Archive | April 8th, 2011

Nothing to do BJP now indulging in petty politics

Posted on 08 April 2011 by admin

All allegations levelled by BJP against BSP Government are false and baseless

BJP should show courage to release data of corruption indulged by its own State Governments if it is  really concerned about corruption

Terming the allegations levelled by the Bhartiya Janta Party (BJP) against the State Government through a booklet released here today as mere political drama, the Bahujan Samaj Party (BSP) State President Mr. Swami Prasad Maurya said that since the BJP did not have any issue, therefore it was indulging in the politics of false allegations. He said that the BJP leaders, before levelling baseless allegations against the State Government, should have looked into their own deeds. He said that all the allegations levelled by BJP against the BSP Government were false and baseless and motivated by anti-dalit mentality. He said that the BJP was unable to bear that a dalit had been leading the biggest State of the country which was politically a key State.

Mr. Maurya said that the BJP leaders should have given advice to its State Governments including Karnataka where corruption was the order of the day. He said that serious allegations of corruption had been levelled against the Karnataka C.M. and other Ministers. He said that the State was being ruled by BJP. Likewise, serious allegations of corruption had been levelled against BJP Government of M.P. He said that if the BJP leaders were really concerned about corruption, then they should show courage to release data of corruption of these States.

The State President said that the BSP Government led by the Hon’ble Chief Minister of Uttar Pradesh Ms. Mayawati ji believed in rule of law by the law. He said that the State Government adopted transparency while taking decisions as per the rules. He said that if any complaint of corruption was received then action was taken against the guilty and if needed, they were sent to jail as well.

Mr. Maurya said that the BJP always compromised on corruption and its leaders were still ready to compromise on this count if they came to power. He said that large number of volumes could be published if corruption cases against the BJP were focused. He said that a National President of this party was caught on camera while accepting money. He said that it was ridiculous that such a party was now projecting itself as champion of corruption.

The BSP State President said that the first BJP Government at the Centre, which lasted only 13 days, took only one decision to approve the project of the American Energy Company Enron. He reminded that later allegations of bribe offered to various leaders of the country by this company were levelled against it.

Mr. Maurya said that people still remembered that how the then NDA Government led by BJP set up a Ministry of Divestment to sell off various Central public undertakings at throw away prices and it had sold several undertaking to capitalists as well. He said that during the regime of NDA Government, the BJP Petroleum Minister had indulged in gross irregularities in the allotment of petrol pumps.

Mr. Maurya said that the BSP Government wanted to solve the problem of shortage of power in the State so that people could get enough power. But, BJP along with other opposition parties was unable to digest it. He said that the problem of shortage of power was not a present day problem, but it was created by various opposition parties and their allies as they totally overlooked this problem previously. He said that because of it no power plant was set up in the State during the regimes of previous governments. He said that BJP was also responsible for the power blues of the State, because the then State Government led by this party, had sold Unchahar and Tanda Thermal Power Projects to NTPC for peanuts. He said that when BSP is making serious efforts to step up power generation in the State and was trying to set up new power plants, the BJP leaders were looking at it the other way.

The BSP State President said that the BJP was trying to create confusion regarding the compensation being provided to the farmers at the time of acquisition of their lands. He said that it was politically motivated. He said that the NDA Government led by BJP did not do anything to solve the problems of the farmers related with the land acquisition. He said that it did not implement any change in the land acquisition law during its 6-year long regime. He said that the State Government was totally sensitive towards the problems of the farmers and their problems were top priority for the same. That’s why; the BSP Government had implemented policy of land acquisition under contract rules. Besides, the new compensation policy announced by the State Government was the most lucrative policy of the country as far as land acquisition compensation was concerned.

Mr. Maurya said that the BJP was once more trying to mislead people regarding the memorials built by the BSP Government to honour great men, saints and gurus. He said that the amount spent on the construction of these memorials had been sanctioned by the U.P. Legislature and the entire expenditure was made in a transparent way. He said that special care had been taken to check misuse of public money. He said that it was shameful for BJP to term these expenses as misuse.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ग्राम पंचायतों के सदस्यों व प्रधानों के रिक्त पदों के लिए निर्वाचन

Posted on 08 April 2011 by admin

जिला मजिस्ट्रेट व्दारा उप निर्वाचन की समय सारिणी घोषित

राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 (पं0एवं स्थानीय निकाय) व्दारा जारी अधिसूचना के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अजय चैहान ने बताया हैं कि आगरा जनपद की ग्राम पंचायतों के सदस्यों तथा उनके प्रधानों के वैधानिक रूप से रिक्त पदों/स्थानो (मा0 न्यायालय के स्थगन आदेश से वाधित पदों/स्थानों को छोडकर) पर उप निर्वाचन हेतु समय सारिणी की घोषणा कर दी है।

उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने के लिए 9 अपे्रल, 2011 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक का समय निर्धारित हैं। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 10 अपे्रल को प्रातः 10 बजे से की जायेगी। उम्मीदवारी वापस लेने हेतु 11 अपे्रल को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक का समय रहेगा। तत्पश्चात 11 अपे्रल को ही सांय 3 बजे से प्रतीक आवंटन किये जायेंगे। मतदान 17 अपे्रल को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक होगा। मतगणना 18 अपे्रल को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी।

