बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा आज राज्य सरकार पर लगाये गये आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इन्हें झूठा व बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष में बी0एस0पी0 सरकार के खिलाफ मुद्दों की तलाश में विफल विपक्षी पार्टियां इस प्रकार की अनाप-शनाप बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कभी भी दोषियों को माफ नहीं करती और न ही उन्हें किसी प्रकार का संरक्षण देती है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन तथा राजनीति में अपराधीकरण को खत्म करने के लिए ही बी0एस0पी0 का गठन हुआ है।
प्रवक्ता ने कहा कि सभी जानते हैं कि बी0एस0पी0 सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर कभी भी कोई समझौता नहीं करती। कानून अपने हाथ में लेने के मामले में चाहे सत्ता या विपक्ष का कितना प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हो और फिर किसी भी स्तर के महत्वपूर्ण पद पर बैठा हुआ व्यक्ति ही क्यों न हो, प्रदेश सरकार उसे दंडित करने में कतई संकोच नहीं करती। उन्होंने कहा कि राजनीति में अपराधीकरण के लिए समस्त विपक्षी पार्टियांें की पूर्व की सरकारें जिम्मेदार हैं और इनमें भी सर्वाधिक जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी है क्योंकि आजादी के बाद इस पार्टी ने ही सबसे लम्बे समय तक प्रदेश में शासन किया। उन्होंने कहा कि बी0एस0पी0 सरकार को यह ’बीमारी’ विरासत में मिली हैं, जिसे दूर करने में, राज्य सरकार पूरी ताकत से लगी हुई है।
प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी0 की प्रदेश सरकार ने आपराधिक घटनाओं में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध समय-समय पर कठोर कार्यवाही की है और कानून अपने हाथ में लेने वाले अपनी ही पार्टी के विधायकों, मंत्री और सांसद के खिलाफ विधि-सम्मत कार्यवाही करने में कोई संकोच नहीं किया। इसके बावजूद विपक्षी पार्टियां उनकी सरकार पर इस तरह के आधारहीन आरोप लगा रही हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी0 की प्रदेश सरकार के लिए अपराधी मात्र अपराधी ही है और कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है, चाहे वह कितने भी ऊंचे रसूख वाला क्यों न हो। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां अपराधियों को बचाने में लगी रहती हैं।
बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही बुन्देलखण्ड समेत प्रदेश के अन्य पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए 80 हजार करोड़ रूपये का विशेष आर्थिक सहायता मांगी थी, लेकिन अब तक यू0पी0ए0 सरकार ने एक पैसे की मदद नहीं की है। राज्य सरकार ने अपने सीमित संसाधनों से प्रदेश का चहुमुखी विकास किया है और बजट की 99 प्रतिशत धनराशि विकास व जनहित के कार्याें पर व्यय की है। सिर्फ एक प्रतिशत से कम धनराशि ही सामाजिक परिवर्तन का अलख जगाने वाले सन्तों, गुरूओं और महापुरूषों के आदर-सम्मान में बनवाये गये स्मारकों आदि पर व्यय की है। इसके बाद भी दलित विरोधी मानसिकता से ग्रसित कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां उत्तर प्रदेश सरकार पर विकास का पैसा स्मारकों पर व्यय करने का झूठा आरोप लगाती रहती हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश को नेपाल से आने वाली नदियों की बाढ़ से होने वाली तबाही का स्थायी समाधान निकालने के लिए माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने मा0 प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह से व्यक्तिगत रूप से मिलकर अनुरोध किया था, लेकिन केन्द्र सरकार ने इस मामले में भी अपेक्षित सहयोग नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को बाढ़ की यदि चिन्ता होती, तो अपनी सरकार पर दबाव डालकर हर वर्ष आने वाली बाढ़ की समस्या के समाधान के लिए अपेक्षित सहायता उपलब्ध कराते। राज्य सरकार अपने संसाधनों से बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में मरम्मत, बचाव एवं राहत कार्य आदि के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर बाढ़ नियंत्रण के लिए कम धनराशि जारी करने का आरोप भी पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com