होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक डा0 हैनिमैन की 256 वीं जयन्ती प्रान्तीय होमियोपैथिक चिकित्सा सेवा के संघ के द्वारा धूमधाम से मनाई गयी। अपराह्न क्षत्रिय भवन सभागार में चले रंगारंग कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य उ0 प्र0 डा0 ओम प्रकाश त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में तथा सीडीओ जी0 राम0 के विशिष्ट आतिथ्य में और जिला होमियोपैथिक चिकित्यसाधिकारी डा0 फौजदार सिंह की अध्यक्षता में उा0 हैनिमैन के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। उक्त अवसर पर एक स्मारिका का भी विमोचन डा0 ओम प्रकाश त्रिपाठी के द्वारा किया गया जिसका संपादन डा0 चन्द्र गोपाल पाण्डेय ने किया। डा0 ओम प्रकाश त्रिपाठी ने उक्त अवसर पर कहा कि होमियोपैथिक के विकास, प्रचार व प्रसार के लिए कोई रोड़ा बर्दाश्त नही किया जायेगा। जिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी डा0 फौजदार सिंह ने कहा कि जिला योजना की बैठक में कुछ अन्य चिकित्सालयों के निर्माण का प्रस्ताव भेजा जायेगा जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने शीघ्र की प्रस्ताव पास कराकर निर्माण कराने का आश्वासन दिया। प्रान्तीय हो0 चि0 से0 सं0 के अध्यक्ष डा0 अजीत कूमार सिंह ने डा0 हैनिमैन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए होेमियोपैथिक के सिद्धान्तों का भी वर्णन किया। कार्यक्रम में फार्मासिष्ट भगवान प्रसाद श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, डा0 नीरज वर्मा, डा0 विजय पाठक, डा0 योगेन्द्र प्रताप सिंह आदि रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com