Archive | January 12th, 2011

औद्यानिक योजनाओं का मार्ग निर्देश को समय रहते तैयार करने के निर्देश दिये

Posted on 12 January 2011 by admin

उत्तर प्रदेश के उद्यान मन्त्री श्री नरायन सिंह ने किसानों के लिए लाभकारी औद्यानिक योजनाओं का मार्ग निर्देश को समय रहते तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आलू भण्डारन सम्बंधी सभी समस्याओं का निस्तारण जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शीतगृह स्वामियों के साथ बैठक कराकर किया जाये।

श्री सिंह ने यह निर्देश दिये कि आज यहां विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि 05 जनवरी से 14 फरवरी तक सभी शीतगृहों को आलू भण्डारन हेतु आरक्षित करा लें। प्रदेश के सभी जिलों के कोल्ड स्टोरेज नवीनीकरण कार्य शीघ्रता शीघ्र कराकर मुख्यालय को सूचित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि मण्डलीय अधिकारी फसलवार क्षेत्रों पर जाकर वहां की प्रगति का आंकलन करें। उन्होंने कहा कि सभी उद्यान अधिकारी पौध रोपण के भौतिक लक्ष्य की पूर्ति करें। देश के प्रमुख पौध निर्माताओं से सम्पर्क करके फलदार पौधों का क्षेत्र विस्तार किया जाये।

उद्यान मन्त्री ने कहा कि नर्सरीयों को चििन्हत करके कार्य करायें। नर्सरी के पौध का रोपण वहीं किया जाये जहां पानी की सुविधा हो। मनरेगा योजनान्तर्गत तालाब बनाने हेतु सोनभद्र, मिर्जापुर तथा चन्दौली सहित बुन्देलखण्ड के सभी क्षेत्रों में लाभार्थियों का चयन करते हुए औद्यानिकरण को अपनाया जाये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह विभागीय योजनाओं का संचालन युद्धस्तर पर करते हुए भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति करें। उन्होंने कहा कि विभाग के बेहतर काम करने वालो को सम्मानित किया जायेगा तथा खराब काम करने वाले अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि अथवा निलम्बन जैसी कार्रवाई की जायेगी।

सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण ने कहा कि मनरेगा के अन्तर्गत निर्मित तालाबों की बाउन्ड्री पर करौन्दा के पौधों की घेरवाड़ लगायी जाये। उन्होंने तालाबों से सम्बंधित माडल प्रोजेक्ट निदेशालय को शीघ्र भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने सूक्ष्म सिंचाई पद्धति (माइक्रोइरीगेशन) के दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए अपेक्षा की कि लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति फरवरी माह तक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड पैकेज के अन्तर्गत विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत वित्तीय लक्ष्य हर हाल में समय रहते हुए पूरा किया जाये।

बैठक में सचिव, ग्राम विकास एवं उद्यान खाद्य प्रसंस्करण श्री मनोज कुमार सिंह, निदेशक उद्यान श्री एस0के0ओझा व मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा मण्डलीय उद्यान अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पी0आर0डी0 के जवानों की संख्या बढ़ाई जाय

Posted on 12 January 2011 by admin

उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय रक्षक दल एवं होमगार्ड मन्त्री श्री वेदराम भाटी ने निर्देश दिये हैं कि विभागीय एवं गैर विभागीय ड्यूटी में पी0आर0डी0 के जवानों की संख्या बढ़ाई जाय। उन्होंने विभागीय बजट से प्रशिक्षित स्वयं सेवकों की ड्यूटी लगाने की स्थिति की समीक्षा के दौरान अन्य विभागों में उनकी ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये।

श्री भाटी ने यह निर्देश आज यहॉ अपने कैम्प कार्यालय में विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के सरोजनी नगर स्थित किदवई भवन को तत्कालीन जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा शासन एवं महानिदेशक की अनुमति के बगैर 20 अप्रैल, 1999 को सी0आर0पी0एफ0 को आवंटित कर लिया गया था जो किसी भी दृष्टि से उचित भी है। उन्होंने जिलाधिकारी व डी0आई0जी0 लखनऊ से इस भवन को खाली कराये जाने की उचित कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिये।

