Archive | March 17th, 2011

मा0 कांशीराम जी के 77वें जन्म दिन के अवसर पर कृषि मन्त्री द्वारा 77 ट्रैक्टरों का वितरण कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2011-12 में 50 लाख किसानों को के्रडिट कार्ड का वितरण लक्ष्य -कृषि मन्त्री

Posted on 17 March 2011 by admin

प्रदेश में वषाZ आधारित दलहन एवं तिलहन ग्राम योजना के अन्तर्गत प्रदेश के गरीब किसानों, जिनके पास खेतों की जुताई एवं बोवाई के अपने साधन उपलब्ध नहीं है तथा वह कृषक वषाZ आधारित दलहन एवं तिलहन की फसलों का उत्पादन करते हैं। ऐसे दस-दस ग्रामों के क्लस्टर का चयन करते हुए प्रत्येक क्लस्टर में एक-एक समिति का गठन किया गया है। प्रत्येक समिति को सरकार द्वारा एक टैªक्टर, एक रोटावेटर व एक रिज फरोZ प्लाण्टर प्रदान किया जा रहा है। इस योजना में 5400 ग्रामों को सम्मिलित करते हुए कुल 540 टैªक्टर 540 रोटावेटर तथा 540 रिज फरोZ प्लाण्टर का वितरण समितियों को किया जाना है।

मान्यवर श्री कांशीराम जी के 77 वें जन्मदिन के अवसर पर उ0प्र0 के कृषि मन्त्री  श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने लखनऊ मण्डल के समस्त जनपदों तथा फैजाबाद मण्डल के जनपद बाराबंकी, सुल्तानपुर तथा फैजाबाद के 77 समितियों के अध्यक्षों को 77 ट्रैक्टर, 77 रोटावेटर तथा 77 रिज फरोZ प्लाण्टर का वितरण किया। शेष 463 ट्रैक्टर, 463 रोटावेटर तथा 463 रिज फरोZ प्लाण्टर का वितरण प्रदेश के अन्य जनपदों में समितियों को वितरित किया जायेगा।

कृषि मन्त्री जी ने इस अवसर पर कृषकों को सम्बोधित  करते हुए कहा कि कृषि यन्त्रों का प्रयोग करते हुए खेत की अच्छी तैयारी कर कृषक भाई दलहन और तिलहन फसलों की उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि करें।  जिससे हमारा देश दलहन और तिलहन में आत्म निर्भर हो सके तथा हमें बाहर से दाल एवं खाद्यय तेल मांगने की आवश्यकता न पड़े।

श्री सिद्दीकी ने कहा कि इस योजनान्तर्गत 540 टैªक्टर 540 रोटावेटर तथा 540 रिज फरोZ प्लाण्टर का प्रयोग कर वर्ष में लगभग 3,88800 है0 क्षेत्र में दलहनी एवं तिलहनी फसलों की खेती करने हेतु समय से भूमि की तैयारी एवं बोवाई में सहायक सिद्ध होगा। योजना के सदस्यों द्वारा जुताई एवं बुवाई हेतु क्रमश: रू0 289.00 रू0 279.00 प्रति घण्टा का वहन किया जायेगा। योजना से प्रति है0 लगभग 02 कुन्तल दलहन एवं तिलहन के उत्पादन में वृद्धि होगी। इस योजना के लागू होने से वर्ष में लगभग 7,77,600 कुन्तल अतिरिक्त दलहन एवं तिलहन का उत्पादन होगा। जिससे प्रदेश के कृषकों को लगभग रू0 23328 लाख का अतिरिक्त आर्थिक लाभ होगा, साथ ही प्रदेश दलहन एवं तिलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की दिशा में एक कदम और आगे बढ जायेगा।

श्री सिद्दीकी ने कहा कि आगामी वर्ष 2011-12 में कृषि विभाग द्वारा लगभग 50 लाख किसान परिवारों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि दलहनी फसलों को नीलगाय से बचाने के लिए कटीले तारो हेतु 56 करोड़ रूपये की घेरवाड़ की योजना स्वीकृति की गई है।

