Categorized | आगरा

आपदा राहत की 35 देशांे की माकड्रिल आगरा में होगी

Posted on 08 April 2011 by admin

3-6 मई की ड्रिल के क्रम में टेबिल टाप एक्सरसाइज का आयोजन

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (छक्ड।) और संयुक्त राष्ट्र के अन्तराष्ट्रीय रिसर्च एण्ड रेस्क्यू एडवायसरी ग्रुप (प्छै।त्ळ) के संयुक्त तत्वावधान में एशिया पैसिफिक समूह के लगभग 35 देशों के प्रतिनिधियों की भूकम्प रेसपोन्स एक्सरसाइज का आयोजन 3 से 6 मई, 2011 के मध्य आगरा में किया जाना हैं। इसके पूर्व 25 अपे्रल को रिहर्सल के रूप में माक एक्सरसाइज आगरा में चार स्थानों पर की जायेंगी। इनमें राजा की मण्डी, लोहामण्डी, कमलानगर तथा शाहगंज सम्मिलित हैं। इसी क्रम में आज विकास भवन पर आयोजित टेबिल टाप एक्सरसाइज का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार के वरिष्ठ विशेषज्ञ बिगे्रडियर (डा0) वी0के0 खन्ना ने प्राधिकरण की गतिविधियों तथा भूकम्प के बारे में पावर पाइन्ट पे्रजेन्टेशन व्दारा विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन रिहर्सल के व्दारा आपदा प्रबंधन की तैयारियों को मजबूत बनाया जा सकेगा। विभिन्न विभागों तथा एन0जी0ओ0 और नागरिकों को भूकम्प आदि आपदाओं के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनाकर सक्रिय प्रतिभाग के लिए तैयार किया जा सकेगा।

जिलाधिकारी अजय चैहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आपदा प्रबंधन में विभिन्न विभागों की भूमिका और विभागीय आपदा प्लान बनाने और बचाव के उपयों पर चर्चा की गयी। बैठक में जन जागरूकता अभियान चलाने हेतु सुझाव दिये गये। श्री चैहान ने जनपद के आपदा प्रबंधन प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए भूकम्प के दौरान बेहतर कम्युनिकेशन, राहत व बचाव के उपायों और जन प्रशिक्षण कार्यों पर बल दिया। उन्होंने विभिन्न विभागों की कार्य योजना में समन्वय बनाने के निर्देश दिये।

डी0आई0जी0 असीम अरूण ने पुलिस के डिसास्टर रेसपोन्स प्लान की विस्तार से जानकारी देते हुए कन्ट्रोल रूम की स्थापना, वायरलेैस से कम्युनिकेशन/रेडियो कम्युनिकेशन, बचाव टीमों आदि की जानकारी दी। उन्होंने इन्फ्रास्ट्रकचर को मजबूत करने के साथ अधीनस्थ स्टाफ को भी आपदा प्रबंधन के लिए तैयार करने की जरूरत बताई।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि तेल की आग पर काबू पाने के लिए जिले में 2 फोम टेण्डर उपलब्ध है, और विभिन्न जलस्त्रोंत के रूप में 13 ओवर हैड टेैंक तथा 23 जोनल पम्पिंग स्टेशन पर व्यवस्था हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रामरतन ने जनपद में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी दी। आई0एम0ए0 के अध्यक्ष डा0 अरूण चतुर्वेदी ने प्राइवेट डाक्टरों की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया।

नगर आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने सफाई व्यवस्था, उपलब्ध उपकरणों तथा भूकम्प की स्थिति में सहायता के बारे में बताया। जल संस्थान की ओर से जलापूर्ति व्यवस्था की जानकारी दी गयी। सचिव आगरा विकास प्राधिकरण उदयीराम ने बताया कि हाईराइज भवनों तथा माॅल आदि भवनों के भूकम्प रोधी तथा अग्निशमन की व्यवस्था होने पर ही एन0ओ0सी0 जारी की जाती हैं। आर0टी0ओ0 डा विजय कुमार ने भूकम्प आपदा के समय वाहनों की उपलब्धता के प्लान की जानकारी दी।

कमाण्डेंट होमगार्ड ने बताया कि जनपद में होमगार्ड की 35 कम्पनियां हैं। बैठक में होमगार्ड को पुलिस के साथ कार्यों की ट्रैंिनंग के साथ फस्र्ट एड तथा फायर सर्विस के बारे में भी प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिये। अधिशासी अभियंता विद्युत तथा टोरन्ट पावर के प्रतिनिधि ने शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति तथा कैरियर कम्युनिकेशन सिस्टम के बारे में बताया।  बी0एस0एन0एल0 के श्याम सिंह ने बताया कि वर्तमान में आगरा में 25 लैण्ड लाइन एक्सचेंज तथा 70 मोबाइल टावर जी0एस0एम0 तथा डब्लू0एल0एल0 7 टावर कार्यरत हैे। उन्होंने संचार के विभिन्न उपयों की जानकारी दी। एस0एन0 मेडिकल कालेज के डा0 मुकेश ने हैम रेडियों के महत्वपूर्ण योगदान पर विस्तार से चर्चा की।

होटल एण्ड रेस्टोरेंट एसो0 के अध्यक्ष राकेश चैहान तथा संदीप अरोडा और पर्यटन गिल्ड के अध्यक्ष राजीव तिवारी ने होटलों तथा पर्यटकों के बचाव तथा होटलों में आपदा प्रबंधन उपायों से अवगत कराया। उप निदेशक, सूचना राजगोपाल सिंह वर्मा ने आपदा के समय सूचना के प्रबंधन को महत्वपूर्ण बताते हुए आपदा के समय कन्ट्रोल रूम के माध्यम से मीडिया को नियमित सूचनाएं-जानकारी देने का सुझाव दिया।

मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विभाग वार योजना बनाने के लिए कहा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा0) रामआसरे, अपर जिलाधिकारी (नगर), अरूण प्रकाश नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर, सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट, एस0पी0 सिटी प्रतिभा अम्बेडकर एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण  उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in