Categorized | मुम्बई

एसबीआई लाइफ की नई यूलिप योजना

Posted on 09 March 2011 by admin

एसबीआई लाइफ ने 20 रूपये के पूर्व निर्धारित सुनिश्चित एनएवी के साथ स्मार्ट वेल्थ एश्योर लॉन्च किया

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, नये जमाने की अग्रणी जीवन बीमा कम्पनी, ने एक खोजपरक यूलिप उत्पाद लॉन्च किया है। यह एक अनोखा उत्पाद है  जिसमें दस वर्ष की अवधि के अन्त में पूर्व निर्धारित एनएवी की गारण्टी प्रदान की गई है। इस योजना के अन्तर्गत रिटर्न गारण्टी फण्ड का विकल्प चुनने वाले पॉलिसी धारक पूर्व निर्धारित न्यूनतम एनएवी की दर से दीघZ अवधि के लिये निवेश कर सकते हैं। परिपक्वता के समय पॉलिसी धारकों को पूर्व निर्धारित एनएवी अथवा उस समय के एनएवी की दर, जो भी अधिक होगा, की दर से भुगतान किया जायेगा। इस फण्ड में क्लोज्ड सब-फण्ड्स होंगे, जो अभिदान के लिये अधिकतम तीन महीने के लिये खुले रहेंगे और इनकी सुनिश्चित परिपक्वता अवधि 10 महीने की होगी।

रिटर्न गारण्टी फण्ड के अतिरिक्त पॉलिसी धारक इिक्वटी फण्ड अथवा पी/ई प्रबन्धित फण्ड अथवा बॉण्ड फण्ड के विकल्प का चयन कर सकते हैं। प्राय: `खरीदें और सहेज कर रखें` रणनीति का अनुपालन करने वाले रिटर्न गारण्टी फण्ड का उÌेश्य निवेशित राशि को फिक्स्ड इनकम प्रतिभूतियों जैसे कि ऋण प्रपत्र, मुद्रा बाजार के प्रपत्र तथा नगद में निवेश किया जायेगा और इनकी परिपक्वता तिथि फण्ड के पूरा होने से कुछ समय पहले की होगी। इिक्वटी फण्ड के अन्तर्गत सबसे अधिक निवेश इिक्वटी में किया जायेगा। कम से कम 80 प्रतिशत राशि इिक्वटी एवं इिक्वटी आधारित प्रपत्रों में निवेशित की जायेगी और इसका लक्ष्य होगा दीघZ अवधि में अधिक प्रतिफल प्राप्त करना। पी/ई फण्ड के अन्तर्गत प्रीमियम राशि को इिक्वटी एवं इिक्वटी आधारित प्रपत्रों तथा .ण प्रपत्रों, मुद्रा बाजार तथा नगद में एनएसई एसएण्डपी सीएनएक्स निफ्टी इण्डेक्स में फॉरवार्ड प्राइस अनिZंग मल्टीपल के आधार पर निवेश किया जायेगा।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एम.एन.राव ने कहा कि, “हमारा उÌेश्य सरल एवं आकर्षक उत्पादों की श्रृंखला तैयार करना है, जिससे कि ग्राहकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उत्पादों के चयन का विकल्प मिल सके, जो कि उनकी आय एवं जोखिम के अनुकूल हो।“

एकल प्रीमियम वाली यह योजना, एसबीआई स्मार्ट वेल्थ एश्योर में पॉलिसी धारक को दुघZटना मृत्यु लाभ का विकल्प भी प्रदान किया गया है तथा छठे पॉलिसी वर्ष से आंशिक निकासी के विकल्प की लचीली सुविधा भी प्रदान की गई है। 50,000 रूपये न्यूनतम प्रीमियम वाले एसबीआई लाइफ स्मार्ट वेल्थ एश्योर योजना की खरीदारी 8 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति कर सकता है और इसकी पॉलिसी अवधि 10 वर्ष से 30 वर्ष तक होगी। परिपक्वता उम्र 75 वर्ष है।

स्मार्ट वेल्थ एश्योर के लॉन्च के साथ एसबीआई लाइफ की उत्पाद श्रृंखलाओं में यूलिप उत्पादों की संख्या आठ हो गई है, जो विविध प्रकार के उपभोक्ता वर्ग के लिये दीघZ अवधि के लिये सम्पत्ति सृजन तथा जीवन बीमा सम्बन्धी आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम हैं। बाजार से जुड़े अन्य उत्पादों में एचएनआई लक्षित स्मार्ट एलिट, एनएवी गारण्टीड स्मार्ट परफॉमर, नो मेडिकल्स यूलिप-सरल महाआनन्द, फ्लेिक्सबल यूलिप-यूनिट प्लस सुपर, चाइल्ड प्लान-स्मार्ट स्कॉलर, यूलिप विद ऑटोमेटिक एसेट एलोकेशन-स्मार्ट होराइजन एवं गारण्टीड रिटर्न पेंशन प्लान-स्मार्ट पेंशन शामिल हैं।

