प्रदेश में वषाZ आधारित दलहन एवं तिलहन ग्राम योजना के अन्तर्गत प्रदेश के गरीब किसानों, जिनके पास खेतों की जुताई एवं बोवाई के अपने साधन उपलब्ध नहीं है तथा वह कृषक वषाZ आधारित दलहन एवं तिलहन की फसलों का उत्पादन करते हैं। ऐसे दस-दस ग्रामों के क्लस्टर का चयन करते हुए प्रत्येक क्लस्टर में एक-एक समिति का गठन किया गया है। प्रत्येक समिति को सरकार द्वारा एक टैªक्टर, एक रोटावेटर व एक रिज फरोZ प्लाण्टर प्रदान किया जा रहा है। इस योजना में 5400 ग्रामों को सम्मिलित करते हुए कुल 540 टैªक्टर 540 रोटावेटर तथा 540 रिज फरोZ प्लाण्टर का वितरण समितियों को किया जाना है।
मान्यवर श्री कांशीराम जी के 77 वें जन्मदिन के अवसर पर उ0प्र0 के कृषि मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने लखनऊ मण्डल के समस्त जनपदों तथा फैजाबाद मण्डल के जनपद बाराबंकी, सुल्तानपुर तथा फैजाबाद के 77 समितियों के अध्यक्षों को 77 ट्रैक्टर, 77 रोटावेटर तथा 77 रिज फरोZ प्लाण्टर का वितरण किया। शेष 463 ट्रैक्टर, 463 रोटावेटर तथा 463 रिज फरोZ प्लाण्टर का वितरण प्रदेश के अन्य जनपदों में समितियों को वितरित किया जायेगा।
कृषि मन्त्री जी ने इस अवसर पर कृषकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि यन्त्रों का प्रयोग करते हुए खेत की अच्छी तैयारी कर कृषक भाई दलहन और तिलहन फसलों की उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि करें। जिससे हमारा देश दलहन और तिलहन में आत्म निर्भर हो सके तथा हमें बाहर से दाल एवं खाद्यय तेल मांगने की आवश्यकता न पड़े।
श्री सिद्दीकी ने कहा कि इस योजनान्तर्गत 540 टैªक्टर 540 रोटावेटर तथा 540 रिज फरोZ प्लाण्टर का प्रयोग कर वर्ष में लगभग 3,88800 है0 क्षेत्र में दलहनी एवं तिलहनी फसलों की खेती करने हेतु समय से भूमि की तैयारी एवं बोवाई में सहायक सिद्ध होगा। योजना के सदस्यों द्वारा जुताई एवं बुवाई हेतु क्रमश: रू0 289.00 रू0 279.00 प्रति घण्टा का वहन किया जायेगा। योजना से प्रति है0 लगभग 02 कुन्तल दलहन एवं तिलहन के उत्पादन में वृद्धि होगी। इस योजना के लागू होने से वर्ष में लगभग 7,77,600 कुन्तल अतिरिक्त दलहन एवं तिलहन का उत्पादन होगा। जिससे प्रदेश के कृषकों को लगभग रू0 23328 लाख का अतिरिक्त आर्थिक लाभ होगा, साथ ही प्रदेश दलहन एवं तिलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की दिशा में एक कदम और आगे बढ जायेगा।
श्री सिद्दीकी ने कहा कि आगामी वर्ष 2011-12 में कृषि विभाग द्वारा लगभग 50 लाख किसान परिवारों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि दलहनी फसलों को नीलगाय से बचाने के लिए कटीले तारो हेतु 56 करोड़ रूपये की घेरवाड़ की योजना स्वीकृति की गई है।
कृषि मन्त्री ने कहा कि मक्का के उत्पादन को बढ़ाने के लिए शक्कर मक्का के बीज को 2 लाख हे0 क्षेत्र मे वितरित करने के लिए वर्ष 2011-12 में नई योजना लागू की गई है जिसमें किसानों को मात्र 25 प्रतिशत धनराशि अपनी जेब से खर्च करनी पड़ेगी तथा शेष 50 प्रतिशत सरकार द्वारा तथा 25 प्रतिशत कम्पनी द्वारा वहन किया जायेगा।
इसके साथ-साथ जिन क्षेत्रों में सूक्ष्म तत्वों की कमी हो गई है उन क्षेत्रों में वर्ष 2011-12 मे ं90 प्रतिशत अनुदान पर सूक्ष्म तत्व उपलब्ध कराये जायेंगें। साथ ही गन्धक की कमी को दूर करने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर वैटेविल सल्फर भी उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का पूरा लाभ उठायें तथा प्रदेश में कृषि उत्पादन में रिकार्ड वृद्धि करें। मान्यवर श्री कांशीराम जी के 77 वें जन्मदिन के इस पावन अवसर पर मैं किसानों को पुन: बधाई देता हूं। इस अवसर पर प्रमुख सचिव कृषि श्री सञ्जय अग्रवाल, निदेशक कृषि श्री मुकेश गौतम सहित अब वरिष्ठ अधिकारी किसान तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com