कृषि मन्त्री ने कहा कि मक्का के उत्पादन को बढ़ाने के लिए शक्कर मक्का के बीज को 2 लाख हे0 क्षेत्र मे वितरित करने के लिए वर्ष 2011-12 में नई योजना लागू की गई है जिसमें किसानों को मात्र 25 प्रतिशत धनराशि अपनी जेब से खर्च करनी पड़ेगी तथा शेष 50 प्रतिशत सरकार द्वारा तथा 25 प्रतिशत कम्पनी द्वारा वहन किया जायेगा।

इसके साथ-साथ जिन क्षेत्रों में सूक्ष्म तत्वों की कमी हो गई है उन क्षेत्रों में वर्ष 2011-12 मे ं90 प्रतिशत अनुदान पर सूक्ष्म तत्व उपलब्ध कराये जायेंगें। साथ ही गन्धक की कमी को दूर करने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर वैटेविल सल्फर भी उपलब्ध कराया जायेगा।

उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का पूरा लाभ उठायें तथा प्रदेश में कृषि उत्पादन में रिकार्ड वृद्धि करें। मान्यवर श्री कांशीराम जी के 77 वें जन्मदिन के इस पावन अवसर पर मैं किसानों को पुन: बधाई देता हूं। इस अवसर पर प्रमुख सचिव कृषि श्री सञ्जय अग्रवाल, निदेशक कृषि श्री मुकेश गौतम सहित अब वरिष्ठ अधिकारी किसान तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हज-2011 के फार्मों का वितरण प्रारम्भ फार्म जमा करने की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल

Posted on 17 March 2011 by admin

हज 2011 हेतु फार्मों का वितरण कल 16 मार्च से प्रारम्भ होगा तथा फार्म आगामी 30 अप्रैल तक जमा किये जा सकेगा। हज यात्रियों की सुविधा हेतु हज फार्म जिलों में अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सदस्य उ0 प्र0 राज्य हज समिति, सदस्य जिला हज समिति, जिलों के ट्रेनिंग सेन्टर, सांसदगण और विधायक गण को भेज दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त कार्यालय उ0 प्र0 राज्य हज समिति में भी हज फार्म उपलबध हैं।

यह जानकारी कार्य पालक अधिकारी/सचिव, उ0 प्र0 राज्य हज समिति ने दी है। उन्होंने बताया कि हज यात्रियों की सुविधा के लिए हज फार्म एवं गाइडलाइन्स उ0 प्र0 हज समिति की वेबसाइट  www.hajcommittee.com  पर भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि राज्य हज समिति में एक हेल्पलाइन भी स्थापित की गई है जो हज यात्रियों को सूचनाएं टेलीफोन एवं एस0एम0एस0 के माध्यम से उपलब्ध करायेगी।

कार्यपालक अधिकारी/सचिव, उ0 प्र0 राज्य हज समिति ने हज 2011 पर जाने वाले यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे हज आवेदन करने से पूर्व इस हेतु जारी दिशा-निर्देश को अच्छी तरह पढ़ लें। उन्होंने बताया कि हज 2011 हेतु ले जाये जाने वाले सामान के सम्बन्ध में भी हज फार्म में दिशा-निर्देश दिये गये है। इन दिशा निर्देशों के अनुसार ही हज यात्रियों को अपने साथ सामान ले जाने की इजाज़त होगी। उन्होंने बताया कि जिन इच्छुक हज आवेदकों ने अभी तक पासपोर्ट हेतु आवेदन नहीं किया है उन्हें पासपोर्ट आवेदन में सहायता पहुंंचाने हेतु हेल्प लाइन की व्यवस्था 10ए, विधान सभा मार्ग स्थित उ0 प्र0 राज्य हज समिति के कार्यालय में की गई है। दोनों के हेल्पलाइनों के फोन न0 इस प्रकार है। फोन न0- 6591138, 6591139, 6590893 और मो0 9235610684 पर प्रात: 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक इन फोन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अंशधारकों के लिए 25: अन्तरिम लाभांश की घोषणा की

