Archive | March 25th, 2011

बसपा शासनकाल में हो रही धन उगाही

Posted on 25 March 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने आज आरोप लगाया कि बसपा शासनकाल में हो रही धन उगाही, कर्मचारी- अधिकारियों की बलि ले रही है।  प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने फैजाबाद विकास प्राधिकरण के अभियन्ता अनूप कुमार बाजपेई द्वारा आत्महत्या किए जाने के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि सरकार आत्महत्या के लिए दोषी अधिकारी को बचाकर मामले में लीपापोती कर निपटाना चाहती है। उन्होंने मांग की कि दोषी  अधिकारी के विरूद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की जाए।

मृतक इञ्जीनियर के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद पार्टी मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि थानों में संगीन मामलों में भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो रही है। इसका ज्वलन्त उदाहरण फैजाबाद में इञ्जीनियर अनूप कुमार बाजपेई की आत्महत्या का प्रकरण है। उन्होंने कहा कि मृतक इञ्जीनियर की पत्नी ने फैजाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पर यह आरोप लगाया था कि उनके उत्पीड़न से त्रस्त होकर ही मेरे पति ने आत्म हत्या की। इस मामले में श्रीमती बाजपेई ने दोषी अधिकारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने पर तहरीर भी दी किन्तु अभी तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।

श्री पाठक ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के एक ताकतवर मन्त्री इञ्जीनियर की आत्महत्या के लिए दोषी अधिकारी को संरक्षण दे रहे हैं। यही कारण है कि जिसे हवालात में होना चाहिए था वह अधिकारी राजधानी में अपने आकाओं के संरक्षण में बैठकर खुद को सुरक्षित महसूत कर रहा है।  उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने बड़े संवेदनशील प्रकरण को भी राज्य सरकार ने गम्भीरता से नहीं लिया। उन्होंने मृतक अभियन्ता के परिजनों की सुरक्षा पर चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार उनके परिजनों को तत्काल सुरक्षा प्रदान करें ताकि कोई अनहोनी घटना न हो सके साथ ही मामले के लिए दोषी अधिकारी को अविलम्ब गिरफ्तार किया जाय।

श्री पाठक ने कहा कि मुख्यमन्त्री को चाहिए कि वह इस बात की भी समीक्षा करें कि आंखिर वे कौन से कारण हैं जिनकी वजह से राजधानी में वरिष्ठ आई0ए0एस0 अधिकारी हरिमिन्दर राज सिंह, मलिहाबाद में लेखपाल और सचिवालय कर्मी सहित कई अन्य आत्महत्या के मामलों के बाद अब अभियन्ता अनूप बाजपेई ने क्यों आत्महत्या कीर्षोर्षो साथ ही जनता के समक्ष भी सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आत्महत्या के इन प्रकरणों के लिए कोैन जिम्मेदार था और सरकार ने क्या कार्रवाई की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

क्षय रोग को समूल मिटाने हेतु निश्ठापूर्वक कार्य करें -नीता चौधरी

Posted on 25 March 2011 by admin

प्रदेश में सर्वप्रथम आगरा में डॉटस प्लस कार्यक्रम का शुभारम्भ

क्षय रोग जड से उजाडेगे और टी.बी. से किसी को मरने नही देंगे। हम सब लडेगें टी.बी से और उसके ऊपर जीतेगें। किसी व्यक्ति को टी.बी. की बजह से परिवार से विछुडने नही देगें और पूरी कर्मठता से कार्य करेगें। समय से रोगी को दवाईयां-उपचार सुलभ करायेगें। यह संकल्प प्रमुख सचिव सुश्री नीता चौधरी नेकार्यकत्ताओं को  दिलाया  । सुश्री चौधरी यहां पुनरीक्षित क्षय नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्व क्षय रोग दिवस पर सूरसदन में आयोजित संगोश्ठी को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने डॉटस प्लस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