उन्होंने प्रान्तीय रक्षक दल के जवानों का भी ड्यूटी भत्ता बढ़ाने सम्बन्धी प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिये। श्री भाटी ने सक्रिय पी0आर0डी0 जवानों के सत्यापन की कार्यवाही यथाशीघ्र किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अब तक अवमुक्त धनराशि से प्रशिक्षण  कराने हेतु जनपद  लखनऊ, सुल्तानपुर, देवरिया, जौनपुर, झांसी, बुलन्दशहर, मुरादाबाद एवं सहारनपुर को बजट आवंटन कर धनराशि का सदुपयोग किये जाये।

श्री भाटी ने विभाग के 07 मृत पी0आर0डी0 स्वयं सेवकों के आश्रितों को ´´उत्तर प्रदेश प्रादेशिक विकास दल कल्याण कोष´´ से आर्थिक सहायता प्रदान कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शीघ्रतिशीघ्र यह सहायता इनके आश्रितों को उपलब्ध करा दी जाय।

बैठक में प्रमुख सचिव, युवा कल्याण श्री कुमार अरविन्द सिंह देव, महानिदेशक श्री शरीफ अहमद खान, सहायक समादेष्टा आर0एस0तिवारी आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मिट्टी के तेल वितरक एवं ऑयल डिपो

Posted on 12 January 2011 by admin

उत्तर प्रदेश के विधिक बॉट-माप विभाग द्वारा थोक मिट्टी के तेल वितरक एवं ऑयल डिपो पर माह दिसम्बर तक 12 सम्भागों में 4545 निरीक्षण कर 224 मामलें पकड़े गये। इनसे शमन शुल्क  के रूप में 3,73,200 रूपये वसूले गये।

विधिक बॉट-माप विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार लखनऊ में 460 निरीक्षण कर 45,800 रूपये, कानपुर में 426 निरीक्षण कर 30,500 रूपये आगरा में 365 निरीक्षण कर 12000 रूपये, झांसी में 444 निरीक्षण कर 32,500 रूपये, मेरठ में 440 निरीक्षण कर 44,500 रूपये तथा मुरादाबाद में 270 निरीक्षण कर 18,500 रूपये का राजस्व  वसूला गया। इसी प्रकार शेष अन्य सम्भागों यथा बरेली में 406 निरीक्षण कर 18,000 रूपये, फैजाबाद में 510 निरीक्षण कर 11,300 रूपये, वाराणसी में 339 निरीक्षण कर 4,500 रूपये, आजमगढ़ में 203 निरीक्षण कर 37,400 रूपये, इलाहाबाद में 246 निरीक्षण कर 14,900 रूपये तथा गोरखपुर में 436 निरीक्षण कर 10,3,300 रूपये का राजस्व वसूला गया।

इसी प्रकार घटतौली के लखनऊ में 05, कानपुर में 06, आगरा 03, मेरठ में 06, मुरादाबाद में 04 मामले पकड़े गये। इसी प्रकार शेष अन्य सम्भागों यथा बरेली में 02, फैजाबाद में 02, आजमगढ़ में 05, इलाहाबाद में 02 तथा गोरखपुर में 23 मामले पकड़े गये। आगरा एवं वाराणसी सम्भाग में घटतौली का कोई मामला नहीं पकड़ा गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय बचत के कार्यो की समीक्षा

Posted on 12 January 2011 by admin

उत्तर प्रदेश के वित्त, एंव संसदीय कार्य मन्त्री श्री लाल जी वर्मा द्वारा राष्ट्रीय बचत के कार्यो की अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा किया गया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय चत के वाषिZक लक्ष्य 2010-11 का कुल रुपया 4200 करोड़ प्रदेश के 71 जनपदों को लक्ष्यों को पूरा करने का लक्ष्य दिया गया था। इस लक्ष्य के सापेक्ष दिसम्बर 2010 तक मात्र 88 प्रतिशत पूरा किया गया है। इसके शत-प्रतिशत लक्ष्य को जनवरी क अन्त तक पूरा करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया गया। प्रदेश के कुल 71 जनपदों में मात्र 5 जनपद मानक से कम बचत कार्य पर चल रहे हैं। इसमें बहराइच 18 प्रतिशत, सहारनपुर 40 प्रतिशत, बुलन्दशहर 47 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर 49 प्रतिशत तथा शाहजहॉपुर 54 प्रतिशत है। इन जनपदों के प्रभारी बचत अधिकारियों को चेतावनी देते हुए प्रत्येक दशा में वाषिZक लक्ष्य को जनवरी के अन्त तक पूरा करने के निर्देश दिया गया है। साथ ही साथ सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला बचत सलाहकार समिति की आवश्यक बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिये गये।