Posted on 17 March 2011 by admin

पूर्व में मैंगनीज ओर (इण्डिया) लिमिटेड के नाम से जानी जाने वाली,  इस्पात मन्त्रालय के अधीन मिनी रत्न प्रथम श्रेणी की सरकारी कम्पनी, मॉयल लिमिटेड ने वर्ष 2010-2011 के  लिए अपने अंशधारकों के लिए 25: अन्तरिम लाभांश की घोषणा की है । भारत सरकार के पास मॉयल लिमिटेड के 71.57: शेयर हैं । कम्पनी के अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक श्री के.जे.सिंह द्वारा अन्तरिम लाभांश का 30.06 करोड़ रूपये का चेक माननीय इस्पात राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) को सौम्पा गया ।

माननीय मन्त्री जी ने कम्पनी के लगातार अच्छे कार्य निष्पादन के लिए हर्ष प्रदर्शित किया तथा कम्पनी के उत्कृष्ट कार्य निष्पादन एवं विकास के लिए सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ।

वर्तमान में कम्पनी की कुल प्रदत्त इक्वीटी 168 करोड़ रूपये है । वर्ष 2010-11 के दौरान कम्पनी की कुल 20 प्रतिशत इक्वीटी क्ष्भारत सरकार के (81.57: ) धारित शेयरों में से 10:ए मध्य प्रदेश सरकार के धारित शेयर (8.81:) में से 5:ए महाराष्ट्र राज्य के (9.62:) में से 5:द्व के माध्यम से जनता के लिए जारी किए गए तथा दिनांक 15 दिसम्बर 2010 को नैशनल स्टॉक एक्सचेञ्ज ऑफ इण्डिया लिमिटेड (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेज (बीएससी) में कम्पनी को सूचीबद्ध कर लिया गया।

कम्पनी पिछले  कई  वषोंZ से उत्कृष्ट कार्य निष्पादन का प्रदर्शन करती आ रही है । कम्पनी विभिन्न खनन परियोजनाओं जैसे वर्तमान वर्टीकल शाफ्टों का गहरीकरण एवं नये शाफ्टों का निर्माण करके घरेलू मांग की पूर्ति करने के लिए प्रभावशाली कदम उठा रही है । इसके अलावा, फेरो अलॉए के निर्माण के लिए कम्पनी सेल एवं आरआईएनएल के साथ संयुक्त उद्यम भी स्थापित कर रही है ।

वर्ष 2010-11 (अप्रैल से दिसम्बर) के दौरान कम्पनी का मैंगनीज अयस्क का उत्पादन 8.14 लाख टन था । इस कालावधि के दौरान कुल बिक्री कारोबार 862.17 करोड़  रूपये (अनन्तिम) रहा । कम्पनी ने इस दौरान 656.18 करोड़ रूपये (अनन्तिम) कर पूर्व लाभ एवं 435.21 करोड़ रूपये (अनन्तिम) कर पश्चात् लाभ अर्जित किया । वर्ष 2010-11 के दौरान निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के कायोंZ के लिए कम्पनी ने 5.42 करोड़ रूपये का बजट में प्रावधान किया है ।

वर्ष 2009-10 के दौरान मैंगनीज अयस्क का उत्पादन 10.93 लाख टन था । 2009-10 के दौरान कुल बिक्री कारोबार 965.47 करोड़ रूपये था । कम्पनी ने 706.79 करोड़ रूपये  कर  पूर्व लाभ एवं 466.35 करोड़ रूपये कर पश्चात लाभ, इस दौरान अर्जित किए थे । वर्ष 2009-10 के दौरान कम्पनी ने लगभग 1.57 करोड़ रूपये निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व की गतिविधियों पर खर्च किए थे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्र में इस समय घोटालों की सरकार है