उन्होंने बताया कि इस निर्वाचन में नामांकन पत्रों का विक्रय, दाखिल करने, उनकी जांच, नाम वापसी, चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य विकास खण्ड मुख्यालय पर होगा। मतो की गणना तथा परिणाम की घोषणा निर्धारित मतगणना स्थल पर की जायेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आपदा राहत की 35 देशांे की माकड्रिल आगरा में होगी

Posted on 08 April 2011 by admin

3-6 मई की ड्रिल के क्रम में टेबिल टाप एक्सरसाइज का आयोजन

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (छक्ड।) और संयुक्त राष्ट्र के अन्तराष्ट्रीय रिसर्च एण्ड रेस्क्यू एडवायसरी ग्रुप (प्छै।त्ळ) के संयुक्त तत्वावधान में एशिया पैसिफिक समूह के लगभग 35 देशों के प्रतिनिधियों की भूकम्प रेसपोन्स एक्सरसाइज का आयोजन 3 से 6 मई, 2011 के मध्य आगरा में किया जाना हैं। इसके पूर्व 25 अपे्रल को रिहर्सल के रूप में माक एक्सरसाइज आगरा में चार स्थानों पर की जायेंगी। इनमें राजा की मण्डी, लोहामण्डी, कमलानगर तथा शाहगंज सम्मिलित हैं। इसी क्रम में आज विकास भवन पर आयोजित टेबिल टाप एक्सरसाइज का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार के वरिष्ठ विशेषज्ञ बिगे्रडियर (डा0) वी0के0 खन्ना ने प्राधिकरण की गतिविधियों तथा भूकम्प के बारे में पावर पाइन्ट पे्रजेन्टेशन व्दारा विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन रिहर्सल के व्दारा आपदा प्रबंधन की तैयारियों को मजबूत बनाया जा सकेगा। विभिन्न विभागों तथा एन0जी0ओ0 और नागरिकों को भूकम्प आदि आपदाओं के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनाकर सक्रिय प्रतिभाग के लिए तैयार किया जा सकेगा।

जिलाधिकारी अजय चैहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आपदा प्रबंधन में विभिन्न विभागों की भूमिका और विभागीय आपदा प्लान बनाने और बचाव के उपयों पर चर्चा की गयी। बैठक में जन जागरूकता अभियान चलाने हेतु सुझाव दिये गये। श्री चैहान ने जनपद के आपदा प्रबंधन प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए भूकम्प के दौरान बेहतर कम्युनिकेशन, राहत व बचाव के उपायों और जन प्रशिक्षण कार्यों पर बल दिया। उन्होंने विभिन्न विभागों की कार्य योजना में समन्वय बनाने के निर्देश दिये।

डी0आई0जी0 असीम अरूण ने पुलिस के डिसास्टर रेसपोन्स प्लान की विस्तार से जानकारी देते हुए कन्ट्रोल रूम की स्थापना, वायरलेैस से कम्युनिकेशन/रेडियो कम्युनिकेशन, बचाव टीमों आदि की जानकारी दी। उन्होंने इन्फ्रास्ट्रकचर को मजबूत करने के साथ अधीनस्थ स्टाफ को भी आपदा प्रबंधन के लिए तैयार करने की जरूरत बताई।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि तेल की आग पर काबू पाने के लिए जिले में 2 फोम टेण्डर उपलब्ध है, और विभिन्न जलस्त्रोंत के रूप में 13 ओवर हैड टेैंक तथा 23 जोनल पम्पिंग स्टेशन पर व्यवस्था हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रामरतन ने जनपद में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी दी। आई0एम0ए0 के अध्यक्ष डा0 अरूण चतुर्वेदी ने प्राइवेट डाक्टरों की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया।

नगर आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने सफाई व्यवस्था, उपलब्ध उपकरणों तथा भूकम्प की स्थिति में सहायता के बारे में बताया। जल संस्थान की ओर से जलापूर्ति व्यवस्था की जानकारी दी गयी। सचिव आगरा विकास प्राधिकरण उदयीराम ने बताया कि हाईराइज भवनों तथा माॅल आदि भवनों के भूकम्प रोधी तथा अग्निशमन की व्यवस्था होने पर ही एन0ओ0सी0 जारी की जाती हैं। आर0टी0ओ0 डा विजय कुमार ने भूकम्प आपदा के समय वाहनों की उपलब्धता के प्लान की जानकारी दी।

कमाण्डेंट होमगार्ड ने बताया कि जनपद में होमगार्ड की 35 कम्पनियां हैं। बैठक में होमगार्ड को पुलिस के साथ कार्यों की ट्रैंिनंग के साथ फस्र्ट एड तथा फायर सर्विस के बारे में भी प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिये। अधिशासी अभियंता विद्युत तथा टोरन्ट पावर के प्रतिनिधि ने शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति तथा कैरियर कम्युनिकेशन सिस्टम के बारे में बताया।  बी0एस0एन0एल0 के श्याम सिंह ने बताया कि वर्तमान में आगरा में 25 लैण्ड लाइन एक्सचेंज तथा 70 मोबाइल टावर जी0एस0एम0 तथा डब्लू0एल0एल0 7 टावर कार्यरत हैे। उन्होंने संचार के विभिन्न उपयों की जानकारी दी। एस0एन0 मेडिकल कालेज के डा0 मुकेश ने हैम रेडियों के महत्वपूर्ण योगदान पर विस्तार से चर्चा की।

