Archive | July 21st, 2011

लूट खसोट और घोटाले उजागर होना शेष है

Posted on 21 July 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरद्वार दुबे ने पत्रकारों से वार्ता में आज कहा कि मायावती सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्हांेने कहा कि यमुना एक्सपे्रस वे, आर0एच0एन0एम0 घोटाला में अर्जित अरबों रूपये के बंटवारे को लेकर मायावती सरकार के अन्दर और बाहर दोनों तरफ घमासान मचा है। सरकार की स्थिति डावांडोल है। मुख्यमंत्री अपने ही कारनामों तथा अपने मंत्रियों-विधायकों के कारनामों से भयभीत है तथा इतना परेशान है कि मुख्यमंत्री ने जनता के बीच जाने का साहस खो दिया है। भ्रष्टाचार और कदाचार के मामले में बुरी तरह घिरी सरकार के बचने का अब कोई रास्ता नहीं बचा है। जमीन घोटाला, चीनी घोटाला, एन0आर0एच0एम0 घोटाला तो उजागर हो गया है। निर्माण कार्यो की लूट खसोट और घोटाले उजागर होना शेष है।

श्री दुबे ने कहा कि मा0उच्च न्यायालय द्वारा ग्रेटर नोयडा के छः हजार हेक्टेयर कृषि भूमि को अवैध रूप से औद्योगिक विकास के नाम पर अधिग्रहीत कर बिल्डरों से अरबों रूपये को लेकर आवंटित करने का आदेश तथा एन0आर0एच0एम0 घोटालों में तीन सी0एम0ओ0 की हत्या की सी0बी0आई0 जंाच तथा मंत्रीयों एवं बसपा नेताओं के नाम उजागर होने से मुख्यमंत्री सकते में आ गई है तथा सरकार जड़े हिल गई हैं।

श्री दुबे ने कहा कि बसपा, सपा और कांगे्रस तीनों भ्रष्टाचारी है तथा इनकी अन्दरूनी साठगांठ है। दिखाने के लिए उ0प्र0 में तीनों एक दूसरे के विरोध में बयानबाजी करते हैं तथा केन्द्र की भ्रष्टाचारी सरकार को मिलकर चलाते हैं। सपा व बसपा दोनों के प्रमुखों के विरूद्ध मा0 सर्वोच्च न्यायालय में आय से अधिक मामले विचाराधीन हैं तथा केन्द्र की कांगे्रस सरकार के भ्रष्टाचार के मामले जगजाहिर हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा बसपा सरकार ने जमीन अधिग्रहण तथा एन0आर0एच0एम0 की पूरी सी0बी0आई0 से कराने की मांग की तथा जनता बसपा और कांगे्रस की चार्जसीट बना चुकी है। सपा की चार्जसीट पहले ही बना चुकी है। भाजपा प्रदेश की बसपा सरकार और केन्द्र की कांगे्रस सरकार दोनों के खिलाफ जनता की अदालत में अभियोग दायर कर दिया है। आने वाले चुनावां में इस पर जनता अपना निर्णय सुनाएगी तब बसपा, सपा और कांगे्रस के नेताओं को जेल में अपनी जगह तलाशनी होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग से भेंट की

Posted on 21 July 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने आज चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलकर शीघ्र चुनाव कराये जाने की मांग की। पार्टी ने बसपा सरकार को चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिये कुख्यात सत्ता बताते हुए कहा कि इस सरकार के राज में कोई भी चुनाव निष्पक्ष नहीं हुए। बसपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान नहीं करती। निष्पक्ष, निर्भीक व स्वतंत्र निर्वाचन संवैधानिक आदेश हैं और जनतंत्र का प्राण भी, लेकिन सरकार निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में विश्वास नहीं करती। जिला पंचायत की अध्यक्षता के चुनाव में सरकार ने अपने प्रशासनिक तंत्र का निर्लज्ज इस्तेमाल किया है। अधिकांश जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। यही संविधान विरोधी कार्यपद्धति सरकार ने ब्लाक प्रमुख चुनाव में अपनायी और 315 ब्लाक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। सरकार ने अधिकांश उपचुनाव और सहकारिता चुनाव में भी धांधली करवाई।