Posted on 17 March 2011 by admin

बसपा के संस्थापक मान्यवर कांशी राम के 77वें जन्म दिवस पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मन्त्री अब्दुल मन्नान ने कहा कि केन्द्र में इस समय घोटालों की सरकार है। उन्होंने कहा कि टू जी स्पेक्ट्रम में एक सौ छिहत्तर हजार करोड़ का घोटाला हुआ है। यदि इतना पैसा केन्द्र सरकार प्रदेश सरकार को दे देती तो यहां विकास की गंगा बह जाती।

स्थानीय गान्धी भवन में आयोजित जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्री मन्नान ने कहा कि बोफोर्स और कामन वेल्थ में इतना बड़ा घोटाला हुआ है इसकी केवल कल्पना ही की जा सकती है। उन्होंने विपक्षी दलों पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि उनके पास हल्ला बोल, धरना प्रदर्शन करने के अलावा कोई काम ही नहीं बचा है। भाजपा के पास तो कोई नारा ही नहीं बचा है जिसके बलबूते वह जनता के बीच जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मुख्यमन्त्री मायावती ने गरीबों के लिए पूरे प्रदेश में एक लाख आवास बनाकर उन्हें निरूशुल्क वितरित कर पूरे देश में एक नई मिसाल कायम की है।

विशिष्ट अतिथि परती भूमि राज्य मन्त्री रामपाल वर्मा ने कहा कि बहुजन नायक कांशी राम ने अपनी पूरी जिन्दगी समाज में नई चेतना लाने में व्यतीत कर दी। उन्होंने अपने स्मरण सुनाते हुए कहा कि बसपा संस्थापक ने जो रास्ता दिखाया है उस पर सारा बहुजन समाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि जो पौधा डा. अम्बेडकर ने लगाया था उसे कांशी राम ने अपने खून पसीने से खींच कर वृक्ष बना दिया। उसी को प्रदेश की मुखिया ने बगीचे का रूप दे दिया है। उन्होंने केन्द्र पर आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार की कोई आर्थिक मदद नहीं की जिससे यहां के विकास कार्य अधूरे रह गये।

जनसभा की अध्यक्षता कर रहे सांसद व बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल ने कहा कि कांशी राम की परिवर्तन व्यवस्था की सोंच ने प्रदेश को बदल कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि अन्य दल इस समय प्रदेश में अपना अस्तित्व ढूंढ़ रहे हैं। विपक्षी दल हल्ला बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्य दलों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। श्री अग्रवाल ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस चन्द घरानों को ही लाभ पहुंचा रही है।

सांसद ने कहा कि मुख्यमन्त्री ने नगर पालिका के चुनाव सीधे जनता से कराने की घोषणा कर दी है। बसपा चुनाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों के दिलों पर कब्जा करते हैं। चार साल के कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने कानून-व्यवस्था को सु–ढ़ कर विकास कार्यो की गंगा बहायी है। उन्होंने कहा कि इस समय देश में मजबूर प्रधानमन्त्री है, जबकि हमें मजबूत प्रधानमन्त्री चाहिए। उन्होंने अपील की कि वर्ष 2012 में प्रदेश के बाद 2014 में देश में मायावती के रूप में मजबूत प्रधानमन्त्री हो इसके लिए अभी से गांव जाकर बसपा की नीतियों और विकास कार्यो की जनता को बतायें।

जनसभा को बसपा सांसद अशोक रावत, विधायक नितिन अग्रवाल, आसिफ खां बब्बू, सतीश वर्मा, राजेश्वरी देवी, अब्दुल हन्नान, रजनी तिवारी ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे। सभा का संचालन बसपा जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार गौतम ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मिशन 2012 की तैयारी को लेकर 17 मार्च को सम्मेलन