होटल एण्ड रेस्टोरेंट एसो0 के अध्यक्ष राकेश चैहान तथा संदीप अरोडा और पर्यटन गिल्ड के अध्यक्ष राजीव तिवारी ने होटलों तथा पर्यटकों के बचाव तथा होटलों में आपदा प्रबंधन उपायों से अवगत कराया। उप निदेशक, सूचना राजगोपाल सिंह वर्मा ने आपदा के समय सूचना के प्रबंधन को महत्वपूर्ण बताते हुए आपदा के समय कन्ट्रोल रूम के माध्यम से मीडिया को नियमित सूचनाएं-जानकारी देने का सुझाव दिया।

मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विभाग वार योजना बनाने के लिए कहा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा0) रामआसरे, अपर जिलाधिकारी (नगर), अरूण प्रकाश नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर, सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट, एस0पी0 सिटी प्रतिभा अम्बेडकर एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण  उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पर्ल अकैडमी आॅफ फैशन ने विद्यार्थिंयों को फैशन एवं डिज़ाईन के वैश्विक जगत से परिचित करवाया

Posted on 08 April 2011 by admin

पीएएफ जयपुर ने फैशन एवं डिज़ाईन उद्योग में विद्यमान के अवसरों पर कार्यशाला का आयोजन किया
फैशन एवं डिज़ाईन जगत के संपन्न उद्योग में करियर बनाने का विचार रखनेवाले प्रयासरत विद्यार्थियों के लिए, पर्ल अकैडमी आॅफ फैशन (पीएएफ) जयपुर, तेजी से बढ़ रहे इस क्षेत्र में विकास के अवसरों के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण एवं परामर्श सत्रों की श्रृंखला का आयोजन कर रहा है। इसी प्रकार के एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन इन उद्योगों में करियर बनाने के लिए विद्यार्थिंयों का मार्गदर्शन करने के लिए आज लखनऊ में किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए, श्री. अरिंदम दास, निदेशक, पर्ल अकैडमी आॅफ फैशन, जयपुर, ने कहा कि, ‘‘फैशन एवं डिज़ाईन उद्योगों में उदीयमान होनेवाले नये अवसरों के बारे में प्रतिभावान विद्यार्थियों से बातचीत करने एवं संवाद बनाने के लिए यह एक अनोखा मंच है। नाबा एवं डोमस जैसे - विश्व स्तरीय संस्थानों के साथ हमारे सहयोग के माध्यम से, दोनों ही रोजगारिता एवं उद्यमिता के हमारे सशक्त प्रभाव के साथ, मिलान में स्थित हैं, इच्छुक विद्यार्थियों के लिए नई सीमाएॅं खोजने की आशा रखते हैं। फैशन एवं डिज़ाईन के क्षेत्र में हाल ही में जबरदस्त तरीके से विकास हुआ है एवं इस क्षेत्र में विश्व स्तर पर प्रतिभावान तथा गुणवत्तायुक्त विद्यार्थियों की सशक्त मांग है।’’

पर्ल अकैडमी आॅफ फैशन, जयपुर, जिसने अपनी अद्वितीय एवं विश्व स्तरीय सुविधाओं के लिए कई सारे पुरस्कार प्राप्त किये हैं, पूर्वस्नातक एवं स्नातकोत्तर श्रेणी में, बहुत-से पाठ्यक्रम प्रस्तुत करता है जिसमें टेक्सटाइल डिज़ाईन, ज्वेलरी डिज़ाईन एवं फैशन डिज़ाईन का समावेश है एवं विद्यार्थियों को स्नातक हो जाने पर उनकी कुशलताओं में निपुणता प्राप्त करने एवं रोज़गार के क्षेत्र में उनके अवसर बढ़ाने के लिए मदद करना जिसका उद्देश्य है। विभिन्न सांस्कृतिक विचारों का आदान-प्रदान और रचनात्मकता एवं व्यवसाय की बृहद वैश्विक समझ को बढ़ाने के दृष्टिकोण के साथ, यह अकैडमी अपने विद्यार्थियों के लिए फैशन जगत के हृदय/केंद्र समझे जानेवाले नाबा एवं डोमस जैसे अग्रणी संस्थानों के साथ भारत और वैश्विक स्तर पर परस्पर कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देती है। पर्ल विद्यार्थियों को नाबा एवं डोमस की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक विचारों का आदान-प्रदान और बहुआयामी शैक्षणिक एवं सामाजिक अनुभवों के लिए विशेष छात्रवृत्तियों का लाभ मिलता है।

