लखनऊ के अधिवक्ताओं के ऊपर हुए पुलिस लाठी चार्ज के विरोध में दीवानी बार के अधिवक्ताओं ने लाल व काली पट्टी बान्धकर सोमवार को विरोध जताया। इस दौरान अधिवक्तागण दीवानी परिसर का चक्रमण कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।
दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आमोद कुमार सिन्हा एडवोकेट की अध्यक्षता में एक बैठक संघ के सभागर में हुई। जिसमें बार कौंसिल आफ उ0प्र0 इलाहाबाद के उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह एडवोकेट के द्वारा दूरभाष पर दी गई सूचना की लखनऊ में निर्दोष अधिवक्ातगण पर पुलिस प्रशसन द्वारा किये गये लाठी चार्ज के विरोध में बार कौंसिल आफ उ0प्र0 इलाहाबाद के प्रदेश के सम्पूर्ण अधिवक्ता को 7 मार्च को न्यायिक कार्य के विरत रहकर लाल पट्टी बान्ध कर विरोध प्रदर्शन के लिए आºवाहन किया है। इसे सञ्ज्ञाान में लेते हुए दीवानी बार के अधिवक्ताओं ने प्रस्ताव पारित कर पूर्ण रूपेण न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय किया। संचालन मन्त्री सुबाष चन्द्र यादव ने किया। इसी तरह अधिवक्ात परिषद उ0प्र0 की बैठक प्यारे मोहन हाल में परिषद के अध्यक्ष सुनील कुमार अस्थाना की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उ0प्र0 बार कौंसिल के आºवाहन पर सभी लोागों ने विरोध स्वरूप लाल व काली पट्टी बान्धकर विरोध दर्ज कराया। बैठक का संचालन सतीश कुमार पाण्डेय ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com