डीआईओएस अवध किशोर सिंह ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। कोई भी केन्द्र व्यवस्थापक इसके विपरीत कार्य करेगा तो उसके खिलाु कड़ी कार्रवाइ्र की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण अंचल के परीक्षा के्रन्द्रों पर विशेष निगरानी रहेगी। वह शिया इण्टर कालेज में सचल दल की बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि परीक्षा की पवित्रता बनाये रखने के लिए हर सम्भव कड़े कदम उठाये जायेगें। 17 मार्च से शुरू हो रही इस परीक्षा में नकलचियों को दबोचने के लिए छह संचल दल बनो गये है। इनमें दो संचल दल का नेतृत्व जीजीआई की प्रधानाचाय्र करेंगी। बैठक में उपस्थित उपबेसिक शिक्षा अधिकारी शिवशंकर द्विवेदी ने परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों की बोर्ड परीक्षा में डयूटी लगाये जाने के बावत चचा्र की। इस पर डीआईओएस एके सिंह ने कहा कि प्रधानाचायोंZ की मांग पर अनिवार्य विषयों के लिए शिक्षक भेजे जायेगें। जरूरत पड़ने पर दूसरे और परिषदीय विद्यालयों से भी शिक्षकों की डयूटी लग सकती है। लेेकिन इसके लिए बीएसए और सम्बन्धित ब्लाकों के एबीएसए से आज्ञा लेना अनिवार्य है। बिना उनकी अनुमति के किसी भी शिक्षक की डयूटी नहीं लगेगी। क्योकि ऐसी शिकायतें आती है कि कुछ लोग सेटिंग के चलते चुपके से डयूटी लगा लेते है। इस मौके पर डायट के कार्यवाहक प्राचार्य केएन कपूर, जीजीआईसी की प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा वैद्य आदि लोग उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com