नियमित टीकारण कार्य को सुदृढ बनाये -मुख्य विकास अधिकारी
आगरा पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत 27 मार्च रविवार को पोलियो बूथो ं पर अधिकाधिक बच्चों को पोलियों ड्राप पिलवायें । जिस प्रभारी चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी के क्षेत्र में बूथ कवरेज
40 प्रतिशत से कम पाया जायेगा उनके विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। टैैनिंग तथा माइक्रोप्लान समीक्षा के दौरान अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्व विभागीय कार्यवाही सुनििश्चत करें । अभियान में ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य, वार्ड मेम्बर, जनप्रतिनिधियों से पोलियों बूथ का उद्घाटन कराये और कोटेदार, िशक्षक, सिविल, डिफेंस तथा समाजसेवी संस्थाओं आदि का सक्रिय सहयोग लें।
मुख्य विकास अधिकारी राज कुमार श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पल्स पोलियो डी.टी.एफ की बैठक में यह निर्देश दिये। उन्होंने गत अभियान में छूटे हुए घरों और बच्चों की समीक्षा करते हुए कहा कि आवश्यकतानुसार संविदा पर वैक्सीनेटर/सुपर वाईजर तैनात कर उनकी ट्रैनिंग कराकरा डयूटी पर लगायें।
उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि इस वशZ जनपद में पोलियों की कोई केस नही मिला है। उन्होंने नियमित टीकाकरण को सुदृढ बनाये ताकि “जीरो पोलियो बायरस की स्थिति शीघ्र आ सके। उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए कोल्ड चैन बनाये रखने हेतु व्यवस्था सुनििश्चत करें और ईट भटृा, निर्माण स्थल, मलिन बस्ती आदि क्षेत्रों पर विशेश ध्यान दें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में 1628 तथा नगर क्षेत्र में 941 कुल 2569 पोलिया बूथ लगाये जायेगें। गत अभियान में बूथ कवरेज लगभग 37 प्रतिशत रहा है। बूथो पर प्रात: 9 बजे से सांय 4 बजे तथा पोलियो की दवा पिलाई जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश, अपर जिलाधिकारी (वित्त) राम आसरे सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य , िशक्षा, आपूर्ति, विकास, आदि विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com