ी हुई है। उक्त भूमि के मौलिक मालिक तथा किसान इसी आधार पर न्यायालय में गये हुए हैं कि जब 5 वर्ष से अधिक समय से अर्जित भूमि का उपयोग नहीं हुआ तो भूमि किसानों को वापस की जाय। न्यायालयों ने जो टिप्पणियां की हैं वह सकारात्मक हैं और इस बात की पूर्ण उम्मीद है कि इस प्रकार की भूमि किसानों को वापस होंगी। केन्द्र सरकार ने जो भूमि अधिग्रहण का नया प्रस्ताव विधेयक के रूप में तैयार किया है। चर्चा है कि उसमें भी यह प्राविधान किया गया है कि अर्जित भूमि यदि अर्जन के उद्देश्य के अनुरूप उपयोग में नहीं लाई जाती और 5 साल तक उसका उपयोग नहीं होता है तो किसान उक्त भूमि को वापस लेने के हकदार होंगे तथा संबंधित सरकार को इस अवधि का ब्याज भी कृषकों को देना होगा।
भाजपा का मानना है कि ऐसे महत्वपूर्ण विधेयक जिसमें करोड़ों किसानों और उनके परिवार का हित निहित है विधान सभा में बिना चर्चा और बहस कराये पास कराया जाना पूर्णतः अलोकतांत्रिक है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजनीति में अपराधीकरण के लिए समस्त विपक्षी पार्टियांें की पूर्व की सरकारें जिम्मेदार

Posted on 13 August 2011 by admin

बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा आज राज्य सरकार पर लगाये गये आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इन्हें झूठा व बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष में बी0एस0पी0 सरकार के खिलाफ मुद्दों की तलाश में विफल विपक्षी पार्टियां इस प्रकार की अनाप-शनाप बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कभी भी दोषियों को माफ नहीं करती और न ही उन्हें किसी प्रकार का संरक्षण देती है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन तथा राजनीति में अपराधीकरण को खत्म करने के लिए ही बी0एस0पी0 का गठन हुआ है।
प्रवक्ता ने कहा कि सभी जानते हैं कि बी0एस0पी0 सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर कभी भी कोई समझौता नहीं करती। कानून अपने हाथ में लेने के मामले में चाहे सत्ता या विपक्ष का कितना प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हो और फिर किसी भी स्तर के महत्वपूर्ण पद पर बैठा हुआ व्यक्ति ही क्यों न हो, प्रदेश सरकार उसे दंडित करने में कतई संकोच नहीं करती। उन्होंने कहा कि राजनीति में अपराधीकरण के लिए समस्त विपक्षी पार्टियांें की पूर्व की सरकारें जिम्मेदार हैं और इनमें भी सर्वाधिक जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी है क्योंकि आजादी के बाद इस पार्टी ने ही सबसे लम्बे समय तक प्रदेश में शासन किया। उन्होंने कहा कि बी0एस0पी0 सरकार को यह ’बीमारी’ विरासत में मिली हैं, जिसे दूर करने में, राज्य सरकार पूरी ताकत से लगी हुई है।
प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी0 की प्रदेश सरकार ने आपराधिक घटनाओं में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध समय-समय पर कठोर कार्यवाही की है और कानून अपने हाथ में लेने वाले अपनी ही पार्टी के विधायकों, मंत्री और सांसद के खिलाफ विधि-सम्मत कार्यवाही करने में कोई संकोच नहीं किया। इसके बावजूद विपक्षी पार्टियां उनकी सरकार पर इस तरह के आधारहीन आरोप लगा रही हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी0 की प्रदेश सरकार के लिए अपराधी मात्र अपराधी ही है और कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है, चाहे वह कितने भी ऊंचे रसूख वाला क्यों न हो। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां अपराधियों को बचाने में लगी रहती हैं।
बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही बुन्देलखण्ड समेत प्रदेश के अन्य पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए 80 हजार करोड़ रूपये का विशेष आर्थिक सहायता मांगी थी, लेकिन अब तक यू0पी0ए0 सरकार ने एक पैसे की मदद नहीं की है। राज्य सरकार ने अपने सीमित संसाधनों से प्रदेश का चहुमुखी विकास किया है और बजट की 99 प्रतिशत धनराशि विकास व जनहित के कार्याें पर व्यय की है। सिर्फ एक प्रतिशत से कम धनराशि ही सामाजिक परिवर्तन का अलख जगाने वाले सन्तों, गुरूओं और महापुरूषों के आदर-सम्मान में बनवाये गये स्मारकों आदि पर व्यय की है। इसके बाद भी दलित विरोधी मानसिकता से ग्रसित कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां उत्तर प्रदेश सरकार पर विकास का पैसा स्मारकों पर व्यय करने का झूठा आरोप लगाती रहती हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश को नेपाल से आने वाली नदियों की बाढ़ से होने वाली तबाही का स्थायी समाधान निकालने के लिए माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने मा0 प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह से व्यक्तिगत रूप से मिलकर अनुरोध किया था, लेकिन केन्द्र सरकार ने इस मामले में भी अपेक्षित सहयोग नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को बाढ़ की यदि चिन्ता होती, तो अपनी सरकार पर दबाव डालकर हर वर्ष आने वाली बाढ़ की समस्या के समाधान के लिए अपेक्षित सहायता उपलब्ध कराते। राज्य सरकार अपने संसाधनों से बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में मरम्मत, बचाव एवं राहत कार्य आदि के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर बाढ़ नियंत्रण के लिए कम धनराशि जारी करने का आरोप भी पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महिलाओं ने सीखे हर्बल प्रोडक्ट बनाने के वैज्ञानिक नुस्खे