इस अवसर पर वक्ताओं ने संबंधित क्षेत्रों मे अपने अनुभव, विशेषज्ञता एवं जानकारी को विद्यार्थियों के साथ साझा किया एवं स्नातक हो जाने के बाद वे किन विविध क्षेत्रों को चुन सकते हैं इस बाबत उनका मार्गदर्शन किया।

पर्ल अकैडमी आॅफ फैशन के बारे मेंः
पर्ल अकैडमी आॅफ फैशन की स्थापना 1993 में की गई थी। यह भारत का एक अग्रणी फैशन एवं डिज़ाईन शिक्षा संस्थान है। फैशन एवं डिज़ाईन उद्योग में अकैडमी के स्नातकों की मांग उच्च रही है, एवं इस अकैडमी के अनेक भूतपूर्व छात्र दुनियाभर की अग्रणी फैशन कंपनियों में तथा डिज़ाईन हाउसेस में उच्चपदासीन हैं। अकैडमी अपने उच्च क्षमता संकाय, छात्र आदान-प्रदान के अद्भुत कीर्तिमान, आंतरराष्ट्रीय नेटवर्किंग एवं प्लसेमेंटस् के लिए गर्व का अनुभव करती है। पर्ल अकैडमी के तीन कैम्पस दिल्ली, जयपुर एवं चेन्नई में है।
इंस्टिट्यू्ट की वेबसाइटस्ः www.pearlacademy.com पर मिलेंगी

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ह्यूज़ कम्युनिकेषंस ने कैरियर प्वाइंट के साथ मिलकर एआई ईईई और आईआईटी जेईई कोचिंग प्रोग्राम षुरू किए

Posted on 08 April 2011 by admin

देशभर के इच्छुक छात्र अब कोटा फैकल्टी पर आधारित आॅनलाइन इंटरेक्टिव क्लास के जरिये तैयारी कर पाएंगे

ह्यूज़ कम्युनिकेषंस इंडिया लिमिटेड ने आज कोटा के बहुचर्चित कोचिंग केंद्र कैरियर प्वाइंट के साथ मिलकर आॅल इंडिया इंजीनियरिंग प्रवेष परीक्षा (एआई ईईई) तथा इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ टैक्नोलाॅजी की संयुक्त प्रवेष परीक्षा (आईआईटी जेईई) के लिए कोचिंग कार्यक्रम षुरू करने की घोशणा की।

इन प्रवेष परीक्षाओं में बैठने वाले उम्मीदवार अब अपने षहर में बैठकर कैरियर प्वाइंट की उसी प्रतिश्ठित फैकल्टी का लाभ उठा सकेंगे जिन्होंने अभी तक 32000 से अधिक छात्रों को इन परीक्षाओं में कामयाबी दिलाई है। ये प्रोग्राम एक तथा दो साल की अवधि के हैं और इनका मकसद छात्रों को भौतिकी, रसायन और गणित में उनके कौषल को निखार लाने में मदद देना है। कोटा की अनुभवी फैकल्टी से देषभर में ह्यूज़नेट फ्युज़न के केंद्रों को लाइव और आॅनलाइन इंटरेक्टिव क्लास से पढ़ाई कराई जाएगी।

कोटा के प्रमुख एवं उदीयमान संस्थान का यह प्रोग्राम 40 सप्ताह तक का है। यह आज की परीक्षाओं और छात्रों की सीखने की क्षमता के आधार पर डिजाइन किया गया है। इसमें आॅनलाइन कक्षाओं के माध्यम से आॅनसाइट लर्निंग अनुभव दिया जाता है जिसमें मूल्यांकन, संदर्भ सामग्री का साझा और संदेह दूर करने के सत्र षामिल हैं। यह सब साथ-साथ आॅन लाइन किया जा सकता है।

टैक्नोलाॅजी और उपकरणों के आविश्कार ने स्कूलों और काॅलेजों को षिक्षा के आॅन लाइन तरीके अपनाने की सुविधा दी है। ह्यूज़नेट फ्युज़न ने लाखों डाॅलर के कोचिंग बाजार की जरूरतों का अहसास किया और षिक्षण कला को टैक्नोलाॅजी के बल पर छाात्रों तक पहुंचाने की तैयारी की। ह्यूज़नेट फ्युजन सेंटर किसी भी तरह से षिक्षा की क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं करते।

ह्यूज़ कम्युनिकेषंस इंडिया लिमिटेड के प्रमुख मार्केटिंग मैनेजर-फ्युजन श्री नवनीत वत्स ने कहा, ’’भारत की युवा षक्ति को उनके कौषल में निखार लाकर दीर्घकालिक संपदा के रूप में बदला जा सकता है। एक ओर आईटी एवं इंजीनियरिंग कारोबार समुचित कौषल और प्रतिभाओं के लिए तरस रहे हैं तो दूसरी ओर हमारे पास छात्रों को प्रषिक्षित करने के लिए कुषल फैकल्टी नहीं हैं। हम एआई ईईई तथा आईआईटी जेईई प्रषिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से इस खाई को पाटना चाहते हैं।‘‘