उन्होंने प्रेरणाप्रद उद्बोधन में कहा कि ईश्वर के आशाीZबाद से किसी की मद्द करने का अवसर मिलता है । अत: इस अभियान में लगे सभी कार्यकर्ता मेहनत कर निश्ठा के साथ सेवा भावना से रोगियों तक समय से दवा सुलभ करायें। खांसी बलगम की जांच करवायें और बीमार व्यक्ति की मद्द करें।

सुश्री चौधरी ने कहा कि इस वशZ की थीम है कि “क्षय रोग के विरूद्व आर पार की लडाई है और क्षय रोग पर नियन्त्रण करना है। उन्होंने प्रदेश सरकार की इस दिशा में बचनबद्वता को दोहराया। उन्होंने इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों तथा एन.जी.ओ. को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने द्वीप प्रज्जवलित कर संगोश्ठी का शुभारम्भ किया।

उत्तर प्रदेश में सर्वप्रथम आगरा जनपद में एम.डी.आर. रोगियों के इलाज हेतु डॉटस प्लस लागू किया गया है। समुचित एवं पूर्ण उपचार न लेने के कारण क्षय रोगी एम.डी आर टी.वी. मल्टीड्रग रेजिसटेण्ट टयुवर क्लोसिस में परिवर्तित होते है। इसकी जांच की सुविधा जालमा इंस्टीटयुट आगरा में उपलब्ध है। सुश्री चौधरी ने आज डॉटस प्लस वार्ड का उद्घाटन भी क्षय एवं वक्ष रोग विभाग एस. एन. मेडिकल कालेज में किया।

संगोश्ठी को मुख्य विकास अधिकारी आर.के. श्रीवास्तव, राज्य क्षय रोग अधिकारी डा. वी.के गोयल, प्रिशक्षण संस्थान के प्रमुख डा0 बी.के. गुप्ता, संयुक्त निदेशक शैलेन्द्र भटनागर, जिला क्षय रोग अधिकारी महावीर सिंह, प्राचार्य एस.एन. मेडिकल कालेज डा0 के.के. गुप्ता, जालमा संस्थान की डा0 श्रीमती किरन कटौच, एस.एन. मेडिकल कालेज के वक्ष एवं टी.बी रोग विभागाध्यक्ष डा0 सन्तोश कुमार, विभिन्न एन.जी.ओ. के प्रतिनिधियों ने भी सम्बोधित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राम रतन ने प्रतिभागियो का स्वागत किया । आगरा में लगभग  735 डॉट्स केन्द्र 40 माइकोस्कोपी क्रेन्द्र कार्यरत है। प्रमुख सचिव ने आगरा भ्रमण के दौरान जिला चिकित्सालय तथा एस. एन. मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विद्युत आपूर्ति रसोई गैस की किल्लत व कालाबाजारी तथा भ्रष्टाचार के विरोध में तालाबन्दी कर व्यापक प्रदशZन किया

Posted on 25 March 2011 by admin

dsc_0107भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज प्रदेश भर में विद्युत आपूर्ति रसोई गैस की किल्लत व कालाबाजारी तथा भ्रष्टाचार के विरोध में विभिन्न जिला पूर्ति कार्यालयों,बिजलीघरों समेत अन्य सरकारी कार्यालयों पर तालाबन्दी कर व्यापक प्रदशZन किया।

इस दौरान गोरखपुर,कन्नौज,मथुरा,मैनपुरी,फरूZखबाद व महोबा में तालाबन्दी व प्रदशZन कर रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चाजZ किया व हजारों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। फैजाबाद में पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झडप हुई।

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष हरीश द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर कडा रोष जताते हुए कहा है कि कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया कार्यवाही और गिरफ्तारी बसपा सरकार की तानाशाही नीतियों को जाहिर करती है। उन्होने कार्यकर्ताओं को शीघ्र रिहा करने की मांग करते हुए कहा है कि भाजयुमो कार्यकर्ता सरकार की दमनात्मक नीतियों से बिल्कुल डरने वाले नहीं और सरकार को उखाड फेंकने के लिए कृतसंकल्पित हैं तथा अपने संघर्ष को किसी कीमत पर जारी रखेंगे।