मन्त्री द्वारा प्रदेश के 4 जनपदों के अधिकारी जो 200 प्रतिशत से अपने लक्ष्य को पूरा किये हैं उनके कार्यों की सराहना की गई। ये जनपद झांसी 255, मैनपुरी 232, ललितपुर 208, सीतापुर 204 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर चुकें हैं। इस बैठक में अपर निदेशक श्री अजय अग्रवाल, संयुक्त निदेशक  एम0सी0पन्त के अलावा अन्य मण्डल के राष्ट्रीय बचत के प्रभारियों ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा का निकाय चुनाव में कोई जनाधार नहीं है

Posted on 12 January 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि बसपा का निकाय चुनाव में कोई जनाधार नहीं है। सूबे के 13 नगर निगमों सहित 630 नगरीय निकाय में सत्तारूढ बसपा का कभी वर्चस्व नहीं रहा है। इसी वर्ष ये चुनाव होने है। श्री शाही ने कहा कि सरकार के कामकाज, लोकप्रियता का पता इन चुनाव से चल जाएगा। इस भय से भयभीत आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी प्रदेश सरकार निकाय चुनाव की मौजूदा व्यवस्था को खत्म करना चाहती है। उसकी नज़र व्यवस्था में बदलाव कर सत्ता का आतंक दिखाकर धनबल, बाहुबल के सहारे जनता के अधिकारों को हड़पने पर है।

श्री शाही ने कहा कि जानकारी के अनुसार प्रस्तावित संशोधन के अमल में आने पर मेयर या अध्यक्ष जनता से सीधे चुने जाने के बजाय पार्षदों या सदस्यों द्वारा चुने जायंगे। सरकार के अधीन नगर विकास विभाग गुपचुप तरीके से नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 11 व नगरपालिका अधिनियम 1916 की धारा 43 में बदलाव करने की कवायद में जुटा है। भारतीय जनता पार्टी इसका कड़ा विरोध करेगी। सड़क से सदन तक संघर्ष कर आन्दोलन किया जायेगा। सरकार की लोकतािन्त्रक प्रक्रिया में खरीद फरोख्त को बढ़ावा देने के कुचक्र का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।

श्री शाही ने कहा कि बसपा में साहस नहीं है कि बिना खरीद फरोख्त, सरकारी आतंक के कोई चुनाव जीत सकें। जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के चुनाव इस बात का प्रमाण है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राहुल गांधी जी के एन.एस.यू.आई. के कार्यक्रम

Posted on 12 January 2011 by admin

अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी के एन.एस.यू.आई. के कार्यक्रम में शामिल होने के उपरान्त लखनऊ से अगले कार्यक्रम के लिए जाते समय अमौसी एयरपोर्ट पर तमाम वरिष्ठ कंाग्रेस नेताओं द्वारा श्री गांधी को विदा किया गया। अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी भी श्री गांधी के साथ मौजूद रहीं।

प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्री गांधी को एयरपोर्ट पर विदा करने वालों में प्रमुख नेताओं में कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव, महामन्त्री श्री प्रदीप श्रीवास्तव, विधायक एवं शहर कंाग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष श्री श्यामकिशोर शुक्ल, श्री प्रभुनाथ राय, श्री विजय प्रताप सिंह, श्री ज्ञानेन्द्र तिवारी, डॉ0 उमा शंकर पाण्डेय, श्री अजय श्रीवास्तव`अज्जू´, श्री अमित श्रीवास्तव`त्यागी´, श्री सोमेश सिंह चौहान, श्री सन्तोष श्रीवास्तव, श्री पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, श्री रोहित वीर , श्री विवेक सिंह, श्रीमती कमला यादव, श्री अभिमन्यु सिंह,  श्री अतुल सिंह, श्री एस.एम. इदरीश, श्री आलोक वर्मा, श्री आबिस रजा, श्री अभय सिंह, श्री अभिमन्यु सिंह आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व प्रधानमन्त्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में मनायी गई

