नर्मदा स्थल पर आशा बहूं वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की अध्यक्षा गीता ंिसंह ने मांगो के लिए अपनी लड़ाई का संकल्प लिया। शाहाबाद की आशा बहुओं के समक्ष स्वास्थ्य विभाग पर उन्होंने जमकर उंगली उठाई। और कहा एक हजार की आबादी पर एक आशा बहूं का चयन होता है। हर बच्चे के होने पर छह सौ रूपये दिए जाने का प्राविधान है लेकिन उनके हिस्से में मात्र दो सौ रूपये ही आते है। पांच सौ रूपये माहवार मानदेय पर तीन हजार रूपये का चंेक आता है जिनको बैंक में जमा करने पर एक हजार या पंद्रह सौ रूपये तक पहले ही ले लिया जाता है। वर्तमान समय में तीन सौ रूपये पहले वसूल कर छब्बीस सौ रूपये खातें में जमा कराए जाते है माहवार टीकाकरण में भरपूर मदद ली जाती है। बदले में डेढ सौ रूपये ही मिलता है तब भी कहने को बहुत कुछ है और कह पाना हमारी मजबूरी है। आशा बहुएं अपनी वेदना बताते हुए अपनी वेदना को सरकार से निराकरण की प्रार्थना करती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com