भारतीय जनता पार्टी ने आज आरोप लगाया कि बसपा शासनकाल में हो रही धन उगाही, कर्मचारी- अधिकारियों की बलि ले रही है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने फैजाबाद विकास प्राधिकरण के अभियन्ता अनूप कुमार बाजपेई द्वारा आत्महत्या किए जाने के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि सरकार आत्महत्या के लिए दोषी अधिकारी को बचाकर मामले में लीपापोती कर निपटाना चाहती है। उन्होंने मांग की कि दोषी अधिकारी के विरूद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की जाए।
मृतक इञ्जीनियर के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद पार्टी मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि थानों में संगीन मामलों में भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो रही है। इसका ज्वलन्त उदाहरण फैजाबाद में इञ्जीनियर अनूप कुमार बाजपेई की आत्महत्या का प्रकरण है। उन्होंने कहा कि मृतक इञ्जीनियर की पत्नी ने फैजाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पर यह आरोप लगाया था कि उनके उत्पीड़न से त्रस्त होकर ही मेरे पति ने आत्म हत्या की। इस मामले में श्रीमती बाजपेई ने दोषी अधिकारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने पर तहरीर भी दी किन्तु अभी तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।
श्री पाठक ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के एक ताकतवर मन्त्री इञ्जीनियर की आत्महत्या के लिए दोषी अधिकारी को संरक्षण दे रहे हैं। यही कारण है कि जिसे हवालात में होना चाहिए था वह अधिकारी राजधानी में अपने आकाओं के संरक्षण में बैठकर खुद को सुरक्षित महसूत कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने बड़े संवेदनशील प्रकरण को भी राज्य सरकार ने गम्भीरता से नहीं लिया। उन्होंने मृतक अभियन्ता के परिजनों की सुरक्षा पर चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार उनके परिजनों को तत्काल सुरक्षा प्रदान करें ताकि कोई अनहोनी घटना न हो सके साथ ही मामले के लिए दोषी अधिकारी को अविलम्ब गिरफ्तार किया जाय।
श्री पाठक ने कहा कि मुख्यमन्त्री को चाहिए कि वह इस बात की भी समीक्षा करें कि आंखिर वे कौन से कारण हैं जिनकी वजह से राजधानी में वरिष्ठ आई0ए0एस0 अधिकारी हरिमिन्दर राज सिंह, मलिहाबाद में लेखपाल और सचिवालय कर्मी सहित कई अन्य आत्महत्या के मामलों के बाद अब अभियन्ता अनूप बाजपेई ने क्यों आत्महत्या कीर्षोर्षो साथ ही जनता के समक्ष भी सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आत्महत्या के इन प्रकरणों के लिए कोैन जिम्मेदार था और सरकार ने क्या कार्रवाई की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com