हज 2011 हेतु फार्मों का वितरण कल 16 मार्च से प्रारम्भ होगा तथा फार्म आगामी 30 अप्रैल तक जमा किये जा सकेगा। हज यात्रियों की सुविधा हेतु हज फार्म जिलों में अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सदस्य उ0 प्र0 राज्य हज समिति, सदस्य जिला हज समिति, जिलों के ट्रेनिंग सेन्टर, सांसदगण और विधायक गण को भेज दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त कार्यालय उ0 प्र0 राज्य हज समिति में भी हज फार्म उपलबध हैं।
यह जानकारी कार्य पालक अधिकारी/सचिव, उ0 प्र0 राज्य हज समिति ने दी है। उन्होंने बताया कि हज यात्रियों की सुविधा के लिए हज फार्म एवं गाइडलाइन्स उ0 प्र0 हज समिति की वेबसाइट www.hajcommittee.com पर भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि राज्य हज समिति में एक हेल्पलाइन भी स्थापित की गई है जो हज यात्रियों को सूचनाएं टेलीफोन एवं एस0एम0एस0 के माध्यम से उपलब्ध करायेगी।
कार्यपालक अधिकारी/सचिव, उ0 प्र0 राज्य हज समिति ने हज 2011 पर जाने वाले यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे हज आवेदन करने से पूर्व इस हेतु जारी दिशा-निर्देश को अच्छी तरह पढ़ लें। उन्होंने बताया कि हज 2011 हेतु ले जाये जाने वाले सामान के सम्बन्ध में भी हज फार्म में दिशा-निर्देश दिये गये है। इन दिशा निर्देशों के अनुसार ही हज यात्रियों को अपने साथ सामान ले जाने की इजाज़त होगी। उन्होंने बताया कि जिन इच्छुक हज आवेदकों ने अभी तक पासपोर्ट हेतु आवेदन नहीं किया है उन्हें पासपोर्ट आवेदन में सहायता पहुंंचाने हेतु हेल्प लाइन की व्यवस्था 10ए, विधान सभा मार्ग स्थित उ0 प्र0 राज्य हज समिति के कार्यालय में की गई है। दोनों के हेल्पलाइनों के फोन न0 इस प्रकार है। फोन न0- 6591138, 6591139, 6590893 और मो0 9235610684 पर प्रात: 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक इन फोन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com