Posted on 12 January 2011 by admin

कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेसजनों द्वारा सर्वप्रथम स्व0 शास्त्री के चित्र पर माल्र्यापण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

प्रदेश कंाग्रेस के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने बताया कि इस मौके पर पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव ने शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने शास्त्री जी के बताये रास्ते पर चलने का आहवान किया।

मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि स्वतन्त्रता आन्दोलन से लेकर स्वतन्त्रता प्राप्ति एवं देश को आत्मनिर्भर बनाने में शास्त्री जी का अविस्मरणीय योगदान रहा है। उन्होने एक ओर जहां देश को शक्ति शाली बनाने पर जोर दिया वहीं देश को आत्मनिर्भर बनाने पर भी जोर दिया था। उन्होने जय जवान-जय किसान का नारा देकर देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया था।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कंाग्रेस के महामन्त्री श्री प्रदीप श्रीवास्तव, प्रवक्ता श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री संगमलाल शिल्पकार, श्री संजय दीक्षित, डा0 आर.पी.त्रिपाठी, श्री विजय सक्सेना, श्री रमेश मिश्रा, डा0 जियाराम वर्मा, श्री विजय श्रीवास्तव, श्री ब्रजेश गुप्ता`चंचल´, पार्षद श्री शैलेन्द्र तिवारी`बबलू´, श्री राज्यपाल सिंह, डा. पी.के.त्यागी, डा0 हिलाल नकवी, श्री ओंकार सिंह, श्री नुसरत अली, श्री आशुतोष मिश्रा, श्री मेेंहदी हसन, मो0 अयूब सिद्दीकी, श्री दिनेश सिंह आदि ने स्व0 शास्त्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नगर में बाल श्रमिकों की हुयी बढ़त्तरी

Posted on 12 January 2011 by admin

श्रम विभाग कार्यालय में बैठ कर वसूलता है महीना

नगर में पंजीकृत/अपंजीकृत बिस्कुट बनाने वाली पचासों बेकरिया हैं, जो गली-कूचों तक अपना कारोबार फैलाये हुए हैं। इन बेकरियों में दो-चार को छोड़कर शेष सभी बेकरी संचालक अपने कारखाने में नाबालिग बाल श्रमिकों से कार्य करा रहे हैं और वेतन देने के नाम पर उनका खुला शोषण करते हैं, किन्तु इस तथ्य की ओर जिला प्रशासन और श्रमायुक्त का ध्यान नहीं जा रहा है और ना ही नगर क्षेत्र में इसकी कभी जांच-पड़ताल या मौका-मुआयना किया जाता है, जिससे गरीब, असहाय, निर्धन परिवार के बालकों का वैधानिक शोषण किया जाता है।

जानकारी मिली है कि ऐसे बेकरी वाले गरीब, असहाय, निर्धन परिवार के बाल श्रमिकों को रात-दिन खटाने और कोई कानूनी कार्रवाई या छापे की कार्रवाई न करने के लिए मोटी रकम श्रमायुक्त के पास पहुंचा दी जाती है, जिससे बाल श्रमिक का मामला देखने वाले श्रम मन्त्रालय के ये अधिकारी बैठे-बैठे कारखानों के श्रमिकों की बेहतरी की रिपोर्ट तैयार कर दी जाती है, जबकि बालश्रम कानूनी अपराध है, मगर श्रमायुक्त जैसे अधिकारियों की नज़र में यह जुर्म नहीं है। इसलिए बाल श्रमिकों का शोषण वर्तमान में बरकरार है। इस सन्दर्भ में जिला प्रशासन व सरकार का ध्यान लोगों ने आकृष्ट किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ठण्ड का आलम कागजी अलाव धधक रहा है चहुंओर

