Archive | March, 2011

एसबीआई लाइफ की नई यूलिप योजना

Posted on 09 March 2011 by admin

एसबीआई लाइफ ने 20 रूपये के पूर्व निर्धारित सुनिश्चित एनएवी के साथ स्मार्ट वेल्थ एश्योर लॉन्च किया

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, नये जमाने की अग्रणी जीवन बीमा कम्पनी, ने एक खोजपरक यूलिप उत्पाद लॉन्च किया है। यह एक अनोखा उत्पाद है  जिसमें दस वर्ष की अवधि के अन्त में पूर्व निर्धारित एनएवी की गारण्टी प्रदान की गई है। इस योजना के अन्तर्गत रिटर्न गारण्टी फण्ड का विकल्प चुनने वाले पॉलिसी धारक पूर्व निर्धारित न्यूनतम एनएवी की दर से दीघZ अवधि के लिये निवेश कर सकते हैं। परिपक्वता के समय पॉलिसी धारकों को पूर्व निर्धारित एनएवी अथवा उस समय के एनएवी की दर, जो भी अधिक होगा, की दर से भुगतान किया जायेगा। इस फण्ड में क्लोज्ड सब-फण्ड्स होंगे, जो अभिदान के लिये अधिकतम तीन महीने के लिये खुले रहेंगे और इनकी सुनिश्चित परिपक्वता अवधि 10 महीने की होगी।

रिटर्न गारण्टी फण्ड के अतिरिक्त पॉलिसी धारक इिक्वटी फण्ड अथवा पी/ई प्रबन्धित फण्ड अथवा बॉण्ड फण्ड के विकल्प का चयन कर सकते हैं। प्राय: `खरीदें और सहेज कर रखें` रणनीति का अनुपालन करने वाले रिटर्न गारण्टी फण्ड का उÌेश्य निवेशित राशि को फिक्स्ड इनकम प्रतिभूतियों जैसे कि ऋण प्रपत्र, मुद्रा बाजार के प्रपत्र तथा नगद में निवेश किया जायेगा और इनकी परिपक्वता तिथि फण्ड के पूरा होने से कुछ समय पहले की होगी। इिक्वटी फण्ड के अन्तर्गत सबसे अधिक निवेश इिक्वटी में किया जायेगा। कम से कम 80 प्रतिशत राशि इिक्वटी एवं इिक्वटी आधारित प्रपत्रों में निवेशित की जायेगी और इसका लक्ष्य होगा दीघZ अवधि में अधिक प्रतिफल प्राप्त करना। पी/ई फण्ड के अन्तर्गत प्रीमियम राशि को इिक्वटी एवं इिक्वटी आधारित प्रपत्रों तथा .ण प्रपत्रों, मुद्रा बाजार तथा नगद में एनएसई एसएण्डपी सीएनएक्स निफ्टी इण्डेक्स में फॉरवार्ड प्राइस अनिZंग मल्टीपल के आधार पर निवेश किया जायेगा।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एम.एन.राव ने कहा कि, “हमारा उÌेश्य सरल एवं आकर्षक उत्पादों की श्रृंखला तैयार करना है, जिससे कि ग्राहकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उत्पादों के चयन का विकल्प मिल सके, जो कि उनकी आय एवं जोखिम के अनुकूल हो।“

एकल प्रीमियम वाली यह योजना, एसबीआई स्मार्ट वेल्थ एश्योर में पॉलिसी धारक को दुघZटना मृत्यु लाभ का विकल्प भी प्रदान किया गया है तथा छठे पॉलिसी वर्ष से आंशिक निकासी के विकल्प की लचीली सुविधा भी प्रदान की गई है। 50,000 रूपये न्यूनतम प्रीमियम वाले एसबीआई लाइफ स्मार्ट वेल्थ एश्योर योजना की खरीदारी 8 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति कर सकता है और इसकी पॉलिसी अवधि 10 वर्ष से 30 वर्ष तक होगी। परिपक्वता उम्र 75 वर्ष है।

