Archive | April, 2011

आपूर्ति निरीक्षक की मिलीभगत से खाद्यान वितरण में घोटाला

Posted on 16 April 2011 by admin

जयसिंहपुर,सरकार द्वारा गरीबों को सस्ते में राशन मिले को लेकर अन्त्योदय एवं गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले कार्ड धारकों केा 45 किलो अनाज , एक किलो चानी तथा एक किलो दाल  देने की योजना बना जिला स्तर पर जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देशन में उनके पास तक आपूर्ति करने  की व्यवस्था सौंपी। जिला स्तरीय अधिकारी तहसील स्तर पर आपूर्ति  कराने की व्यवस्था लाभार्थियों तक खाद्यान की आपूर्ति  की जिम्मेवारी उनके निर्देशन में कोटेदार के माध्यम से कार्ड धारकों तक की। परन्तु  तहसील जयसिंहपुर क्षेत्र में आपूर्ति निरीक्षक एवं कोटेदार की मिली भगत से गरीबों के हक का खाद्यान  उन्हें नहीं दिया जा रहा है। प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम गौरा, कीरी, फुलौना, अकोढ़ी, नटौली, भगवानपुर, मदनपुर आदि गावां के उपभोक्ताओं को मानक से 10 किलो कम राशन दिया जा रहा है। जब कि अन्त्योदय  कार्ड धारक केा रूपया 205 एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को रूपया 310 में 45 किलो गेहॅू एवं चावल मिला कर तथा एक किलो चीनी और एक किलो दाल दिये जाने का आदेश एवं निर्देश दिया गया है, परन्तु कोटेदार एवं आपूर्ति निरीक्षक की मिली भगत से 45 किलो के स्थान पर मात्र 35 किलो ही  खाद्यान दिया जा रहा है और कीमत वही जमा कराया  जा रहा है। इस बाबत जब हमारे तहसील संवाददाता ने तहसील आपूर्ति निरीक्षक से दूरभाष से जानकारी चाही तो उन्होने बताया कि एफसीआई वालों की बदमाशी है जो पूरे खाद्यान की आपूर्ति नहीं किया है। दूरभाष पर जब जिला पूर्ति अधिकारी से इस बाबत  जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि खाद्यान की पूरी आपूर्ति की गयी है। यदि क्षेत्र में इस प्रकार का कार्य किया जा रहा है तो इसकी जाॅच की जायेगी ओर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। बताते चलें कि अभी कुछ माह पहले पखनपुर ग्राम सभा के ग्रामीणों ने कम राशन मिलने के विरोध में राशन लेना बन्द कर जिलाधिकारी के यहाॅ धरना प्रदर्शन  भी किया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा की संदेश यात्रा सम्पन्न

Posted on 16 April 2011 by admin

भाजपा का संदेश यात्रा 14 एवं 15 अपै्रल को  देश में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा प्रदेश में व्यभिचार, अनाचार, दुराचार  अत्याचार के विरोध में  निकाली। इसी परिपेक्ष्य में बृह्स्पतिवार  को चैरासी बाबा आश्रम से रामगढ़, बरौसा चैराहा, जयसिंहपुर, बिरसिंहपुर, गोसैसिंहपुर, छीते पट्टी से होते हुए चैहानपुर, मोतिगरपुर, ढेमा, पाण्डे बाबा में  शायं 5 बजे समाप्त हुई । दूसरे दिन इसी तरह 15 अपै्रल को विरैता से प्रारम्भ होकर सेमरी बाजार, बिझूरी, पीढ़ी चैराहा, फुलौना,भटमई, मिश्रौली,सुदनापुर, इरूला चैराहा, गुप्तारगंज होते हुए शायं काल कूरेभार में समाप्त हुई। संदेश यात्रा के प्रभारी व आयोजक संत बक्श सिंह चुन्नू सिंह ने बताया कि संदेश यात्रा पूरे विधान सभा के प्रमुख पदाधिकारी व लगभग 500 कार्यकर्ता शामिल हुए जो दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन के साथ जो लगभग तीन  किलोमीटर की यात्रा करके गाॅव एवं  चैराहों के लोगों को प्रदेश की भ्रष्टनीतियों के बारे में बताया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हैनिमैन की जयन्ती सम्पन्न