Posted on 13 August 2011 by admin

cimap-women-trainees-img-54267सुगंधित तेलों के मिश्रण से तैयार असर कारक मच्छर भगाओ बाडी लोषन और घरेलू कीटों से निजात पाने के साथ-साथ घर को सुगंधित बनाने के लिए हर्बल पोंछा, फूलों के पाउडर से निर्मित सुगंधित अगरबत्ती और गुलाब की पंखुड़ियों से निकाला गया गुलाब जल अब सीमैप की प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से महिलायें बनाकर बाजार में उतार सकेंगी।  यह प्रयास निदेषक सीमैप प्रो. राम राजषेखरन के कुषल नेतृत्व में सीमैप के वैज्ञानिकों के अथक प्रयास से संभव हो सकेगा।  इस दिषा में किये जा रहे प्रयास की श्रृंखला में पिछले दो दिन से सीमैप द्वारा आयोजित प्रषिक्षण कार्यक्र्रमों में लखनऊ व निकटवर्ती जिलों से आयी 22 महिलाओं ने उपरोक्त चारों प्रोडक्ट बनाने की विधि, उसमें लगने वाले कच्चे माल व विपणन व आर्थिक पहलुओं के बारे में सीखा व चर्चा की।  कार्यक्रम के समापन पर सीमैप द्वारा महिला प्रषिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा व उन्हें वैज्ञानिकों द्वारा आवष्वासन दिया गया कि जरूरत पड़ने पर वे आगे भी सीमैप आकर तकनीकी जानकारी ले सकते हैं।  सीमैप के वैज्ञानिकों डा. दिनेष कुमार, डा. बंसल, श्री सुदीप टंडन व उनके सहयोगियों ने व्याख्यानों एवं प्रैक्टिकल के द्वारा प्रषिक्षणार्थियों को जानकारी दी।  प्रौद्योगिकी हस्तांतरण विभाग के विभागाध्यक्ष डा. ए.के. सिंह ने बताया कि सीमैप द्वारा निर्मित प्रोडक्ट गुणवत्तायुक्त व प्रभावी होने के कारण उनकी मांग दिनों दिन बढ़ रही है। इन प्रोडक्ट्स के निर्माण में महिलायें कम पूंजी में भी कार्य शुरू कर सकती हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनपद हरदोई का कृषि बीज कई जिलों की पहली पसंद है

Posted on 13 August 2011 by admin

उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम की ओर से पिहानी क्षेत्र के इटारा गांव मंे यह सयंत्र लगाया गया। बीज विधायक सयंत्र को तैयार होने पर इसका बीज कई जिलों में सप्लाई होता है। यहां का बीज बाहर के किसानों में काफी लोकप्रिय है इस बार यह बीज साठ हजार कुंटल का लक्ष्य रखकर तैयार किया जा रहा है। जिसमंे अभी तक 36 हजार का ही आंकड़ा अभी पार कर पाया हैं तत्कालीन कृषि मंत्री और क्षेत्रीय नेता डा. अशोक बाजपेई के प्रयासों से यह सयंत्र 2006 से यहां पर उत्पादन कर रहा है। इसके वर्तमान में प्रभारी अधिकारी ऋषि कपूर बताते है कि बीजों के अभिजनक मंगवाकर पंजीकृत किसानों द्वारा बीज का उत्पादन करवाते है। बीज की जांच के बाद उत्पादक किसान को 1200 रूपए कुंटल की दर से देकर भुगतान की पहली किस्त दे दी जाती है। शेष का भुगतान कीमत के अनुसार बाद मंे किया जाता है। जिसमंे केंद्र सरकार का डेढ़ सौ रूपए का बोनस भी मिलता हैं इस समय 340 किसान यहां पर पंजीकृत है। बीज की पैकिंग के बाद यह गोदाम मंे जमा किया जाता है। और बीज निगम के आदेश पर यह बाहर जिलों में भेजा जाता हैं बीज विधायन सत्र अप्रैल से नवंबर तक चलता हैं यहां पर बनने वाला बीज लखीमपुर, सीतापुर, बनारस, उन्नाव, बाराबंकी सहित कई जिलों की किसानों की पहली पसंद है। क्षेत्रीय किसान इस सयंत्र अपना भाग्य बताते है और समयावधि का इंतजार करते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकार शिक्षा, सुरक्षा व स्वास्थ्य के मुद्दे पर पूरी तरह विफल

