व्यक्ति के जीवन में पुस्तकों का विशेष स्थान है। पुस्तकों के पढ़ने से जहां ज्ञान में बढ़ोत्तरी होती है वहीं व्यक्ति का सर्वागीण विकास Òी हेाता है तथ वह अपने समाज व साहित्य को समझने में काफी सहायता प्राप्त करता है।
उक्त बातें स्थानीय हिन्दी Òवन में प्रगति पर्यावरण संरक्षण समिति एवं नेशनल बुक ट्रस्टइण्डिया के संयुक्त तत्वावधान मेें 10 दिवसीय पुस्तक मेले का उद्घाटन करते हुए अपर सूचनाधिकारी रामसुÒग चौहान ने शनिवार को कही। उन्होने कहा कि व्यक्ति के जीवन में पुस्तकों का एक विशेष स्थान है। इससे हमें अनेक प्रकार की नई जानकारियों के अतिरिक्त अच्छे शब्दों का चयन करने मेें Òी सहायता लिती है। पुस्तकें अकेलेपन को दूर करती है और साथी की कमी को Òी दूर करती हैं। समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि समिति का प्रयास है कि इस पुस्तक मेले द्वारा जनपदवासियों को अच्ठी पुस्तके पढ़ने को मिल सकें। इस अवसर पर राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव,नेहरू बालोद्य्नान के प्रबन्धक सीडी सिंह,प्रधानाचार्य कैप्टन टीएन सिंह,अजीत सिंह, वीरेन्द्र कुमार सिंह,एनबी सिंह, तेज प्रताप Çसह, राजेश शर्मा,केके तिवारी आदि मौजूद रहे। मेले के संयोजक मनीष सिंह ने सÒी प्रकाशन के लोगों को इस बात के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया कि वे अपने स्टालों कोसमुचित ढ़ग से प्रदर्शित कर रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com