कार्यो के प्रारम्भ, मध्य और पूर्णता के फोटो ग्राफ अनिवार्य रूप से रखें-सी.डी.ओ
आगरा भीम नगरी क्षेत्र के कार्यो को तत्परता से पूर्ण करें। कार्यो के प्रारम्भ, कार्यो के दौरान और कार्य पूर्णता पर फोटोग्राफ भी अनिवार्य रूप से प्रगति आख्या के साथ प्रस्तुत करें। कार्याे की पूर्णता की सम्भावित तिथि भी अंकित करें। भीमनगरी क्षेत्र की मलिन वस्तियों में प्रस्तावित शौचालयों, डा0 अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्रो तथा पथ प्रकाश का कार्य जहां अभी रूका हुआ है अबिलम्व प्रारम्भ करायें। डा0 अम्बेडकर शोभा यात्रा के मार्ग का निरीक्षण कर प्रस्तावित कार्यो पर भी काम शुरू करायें।
प्रभारी जिलाधिकारी /मुख्य विकास अधिकारी आर .के. श्री वास्तव ने यह निर्देश भीमनगरी आयोजन हेतु आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए दिये। उन्होंने भीमनगरी क्षेत्र के सभी 18 मौहल्लों में कराये जा रहे विकास कार्यो की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा पथ-प्रकाश के कार्यो को तीन दिन में पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि टोरन्ट द्वारा ट्रांसफारमर क्षमता वृद्वि तथा तार आदि बदलने का कार्य कराया जाना है। टोरन्ट के प्रतिनिधि ने बताया कि काजीपाडा में कार्य चल रहा है।
श्री श्रीवास्तव ने निर्देश दिये कि भीम नगरी, आयोजन में 18 मौहल्लों में नगर निगम, एडीए, डूडा, लोनिवि आदि द्वारा कार्यो को समय से और पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें । उन्होंने बताया कि कार्यो को समयबद्वता तथा गुणवत्ता से पूर्ण कराने हेतु मजिस्ट्रेटों की अध्यक्षता में 8 तकनीकी टीमें बनाई गई है। हर टीम में मजिस्ट्रेट , टोरन्ट, लोनिवि, नगर निगम, आदि विभागों से अभियन्ता नामित किये गये है। प्रत्येक बुधवार को भीमनगरी की बैठक में टीम के सभी सदस्यों के साथ कार्यो की प्रगति से निर्धारित प्रारूप में आख्या प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सडक चौडीकरण के फलस्वरूप सडको के किनारे पुराने मूत्रालय टूट गये है उनके स्थान पर स्थल चििन्हत कर 20 मूत्रालय भी सडक निर्माण के साथ-साथ ही बनवायें।
बैठक में भीमनगरी आयोजन समिति के करतार सिंह भारतीय, देवीप्रसाद आजाद, भरत सिंह, धमेन्द्र सोनी, जगदीश कुमार आर्य, हीरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार , भूपेन्द्र सिंह आदि ने सुझाव दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी(नगर) अरूण प्रकाश, अपर जिलाधिकारी (वि) राम आसरे, सहित आविप्रा, नगर निगम, जल निगम, जल संस्थान, डूडा आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com