Posted on 17 March 2011 by admin

गुरुवार को होने वाले कांग्रेस के सम्मेलन की तैयारी में कांग्रेसी जुटे हुए हैं। कांग्रेस की प्रदेश सचिव पूनम वर्मा ने वार्ता में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने सिर्फ वर्ग विशेष के लिए काम किया है।

नगर पालिका अध्यक्ष के आवास के सामने होने वाले कांग्रेस के सम्मेलन की तैयारियों में जुटी कांग्रेस की प्रदेश सचिव पूनम वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मिशन 2012 की तैयारी को लेकर 17 मार्च को सम्मेलन हो रहा है यह सम्मेलन क्षेत्र के विकास को नया आयाम प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन की तैयारी के लिए गांव-गांव सम्पर्क किया जा रहा है।

श्रीमती वर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता कांग्रेस की ओर उन्मुख हो रही है, क्योंकि अभी तक जो भी सरकारें आयीं उन्होंने जनता का शोषण किया है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सिर्फ अपने स्वार्थ तक सीमित रहे और अपन विशेष वर्ग के ही काम आयें।

प्रदेश सचिव ने कहा कि गांवों में जरूरतमन्दों के पास जाब कार्ड, बीपीएल कार्ड, आवास, पेंशन आदि सुविधा नहीं है। सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी समस्याएं मुंह बाये खड़ी हैं जबकि प्रदेश की मुखिया जनता शोषित एवं दलित समाज की अपने को मसीहा बताती है लेकिन जब हरदोई का निरीक्षण हुआ तो वह सिर्फ अधिकारियों द्वारा बताये गये स्थानों पर ही गई। किसी भी पीड़ित जनता से न तो प्रशासन ने मिलने दिया और न ही मुख्यमन्त्री ने मिलने की कोशिश की। वार्ता के दौरान उन्होंने गोपामऊ विधान सभा क्षेत्र की जनता से शुक्रवार को होने वाले सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महेन्द्र सिंह धोनी करेंगी मैकडॉवेल्स नम्बर 1 प्लेटिनम का प्रचार

Posted on 17 March 2011 by admin

mahendra-singh-dhoni-to-endorse-mcdowell_s-noआमतौर पर हर रोज़ ऐसा नहीं होता कि जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी नामचीन हस्तियां एकजुट हों, लेकिन जब ऐसी घड़ी आती है तो सचमुच कोई खास मौका या कारण होता है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी िस्प्ररिट्स कम्पनी युनाइटेड िस्प्ररिट्स लिमिटेड (यूएसएल) ने आज यहां विश्वप्रसिद्ध क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी को मैकडॉवेल्स नम्बर 1 प्लेटिनम सोडा का नया ब्राण्ड एम्बैसडर घोिशत किया है।

युवा भारत को इस बात का बखूबी अहसास है कि अपनी जगह बनाने के लिए उन्हें लीक से अलग चलना होगा। बतौर लीडर एम एस धोनी ने खेल के मैदान पर और उससे बाहर भी इन खूबियों का प्रदशZन किया है और अपनी परिपक्वता तथा नेतृत्व क्षमता से सभी का मन मोह लिया है।

वे नििश्चत रूप से सबसे बेहतरीन कप्तानों की श्रेणी में गिने जाते हैं, महेन्द्र सिंह धोनी का व्यक्तित्व महत्वाकांक्षाओं और गैर-पारम्परिक नेतृत्व ‘ौली को दशाZता है। लिहाजा, इस गठबन्धन ने मैकडॉवेल्स नम्बर 1 प्लेटिनम ब्राण्ड के मूल्यों को एक उम्दा क्रिकेटर के साथ सहज रूप से एकाकार किया है।

