जिला मजिस्ट्रेट व्दारा उप निर्वाचन की समय सारिणी घोषित
राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 (पं0एवं स्थानीय निकाय) व्दारा जारी अधिसूचना के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अजय चैहान ने बताया हैं कि आगरा जनपद की ग्राम पंचायतों के सदस्यों तथा उनके प्रधानों के वैधानिक रूप से रिक्त पदों/स्थानो (मा0 न्यायालय के स्थगन आदेश से वाधित पदों/स्थानों को छोडकर) पर उप निर्वाचन हेतु समय सारिणी की घोषणा कर दी है।
उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने के लिए 9 अपे्रल, 2011 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक का समय निर्धारित हैं। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 10 अपे्रल को प्रातः 10 बजे से की जायेगी। उम्मीदवारी वापस लेने हेतु 11 अपे्रल को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक का समय रहेगा। तत्पश्चात 11 अपे्रल को ही सांय 3 बजे से प्रतीक आवंटन किये जायेंगे। मतदान 17 अपे्रल को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक होगा। मतगणना 18 अपे्रल को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी।
उन्होंने बताया कि इस निर्वाचन में नामांकन पत्रों का विक्रय, दाखिल करने, उनकी जांच, नाम वापसी, चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य विकास खण्ड मुख्यालय पर होगा। मतो की गणना तथा परिणाम की घोषणा निर्धारित मतगणना स्थल पर की जायेंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com