प्रदेश प्रवक्ता विधान परिषद सदस्य हृदयनारायण दीक्षित, चुनाव प्रबंधन प्रकोष्ट के संयोजक श्याम नंदन सिंह व विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने भाजपा के प्रतिनिधिमण्डल की हैसियत से चुनाव आयोग से लगभग बीस मिनट बातचीत की। भाजपा ने सात पृष्ठ का ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में सरकार पर प्रशासन के राजनीतिकरण का भी आरोप लगाया गया है और बसपा की निष्ठा वाले पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से बाहर करने की मांग की गई है। सरकार ने प्रशासन का राजनीतिकरण किया है। प्रमुख सचिव गृह जैसी उच्चतर संस्था पर विराजमान अधिकारी राजनैतिक बयानबाजी करते हैं। इस सरकार के अधीन निष्पक्ष निर्वाचन असंभव है। मांग की गई है कि बसपा से राजनैतिक रूप से प्रतिबद्ध अधिकारियों की पहचान कराते हुए उन्हें चुनाव प्रक्रिया से अलग करना चाहिए। मतदाता सूची की गड़बड़ी पर तमाम तथ्यपरक आपत्तियां भी प्रस्तुत की गईं। शाहजहांपुर के विधायक भाजपा विधानमण्डल दल के मुख्य सचेतक सुरेश खन्ना का नाम भी मतदाता सूची से हटाये जाने की गम्भीर शिकायत की गई। समूची मतदाता सूची के गहन पुनर्रिक्षीण की मांग की गई है। इसी तरह सूची में नाम जुड़वाने के लिये उम्र का प्रमाण पत्र अथवा शपथ पत्र मांगने को खर्चीला बताते हुए पार्टी ने सम्बन्धित आवेदन पत्र के सरलीकरण की मांग भी की है।

राजभवन के बाहर सम्वाददाताओं को सम्बोधित करते हुए श्री दीक्षित ने कहा कि पार्टी ने हजारों अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए मतदाताओं के नाम सूची से बाहर करने की मांग की है। आरोप लगाया कि सरकार को बांग्लादेशी घुसपैठियों की जानकारी भी है, लेकिन वोट बैंक के लोभ में सरकार इन पर कार्रवाई नहीं करती। सपा और कांग्रेस भी मौन साधे रहते हैं। पार्टी ने राज्य के पुलिस तंत्र को बसपा से प्रभावित बताते हुए केन्द्रीय पुलिस बल की मांग की है। पार्टी ने चुनाव अभियान के दौरान पुलिस द्वारा निर्दोषांे को तंग करने का प्रश्न भी गंभीरतापूर्वक उठाया है और कहा है कि सत्तादल से आतंकित राज्य पुलिस मतदाता उत्पीड़न में किसी भी सीमा तक जा सकती है। इस पर रोक लगाये जाने की भी मांग की गई। पार्टी ने मतदान केन्द्रों के बनाये जाने में सम्बन्धित गांव, मोहल्ले का ध्यान रखने, मतदान केन्द्रो के बाहर सभी दलों का कैम्प लगाये जाने, पोलिंग एजेंटो के बूथ के भीतर बैठने सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी मसलों का विस्तार से उल्लेख करते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।

श्री दीक्षित ने पत्रकारों को बताया कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा उठाये गये सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना है और उन पर यथाआवश्यक कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सपा विधायक उस्मानी को देखने अखिलेश व अहमद हसन लोहिया अस्पताल पहुंचे

Posted on 21 July 2011 by admin

मंसूरी समाज के सीनियर लीडर व समाजवादी पार्टी के लखीमपुर जिले से विधायक डाॅ0 आर.ए.उस्मानी मंसूरी को देखने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव व नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन लोहिया अस्पताल में पहंुचे। उन्होने श्री उस्मानी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।

आॅल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के प्रदेशिक महामंत्री हाजी सलीम अहमद मंसूरी ने बताया कि सपा विधायक डाॅ. आर.ए.उस्मानी को लखीमपुर खीरी जिले के निघासन क्षेत्र में उस समय एक जहरीले सांप द्वारा काट लिये जाने के बाद लोहिया अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया।

उन्होने बताया कि डाॅ0 आर.ए.उस्मानी को अस्पताल में देखने वालों का ताता लगा है। आज दोपहर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव व इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन डाॅ0 उस्मानी को देखने अस्पताल पहंुचे। श्री सलीम अहमद मंसूरी ने बताया कि डाॅक्टरों ने डाॅ0 उस्मानी की हालत खतरे से बाहर बतायी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2011
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in