कैरियर प्वाइंट, कोटा के श्री प्रमोद माहेष्वरी ने इस अवसर पर कहा, ’’इन प्रोग्राम से इच्छुक छात्रों को देषभर में गणित, भौतिकी और रसायन षास्त्र की अनुभवी फैकल्टी और षोधकर्ताओं के कौषल का लाभ मिलेगा। छात्र अब अपने षहरों में रहते हुए सर्वश्रेश्ठ षिक्षकों के दिषा निर्देषन में प्रवेष परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।‘‘

उन्होंने कहा, ’’कैरियर प्वाइंट भारत का ऐसा एकमात्र संस्थान है जिसके पास षिक्षा षोध एवं विकास प्रकोश्ठ है जिसमें यह सुनिष्चित किया जाता है कि षिक्षा सामग्री और षिक्षा की टैक्नोलाॅजी समुचित हो और प्रवेष परीक्षाओं के ताजा रुझान, छात्रों की सीखने की क्षमता और परीक्षकों की मानसिकता के अनुरूप हो।‘‘

प्रोग्राम का पाठ्यक्रम इलैक्ट्राडायनामिक्स, माॅडर्न फिजिक्स, आॅप्टिक्स, फिजिकल कैमिस्ट्री, आॅर्गेनिक कैमिस्ट्री, इन-आॅर्गेनिक कैमिस्ट्री, मैथमैटिक्स और अन्य संवाद परक कक्षाओं पर फोकस करते हुए बनाया गया है और षिक्षण का तौर तरीका नतीजे हासिल करने के लिए है। इनमें छात्रों को बढ़िया षोध, संपूर्ण एवं प्रासंगिक सामग्री, रोजाना की प्रगति और निगरानी तथा नियमित टेस्ट के जरिए प्रवेष परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा और उनके प्रदर्षन का मूल्यांकन करते हुए उनके कौषल में निखार लाया जाएगा।

ह्यूज कम्युनिकेषंस इंडिया लिमिटेड के बारे में

ह्यूज़ कम्युनिकेषंस इंडिया लिमिटेड भारत में ब्राॅडबैंड नेटवर्कों तथा सेवाओं की अग्रणी प्रदाता है। कंपनी उपक्रमों, सरकारों और छोटे व्यवसायों के लिए ब्राॅडबैंड सैटलाइट नेटवर्क तथा सेवाएं उपलब्ध कराती है। ह्यूज़नैट में ह्यूज़की ओर से उपलब्ध कराए जाने वाले तमाम ब्राॅडबैंड समाधान और प्रबंधन सेवाएं षामिल हैंे जो सर्वोत्तम सैटलाइट तथा टैरिस्ट्रियल टैक्नोलाॅजी का लाभ अपने में समेटे हुए हैं। इसने कई नई सेवाओं और एप्लीकेषनों जैसे इंटरेक्टिव डिस्टेंस लर्निंग तथा ग्रामीण स्तर पर नेटवर्कों को उपलब्ध कराने में पुरोधा की भूमिका निभाते हुए कम सेवा प्राप्त बाजारों को भी ब्राॅडबैंड के लाभ दिलाए हैं।

ह्यूज़ कम्युनिकेषंस इंडिया की बिज़नेस डिवीज़न, ह्यूज़फ्युज़न के देषभर के 300 षहरों में रिटेल सेंटर हैं जो आपस में उपग्रह के जरिए संपर्क में हैं। ह्यूग्स एक षक्तिषाली प्रणाली है और यह इंटरेक्टिव आॅनसेट लर्निंग (आईओएल) प्लेटफार्म टैक्नोलाॅजी का इस्तेमाल करती है, जो भौगोलिक दृश्टि से काफी छितराए हुए प्रतिभागियों को फैकल्टी के साथ संवादपरक, ’वन-टू-मैनी‘ एक्सचेंज सुविधा का लाभ्ीा दिलाती है। यह मंच बिल्कुल क्लासरूम सत्र की तरह संवादपरक साबित होता है जिसमें देष के किसी भी भाग में बैठा हुआ छात्र सहजता के साथ प्रोफेसर के साथ संवाद कर सकता है, सवाल पूछ सकता है, अपनी षंकाओं को प्रकट कर सकता है। इस तरह, संवाद की यह प्रक्रिया ठीक उसी तरह से एकदम सहज होती है जैसी की कक्षाओं में होती है। यह आईओएल प्लेटफार्म प्रतिभागियों तथा प्रषिक्षुओं को वीडियो, वाॅयस तथा डाटा के इस्तमाल से अत्यंत इंटरेक्टिव क्लास सेषंस के लिए आसान मगर षक्तिषाली टूल उपलब्ध कराता है।

और जानकारी के लिए कृपया देखें www.hughesnetfusion.com

कैरियर प्वाइंट, कोटा
कैरियर प्वाइंट की स्थापना छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायता देने के लिए 1993 में की गई। श्रेश्ठता के प्रतिवचनद्धता के साथ अटूट रिष्ते के साथ अब कैरियर प्वाइंट एक गतिषील, उत्तरदायी और अव्वल नंबर के संस्थान के रूप में जाना जाता है। आविश्कार और श्रेश्ठता के सफर को जारी रखते हुए कैरियर प्वाइंट ने इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को क्वालिटी षिक्षा दी है और यह उनकी सफलता के प्रति समर्पित है।