Posted on 12 August 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सरकार को जनस्वास्थ्य के मोर्चे पर नाकाम बताते हुए कहा कि प्रदेश में सरकारी अस्पतालों के गेट पर हो रहे प्रसव राज्य की महिला मुख्यमंत्री के लिए कलंक है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि सरकार शिक्षा, सुरक्षा व स्वास्थ्य के मुद्दे पर पूरी तरह विफल रही है।
पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में फैले भ्रष्टाचार के कारण ही बाराबंकी और अम्बेडकरनगर में सरकारी अस्पतालों के बाहर महिलाओं को अपने बच्चों को जन्म देना पड़ा। पिछले दिनों राजधानी लखनऊ और फर्रूखाबाद में भी इस तरह की घटनाएं सामने आई। सरकार की लापरवाही के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ती गई जबकि बाराबंकी जिले में ही जननी सुरक्षा योजना की धनराशि हड़पने के लिए सैकड़ों बच्चों का जन्म कागजों पर करा दिए जाने का मामला सामने आने के बाद भी विभागीय मंत्री ने कोई कार्रवाई करने के बजाय चुप्पी साध ली।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में जननी सुरक्षा योजना के पैसे में लगभग 50प्रतिशत की बंदरबाॅंट हो रही है। बाराबंकी व अम्बेडकरनगर में अस्पताल के बाहर प्रसव के लिए जिम्मेदार चिकित्साधिकारियों एवं सीएमओ को निलम्बित करने तथा प्रदेश में जननी सुरक्षा योजना के नाम पर आवंटित धनराशि की बंदरबांट में किए जा रहे घोटालों की निष्पक्ष जांच की मांग की।
श्री पाठक ने बताया कि उ0प्र0 में मातृ मृत्यु दर देश में सबसे अधिक है। देश में जहां यह औसत 327 का है वहीं उ0प्र0 में 539 है। एक महिला मुख्यमंत्री के शासनकाल में महिलाओं के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़ न केवल चिन्तनीय बल्कि शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल बसपा ने स्वास्थ्य महकमे को कमाई का जरिया बना लिया है इसीलिए स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर बड़े-बड़े घोटालों को अंजाम दिया जा रहा है। प्रदेश में महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए चल रही तमाम सरकारी योजनाओं के बावजूद प्रसव पीड़ित महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की समुचित इलाज के अभाव में हो रही मौतों के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया। बसपा सरकार के गठन के बाद से ही उत्तर प्रदेश में कुपोषण एवं समुचित इलाज न मिलने से नवजात शिशुओं की मौत की दर में लगातार वृद्धि हुई है।
श्री पाठक ने कहा कि जनता को शिक्षा, सुरक्षा व बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है। लेकिन प्रदेश सरकार इन तीनों ही मोर्चो पर विफल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में सत्ता की बागडोर संभालते ही बसपा प्रमुख ने स्वास्थ्य महकमें को आय के स्रोत के रूप में देखा। जिसके परिणामस्वरूप स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार दिनों दिन बढ़ता चला गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अप्रिय घटनाओं के लिए उ0प्र0 सरकार को जिम्मेदार ठहराया

Posted on 12 August 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना को प्रदेश में बढ़ रही महिला अत्याचार, उत्पीड़न, बलात्कार जैसे अप्रिय घटनाओं के लिए उ0प्र0 सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं। आए दिन अवयस्क बालिकाओं के साथ दुराचार की घटनाएं घटित हो रही हैं। भाजपा इन घटनाओं की घोर निन्दा करते हुए इन घटनाओं से संबंधित लोगों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की हैं।
श्री पाठक ने जनपद के इलाहाबाद थाना उतरां के रनियादीह गांव की 14 वर्षीय दलित बालिका के साथ सामुहिक बलात्कार की जानकारी देते हुए बताया कि शिवप्रसाद भारतीया की लड़की जो कक्षा-9 की छात्रा है को दिनांक 9 अगस्त को स्कूल जाते समय कुछ लड़कों ने बुलेरो गाड़ी से उठा लिया। सामूहिक बलात्कार के बाद उसे सड़क पर छोड़ दिया गया। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। श्री पाठक ने इस घटना से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है।  भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिविल लाइन के सुभाष चन्द्र बोस प्रतिमा पर धरना दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Grand inauguration of International Festival of History and Civics ‘Reflections-2011′