स्मार्ट वेल्थ एश्योर के लॉन्च के साथ एसबीआई लाइफ की उत्पाद श्रृंखलाओं में यूलिप उत्पादों की संख्या आठ हो गई है, जो विविध प्रकार के उपभोक्ता वर्ग के लिये दीघZ अवधि के लिये सम्पत्ति सृजन तथा जीवन बीमा सम्बन्धी आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम हैं। बाजार से जुड़े अन्य उत्पादों में एचएनआई लक्षित स्मार्ट एलिट, एनएवी गारण्टीड स्मार्ट परफॉमर, नो मेडिकल्स यूलिप-सरल महाआनन्द, फ्लेिक्सबल यूलिप-यूनिट प्लस सुपर, चाइल्ड प्लान-स्मार्ट स्कॉलर, यूलिप विद ऑटोमेटिक एसेट एलोकेशन-स्मार्ट होराइजन एवं गारण्टीड रिटर्न पेंशन प्लान-स्मार्ट पेंशन शामिल हैं।

आईआरडीए के जनवरी 2011 के नवीनतम रिपोर्ट्स के अनुसार, नये बिजनेस प्रीमियम के लिहाज से निजी क्षेत्र की बीमा कम्पनियों में एसबीआई लाइफ का पहला स्थान रहा है। निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कम्पनियों में एसबीआई लाइफ की बाजार हिस्सेदारी 18.9 प्रतिशत है और इसकी कुल बाजार हिस्सेदारी 5.6 प्रतिशत है।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के विषय में:
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस भारतीय स्टेट बैंक और बीएनपी परिबास एश्योरेंस का संयुक्त उपक्रम है। इस संयुक्त उपक्रम की कम्पनी में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी एसबीआई की और 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बीएनपी परिबास एश्योरेंस की है। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की अधिकृत पूञ्जी 2,000 करोड़ रुपये है और चुकता पूञ्जी 1,000 करोड़ रुपये है। भारत में भारतीय स्टेट बैंक का बैंकिंग फ्रेंंचाइज सबसे बड़ा है।

पांच सहयोगी बैंकों को मिलाकार इसकी 16,000 शाखायें हैं, जो कि, विश्व में सबसे अधिक है। बीएनपी परिबास फ्रांस की पहली और यूरोप की सबसे बड़ी कम्पनियों में से एक है और वैश्विक स्तर पर बैंकिंग उद्योग में इसका पांचवां स्थान है। ग्लोबल 2000 फोब्Zस 2008 के अनुसार यह यूरो जोन का पहला बैंक है। ब्राण्ड फाइनेंस 2008 के अनुसार यह छठा सर्वाधिक महत्वपूर्ण अन्तरराष्ट्रीय बैंकिंग ब्राण्ड है।

बीएनपी परिबास एश्यारेंस, यूरो जोन के अग्रणी बैंक बीएनपी परिबास की बीमा इकाई है। बीएनपी परिबास विश्व के शीर्ष के 10 बैंक समूहों में से एक है और यह यूरो शीर्ष की 3 बैंकिंग कम्पनियों में से एक है। भारत में अपने व्यावसायिक क्रियाकलापों का परिचालन करने वाले पुराने विदेशी बैंकों में से एक है। भारत में यह बैंक वर्ष 1860 से अपना परिचालन कर रहा है। बीएनपी परिबास फ्रांस की चौथी सबसे बड़ी जीवन बीमा कम्पनी है और क्रेडिटर इंश्योरेंस उत्पादों की पेशकश करने वाली विश्व की अग्रणी कम्पनी है।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का उÌेश्य इस क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी बनना है। कम्पनी जीवन बीमा और पेंशन उत्पाद अपने ग्राहकों को प्रतिस्पद्धीZ दरों पर बेचती है और ग्राहकों को विश्व स्तर की सेवायें प्रदान करती है।

एसबीआई लाइफ ने अपने उत्पादों की बिक्री के लिये अनोखी बहु-वितरण प्रणाली अपना रखी है, जिसमें बैंकाएश्योरेंस, खुदरा एजेंसी, संस्थागत गठबन्धन और कॉरपोरेट सोल्यूशंस डिस्ट्रिब्यूशन चैनल शामिल हैं।

बीमा पॉलिसी की बिक्री के लिये कम्पनी भारतीय स्टेट बैंक समूह की देशव्यापी उपस्थिति का लाभ उठाती है। बैंक की शाखायें बीमा उत्पादों के अतिरिक्त ग्राहकों को हाउसिंग लोन, पर्सनल लोन इत्यादि भी उपलब्ध कराती हैं। एसबीआई के ग्राहकों की संख्या 100 मिलियन से अधिक है और इन ग्राहकों तक एसबीआई लाइफ सरलता से पहुंच सकता है और उन्हें बीमा सेवायें प्रदान कर सकता है। बीमा कम्पनी सक्रिय बीमा सलाहकारों की संख्या 75,000 है, जो घर-घर जाकर ग्राहकों को बीमा समाधान सेवाओं की पेशकश करते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