स्थापना के बाद से ही कैरियर प्वाइंट ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेजोड़ नतीजे हासिल करने षुरू किए। हर साल कैरियर प्वाइंट के छात्र विभिन्न परीक्षाओं में षीर्श रैंक हासिल कर रहे हैं। यह कैरियर प्वाइंट की श्रेश्ठता और क्वालिटी षिक्षा का प्रमाण है। इसी का नतीजा है कि कैरियर प्वाइंट अब सफलता का दूसरा नाम बन गया है।

प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए कैरियर प्वाइंट की एक रणनीति होती है और उसके आधार पर एक सुनियोजित प्रोग्राम बनाया जाता है। इसका मकसद एक ऐसा पाठ्यक्रम तैयार करना होता है जो छात्रों को खुद ब खुद एक आत्म निर्देषित मिसाइल की तरह लक्ष्य की ओर ले जाए और निषाने पर जाकर टकराए। संस्थान ने आईआईटी जेईई तथा एआई ईईई की परीक्षाओं में उल्लेखनीय परिणाम हासिल किए हैं और उसके सफल छात्रों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वर्श 2008-09 में ही एआई ईईई में उसके 6000 और आईआईटी जेईई में 800 छात्रों ने कामयाबी हासिल की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

3rd day of International Children’s Film Festival (ICFF-2011)

Posted on 08 April 2011 by admin

Excitement in students, teachers and parents to see good films, noted playback singer Abhijeet Bhattacharya’s presence makes festival even more exciting

inauguration_3rd-day1Great excitement was seen in students, teachers and parents, who kept the CMS Kanpur Road auditorium full the whole day to see good educative children’s films today during the seven-day International Children’s Film Festival (ICFF-2011) being organized by City Montessori School absolutely free of charge. On the third day of the International children’s Film Festival, the presence of noted playback singer Abhijeet Bhattacharya made the festival even more exciting as along with their children even the parents, teachers and others seemed too eager to shake hands with him. Earlier, the Chief Guest of the occasion, Mr Chandrabhanu, IAS, Secretary to the Chief Minister, UP, lit the lamp of learning and formally inaugurated the third day of the International Children’s Film Festival. It may be noted here that Films Division of City Montessori School has organized 7-day 3rd International Children’s Film Festival from 5 to 11 April at CMS Kanpur Road auditorium for the character building and all round development of the students and youths during which the best educative children’s films of 31 countries are being screened without any charge. This International Film Festival  is dedicated to the “World Unity and World Peace”.

abhijeet11 Addressing the huge gathering on the occasion, the Chief Guest Mr Chandrabhanu, IAS, Secretary to the Chief Minister, UP said that this International Children’s Film Festival is an astounding initiative because it teaches as well as entertains. He firmly said that this amazing effort of CMS will create social and homely atmosphere with pure values. He said that literate children are still far removed from moral and spiritual values in this materialistic age and CMS must be commended for its exemplary effort of grooming younger generation to become the ideal of a good society by showing educational and motivational films.

During the ‘International Film Festival’ today, thousands of children saw ‘Good Morning Squirrels, One & Only, The Abducted Train, The Horse Thief, Guardians of the Law, The Trackers, The Indian Idol, The Gift, Manu, Angulimaal, Pachhtava, Virasat, Bapu Ke Saath, Maa, Roshni, Bade Kam Ki Cheez, Kya Dekhen Hum, God’s Power House, Bridging the Gap etc. during the International Children’s Film Festival. Parents who accompanied their children to enjoy such enlightening films, accepted wholeheartedly that this is an easier and simpler method for teaching values to the children. The children’s films throw light on unity of all religions, unity of mankind, devotion to God, triumph of truth, power of prayer, confidence in one’s self and other qualities of humanity. Since these films are absolutely free, rich and poor children sit together and enjoy films and it strengthens mutual friendship, love and unity among them.
In the afternoon session, a press conference was organized in which the world renowned playback singer, Mr Abhijeet Bhattacharya interacted with the journalists. Talking to media, Mr Bhattacharya praised the efforts of CMS to organize such an International Children’s Film Festival for the character building and all round development of children and said that it will prove to be a milestone in the character building of children as the characters in these films have been taken from our routine lives. Hence they cast a powerful influence on children and they imbibe values shown by these characters. He emphasized that values of life must go alongside education.

On this occasion, the Chairman of the film festival and renowned educationist, Dr Jagdish Gandhi, Founder, CMS said that the International Children’s Film Festival is receiving tremendous support from the people of Lucknow and I am overwhelmed and highly obliged to them. Showing his deep concern over the present day films screened on the silver screen, Dr Gandhi said that these films are contaminating the tender minds of children by showing bad habits, violence and new ways to commit suicide. The films shown by CMS during the festival endeavour to inculcate self confidence in children through films and showing how hard work and labour can make one touch the sky. Dr Gandhi happily said that CMS’s International Children’s Film Festival is gaining popularity and recognition not only in Lucknow but throughout the country and famous film actors and intelligentsia are arriving here to charm them.
Mr Verghese Kurian, Director of ICFF-2011, informed that the International Children’s Film Festival is free of charge for one and all and children, youth, parents, guardians and teachers of all the schools of Lucknow are welcome and invited to see children’s films on ‘first come first serve’ basis. Special arrangements have been made for economically weak and physically challenged children and free bus services are being provided for ferrying the children.