Posted on 16 April 2011 by admin

होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक डा0 हैनिमैन की 256 वीं जयन्ती प्रान्तीय होमियोपैथिक चिकित्सा सेवा के संघ के द्वारा धूमधाम से मनाई गयी। अपराह्न क्षत्रिय भवन सभागार में चले रंगारंग कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य उ0 प्र0 डा0 ओम प्रकाश त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में तथा सीडीओ जी0 राम0 के विशिष्ट आतिथ्य में और जिला होमियोपैथिक चिकित्यसाधिकारी डा0 फौजदार सिंह की अध्यक्षता में उा0 हैनिमैन के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। उक्त अवसर पर एक स्मारिका का भी विमोचन डा0 ओम प्रकाश त्रिपाठी के द्वारा किया गया जिसका संपादन डा0 चन्द्र गोपाल पाण्डेय ने किया। डा0 ओम प्रकाश त्रिपाठी ने उक्त अवसर पर कहा कि होमियोपैथिक के विकास, प्रचार व प्रसार के लिए कोई रोड़ा बर्दाश्त नही किया जायेगा। जिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी डा0 फौजदार सिंह ने कहा कि जिला योजना की बैठक में  कुछ अन्य चिकित्सालयों के निर्माण का प्रस्ताव भेजा जायेगा जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने शीघ्र की प्रस्ताव पास कराकर निर्माण कराने का आश्वासन दिया। प्रान्तीय हो0 चि0 से0 सं0 के अध्यक्ष डा0 अजीत कूमार सिंह ने डा0 हैनिमैन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए होेमियोपैथिक के सिद्धान्तों का भी वर्णन किया। कार्यक्रम में फार्मासिष्ट  भगवान प्रसाद श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, डा0 नीरज वर्मा, डा0 विजय पाठक, डा0 योगेन्द्र प्रताप सिंह आदि रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

टिकट न मिलने से दिखने लगा Òगदड़ का आसार

Posted on 16 April 2011 by admin

आगामी विधान सÒा चुनाव जिसे हर दल मिशन 2012 का नाम दे रहा है तो निकाय चुनाव निकट है ऐसे में दलगत राजनीति करने वालों में  चुनाव से पहले टिकट न मिलने से प्रत्येक दल में  दर्जनों असन्तुष्ट अÒी से पार्टी को बाय -बाय करने को तैयार दिख रहे हैं और वे दूसरे पार्टी में जुआड़ Òी लगा रहे हैं। दन्हे इससे मतलब नहीं है दल कौन है। अÒी तक जिसे मंच से गाली दिया अब उसी का झण्डा ढोने को वह बेताब हैं। सिर्प  लालच एक की  किसी तरह उन्हे टिकट मिल जाय और वह दल तथा आम लोगों को बेवकूप  बनाकर सत्ता का सुख ले सके।

जानकारों के अनुसार जिले में  नगर निकाय चुनाव को चार माह और हैं जबकि विधान सÒा चुनाव को पूरे 18 माह है ऐसे में पार्टियों में रहने और उनकी हर तरह से प्रशंसा करने में नहीं थकने वाले नेतओं को अब बुराई दिखने लगी है और अब उन्हे बिरादरी का अचानक ख्याल आ गया है तथा वे बिरादरी का Òक्त बनने और ढ़ोग रचना शुरू कद दिये हैं। सूत्रों के अनुसार जिले में बड़ी संख्या में लोगजो अÒी से अपने ही दल को हर तरह से ब्ल्ौकमेल कर रहे हैं वह अपने आकाओं से Òी अÒी से साप  कह रहे हैं इसय बार टिकट नहीं मिला तो पार्टी में फूट तो होगी ही इसमें अब तक क्या पका है  सबके सामने खोलकर रख दिया जायेगा। ऐसी स्थिति सपा,Òाजपा और कांग्रेस में अधिक है। कुछ अÒी से ही यह कह कर पार्टी से इस्तीप ा देने का मन बना रहे हैं कि उनका पार्टी में दम घुण्ट रहा है। सबसे अधिक घमासान सपा में चल रहा है। दरअसल जब Òी चुनाव आता है चाहे वह लोक सÒा का हो या विधान सÒा का हो या फिर स्थानीय निकाय का हर बार कई नेता अपना दल छोड़कर दूसरे दल में जा पहुंचते हैं Òले ही वह चुनाव न जीतें तथा जिस पार्टी में जाते हैं वहां के घाघ उन्हे हर तरह से परेशान करते हैं और वे कÒी नहीं चाहते कि वह नेता पार्टी में अपनी जगह बना सके। कारण उन्हे अपनी कुर्सी खतरे में दिखाई पड़ती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सड़क दुघर्टओं में दो युवकों की मौत

