जयसिंहपुर,सरकार द्वारा गरीबों को सस्ते में राशन मिले को लेकर अन्त्योदय एवं गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले कार्ड धारकों केा 45 किलो अनाज , एक किलो चानी तथा एक किलो दाल देने की योजना बना जिला स्तर पर जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देशन में उनके पास तक आपूर्ति करने की व्यवस्था सौंपी। जिला स्तरीय अधिकारी तहसील स्तर पर आपूर्ति कराने की व्यवस्था लाभार्थियों तक खाद्यान की आपूर्ति की जिम्मेवारी उनके निर्देशन में कोटेदार के माध्यम से कार्ड धारकों तक की। परन्तु तहसील जयसिंहपुर क्षेत्र में आपूर्ति निरीक्षक एवं कोटेदार की मिली भगत से गरीबों के हक का खाद्यान उन्हें नहीं दिया जा रहा है। प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम गौरा, कीरी, फुलौना, अकोढ़ी, नटौली, भगवानपुर, मदनपुर आदि गावां के उपभोक्ताओं को मानक से 10 किलो कम राशन दिया जा रहा है। जब कि अन्त्योदय कार्ड धारक केा रूपया 205 एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को रूपया 310 में 45 किलो गेहॅू एवं चावल मिला कर तथा एक किलो चीनी और एक किलो दाल दिये जाने का आदेश एवं निर्देश दिया गया है, परन्तु कोटेदार एवं आपूर्ति निरीक्षक की मिली भगत से 45 किलो के स्थान पर मात्र 35 किलो ही खाद्यान दिया जा रहा है और कीमत वही जमा कराया जा रहा है। इस बाबत जब हमारे तहसील संवाददाता ने तहसील आपूर्ति निरीक्षक से दूरभाष से जानकारी चाही तो उन्होने बताया कि एफसीआई वालों की बदमाशी है जो पूरे खाद्यान की आपूर्ति नहीं किया है। दूरभाष पर जब जिला पूर्ति अधिकारी से इस बाबत जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि खाद्यान की पूरी आपूर्ति की गयी है। यदि क्षेत्र में इस प्रकार का कार्य किया जा रहा है तो इसकी जाॅच की जायेगी ओर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। बताते चलें कि अभी कुछ माह पहले पखनपुर ग्राम सभा के ग्रामीणों ने कम राशन मिलने के विरोध में राशन लेना बन्द कर जिलाधिकारी के यहाॅ धरना प्रदर्शन भी किया था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com