Posted on 09 March 2011 by admin

dsc_0139कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था, कंाग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गान्धी, कंाग्रेस महासचिव श्री राहुल गान्धी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में पूर्व एमएलसी श्री रामगोपाल मिश्र की प्रेरणा से प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के समक्ष श्री श्यामकिशोर वर्मा जिला पंचायत सदस्य जनपद सीतापुर ने भारतीय जनता पार्टी छोड़कर अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश कंाग्रेस के ज्वाइनिंग प्रभारी एवं महामन्त्री श्री संगमलाल शिल्पकार ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को विधिवत कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी।

यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि इस मौके पर श्री श्यामकिशोर वर्मा के साथ श्री दिनेश चन्द्र वर्मा, श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा ग्राम प्रधान, श्री लक्ष्मी नारायण वर्मा, श्री गुड्डू ग्राम प्रधान, श्री जोगे सिंह, श्री शिव प्रसाद वर्मा, श्री मनोज वर्मा सहित तमाम ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सदस्यों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर पूर्व एमएलसी श्री रामगोपाल मिश्र, श्री विजय शंकर मिश्रा पूर्व ब्लाक प्रमुख, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री संगमलाल शिल्पकार, श्री रमेश निषाद सहित तमाम वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को बधाई देते हुए स्वागत किया है।

प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 जोशी ने इस मौके पर कहा कि श्री वर्मा के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से जनपद सीतापुर सहित अगल-बगल के जनपदों में पिछड़े वर्ग के लोग कांग्रेस पार्टी से तेजी से जुड़ेंगे। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में पिछड़े वर्ग सहित सभी वर्गों के लोगों का रूझान कांग्रेस पार्टी की ओर बढ़ा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लाल व काली पट्टी बान्धकर अधिवक्ताओं ने जताया विरोध

Posted on 09 March 2011 by admin

लखनऊ के अधिवक्ताओं के ऊपर हुए पुलिस लाठी चार्ज के विरोध में दीवानी बार के अधिवक्ताओं ने लाल व काली पट्टी बान्धकर सोमवार को विरोध जताया। इस दौरान अधिवक्तागण दीवानी परिसर का चक्रमण कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।

दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आमोद कुमार सिन्हा एडवोकेट की अध्यक्षता में एक बैठक संघ के सभागर में हुई। जिसमें बार कौंसिल आफ उ0प्र0 इलाहाबाद के उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह एडवोकेट के द्वारा दूरभाष पर दी गई सूचना की लखनऊ में निर्दोष अधिवक्ातगण पर पुलिस प्रशसन द्वारा किये गये लाठी चार्ज के विरोध में बार कौंसिल आफ उ0प्र0 इलाहाबाद के प्रदेश के सम्पूर्ण अधिवक्ता को 7 मार्च को न्यायिक कार्य के विरत रहकर लाल पट्टी बान्ध कर विरोध प्रदर्शन के लिए आºवाहन किया है। इसे सञ्ज्ञाान में लेते हुए दीवानी बार के अधिवक्ताओं ने प्रस्ताव पारित कर पूर्ण रूपेण न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय किया। संचालन मन्त्री सुबाष चन्द्र यादव ने किया। इसी तरह अधिवक्ात परिषद उ0प्र0 की बैठक प्यारे मोहन हाल में परिषद के अध्यक्ष सुनील कुमार अस्थाना की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उ0प्र0 बार कौंसिल के आºवाहन पर सभी लोागों ने विरोध स्वरूप लाल व काली पट्टी बान्धकर विरोध दर्ज कराया। बैठक का संचालन सतीश कुमार पाण्डेय ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हाफिज़ मिस्बाह उद्दीन दुघZटना का िशकार सेहत की दुaआ के लिए अपील

