आमतौर पर हर रोज़ ऐसा नहीं होता कि जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी नामचीन हस्तियां एकजुट हों, लेकिन जब ऐसी घड़ी आती है तो सचमुच कोई खास मौका या कारण होता है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी िस्प्ररिट्स कम्पनी युनाइटेड िस्प्ररिट्स लिमिटेड (यूएसएल) ने आज यहां विश्वप्रसिद्ध क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी को मैकडॉवेल्स नम्बर 1 प्लेटिनम सोडा का नया ब्राण्ड एम्बैसडर घोिशत किया है।
युवा भारत को इस बात का बखूबी अहसास है कि अपनी जगह बनाने के लिए उन्हें लीक से अलग चलना होगा। बतौर लीडर एम एस धोनी ने खेल के मैदान पर और उससे बाहर भी इन खूबियों का प्रदशZन किया है और अपनी परिपक्वता तथा नेतृत्व क्षमता से सभी का मन मोह लिया है।
वे नििश्चत रूप से सबसे बेहतरीन कप्तानों की श्रेणी में गिने जाते हैं, महेन्द्र सिंह धोनी का व्यक्तित्व महत्वाकांक्षाओं और गैर-पारम्परिक नेतृत्व ‘ौली को दशाZता है। लिहाजा, इस गठबन्धन ने मैकडॉवेल्स नम्बर 1 प्लेटिनम ब्राण्ड के मूल्यों को एक उम्दा क्रिकेटर के साथ सहज रूप से एकाकार किया है।
इस घोशणा पर अशोक कपूर, डिप्टी प्रेसीडेण्ट, युनाइटेड िस्प्ररिट्स लिमिटेड का कहना है, ´´धोनी की नेतृत्व क्षमता और उनके गैर-पारम्परिक नज़रिए के चलते यह हमेशा से स्पश्ट रहा है कि उनके और मैकडॉवेल्स नम्बर 1 प्लेटिनम सोडा के बीच एक तरह की समानता है। धोनी उन खिलाड़ियों में से हैं जिनकी काफी मांग है और जिनका अपना अलग अन्दाज़ दुनियाभर में बहुतों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। हालातों को पहले से ही भाम्पने और चुनौतियों को सहज तरीके से पार करने करने की उनकी खासियत ने भारतीय क्रिकेट को नया आयाम दिया है। हमें पूरा यकीन है कि धोनी के साथ हमारे जुड़ाव की बदौलत मैकडॉवेल्स नम्बर 1 प्लेटिनम को भी ऐसी ही बुलन्दियां हासिल होंगी।“
मैकडॉवेल्स नम्बर 1 प्लेटिनम सोडा के टेलीविजन कमर्शियल के जरिए जल्द ही इसकी गैर-पारम्परिक नेतृत्व क्षमता को सामने लाने का प्रयास किया जाएगा, यह विज्ञापन जल्द ही प्रसारित किया जाएगा। इस विज्ञापन का मूल आइडिया भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एम एस धोनी की गैर-पारम्परिक नेतृत्व क्षमता से प्रेरित है। पिछले कुछ सालों में खेल के दौरान उन्होंने कई बार नाजुक स्थितियों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और ऐसे खिलाड़ी के रूप में सामने आए हैं जो प्रेरणास्रोत बन चुके हैं।
मैकडॉवेल्स नम्बर 1 प्लेटिनम सोडा ने इस जुड़ाव के जरिए खुद को नेतृत्व के मामले में अव्ल नम्बर की िस्प्ररिट के तौर पर साख दिलायी है।
युनाइटेड िस्प्ररिट्स लिमिटेड (यूएसएल) के बारे में
युनाइटेड िस्प्ररिट्स लिमिटेड (यूएसएल) यूबी ग्रुप की 7500 करोड़ रु (वित्त वशZ 10) मूल्य की िस्प्ररिट्स कम्पनी है। यूएसएल इससे पहले मैकडॉवेल एण्ड कम्पनी लिमिटेड थी। यूएसएल का मुख्यालय बेंगलुरु में है और इसकी दुनियाभर में मौजूदगी है तथा इसके पास कुल 7500 कर्मचारियों का मजबूत आधार है। यूएसएल के पोर्टफोलियो में 140 से अधिक ब्राण्ड्स है जिनमें से 20 मिलियनेयर ब्राण्ड्स है और देशभर में 84 स्थानों पर इसकी उत्पादन एवं बॉटलिंग यूनिटें हैं।
यूएसएल तत्कालीन मैकडॉवेल एण्ड कम्पनी लिमिटेड में विलयित कम्पनियों - फिपसन डिस्टिलरी लिमिटेड, युनाइटेड िस्प्ररिट्स लिमिटेड, हबZटसंस लिमिटेड, ट्रांयफ डिस्टिलर्स एण्ड विण्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड, बारामती ग्रेप इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड, युनाइटेड डिस्टिलर्स इण्डिया लिमिटेड, मैकडॉवेल इण्टरनेशनल ब्राण्ड्स लिमिटेड और ‘ाॉ वॉलेस डिस्टिलरीज़ लिमिटेड और ‘ाॉ वॉलेस एण्ड कम्पनी का प्रतिनिधित्व करती है। मैकडॉवेल एण्ड कंंम्पनी लिमिटेड का गठन 1826 में प्रॉपरायटरी कारोबार के तौर पर किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com