गुरुवार को होने वाले कांग्रेस के सम्मेलन की तैयारी में कांग्रेसी जुटे हुए हैं। कांग्रेस की प्रदेश सचिव पूनम वर्मा ने वार्ता में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने सिर्फ वर्ग विशेष के लिए काम किया है।
नगर पालिका अध्यक्ष के आवास के सामने होने वाले कांग्रेस के सम्मेलन की तैयारियों में जुटी कांग्रेस की प्रदेश सचिव पूनम वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मिशन 2012 की तैयारी को लेकर 17 मार्च को सम्मेलन हो रहा है यह सम्मेलन क्षेत्र के विकास को नया आयाम प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन की तैयारी के लिए गांव-गांव सम्पर्क किया जा रहा है।
श्रीमती वर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता कांग्रेस की ओर उन्मुख हो रही है, क्योंकि अभी तक जो भी सरकारें आयीं उन्होंने जनता का शोषण किया है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सिर्फ अपने स्वार्थ तक सीमित रहे और अपन विशेष वर्ग के ही काम आयें।
प्रदेश सचिव ने कहा कि गांवों में जरूरतमन्दों के पास जाब कार्ड, बीपीएल कार्ड, आवास, पेंशन आदि सुविधा नहीं है। सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी समस्याएं मुंह बाये खड़ी हैं जबकि प्रदेश की मुखिया जनता शोषित एवं दलित समाज की अपने को मसीहा बताती है लेकिन जब हरदोई का निरीक्षण हुआ तो वह सिर्फ अधिकारियों द्वारा बताये गये स्थानों पर ही गई। किसी भी पीड़ित जनता से न तो प्रशासन ने मिलने दिया और न ही मुख्यमन्त्री ने मिलने की कोशिश की। वार्ता के दौरान उन्होंने गोपामऊ विधान सभा क्षेत्र की जनता से शुक्रवार को होने वाले सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com