Posted on 09 March 2011 by admin

आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष और दारुल उलूम नदवतुल उलमा के प्रमुख मौलाना सैय्यद मुहम्मद राबे हसनी नदवी के विशेश सेवक हाफिज़ मिस्बाह उद्दीन एक दुघZटना का िशकार हो गए हैं। उनके शीघZ स्वास्थ की कामना करते हुए आल इण्डिया सुन्नी यूथ फेडरेशन के पदाधिकारियों ने तमाम सम्बन्धित लोगों से दुआएं करने की अपील की है। ज्ञात हो गत दिन हाफिज़ मिस्बाह उद्दीन मौलाना राबे हसनी नदवी के साथ दिल्ली के दौरे पर गऐ जहां वह एक दुघZटना का िशकार हो गए, जिसमें उनके पैर की हड्टी टूट गई। उन्हें लखनऊ लाया गया, यहां डा0 किदवई ने उनके आप्रेशन किया और आराम का मशविरा दिया है। वह नदवा में ही है। इस सिलसिले में सुन्नी यूथ फेडरेशन के सदस्यों ने उनके शीघ्र स्वास्थ की कामना करते हुए सभी सम्बन्धित लोगों से सेहत की दुआ करने की अपील की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एक शाम मजरूह सुल्तानपुरी के नाम याद में ऑल इण्डिया मुशायरा 12 मार्च को

Posted on 09 March 2011 by admin

उर्दू साहित्य की नामवर और फिल्मी दुनिया की मशहूर हस्ती मजरूह सुल्तानपुरी की याद में एक महफिल 12 मार्च को सजायी जा रही है। इस सिलसिले में मुशायरा कमेटी के अध्यक्ष मुहब्बत अली प्रधान और संयोजक अतहर अली ने बताया कि आगामी 12 मार्च को जगदीशपुर में होने वाली महफिल में कई केन्द्रीय मन्त्री, आला अधिकारियों की िशरकत यकीनी है।

मुहब्बत अली और अतहर अली ने बताया कि इस मौके पर होने वाले ऑल इण्डिया क़ौमी यकजहेती मुशायरा (राश्ट्रीय एकता मुशायरा) में चन्द्र भान ख्याल, मेराज फैजाबाद, रईस अंसारी, मञ्ज़र भोपाली, जौहर कानपुरी, शबीना अदीब, अज़म शाकरी, हािशम फिरोज़ाबादी, नदीम नैय्यर, शाइस्ता सना, सबा बलरामपुरी, सिकन्दर हयात गड़बड़, नदीम अख़्तर ख़्ाादमी, सरदार चरण सिंह बशर, लता हयात, डा0 हिमायत जायसी, नज़र विश्नोई, विजय तिवारी भोपाल, जावेद अशीZ, नुसरत मेहदी आदि शायर कालम पेश करेंगे। मुशायरे का संचालन अन्तराश्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर रईस अंसारी करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी द्वारा आज से तीन दिवसीय जनान्दोलन प्रारम्भ

Posted on 08 March 2011 by admin

प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि  dsc_0131गोरखपुर के राज्य सम्मेलन में लिए गए निर्णय के अनुसार आज से तीन दिवसीय जनान्दोलन प्रारम्भ हो गया है। उत्तर प्रदेश की बलात्कारी, अत्याचारी, किसान विरोधी, तानाशाह तथा भ्रश्ट सरकार के खिलाफ पहले दिन ही प्रबल जनरोश दिखाई पड़ा। राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के तमाम जनपदों में सरकारी कार्यालयों में ताले पड़ गए, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाले, प्रदशZन किए। कई जगह उन पर बल प्रयोग किया गया और गिरफ्तारियां हुई।

प्रदेश भर मेें एक लाख समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता नेता गिरफ्तार किये गए हैंं। वैसे जनान्दोलन की व्यापकता से घबराई और बौखलाई प्रदेश सरकार ने 5 मार्च से ही समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी शुरू कर दी थी। पुलिस घरो में जाकर गाली गलौज किया और महिलाओं के साथ अभद्रता की गई।

dsc_3923समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव को उनके निवास 5-विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ में भारी पुलिस बल एवं बैरीकेटिंग लगाकर नज़रबन्द कर दिया। उन्होने जब डीएम एवं डीआईजी की इस कार्यवाही के उल्लेख के साथ लोकसभाध्यक्ष को विशेशाधिकार हनन की नोटिस भ्ेाजी तब जाकर उन्हें दिल्ली जाने दिया गया। उनका और श्री अखिलेश यादव का लोकसभा की आज की कार्यवाही में भाग लेने के लिए किंगफिशर एयरलाइन्स में पहले से आरक्षण था। सॉसद श्रीमती सुशीला सरोज ने लोकसभा अध्यक्ष को भेजे अपने विशेशाधिकार हनन के प्रस्ताव में कहा है कि जनता की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदशZन के दौरान लखनऊ की पुलिस द्वारा मुझे लाठियों से पीटा गया व मेरे गले से सोने की चेैन छीन ली गई और गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दिनांक 8 मार्च,2011 को उनका मौखिक उत्तर हेतु प्रश्न लगा हुआ है। उन्हे लोकसभा में जाने से रोककर विशेशाधिकार का हनन किया गया है।