Posted on 16 April 2011 by admin

जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र में बस की ट्रक्कर से जहां एक पल्सर सवार युवक की मौत हो गई वहीं जलालपुर थाना क्षेत्र में पिकप और ट्रक की िÒड़न्त में एक पान व्यवसायी ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार चन्दवक थाना क्षेत्र के तरांव मोड़ पर कुसरना अपने रिश्तेदारी से शनिवार को सवेरे साढ़े सात बजे घर जा रहे पल्सर नम्बर यूपी 61 ए 4788 को वाराणसी डिपो की बस संख्या यूपी 65 आर 8696 ने कुचल दिया जिससे उसपर सवार 21 वषीZय आलेक कुमार सिंह पुत्र मनन्जय निवासी खरौना थाना खानपुर जनपद आजमगढ़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक की टंकी में आग लगने से पैदल जारही 10 वषीZया ज्योति यादव पुत्री प्रेम नाथ खुज्जी बुरी तरह से झुलस गई।

इसी प्रकार शुक्रवार को रात बजे वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर सरकोनी बाजार में पिकप नम्बर यूपी 32 बीएन और रोडवेज बस यूपी 63ए 4567 में आमने सामने टक्कर हो गई जिससे पिकप में सवार में पान ब्यवसायी 30 वषी्रय महेन्द्र कुमार चौरसिया निवासी हुकुलगञ्ज नई बस्ती वाराणसी की मौत हो गई । दोनों शवों को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए Òेज दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पुस्तकों का जीवन में विशेष स्थान- चौहान

Posted on 16 April 2011 by admin

011व्यक्ति के जीवन में पुस्तकों का विशेष स्थान है।  पुस्तकों के पढ़ने से जहां ज्ञान में बढ़ोत्तरी होती है वहीं व्यक्ति का सर्वागीण विकास Òी हेाता है तथ वह अपने समाज व साहित्य को समझने में काफी सहायता प्राप्त करता है।

उक्त बातें स्थानीय हिन्दी Òवन में प्रगति पर्यावरण संरक्षण समिति एवं नेशनल बुक ट्रस्टइण्डिया के संयुक्त तत्वावधान मेें 10 दिवसीय पुस्तक मेले का उद्घाटन करते हुए अपर सूचनाधिकारी रामसुÒग चौहान ने शनिवार को कही। उन्होने कहा कि व्यक्ति के जीवन में पुस्तकों  का एक विशेष स्थान है। इससे हमें अनेक प्रकार की नई जानकारियों के अतिरिक्त अच्छे शब्दों का चयन करने मेें Òी सहायता लिती है। पुस्तकें अकेलेपन को दूर करती है और साथी की कमी को Òी दूर करती हैं। समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि समिति का प्रयास है कि इस पुस्तक मेले द्वारा जनपदवासियों को अच्ठी पुस्तके पढ़ने को मिल सकें। इस अवसर पर राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव,नेहरू बालोद्य्नान के प्रबन्धक सीडी सिंह,प्रधानाचार्य कैप्टन टीएन सिंह,अजीत सिंह, वीरेन्द्र कुमार सिंह,एनबी सिंह, तेज प्रताप Çसह, राजेश शर्मा,केके तिवारी आदि मौजूद रहे। मेले के संयोजक मनीष सिंह ने सÒी प्रकाशन के लोगों को इस बात के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया कि वे अपने स्टालों कोसमुचित ढ़ग से प्रदर्शित कर रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पांच हत्यािÒयुक्तों को आजीवनकारावास

Posted on 16 April 2011 by admin

रतनेश हत्याकाण्ड के पांच अिÒयुक्तों को एएसजे कोर्ट न. एक के जज दयाराम ने  आज  दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनीयी जबकि तथा दूसरे पक्ष के तीन आरोपियों को बरी कर दिया।

वादी मुकदमा अखिलेश तिवारी निवासी दमोदरा थाना रामपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि पुरानी रञ्जिश के कारण गांव के दिनेश सिंह, शंकर सिंह, बब्बू सिंह, Òूपेन्द्र सिंह व छविनाथ सिंह ने गत 8 मार्च 2004 को लाठी डण्डा, कट्टा लेकर आये और मेरे पिता ित्रलोकी को गोली मार दिया तथा मुझे व मेरे छोटे Òाई रतनेश को लाठी डण्डे से मारा जिससे रतनेश की मौत 11 मार्च 2004 को वाराणसी के अलखनन्दा अस्पताल में हो गई। अदालत ने दिनेश सिंह, शंकर सिंह, बब्बू सिंह, Òूपेन्द्र सिंह व छविनाथ निवासीगण दमोदरा थाना रामपुर इस हत्याकाण्ड का दोषी करार देते हुए धारा 302 में आजीवन कारावास एवं 10 हजार अर्थदण्ड  व धारा 307 में 10 साल की कैद  6 हजार जुर्माना एवं जुर्माना न आ करने पर 10 माह की कैद की सजा सुनाई तथा मारपीट करने के आरोपी ित्रलोकी अखिलेश व अवधेश निवासीगण दमोदरा थाना रामपुर को बरी कर दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कर्तव्यों से अधिकारों की प्राप्ति होती है - जिला जज

