जिला जज ओमप्रकाश वर्मा ने आज न्याय भवन में दिवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के शपथग्रहण समारोह में उपरोक्त बात कही। उन्होंने कहा कि चुनाव से पुरानी एवं नई कार्यकारिणी का कार्य खत्म नही होता और न ही शुरू होता है बल्कि जिम्मेदारी बढ़ जाती है। प्रासंगिकता कभी खत्म नही होती। सामंजस्य से ही समस्याओं का निदान होता है। जिजा जज ने कार्यकारिणी को आश्वस्त किया कि समस्याओं को बेहतर ढंग से हमारे समक्ष रखा जाए। यदि जायज होगी तो उनका निराकरण भी अवश्य होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ अपर जिलाजज कौशलेंद्र प्रताप, रामनाथ दिनकर, सीजेएम आराधना रानी, सिविल जज डीविजन डाॅ. जया पाठक, आदि न्यायिक मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com