005राजधानी में आज प्रात: 6Û30 बजे मुख्यमन्त्री कार्यालय सचिवालय एनेक्सी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने ताला डाल दिया और पुलिस सोती रही। कमिश्नर कार्यालय में भी ताला पड़ गया। नेता विरोधी दल श्री िशवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट जाते हुए समाजवादी पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को क्लाक्र्स अवध के पास रोककर लाठियां बरसाई गई और गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें नेता विरोधी दल के अलावा सॉसद श्रीमती सुशीला सरोज, पूर्व मन्त्री श्री भगवती सिंह, युवा नेता श्री आनन्द भदौरिया एवं श्री सुनील यादव करीब आधा दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता घायल हो गए। नेता विरोधी दल के साथ धक्का-मुक्की की गई।  पुलिस और प्रशासन द्वारा मिलकर आज लखनऊ को पुलिस छावनी में बदल दिया गया। सम्पूर्ण प्रदेश के जिला मुख्यालयों में भी ऐसी स्थिति रही। जगह-जगह बैरीकेटिंग लगाकर और आवागमन रोककर सरकार ने स्वत: कार्यालयों, स्कूलों और दूसरे संस्थानों में काम काज बाधित किया।

dsc_0074कई जिलो में जिलाधिकारी कार्यालय का पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता ने घेराव कर लिया। यद्यपि यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस पीएसी तैनात की गई थी। लकड़ी और लोहे की कई-कई फिट ऊंची बैरीकेटिंग इस तरह लगाई गई थी कि उनके बीच से कोई निकल न सके। इसके बावजूद अहिंसक प्रदशZनकारी अपने लक्ष्य में सफल रहे।

ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह कार्यकर्ताओं को रोका गया और इसके लिए बस सेवा भी रद्द कर दी गई। टैªेक्टरों को भी नहीं आने दिया गया।

जिलो से प्राप्त सूचनानुसार राश्ट्रीय महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव (सॉसद) में मैनपुरी में 1000 से अधिक कार्यकर्ताओंं के साथ गिरफ्तारी दी।  कन्नौज में राश्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बृजभूशण तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए। उन्हें दो विधायकों श्री अरविन्द यादव और श्री अनिल दोहरे एवं जिलाध्यक्ष सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। गोण्डा में पण्डित सिंह के साथ 10 हजार प्रदशZनकारी गिरफ्तार किए गए। इलाहाबाद में सिर्कट हाउस में नेता प्रतिपक्ष विधान परिशद श्री अहमद हसन को निकलने नहीं दिया गया। उसे ही कारागार में तब्दील कर उन्हें गिरफ्तार रखा गया। श्री लाखन सिंह यादव के नेतृत्व में हमीरपुर में 500 कार्यकर्ता गिरफ्तार हुए। उन पर लाठीचार्ज किया गया। इटावा में लाठीचार्ज हुआ। मेरठ में भी लाठीचार्ज हुआ। सन्तकबीरनगर में डीएम कार्यालय पर ताला डाल दिया गया। बागपत में श्री साहब सिंह के साथ 500 समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता गिरफ्तार हुए। सुल्तानपुर में श्री अनूप सण्डा व श्री रघुवीर यादव सहित कई सौ लोगों के साथ जेल गये।। बिजनौर में कलेक्ट्रेट के गेट टूट गए। पूर्व राज्यमन्त्री श्री मूलचन्द्र चौहान सहित बड़ी संख्या में प्रदशZनकारी गिरफ्तार किए गए।गाजीपुर में  श्रीमती शादाब फातिमा, विधायक के नेतृत्व में 1000 लोग गिरफ्तार हुए।