इस घोशणा पर अशोक कपूर, डिप्टी प्रेसीडेण्ट, युनाइटेड िस्प्ररिट्स लिमिटेड का कहना है, ´´धोनी की नेतृत्व क्षमता और उनके गैर-पारम्परिक नज़रिए के चलते यह हमेशा से स्पश्ट रहा है कि उनके और मैकडॉवेल्स नम्बर 1 प्लेटिनम सोडा के बीच एक तरह की समानता है। धोनी उन खिलाड़ियों में से हैं जिनकी काफी मांग है और जिनका अपना अलग अन्दाज़ दुनियाभर में बहुतों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। हालातों को पहले से ही भाम्पने और चुनौतियों को सहज तरीके से पार करने करने की उनकी खासियत ने भारतीय क्रिकेट को नया आयाम दिया है। हमें पूरा यकीन है कि धोनी के साथ हमारे जुड़ाव की बदौलत मैकडॉवेल्स नम्बर 1 प्लेटिनम को भी ऐसी ही बुलन्दियां हासिल होंगी।“

मैकडॉवेल्स नम्बर 1 प्लेटिनम सोडा के टेलीविजन कमर्शियल के जरिए जल्द ही इसकी गैर-पारम्परिक नेतृत्व क्षमता को सामने लाने का प्रयास किया जाएगा, यह विज्ञापन जल्द ही प्रसारित किया जाएगा। इस विज्ञापन का मूल आइडिया भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एम एस धोनी की गैर-पारम्परिक नेतृत्व क्षमता से प्रेरित है। पिछले कुछ सालों में खेल के दौरान उन्होंने कई बार नाजुक स्थितियों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और ऐसे खिलाड़ी के रूप में सामने आए हैं जो प्रेरणास्रोत बन चुके हैं।

मैकडॉवेल्स नम्बर 1 प्लेटिनम सोडा ने इस जुड़ाव के जरिए खुद को नेतृत्व के मामले में अव्ल नम्बर की िस्प्ररिट के तौर पर साख दिलायी है।

युनाइटेड िस्प्ररिट्स लिमिटेड (यूएसएल) के बारे में

युनाइटेड िस्प्ररिट्स लिमिटेड (यूएसएल) यूबी ग्रुप की 7500 करोड़ रु (वित्त वशZ 10) मूल्य की िस्प्ररिट्स कम्पनी है। यूएसएल इससे पहले मैकडॉवेल एण्ड कम्पनी लिमिटेड थी। यूएसएल का मुख्यालय बेंगलुरु में है और इसकी दुनियाभर में मौजूदगी है तथा इसके पास कुल 7500 कर्मचारियों का मजबूत आधार है। यूएसएल के पोर्टफोलियो में 140 से अधिक ब्राण्ड्स है जिनमें से 20 मिलियनेयर ब्राण्ड्स है और देशभर में 84 स्थानों पर इसकी उत्पादन एवं बॉटलिंग यूनिटें हैं।

यूएसएल तत्कालीन मैकडॉवेल एण्ड कम्पनी लिमिटेड में विलयित कम्पनियों - फिपसन डिस्टिलरी लिमिटेड, युनाइटेड िस्प्ररिट्स लिमिटेड, हबZटसंस लिमिटेड, ट्रांयफ डिस्टिलर्स एण्ड विण्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड, बारामती ग्रेप इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड, युनाइटेड डिस्टिलर्स इण्डिया लिमिटेड, मैकडॉवेल इण्टरनेशनल ब्राण्ड्स लिमिटेड और ‘ाॉ वॉलेस डिस्टिलरीज़ लिमिटेड और ‘ाॉ वॉलेस एण्ड कम्पनी का प्रतिनिधित्व करती है। मैकडॉवेल एण्ड कंंम्पनी लिमिटेड का गठन 1826 में प्रॉपरायटरी कारोबार के तौर पर किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जी.सी.पी.एल. ने अपने फेयरनेस ़ प्रोटीन्स फॉर्मूला युक्त नया फेयरग्लो लॉन्च किया