आईआरडीए के जनवरी 2011 के नवीनतम रिपोर्ट्स के अनुसार, नये बिजनेस प्रीमियम के लिहाज से निजी क्षेत्र की बीमा कम्पनियों में एसबीआई लाइफ का पहला स्थान रहा है। निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कम्पनियों में एसबीआई लाइफ की बाजार हिस्सेदारी 18.9 प्रतिशत है और इसकी कुल बाजार हिस्सेदारी 5.6 प्रतिशत है।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के विषय में:
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस भारतीय स्टेट बैंक और बीएनपी परिबास एश्योरेंस का संयुक्त उपक्रम है। इस संयुक्त उपक्रम की कम्पनी में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी एसबीआई की और 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बीएनपी परिबास एश्योरेंस की है। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की अधिकृत पूञ्जी 2,000 करोड़ रुपये है और चुकता पूञ्जी 1,000 करोड़ रुपये है। भारत में भारतीय स्टेट बैंक का बैंकिंग फ्रेंंचाइज सबसे बड़ा है।

पांच सहयोगी बैंकों को मिलाकार इसकी 16,000 शाखायें हैं, जो कि, विश्व में सबसे अधिक है। बीएनपी परिबास फ्रांस की पहली और यूरोप की सबसे बड़ी कम्पनियों में से एक है और वैश्विक स्तर पर बैंकिंग उद्योग में इसका पांचवां स्थान है। ग्लोबल 2000 फोब्Zस 2008 के अनुसार यह यूरो जोन का पहला बैंक है। ब्राण्ड फाइनेंस 2008 के अनुसार यह छठा सर्वाधिक महत्वपूर्ण अन्तरराष्ट्रीय बैंकिंग ब्राण्ड है।

बीएनपी परिबास एश्यारेंस, यूरो जोन के अग्रणी बैंक बीएनपी परिबास की बीमा इकाई है। बीएनपी परिबास विश्व के शीर्ष के 10 बैंक समूहों में से एक है और यह यूरो शीर्ष की 3 बैंकिंग कम्पनियों में से एक है। भारत में अपने व्यावसायिक क्रियाकलापों का परिचालन करने वाले पुराने विदेशी बैंकों में से एक है। भारत में यह बैंक वर्ष 1860 से अपना परिचालन कर रहा है। बीएनपी परिबास फ्रांस की चौथी सबसे बड़ी जीवन बीमा कम्पनी है और क्रेडिटर इंश्योरेंस उत्पादों की पेशकश करने वाली विश्व की अग्रणी कम्पनी है।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का उÌेश्य इस क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी बनना है। कम्पनी जीवन बीमा और पेंशन उत्पाद अपने ग्राहकों को प्रतिस्पद्धीZ दरों पर बेचती है और ग्राहकों को विश्व स्तर की सेवायें प्रदान करती है।

एसबीआई लाइफ ने अपने उत्पादों की बिक्री के लिये अनोखी बहु-वितरण प्रणाली अपना रखी है, जिसमें बैंकाएश्योरेंस, खुदरा एजेंसी, संस्थागत गठबन्धन और कॉरपोरेट सोल्यूशंस डिस्ट्रिब्यूशन चैनल शामिल हैं।

बीमा पॉलिसी की बिक्री के लिये कम्पनी भारतीय स्टेट बैंक समूह की देशव्यापी उपस्थिति का लाभ उठाती है। बैंक की शाखायें बीमा उत्पादों के अतिरिक्त ग्राहकों को हाउसिंग लोन, पर्सनल लोन इत्यादि भी उपलब्ध कराती हैं। एसबीआई के ग्राहकों की संख्या 100 मिलियन से अधिक है और इन ग्राहकों तक एसबीआई लाइफ सरलता से पहुंच सकता है और उन्हें बीमा सेवायें प्रदान कर सकता है। बीमा कम्पनी सक्रिय बीमा सलाहकारों की संख्या 75,000 है, जो घर-घर जाकर ग्राहकों को बीमा समाधान सेवाओं की पेशकश करते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in