dsc_4013कानपुर नगर में चौधरी हरमोहन सिंह पूर्व सॉसद, जो 92 वशZ के है, को गिरफ्तार किया गया। उनके साथ विधायक श्री इरफान सोलंकी और दो हजार कार्यकर्ता भी जेल भेजे गये हैं। पीलीभीत में पूर्व सॉसद श्री रविप्रकाश वर्मा विधायक श्री रियाज अहमद गिरफ्तार हुए। अम्बेडकरनगर में श्री गिरीश वर्मा, रघुनाथ यादव, उत्तम चौधरी गिरफ्तार हुए। लखीमपुर तथा सोनभद्र में सरकारी दफ्तरों में ताले डाल दिए गए। बाराबंकी में पूर्व मन्त्री श्री अरविन्द सिंह गोप गिरफ्तार किए गए। मेरठ में रफीक अंसारी, मो0 अब्बास एवं श्री अतुल प्रधान को बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार किया गया। अलीगढ़ में बिजली विभाग में ताला डालते हुए विनोद सविता अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किए गए। आगरा में श्री वाजिद निसार्र और जितेन्द्र वर्मा समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ गिरफ्तार किए गए। इलाहाबाद में 2 हजार से ज्यादा गिरफ्तार किए गए। कुशीनगर में श्री राधेश्याम सिंह, पूर्व सॉसद श्री बालेश्वर यादव, जिलाध्यक्ष श्री रामअवध यादव, बलिया में विधायक श्री अिम्बका चौधरी,श्री रामगोविन्द चौधरी, मो0 रिजवी, नारद राय, बदायंू में सॉसद श्री धर्मेन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष      श्री बनवारी सिंह यादव, मुरादाबाद मेें श्री कौसर अली कुद्दूसी, श्रीमती राजेश कुमारी, के नेतृत्व में गिरफ्तारियां दी।

dsc_4046सिद्वार्थनगर, जौनपुर, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, लखीमपुर खीरी और मऊ में जिलाधिकारी कार्यालयों पर आज कार्यकर्ताओं ने ताले जड़ दिये। वाराणसी नगर निगम कार्यालय पर भी ताला लगा दिया गया। इटावा में लगभग 1500 कार्यकर्ताओं सहित श्री प्रेमदास कठेरिया, सॉसद,श्री रघुराज सिंह शाक्य,पूर्व सॉसद, श्री अशेाक यादव, जिलाध्यक्ष, हाथरस में एमएलसी श्री राकेश सिंह राना सहित दो हजार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। फतेहपुर में जिलाध्यक्ष श्री समरजीत सिंह, जौनपुर में पूर्व सॉसद श्री पारसनाथ यादव, डा0 के0पी0यादव, देवरिया में विधायक श्री फसीहा मुराद लारी गजाला और जिलाध्यक्ष श्री रामइकबाल यादव, गाजीपुर में सॉसद श्री राधेमोहन सिंह, मऊ में जिलाध्यक्ष श्री अल्ताफ अंसारी, अमरेश पाण्डेय और सुधाकर सिंह, वाराणसी में नगर अध्यक्ष श्री राकेश जैन, भदोही में विधायक श्रीमती मधुबाला पासी, गोरखपुर में एमएलसी श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, जफरअमीन डक्कू, बस्ती में विधायक श्री राज किशोर सिंह, श्री रामकरन आर्य, जिलाध्यक्ष श्री राजकपूर यादव, फैजाबाद में विधायक श्री अवधेश प्रसाद,श्री अब्बास अली जैदी रश्दी मियॉ जिलाध्यक्ष श्री जयशंकर पाण्डेय, रमाबाईनगर में विधायक श्री रामस्वरूप सिंह, जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद यादव, श्री उमाशंकर चौधरी, अम्बेडकरनगर में जिलाध्यक्ष श्री हीरालाल यादव, श्री राममूर्ति वर्मा, बरेली में सॉसद श्री वीरपाल सिंह यादव, पूर्व सॉसद श्री चन्द्रपाल सिंह यादव, रामपुर में रतिराम यादव, जिलाध्यक्ष श्री उज्ज्वलदीदार सिंह, गौतमबुद्धनगर में श्री बृजेन्द्र भाटी और राकेश यादव, आजमगढ़ में श्री संग्राम सिंह यादव, दरोगा सरोज, नफीस अहमद, हवलदार यादव सहित एक हजार कार्यकर्ता गिरफ्तार हुए। काशीरामनगर में श्री मानपाल सिंह वर्मा, श्रीमती जीनत खॉ और श्री विक्रम यादव, छत्रपतिसाहूजी महाराजनगर में प्रियंक हरिविजय त्रिपाठी, श्री राजेश कुमार मसाला और सन्तकबीरनगर में विधायक श्री अब्दुल कलाम, बहराइच में डा0 वकार अहमद शाह एवं श्री हाफिज उस्मान पर्यवेक्षक, सहित तीन हजार  की गिरफ्तारियां हुई। फरूZखाबाद में श्री राम आसरे विश्वकर्मा, श्री मुन्नू बाबू तथा श्री सतीश दीक्षित गिरफ्तार किये गये।