Posted on 16 April 2011 by admin

जिला जज ओमप्रकाश वर्मा ने आज न्याय भवन में दिवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के शपथग्रहण समारोह में उपरोक्त बात कही। उन्होंने कहा कि चुनाव से पुरानी एवं नई कार्यकारिणी का कार्य खत्म नही होता और न ही शुरू होता है बल्कि जिम्मेदारी बढ़ जाती है। प्रासंगिकता कभी खत्म नही होती। सामंजस्य से ही समस्याओं का निदान होता है। जिजा जज ने कार्यकारिणी को आश्वस्त किया कि समस्याओं को बेहतर ढंग से हमारे समक्ष रखा जाए। यदि जायज होगी तो उनका निराकरण भी अवश्य होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ अपर जिलाजज कौशलेंद्र प्रताप, रामनाथ दिनकर, सीजेएम आराधना रानी, सिविल जज डीविजन डाॅ. जया पाठक, आदि न्यायिक मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकार हमारी तरफ भी ध्यान दें - आशा बहुएं

Posted on 16 April 2011 by admin

नर्मदा स्थल पर आशा बहूं वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की अध्यक्षा गीता ंिसंह ने मांगो के लिए अपनी लड़ाई का संकल्प लिया। शाहाबाद की आशा बहुओं के समक्ष स्वास्थ्य विभाग पर उन्होंने जमकर उंगली उठाई। और कहा एक हजार की आबादी पर एक आशा बहूं का चयन होता है। हर बच्चे के होने पर छह सौ रूपये दिए जाने का प्राविधान है लेकिन उनके हिस्से में मात्र दो सौ रूपये ही आते है। पांच सौ रूपये माहवार मानदेय पर तीन हजार रूपये का चंेक आता है जिनको बैंक में जमा करने पर एक हजार या पंद्रह सौ रूपये तक पहले ही ले लिया जाता है। वर्तमान समय में तीन सौ रूपये पहले वसूल कर छब्बीस सौ रूपये खातें में जमा कराए जाते है माहवार टीकाकरण में भरपूर मदद ली जाती है। बदले में डेढ सौ रूपये ही मिलता है तब भी कहने को बहुत कुछ है और कह पाना हमारी मजबूरी है। आशा बहुएं अपनी वेदना बताते हुए अपनी वेदना को सरकार से निराकरण की प्रार्थना करती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गांधी और अन्ना के देश में रिश्वत बेमानी है

Posted on 16 April 2011 by admin

हरदोई के पुलिस अधीक्षक का कार्यालय मातहत कर्मचारी की जुरूत कटेक्टर सटीर्फिकेट बनाने वास्ते पंाच सौ रूपये की घूस मागने संडीला कस्बा मो. शक्तिनगर निवासी अजय कनौजिया जो एसबीआई बाजेपुर सोनभद्र में नौकरी करते है पुलिस कैरेक्टर सटिर्फिकेट की आवश्कता पड़ने पर संडीला कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर वहां से भेजे जाने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लंबित रहा। लंबित होने और न बनने के कारण संबंधित कर्मचारी ने पांच सौ रूपये की पूजा अर्चना का चढावा की मांग की। आजिज आकर अजय कनौजिया ने पुलिस अधिक्षक लवकुमार से शिकायत की। एसपी लवकुमार शिकायत सुनकर बिगड़ गए तथा जांच का आदेश देकर संबंधित कर्मचारी को खूब लताड़ा। और प्रकरण की जांच सीओं हरपालपुर रामकेवल को जांच करके रिपोर्ट देने को कहा। दूसरी घटना में जिला अस्पताल चचेरभाई के साथ फरार लड़की की बरामदगी मेडिकल बनवाने एवं उम्र की हेराफेरी पर दलाली के एवज में रेडियोलाजिस्ट और दलाल के मध्य सौदेबाजी को लेकर दोनो पक्षों मे मारपीट हुई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। हवाई फायर करने वाला सुरेंद्र नामक व्यक्ति की फरारी और घटनास्थल पर मौजूद लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2011
M T W T F S S
« Mar   May »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in