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने लखनऊ,कानपुर,सुल्तानपुर,प्रतापगढ,जौनपुर, गाजीपुर, सुल्तानपुर, इलाहाबाद में जिला पूर्ति कार्यालय पर तालाबन्दी कर प्रदशZन किया तो वहीं भदोही,सोनभद्र,चन्दौली में बिजली घर पर तालाबन्दी कर प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का नेतृत्व राजधानी लखनऊ में प्रदेश उपाध्यक्ष शिवभूषण सिंह,प्रदेश मन्त्री प्रत्यूष मणि त्रिपाठी,राघवेन्द्र तिवारी,मीडिया प्रभारी राहुल मिश्रा के नेतृत्व में, मेंरठ में प्रदेश महामन्त्री सोमेन्द्र तोमर,कानपुर में प्रदेश महामन्त्री श्रीकृष्ण दीक्षित ´बडे जी´,सोनभद्र में प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेश चौबे,गोरखपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह आजाद,आगरा में प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 यादवेन्द्र शर्मा,मथुरा में प्रदेश मन्त्री सिद्धार्थ लोधी ने किया। लखनऊ में प्रमुख रूप से योगेश पाण्डेय,अशोक द्विवेदी,जितेन्द्र सिंह (क्षेत्रिय प्रभारी),साकेत शर्मा,सुमित त्रिपाठी,हिमांशु दीक्षित,राजू त्रिपाठी,रमेश गुप्ता,शैलेन्द्र समेत सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लखनऊ में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष शिवभूषण सिंह ने कहा कि ´´प्रदेश की जनता महंगाई,भ्रष्टाचार सहित अनगिनत समस्याओं से जूझ रही है और मायावती तथ उनके मन्त्री,विधायक व अधिकारी प्रदेश को लूटनें में व्यस्त है जिसे भाजयुमो कार्यकर्ता कीसी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेगे। प्रदेश मन्त्री प्रत्यूष मणि ने कहा कि  बसपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करने के लिए भाजयुमो कार्यकर्ता सदैव तत्पर रहेंगे।

इस आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आनन्द शाही ने बताया कि पूर्व में निर्धारित 4 अप्रैल को आयोजित होने वाला विधानसभा का घेराव अब 5 अप्रैल को आहूत है जिसमें भाजयुमो कार्यकर्ता व युवा प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में विधानसभा घेरेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पोलियो बूथ पर 40 प्रतिशत से कम कवरेज होने पर प्रभारी के विरूद्व होगी कार्यवाही

Posted on 25 March 2011 by admin

नियमित टीकारण कार्य को सुदृढ बनाये -मुख्य विकास अधिकारी

आगरा पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत 27 मार्च रविवार को पोलियो बूथो ं पर अधिकाधिक बच्चों को पोलियों ड्राप पिलवायें । जिस प्रभारी चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी के क्षेत्र में बूथ कवरेज

40 प्रतिशत से कम पाया जायेगा उनके विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। टैैनिंग तथा माइक्रोप्लान समीक्षा के दौरान अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्व विभागीय कार्यवाही सुनििश्चत करें । अभियान में ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य, वार्ड मेम्बर, जनप्रतिनिधियों से पोलियों बूथ का उद्घाटन कराये और कोटेदार, िशक्षक, सिविल, डिफेंस तथा समाजसेवी संस्थाओं आदि का सक्रिय सहयोग लें।

मुख्य विकास अधिकारी राज कुमार श्रीवास्तव   ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पल्स पोलियो डी.टी.एफ की बैठक में यह निर्देश दिये। उन्होंने गत अभियान में छूटे हुए घरों और बच्चों की समीक्षा करते हुए कहा कि आवश्यकतानुसार संविदा पर वैक्सीनेटर/सुपर वाईजर तैनात कर उनकी ट्रैनिंग कराकरा डयूटी पर लगायें।

उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि इस वशZ जनपद में पोलियों की कोई केस नही मिला है। उन्होंने नियमित टीकाकरण को सुदृढ बनाये ताकि “जीरो पोलियो बायरस की स्थिति शीघ्र आ सके। उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए कोल्ड चैन बनाये रखने हेतु व्यवस्था सुनििश्चत करें और ईट भटृा, निर्माण स्थल, मलिन बस्ती आदि क्षेत्रों पर विशेश ध्यान दें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में 1628 तथा नगर क्षेत्र में 941 कुल 2569 पोलिया बूथ लगाये जायेगें। गत अभियान में बूथ कवरेज लगभग 37 प्रतिशत रहा है। बूथो पर प्रात: 9 बजे से सांय 4 बजे तथा पोलियो की दवा पिलाई जायेगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश, अपर जिलाधिकारी (वित्त) राम आसरे सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य , िशक्षा, आपूर्ति, विकास, आदि विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भीमनगरी के कार्यो को गुणवत्ता व समयबद्वता से पूर्ण कराने हेतु 8 तकनीकी टीमें गठित

Posted on 25 March 2011 by admin

कार्यो के प्रारम्भ, मध्य और पूर्णता के फोटो ग्राफ अनिवार्य रूप से रखें-सी.डी.ओ

आगरा भीम नगरी क्षेत्र के कार्यो को तत्परता से पूर्ण करें। कार्यो के प्रारम्भ, कार्यो के दौरान और कार्य पूर्णता पर फोटोग्राफ भी अनिवार्य रूप से प्रगति आख्या के साथ प्रस्तुत करें। कार्याे की पूर्णता की सम्भावित तिथि भी अंकित करें। भीमनगरी क्षेत्र की मलिन वस्तियों में प्रस्तावित शौचालयों, डा0 अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्रो तथा पथ प्रकाश का कार्य जहां अभी रूका हुआ है अबिलम्व प्रारम्भ करायें। डा0 अम्बेडकर शोभा यात्रा के मार्ग का निरीक्षण कर प्रस्तावित कार्यो पर भी काम शुरू करायें।

प्रभारी जिलाधिकारी /मुख्य विकास अधिकारी आर .के. श्री वास्तव ने यह निर्देश भीमनगरी आयोजन हेतु आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए दिये। उन्होंने भीमनगरी क्षेत्र के सभी 18 मौहल्लों में कराये जा रहे विकास कार्यो की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा पथ-प्रकाश के कार्यो को तीन दिन में पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि टोरन्ट द्वारा ट्रांसफारमर क्षमता वृद्वि तथा तार आदि बदलने का कार्य कराया जाना है। टोरन्ट के प्रतिनिधि ने बताया कि काजीपाडा में कार्य चल रहा है।

श्री श्रीवास्तव ने निर्देश दिये कि भीम नगरी, आयोजन में 18 मौहल्लों में नगर निगम, एडीए, डूडा, लोनिवि आदि द्वारा कार्यो को समय से और पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें । उन्होंने बताया कि कार्यो को समयबद्वता तथा गुणवत्ता से पूर्ण कराने हेतु मजिस्ट्रेटों की अध्यक्षता में 8 तकनीकी टीमें बनाई गई है। हर टीम में मजिस्ट्रेट , टोरन्ट, लोनिवि, नगर निगम, आदि विभागों से अभियन्ता नामित किये गये है। प्रत्येक बुधवार को भीमनगरी की बैठक में टीम के सभी सदस्यों के साथ कार्यो की प्रगति से निर्धारित प्रारूप में आख्या प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सडक चौडीकरण के फलस्वरूप सडको के किनारे पुराने मूत्रालय टूट गये है उनके स्थान पर स्थल चििन्हत कर 20 मूत्रालय भी सडक निर्माण के साथ-साथ ही बनवायें।