Chief Public Relations Officer of CMS, Mr Hari Om Sharma said that outstanding children’s films from 31 countries including Japan, Germany, USA, Italy, Israel, Croatia, Spain, Iran, Canada, Singapore, Kazakhstan, Romania, Slovakia, Sweden, UK, Argentina, Bulgaria, Sri Lanka, Belgium, France, Taiwan, Bangladesh, Poland, Brazil, Russia, Holland, Hungary, Nigeria, Turkey, Denmark and India are being screened during this ICFF-2011. He further informed that tomorrow on 8 April, the 4th day of ICFF-2011 will be inaugurated by the Chief Guest,  Mr Navneet Sahgal, IAS, Secretary to the Chief Minister of UP, at CMS Kanpur Road auditorium at 8.30 am. On this occasion, Ms Kamini Kaushal, film actress and director will be the Guest of Honour.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2011) का तीसरा दिन

Posted on 08 April 2011 by admin

छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों में उमड़ा अच्छी फिल्में देखने का उत्साह, प्रख्यात गायक अभिजीत भट्टाचार्या की उपस्थिति ने बढ़ाई समारोह की रौनक

inauguration_3rd-day1सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरिम में चल रहे  सात-दिवसीय निःशुल्क ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2011)’’ में शिक्षात्मक बाल फिल्में देखने का भारी उत्साह छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों में दिखाई दिया और सी.एम.एस. कानपुर रोड का समस्त परिसर बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों से दिन भर खचाखच भरा रहा। इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के तीसरे दिन आज प्रख्यात गायक अभिजीत भट्टाचार्या की उपस्थिति ने समारोह की रौनक में चार-चाँद लगा दिये। बच्चों के साथ ही अभिभावक, शिक्षक व अन्य नागरिक अभिजीत भट्टाचार्या से मिलने व हाथ मिलाने को आतुर दिखे। इससे पहले आज अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के तीसरे दिन का विधिवत् उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री चन्द्रभान, आई.ए.एस., सचिव, मुख्यमंत्री, उ.प्र. ने दीप प्रज्वलित कर किया। ज्ञातव्य हो कि छात्रों एवं युवा पीढ़ी के चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास हेतु सिटी मोन्टेसरी स्कूल के फिल्म्स डिवीजन के तत्वावधान में 5 से 11 अप्रैल तक सात दिवसीय ‘‘तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव’’ सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में चल रहा है जिसके अन्तर्गत 31 देशों की बेहतरीन शिक्षात्मक बाल फिल्में निःशुल्क दिखाई जा रही हैं। यह बाल फिल्मोत्सव ‘विश्व एकता एवं विश्व शान्ति’ को समर्पित है।

abhijeet11इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री चन्द्रभान, आई.ए.एस., सचिव, मुख्यमंत्री, उ.प्र. ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव बच्चों के चरित्र निर्माण की अनूठी पहल है क्योंकि इसमें मनोरंजन के साथ ही शिक्षा का समावेश भी है। उन्होंने  विश्वास व्यक्त किया कि सी.एम.एस. की इस अनूठी पहल से सारा पारिवारिक व सामाजिक वातावरण चरित्रमय बनेगा। उन्होंने ने कहा कि भौतिकता के इस दौर में बच्चे पढ़-लिखकर भी नैतिकता व आध्यात्मिकता के उत्कृष्ट विचारों से दूर रह जाते हैं, ऐसे में सी.एम.एस. शिक्षाप्रद एवं प्रेरणादायी बाल फिल्मों के माध्यम से भावी पीढ़ी को समाज का आदर्श नागरिक बनाने की अलख जगा रहा है, जिसकी सराहना की जानी चाहिए।

‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव’ के अन्तर्गत आज हजारों बच्चों ने ‘गुड मार्निंग स्क्वैरल, वन एण्ड ओनली, रेगिस्तान का जहाज, नई कार की शान, द एबक्टेड ट्रेन, द हार्स थीफ, गार्जियन्स आफ द लाॅ, द चेज, द ट्रैकर्स, द इण्डियन आइडल, द अदर साइड, द गिफ्ट, अंगुलिमाल, पछतावा, विरासत, बापू के साथ, माँ, रोशनी, बड़े काम की चीज, क्या देखें हम, गाड्स पावर हाउस, ब्रिजिंग द गैप, द लिटिल एडवेन्चर आफ मिलोस’ आदि अनेक उत्कृष्ट फिल्मों का आनन्द उठाया। शैक्षिक बाल फिल्मों का आनन्द उठाने अपने बच्चों के साथ पधारे अभिभावकों ने खुले दिल से इस बात को स्वीकारा कि यह बच्चों को जीवन मूल्यों की शिक्षा देने का बड़ा ही सीधा व सरल तरीका है। इन बाल फिल्मों में सभी धर्मों की एकता, मानव मात्र की एकता, ईश्वरीय भक्ति, सच्चाई की जीत, प्रार्थना की शक्ति, आत्मविश्वास इत्यादि अनेक गुणों पर प्रकाश डाला गया है। चूँकि इन फिल्मों में कोई शुल्क नहीं है अतः सभी गरीब व अमीर बच्चें एक साथ मिल-बैठकर इन फिल्मों का आनन्द ले सकते हैं, इससे बच्चों में आपसी भाईचारा, प्रेम व एकता की भावना भी विकसित होती है।