Posted on 17 March 2011 by admin

fiarglow-soap_pack1•    फेयरनेस उत्पाद श्रेणी भारतीय एफएमसीजी बाजार में तीव्रता से विकसित होने वाली श्रेणियों में से एक है। फेयरनेस क्रीम्स द्वारा आच्छादित इस श्रेणी साबुन, जेल्स, फेसवाश इत्यादि जैसे भिन्न फॉर्मेट्स के अपने उत्पादों के साथ हालिया वषोZं में व्यापक नवोन्मेषों का दर्शन किया है

•    गोदरेज कञ्ज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल), भारत में एफएमसीजी उद्योग की एक अग्रणी कम्पनी, ने अपने फेयरग्लो साबुन को दुबारा लॉन्च किया है, जो कि भारत का सबसे अधिक विक्रय वाला फेयरनेस साबुन है। इसे क्रान्तिकारी फेयरनेस ़ प्रोटीन्स फॉर्मूले के साथ एक नये और आकर्षक पैक में पेश किया जा रहा है, जो कि प्रत्येक वाश में मेलानिन, त्वचा के कालेपन के लिये उत्तरदायी तत्व, को कम कर गोरापन प्रदान करता है

•    इस री-लॉन्च के अंन्तर्गत `डांस इण्डिया डांस´ की सौम्या टण्डन को टीवीसी में प्रस्तुत कर प्रोत्साहित किया गया, इन्हें शाहरुख खान के साथ आगामी `जोर का झटका´ में पेश किया जायेगा

गोदरेज फेयरग्लो, गोदरेज कञ्ज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड द्वारा पेश भारत का नं.1 फेयरनेस साबुन, अब पूरे देश में एक नये और खूबसूरत अवतार में उपलब्ध होगा। यह विशेषज्ञ फेयरनेस साबुन अन्य सौन्दर्य साबुनो के उपयोक्ताओं को अपने फेयरनेस ़ प्रोटीन्स फॉर्मूले के साथ आकषिZत करेगा, जो मेलानिन कम कर त्वचा को सांवलेपन से बचायेगा।

फेयरग्लो को वर्ष 1999 में भारत के प्रथम फेयरनेस साबुन के रुप में लॉन्च किया गया था। यह समय के साथ निरन्तर विकसित होता गया है और यह आधुनिक काल की समकालीन महिलाओं को सदैव ही आकषिZत करता रहा है। इस री-लॉन्च के साथ यह साबुन और अधिक आकर्षक पैकेजिंग तथा नये नवेले आकार के साथ अखिल भारतीय स्तर पर उपलब्ध होगा। यह कवायद इस ब्राण्ड को एक कदम आगे बढ़ाते हुये सामान्य सौन्दर्य साबुनो के उपयोक्ताओं को आकषिZत करने का प्रयास करेगी, क्योंकि सामान्य सौन्दर्य साबुन फेयरग्लो की तुलना में बेहद कम फेयरनेस प्रदान करते हैं।
इस री-लॉन्च पर टिप्पणी करते हुये गोदरेज कञ्ज्यूमर प्रोडक्ट्स लि. के ईवीपी, विपणन श्री तरुण अरोड़ा ने कहा कि, “अपनी शुरुआत के समय से ही फेयरग्लो एक `फेयरनेस´ साबुन के रुप में सशक्त तरीके से स्थापित हो चुका है। हमारे उपयोक्ता इसके सकारात्मक नतीजों से प्रसन्न हैं तथा इसके प्रति उनका विश्वास अडिग बना हुआ है। हम यह भी महसूस करते हैं कि अनेक लोग ऐसे हैं जो अपने सौन्दर्य प्रसाधन में एक विशेषज्ञ फेयरनेस साबुन को शामिल करना चाहते रहे हैं, क्यों कि सामान्य साबुनों से उन्हें उस स्तर का लाभ नहीं प्राप्त होता। जीसीपीएल के अंन्तर्गत हम निरन्तर ऐसे उत्पादों को विकसित करने का प्रयास करते रहे हैं, जोकि हमारे उपभोक्ताओं को विशिष्ट समाधान उपलब्ध कराते हैं, इस प्रकार, इस दिशा में एक कदम के तहत हमने नये फेयरनेस ़ प्रोटीन्स फॉर्मूले के साथ फेयरग्लो को री-लॉन्च किया है तथा मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह सभी मौजूदा एवं नये उपभोक्ताओं को सन्तुष्ट करेगा।´´