बैठक में भीमनगरी आयोजन समिति के करतार सिंह भारतीय, देवीप्रसाद आजाद, भरत सिंह, धमेन्द्र सोनी, जगदीश कुमार आर्य, हीरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार , भूपेन्द्र सिंह आदि ने सुझाव दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी(नगर) अरूण प्रकाश, अपर जिलाधिकारी (वि) राम आसरे, सहित आविप्रा, नगर निगम, जल निगम, जल संस्थान, डूडा आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ग्रामीण बिहार और उ प्र में रोग प्रतिरक्षा के बारे में जागरूकता बढाने के लिए 30 इम्युनिटी एम्बैसडर तैनात

Posted on 25 March 2011 by admin

•    ब्राण्ड एम्बैसडर रवि किशन बताएं स्वास्थ्य के नुस्खे
•    ग्रामीण क्षेत्रों में 135 दिनों तक चला स्वास्थ्य जागयकता अभियान सम्पन्न

स्नबादवूए डन्तबी: कहते हैं कि ´हिन्दुस्तान का दिल उसके गांवों में बसता है`। इसी ग्रामीण भारत में रोगों के मामले भी ज्यादा सामने आते हैं और उनसे बचाव के उपायों तथा अधिक मजबूत रोग प्रतिरोधी क्षमता के महत्व के बारे में वहां बसने वाले लोग उतने ही अनजान भी हैं। इस कमी को दूर करने के मकसद से डाबर की दिग्गज हैल्थ सप्लीमेण्ट ब्राण्ड डाबर च्यवनप्राश ने आज यहां बिहार तथा उत्तर प्रदेश में 30 नागरिकों की पहचान की है और सुपर स्टार रवि किशन के साथ मिलकर इम्युनिटी एम्बैसडरों की एक टीम बनायी है। इन इम्युनिटी एम्बैसडरों का चयन इन दो राज्यों में 135 दिनों तक चलाए गए डाबर च्यवनप्राश स्वास्थ्य चेतना अभियान के आधार पर किया गया। स्वास्थ्य के मोर्चे पर महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाने वाले इस अभियान ने लोगों को उनके गांवों और जिलों में फ्लू, वायरस के बढते हमलों से डटकर मुकाबला करने के लिए अधिक मजबूत रोग प्रतिरोधी क्षमता विकसित करने के बारे में बताया। यह 2009 में ‘ाुरू की गई डाबर च्यवनप्राश की देशव्यापी पहल ´इम्यून इण्डिया` का हिस्सा है जिसमें देशभर के 1,000 स्कूलों के 10 लाख से अधिक छात्रों को रोग प्रतिरोधी क्षमता का महत्व बताया गया था।

डाबर च्यवनप्राश के 30 इम्युनिटी एम्बैसडरों में से 13 ग्रामीण उत्तर प्रदेश से चुने गए हैंं। इन इम्युनिटी एम्ब्ौसडरों को सम्बोधित करते हुए डाबर च्यवनप्राश के ब्राण्ड एम्बैसडर रवि किशन ने कहा, ´´अभिनेता होने के नाते मुझे काफी सफर करना पड़ता है और मैं अलग-अलग तरह की जलवायु को भी महसूस करता हूं। ऐसे में अगर आपका रोग प्रतिरोधक तन्त्र मजबूत नहीं है तो आप खांसी, जुकाम, बुखार जैसी तकलीफों के शिकार आसानी से बन सकते हैं। लेकिन यदि आपका प्रतिरक्षा तन्त्र ताकतवर है तो आपको इस तरह की किसी परेशानी को नहीं झेलना पड़ता। लिहाजा, यह जरूरी है कि आप अपनी इम्युनिटी बढ़ाएं और डाबर च्यवनप्राश सही मायने में हैल्थ सप्लीमेण्ट है जो ‘ारीर की रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाता है। मैं जब भी सफर पर निकलता हूं तो मेरे ट्रैवल बैग में डाबर च्यवनप्राश जरूर होता है और यह मुझे फ्लू, वायरस समेत अन्य कई संक्रमणों से बचाता है। मुझे खुशी है कि बिहार और उत्तर प्रदेश के दूरदराज के इलाकों से आए ये एम्बैसडर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के सन्देश के अपने अपने गांवों तक ले जाएंगे और अधिक स्वस्थ भारत का निर्माण करेंगे।“