समाजवादी पार्टी द्वारा घोशित अहिंसक आन्दोलन के प्रति बर्बर दमन चक्र चलाकर मुख्यमन्त्री ने लोकतन्त्र की सभी मर्यादाएं तोड दी  है। विपक्ष के प्रति बदले की भावना से की गई कार्यवाही घोर निन्दनीय है। नेता विरोधी दल के साथ अभद्रता किसी भी तरह क्षम्य नहीं। सरकार दमनचक्र से समाजवादी पार्टी को डरा नहीं सकती है। सरकार की उल्टी गिनती ‘ाुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश बचाओं, बसपा हटाओ आन्दोलन के तहत कल 8 मार्च,2011को और भी ज्यादा जोरदार ढंग से आन्दोलन करेगी। जनता के विभिन्न वर्गो का सहयेाग भी इसमें मिल रहा है। लोकतन्त्र की हत्यारी बसपा सरकार को अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जल उपभोक्ता समितियों का छ: जनपदों का निर्वाचन शान्तिपूर्ण सम्पन्न

Posted on 08 March 2011 by admin

परियोजना क्षेत्र में कुल 88.70 प्रतिशत मतदान हुआ

उत्तर प्रदेश स्थित नहरों के प्रबन्धन में कृशकों की सहभागिता सुनििश्चत कराने के उद्देश्य से राज्य के छ: जनपदों लखनऊ, रायबरेली, छत्रपति साहूूजी महराज नगर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर एवं जौनपुर स्थिति कुलाबा स्तर की 8858 तथा अल्पिका स्तर की 800 जल उपभोक्ता समिति का निर्वाचन सिंचाई विभाग द्वारा शान्तिपूण रूप से सम्पन्न हुआ। इसमें लखनऊ में 77.41 प्रतिशत, रायबरेली में 95.20 प्रतिशत, छत्रपति साहूजी महाराज नगर में 89.37 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 90.26 प्रतिशत, सुल्तानपुर में 86.25 प्रतिशत तथा जौनपुर में 81.10 प्रतिशत मतदान हुआ। इस प्रकार परियोजना क्षेत्र में कुल 88.70 प्रतिशत औसत मतदान हुआ।

यह जानकारी सिंचाई विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

“एफ.डी.ए.आपके द्वार´´ अभियान के तहत अब तक 4277 घरों में नमूनों की हुई जांच

Posted on 08 March 2011 by admin

आज 05 जनपदों केे 38 घरों में खाद्य पदार्थों के नमूनों का हुआ परीक्षण

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी के निर्देश पर मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ.डी.ए. टीम द्वारा चलाये जा रहे अभियान “एफ0डी0ए0 आपके द्वार´´के तहत अब तक कुल 4277 घरों में दूध एवं खाद्य पदार्थो के नमूनों का परीक्षण किया गया।

यह जानकारी खाद्य एवं औशधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि “एफ0डी0ए0 आपके द्वार´´ अभियान के तहत आज कुल 05 जनपदों- सीतापुऱ के शंकरपुर एवं रामकोट क्षेत्र में 12 घरों के, सुल्तानपुर के विवेक नगर में 08, अम्बेडकर नगर के टाण्डा क्षेत्र में 07, बाराबंकी के पीरबटावन क्षेत्र  में 04 एवं फैजाबाद के दशZननगर क्षेत्र में 07 घरों के दूध, दाल, चावल, आटा, सब्जी, खाद्य तेल एवं मसालों के नमूनों की जांच की गई। इस प्रकार आज कुल 38 घरों के दूध एवं खाद्य पदार्थोेंं की जांच की गई जिसमें कोई मिलावट नहीं पायी गई।