यह साबुन पूरे भारत में 3 एस.के.यू. में सभी अग्रणी स्टोर्स में उपलब्ध होगा, जिसके अन्तर्गत  115 ग्राम के तीन पैक की कीमत 60 रुपये, 75 ग्राम के चार पैक की कीमत 52 रुपये तथा 90 ग्राम के एक पैक की कीमत 15 रुपये होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नकल विहीन परीक्षा होगी

Posted on 17 March 2011 by admin

डीआईओएस अवध किशोर सिंह ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। कोई भी केन्द्र व्यवस्थापक इसके विपरीत कार्य करेगा तो उसके खिलाु कड़ी कार्रवाइ्र की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण अंचल के परीक्षा के्रन्द्रों पर विशेष निगरानी रहेगी। वह शिया इण्टर कालेज में सचल दल की बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि परीक्षा की पवित्रता बनाये रखने के लिए हर सम्भव कड़े कदम उठाये जायेगें। 17 मार्च से शुरू हो रही इस परीक्षा में नकलचियों को दबोचने के लिए छह संचल दल बनो गये है। इनमें दो संचल दल का नेतृत्व जीजीआई की प्रधानाचाय्र करेंगी। बैठक में उपस्थित उपबेसिक शिक्षा अधिकारी शिवशंकर द्विवेदी ने परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों की बोर्ड परीक्षा में डयूटी लगाये जाने के बावत चचा्र की। इस पर डीआईओएस एके सिंह ने कहा कि प्रधानाचायोंZ की मांग पर अनिवार्य विषयों के लिए शिक्षक भेजे जायेगें। जरूरत पड़ने पर दूसरे और परिषदीय विद्यालयों से भी शिक्षकों की डयूटी लग सकती है। लेेकिन इसके लिए बीएसए और सम्बन्धित ब्लाकों के एबीएसए से आज्ञा लेना अनिवार्य है। बिना उनकी अनुमति के किसी भी शिक्षक की डयूटी नहीं लगेगी। क्योकि ऐसी शिकायतें आती है कि कुछ लोग सेटिंग के चलते चुपके से डयूटी लगा लेते है। इस मौके पर डायट के कार्यवाहक प्राचार्य केएन कपूर, जीजीआईसी की प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा वैद्य आदि लोग उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

धन निर्गमन पर लगी रोक

Posted on 17 March 2011 by admin

जिले में मनरेगा योजना का बचा खुचा धन गत दिनो क्ष़्ोत्र पंचायत को आवण्टित कर निर्गत कर दिया गया था। लेकिन किसी कारण वश तत्काल निर्देश जारी कर धन कर के निर्गमन पर रोक भी लगा दी गई है। ध्यान रहे कि वित्तीय र्ष 2010 समाप्त हो रहा है। ऐसे में मनरेगा का बचा धन प्रत्येक ब्लाकों में वितरित कर दिया गया। यह धन ब्लाक प्रमुख और खण्ड विकास अधिकारी के संयुक्त खाते में भेजा गया। सूत्रों से जानकारी मिली है कि ब्लाकवार 20 से 25 लाख के बीच धन निर्गत किया गया है। सूत्र बताते है कि पैसा निर्गत होने की जानकारी कर दी। जिससे मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश जारी कर धन के निर्गमन पर रोक लगा दी। वर्तमान मे क्षेत्र पंचायत प्रमुखों का कार्यकाल 18 माच्र तक है। 18 को ही नवनिर्वाचित प्रमुखों का शपथ दिलाइ्र जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2011
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in