डाबर च्यवनप्राश के इन 30 इम्युनिटी एम्बैसडरों ने डॉक्टरों के साथ एक हैल्थ वर्कशॉप में भाग लिया और अपने पसन्दीदा सिने स्टार रवि किशन के साथ भी एक दिन बिताया। इस तरह उन्होंने स्वस्थ रहने के महत्वपूर्ण नुस्खे पता किए, प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने और थकान से निपटने के उपायों को सीखा।

इस टीम का चयन डाबर च्यवनप्राश स्वास्थ्य चेतना अभियान के आधार पर किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के इरादे से इस अभियान को बिहार तथा उत्तर प्रदेश के 9 जिलों के 270 गांवों तथा 135 हाटों में लागू किया गया। बिहार के 180 गांवों तथा उत्तर प्रदेश के 90 गांवों के 6 लाख प्रतिभागियों में से इन 30 नागरिकों को चुना गया। डाबर च्यवनप्राश का यह अभियान बिहार के 6 जिलों 7 पूर्व चम्पारन, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, भोजपुर पटना और उत्तर प्रदेश के 2 जिलों - गोरखपुर एवं वाराणसी में चलाया गया। स्वास्थ्य चेतना अभियान पिछले साल ‘ाुरू की गई डाबर च्यवनप्राश की देशव्यापी पहल इम्यून इण्डिया का हिस्सा है।

इस अवसर पर श्री सुनीत यादव, ब्राण्ड प्रमुख - डाबर च्यवनप्राश, डाबर इण्डिया लिमिटेड ने कहा, ´´आज के दौर की तेज रफ्तार जीवनशैली, खानपान की दोशपूर्ण आदतें, प्रदूशण और बदलती जलवायु के चलते हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। जीवनशैली जनित रोगों और बार-बार पैदा होने वाली बीमारियों से खुद को बचाने के लिए सबसे अच्छा उपाय मजबूत प्रतिरक्षा तन्त्र विकसित करना है। हाल में कराए गए एक सर्वे से संकेत मिले हैं कि 85 प्रतिशत डॉक्टरों का मानना है कि वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रतिरोधक क्षमता विकसित करना जरूरी है। इसी को ध्यान में रखकर डाबर च्यवनप्राश ने, जो कि प्रतिरोधक क्षमता निर्माण के मामले में देश की स्वाभाविक पसन्द बन चुका है, देशभर में ग्रामीण आबादी को इस प्रकार के रोगों से बचने के मकसद से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के बारे में शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है।“

बड़े पैमाने पर चलाए गए इस अभियान के तहत् डाबर च्यवनप्राश के स्वयंसेवियों की टीम पहले से चििन्हत जिलों में विभिन्न गांवों और हाटों में गई और वहां मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविरों का संचालन किया। इन शिविरों में हर रोज़ करीब 114 लोगों को मुफ्त सलाह-मिश्वरा दी गई। इसके अलावा, इन जिलों की 135 ग्रामीण हाटों में विशेश जागरूकता अभियान भी चलाए गए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

होली मिलन समारोह

Posted on 25 March 2011 by admin

उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय में कल दिनांक 25मार्च,2011 को सायं 4बजे बजे `होली मिलन समारोह´ का आयोजन किया गया है। इस मौके पर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी, कंाग्रेस विधानमण्डल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी सहित कई सांसद, विधायक एवं वरिष्ठ नेतागण भी मौजूद रहेंगे।

यह जानकारी उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2011
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in