प्रदेश में सर्वप्रथम आगरा में डॉटस प्लस कार्यक्रम का शुभारम्भ
क्षय रोग जड से उजाडेगे और टी.बी. से किसी को मरने नही देंगे। हम सब लडेगें टी.बी से और उसके ऊपर जीतेगें। किसी व्यक्ति को टी.बी. की बजह से परिवार से विछुडने नही देगें और पूरी कर्मठता से कार्य करेगें। समय से रोगी को दवाईयां-उपचार सुलभ करायेगें। यह संकल्प प्रमुख सचिव सुश्री नीता चौधरी नेकार्यकत्ताओं को दिलाया । सुश्री चौधरी यहां पुनरीक्षित क्षय नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्व क्षय रोग दिवस पर सूरसदन में आयोजित संगोश्ठी को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने डॉटस प्लस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
उन्होंने प्रेरणाप्रद उद्बोधन में कहा कि ईश्वर के आशाीZबाद से किसी की मद्द करने का अवसर मिलता है । अत: इस अभियान में लगे सभी कार्यकर्ता मेहनत कर निश्ठा के साथ सेवा भावना से रोगियों तक समय से दवा सुलभ करायें। खांसी बलगम की जांच करवायें और बीमार व्यक्ति की मद्द करें।
सुश्री चौधरी ने कहा कि इस वशZ की थीम है कि “क्षय रोग के विरूद्व आर पार की लडाई है और क्षय रोग पर नियन्त्रण करना है। उन्होंने प्रदेश सरकार की इस दिशा में बचनबद्वता को दोहराया। उन्होंने इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों तथा एन.जी.ओ. को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने द्वीप प्रज्जवलित कर संगोश्ठी का शुभारम्भ किया।
उत्तर प्रदेश में सर्वप्रथम आगरा जनपद में एम.डी.आर. रोगियों के इलाज हेतु डॉटस प्लस लागू किया गया है। समुचित एवं पूर्ण उपचार न लेने के कारण क्षय रोगी एम.डी आर टी.वी. मल्टीड्रग रेजिसटेण्ट टयुवर क्लोसिस में परिवर्तित होते है। इसकी जांच की सुविधा जालमा इंस्टीटयुट आगरा में उपलब्ध है। सुश्री चौधरी ने आज डॉटस प्लस वार्ड का उद्घाटन भी क्षय एवं वक्ष रोग विभाग एस. एन. मेडिकल कालेज में किया।
संगोश्ठी को मुख्य विकास अधिकारी आर.के. श्रीवास्तव, राज्य क्षय रोग अधिकारी डा. वी.के गोयल, प्रिशक्षण संस्थान के प्रमुख डा0 बी.के. गुप्ता, संयुक्त निदेशक शैलेन्द्र भटनागर, जिला क्षय रोग अधिकारी महावीर सिंह, प्राचार्य एस.एन. मेडिकल कालेज डा0 के.के. गुप्ता, जालमा संस्थान की डा0 श्रीमती किरन कटौच, एस.एन. मेडिकल कालेज के वक्ष एवं टी.बी रोग विभागाध्यक्ष डा0 सन्तोश कुमार, विभिन्न एन.जी.ओ. के प्रतिनिधियों ने भी सम्बोधित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राम रतन ने प्रतिभागियो का स्वागत किया । आगरा में लगभग 735 डॉट्स केन्द्र 40 माइकोस्कोपी क्रेन्द्र कार्यरत है। प्रमुख सचिव ने आगरा भ्रमण के दौरान जिला चिकित्सालय तथा एस. एन. मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com