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में पधारे प्रख्यात गायक श्री अभिजीत भट्टाचार्या अपरान्हः सत्र में सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से रूबरू हुए एवं दिल खोलकर पत्रकारों से चर्चा की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री अभिजीत भट्टाचार्या ने कहा कि यह महोत्सव निश्चित ही बच्चों के चरित्र निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि इन बाल फिल्मों में जो पात्र हैं वह जीवन के ही अंग हैं। इसलिए बच्चों पर इनका गहरा प्रभाव पड़ता है और वे जीवन मूल्यों की शिक्षा ग्रहण करते हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देना जरूरी है।

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिल्म फेस्टिवल के चेयरमैन व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी, संस्थापक, सी.एम.एस. ने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव को लखनऊ की जनता का जो सहयोग मिल रहा है, उससे मैं अभिभूत हूँ और आभार व्यक्त करता हूँ। डा. गाँधी ने कहा कि आजकल बड़े पर्दे पर दिखाई जाने वाली फिल्में बच्चों के कोमल मन को दूषित कर रही हैं और उन्हें विभिन्न गलत आदतें, हिंसा व आत्महत्या के नये-नये तरीके सिखा रही हैं। ऐसे में सी.एम.एस. इस महोत्सव में दिखाई जा रही फिल्मों के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करने का प्रयास कर रहा है कि मेहनत व श्रम द्वारा वे चाहें तो आसमान के तारे तक तोड़ने की क्षमता रखते हैं। डा. गाँधी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सी.एम.एस. का यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव लखनऊ में ही नहीं अपितु पूरे देश में अत्यन्त लोकप्रिय हो रहा है और बड़ी-बड़ी फिल्म हस्तियाँ व अन्य अनेक विद्वजन यहाँ पधारकर बच्चों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं।

प्रेस कान्फ्रेन्स में उपस्थित फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर श्री वर्गीस कुरियन ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव सभी के लिए पूर्णतया निःशुल्क एवं लखनऊ के सभी स्कूलों के बच्चे, युवक, माता-पिता, अभिभावक व शिक्षक ‘प्रथम आगत प्रथम स्वागत’ के आधार पर बाल फिल्में देखने के लिए आमंत्रित हैं। महोत्सव के अन्तर्गत कमजोर तथा विकलांग बच्चों को शिक्षात्मक बाल फिल्में दिखाने की विशेष व्यवस्था की गयी है तथापि इसके लिए बच्चों को लाने के लिए आवश्यकतानुसार निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महेात्सव में 31 देशों की बेहतरीन बाल फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिनमें जापान, जर्मनी, यू.एस.ए., इटली, इजरायल, क्रोएशिया, स्पेन, ईरान, कनाडा, सिंगापुर, कजाकिस्तान, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्वीडन, यू.के., अर्जेन्टीना, बुल्गारिया, श्रीलंका, बेल्जियम, फ्रांस, ताइवान, बांग्लादेश, पोलैण्ड, ब्राजील, रूस, हालैंड, हंगरी, नाइजीरिया, तुर्की, डेनमार्क तथा भारत प्रमुख हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लागत दो करोड़ उपयोग जीरो सरकारी कारगुजारी

Posted on 08 April 2011 by admin

हरदोई मुख्यालय से मात्र 20किमी0 पर कटियारी क्षेत्र थाना साण्डी स्थित ग्राम रसूलपुर से छितरामऊ का पुल जो बाढ़ में बह गया उद्घाटन की आशा संजोये क्षेत्र के छितरामऊ निवासी ठाकुर कुँवरपाल सिंह, बलराम सिंह सहित एक दर्जन ग्रामवासियों ने बताया कि बाढ़ग्रस्त क्षतिग्रस्त पुल उद्घाटन के पहले टूट चुका मौजूदा जिलाधिकारी ए0के0सिंह राठौर ने निरीक्षण किया शासन प्रशासन के सामने माँग की परन्तु बरसात के बाद पुनः बरसात आने वाली है समस्या ज्यों की त्यों है। इस पुल के हादसे में 2 बच्चों की तथा कई मवेशियों की जाने भी गई हैं आवागमन दुर्लभ है। कई बार सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय समाचारों में प्रकाशन के बाद भी शासन स्तर पर ध्यान नहीं दिया गया व्यापार प्रकोष्ठ के कांग्रेस जिलाध्यक्ष कीर्तिप्रकाश अवस्थी ने आन्दोलन करने का विचार बना चुके ताकि इस गूंगी बहरी व्यवस्था से सरकार को जगाया जाये और क्षे़़त्रीय जनता को आवागमन सुलभ हो सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2011
M T W T F S S
« Mar   May »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in