प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य पदार्थों एवं औशधियों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध अपनी िशकायत/सुझाव टोल फ्री नम्बर 18001805533 पर दे सकते हैं। िशकायतों की जांच विभाग द्वारा तत्काल की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा सरकार के विरूद्ध समाजवादी पार्टी का आन्दोलन भरोसेमन्द नहीं

Posted on 08 March 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी नेे समाजवादी पार्टी के आन्दोलन को अविश्वसनीय बताते हुए कहा कि सपा हर समय किसी भी दल का समर्थन करने को तैयार रहती है। जनसमस्याओं से सपा कोई लेना देना नहीं है। प्रदेश प्रवक्ता सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित ने आज कहा कि सपा ने महंगाई को लेकर भी जबर्दस्त आन्दोलन किया था। केन्द्र को दोषी ठहराया फिर लोकसभा में उसी सरकार का समर्थन किया। बीते कई माह से सपा केन्द्र पर तमाम आरोप लगा रही थी, अब सपा उसी सरकार को बचाने की घोषणा कर रही है। बसपा सरकार के विरूद्ध उसका आन्दोलन भी भरोसेमन्द नहीं है, पता नहीं कब सपा बसपा में दोस्ती हो जाये, दोनो का चरित्र एक है, दोनो अल्पसंख्यकवादी हैं, दोनो के अध्यक्षों पर आय से अधिक सम्पत्ति के मुकदमें हैं। दोनों केन्द्र की भ्रष्ट सरकार के समर्थक हैं।

श्री दीक्षित ने कहा कि भाजपा केन्द्र की कांग्रेसी सरकार के भ्रष्टाचार के विरूद्ध लगातार लड़ रही है, लड़ेगी। भाजपा ने केन्द्र के सभी घोटालों की जांच का दबाव बनाने में कामयाबी पाई है। भाजपा इसी तरह बसपा के माफियाराज व लूटराज से भी लड़ रही है। बसपा सरकार के भ्रष्टाचार व जंगलराज ने राज्य को तबाह किया है। भाजपा बसपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तत्पर है। बसपा ने नगरीय क्षेत्र के मतदाताओं से मेयर व अध्यक्ष चुने जाने का मताधिकार छीना है। पार्टी महामहिम राष्ट्रपति से संविधान की भावना के विरोधी इस अधिनियम की शिकायत कर चुकी है। पार्टी 8 मार्च को श्री राज्यपाल से मिलेगी। 9 मार्च को सभी नगरीय क्षेत्रों में इसके विरोध में मशाल जुलूस निकाले जायेंगे व 10 मार्च को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन व धरना होगा। पार्टी सरकार की भ्रष्ट नीतियों के विरूद्ध लगातार लड़ेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विकलांग कल्याण विभाग में विभिन्न पदों के परिणाम घोषित

Posted on 08 March 2011 by admin

विकलांग कल्याण विभाग में समूह-ग के पदों पर भर्ती के अन्तर्गत राजकीय सेवाओं में विकलांग जन के चििन्हत रिक्त पदों के बैकलॉग के अन्तर्गत शिक्षक संवर्ग के 22 फरवरी, 2011 को सम्पन्न साक्षात्कार में सम्मिलित अभ्यर्थियों के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं।

यह जानकारी अपर निदेशक विकलांग कल्याण श्री विष्णु स्वरूप मिश्र ने दी है। उन्होंने बताया कि दृष्टिबाधित विद्यालयों के स्नातक अध्यापक एल0टी0 ग्रेड में श्री संजय रावत, अनुसूचित जाति तथा जे0टी0सी (कनिष्ठ वेतनमान) में संगीत अध्यापक पद पर श्रीमती शकुन्तला, अनुसूचित जाति को सफल घोषित किया गया है।

श्री मिश्र ने बताया कि कनिष्ठ लिपिक पद में अनारक्षित तथा ओ0बी0सी0 के पद के लिए हुए टाइप टेस्ट के परिणाम भी घोषित कर दिये गये हैं। सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आगामी 16 मार्च को प्रात: 10:30 बजे से विकलांग कल्याण निदेशालय इिन्दरा भवन लखनऊ में लिया जायेगा। घोषित परिणाम विभाग के नोटिस बोर्ड तथा विभागीय वेबसाइट ूूूण्ीूकण्नचण्दपबण्पद पर उपलब्ध है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2011
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in