Posted on 12 August 2011 by admin

inauguration_reflection1Four-day International Festival of History and Civics ‘Reflections-2011′ organized by City Montessori School, Rajendra Nagar (Campus III) ceremoniously inaugurated today at CMS Kanpur Road auditorium. The inaugural function was resplendent with music and creative abilities of students which poured out through songs and dances based on promoting the spirit of Unity in Diversity and need for a peaceful world. The programme began with an All Religion and World Peace Prayer which was followed by a mock World Parliament in which children dressed in different countries and discussed global problems and their peaceful solutions. On this occasion, the teams belonging to Sri Lanka, Nepal and various states of India introduced themselves in a very interesting way that caught the attraction of audience. Earlier, the Chief Guest, Mr Ramveer Upadhyay, Power Minister, UP, inaugurated the festival ceremoniously by lighting the lamp.
Speaking on the occasion, the Chief Guest, Mr Ramveer Upadhyay, Power Minister, UP, appraised CMS highly and said that the knowledge of history and civics will take the younger generation towards the path of World Unity. He said that this international festival is going to give a common platform to the students of various countries which will develop a bond of fraternity, love, tolerance and brotherhood among themselves and these children will become world citizens when grown up. Mr Upadhyay said that today in this materialistic world the children only aspire for Science, Technology and Maths as these subjects fetch high salaries to them  and they are leaving their culture and tradition miles behind. He emphatically said that we must acquaint our children with the history, so that they do not repeat their bygone mistakes and grow among themselves the feelings of mutual understating and cooperation. He said that the children of modern generation must not only know their rights rather they should be aware of their duties also to bring prosperity in their nations and the world.
Earlier, in the afternoon session, the teams of Sri Lanka, Nepal and various states of India arrived here to participate in ‘Reflections-2011′ met with the media at a press conference and opened their hearts to present their thoughts. Talking to the media, the students of Richmond College, Gale, Sri Lanka said that they have come here bearing great hopes. They will become acquainted with the cultures and traditions from each other besides showing their skills through various healthy contests. The students of Giggles International School, Gothatuwa, Sri Lanka said that coming to India has fulfilled their long cherished dream and provided them with golden opportunity to understand music, dance, language and culture. They stated that India is the biggest republican country in the world and has always guided and inspired the world in the times of adversity. Students from Maria’s Public School, Guwahati, Assam, showed great enthusiasm to participate in this international festival. These students said that besides participating in the contest, they will also spread the message of unity, peace and love in the whole world. Similarly, other participants from Nepal and various parts India appealed to the world leaders and said that they hope that the leaders and heads of Govt. of all the countries will take a lesson and take necessary measures to create unity among the nations for human welfare.
The convenor of ‘Reflections-2011′ and Principal of CMS Rajendra Nagar (Campus III), Dr Kalpana Tripathi expressed that the future generation can mould the society and for that it is necessary that the students of various countries meet on the global platform and expose themselves fearlessly. This international festival has been organized for the same. Dr Tripathi quoted the Father of the Nation Mahatma Gandhi as ‘One day the world will move towards India in search of Peace and India will be the centre of light for the world’. Now the time has come that the future generation should know history and become prepared for tomorrow.
While speaking on the occasion, renowned educationist and Founder of CMS, Dr Jagdish Gandhi repeated the quote of Pt. Jawahar Lal Nehru and said that ‘Either the world will be united or perish’. Present global problems can not be solved by any one country but only a new World Order comprising ‘World Parliament’ and ‘World Government’ is the key to its solution. Dr Gandhi hoped that this festival will prove to be a new milestone in teaching the younger generation about World Unity.
Chief Public Relations Officer of CMS, Mr Hari Om Sharma informed that CMS Rajendra Nagar (Campus III) is organizing this International Festival of History and Civics ‘Reflections-2011′ from 11 to 14 August in which approximately 400 students from Sri Lanka, Nepal and India are exposing their talents in various interesting contests. He said that second day’s contests of the Reflections-2011 will begin tomorrow at 10 am in which students from India and abroad will contest for Collage, Elocution, Speech, Group discussion, Creative Writing, Quiz, Jingles etc.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2011
M T W T F S S
« Jul   Sep »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in