Posted on 12 January 2011 by admin

अलाव जलाने में फिसड्डी नपाप जौनपुर टापर और अन्य तीन नगर पालिका प्रथम हैसियत में है

उपेक्षित और अड़ियल रवैया इस आपदा के समय भी हैवानियत भरा ही दिखाई दे रहा है। जिम्मेदार शासन-प्रशासन का मानवीय और नैतिक दायित्व होता है कि वह प्रदेश की िस्मता, वजूद और जनता के जान-माल की हिफाजत किसी आपदा और दैवीय प्रकोप में लड़कर करे, लेकिन नक्कारी व्यवस्था के कारण शासन-प्रशासन मौजूदा समय में पूरी तरह असफल ही साबित हुआ है। हाड़ कंपा देने वाली इस ठण्ड में राहत के नाम पर शासन तो मौन साधे हुए है, प्रशासन सिर्फ कागजी खानापूर्ति कर अलाव जलाने के लिए िढंढोरा पीट रहा है। रोज ही नये-नये आदेश-निर्देश अखबारों में छपवाकर वाहवाही लूटे जाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि जनपद में चल रहे 12 दिन से भीषण ठण्ड और शीत लहर से राहत देने के लिए इक्का-दुक्का स्थानों को छोड़कर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी अलाव जलता दिखाई नहीं दे रहा है।

जनपद के अन्य तहसीलों में अलाव जलाने की बात ही बेमानी है। नगर क्षेत्र जो सर्व साधन सम्पन्न क्षेत्र है और जिले के लगभग सभी अधिकारी नगर क्षेत्र में रहते हैं। कहीं भी सरकारी खर्चे पर अलाव जलवाते नहीं देखे गये। इस भीषण ठण्ड में शीत लहर से बचने के लिए घर-परिवार वाले व्यक्ति, दुकानदार, कल-कारखाने के मजदूर अपने खर्चे से लकड़ी, काटूZन, कपड़ा, टॉयर आदि जलाकर ठण्ड से निजात पाने के लिए आग जला रहे हैं। काफी चिल्ल-पो होने पर कहीं-कहीं हरे पेड़ की न जलने वाली कुछ लकड़ियां रखकर इतिश्री कर देते हैं। ग्रामीण इलाकों में प्रशासन की उपेक्षा है। ग्राम पंचायतों के प्रधान बजट न होने का रोना रोकर पीछा छुड़ा रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण ठिठुरन से निजात पाने के लिए सरपत, पुआल व अपनी जलाऊ लकड़ी जलाकर अपने जीवन की रक्षा कर रहे हैं, मगर शासन-प्रशासन का रवैया अभी भी क्रूरता का बना हुआ है। कहना अनुचित न होगा कि मुर्दो को ज़िन्दा रखने के लिए अरबो-खरबों बहाये गये और जिन्दों को जिलाने के बजाय मरने की नीति अपनाई जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा

Posted on 12 January 2011 by admin

कांग्रेस के युवराज इस प्रदेश को प्रयोगशाला मानकर आजकल दौरे पर हैं। इन दौरों में देश की समस्याएं समझने के बजाए वे समस्याएं ज्यादा पैदा कर रहे है। देश के नौजवानों को नेहरूकाल से ही बेरोजगारी, मंहगी शिक्षा, मूल्यों में ह्ास और समय-समय पर लाठियों-गोलियोंं की कांग्रेस से सौगात मिली है। अब युवराज नौजवानों को नए किस्से कहानी सुनाकर भरमा रहे हैं जबकि नौजवान यथार्थ से रूबरू होना चाहते हैंं।

अपने प्रायोजित कार्यक्रमों में कांग्रेस का युवराज अपनी मार्केटिंग कला का ही प्रदशZन कर रहे हैं। नौजवान जानता है कि कांग्रेस के राज में कोई सामान्य नौजवान ‘ाीशZ पद पर नहीं जा सकता है क्योंकि सारे ‘ाीशZ पद एक परिवार के नाम रजिस्टर्ड हैं। आज के मौजूदा हालात के लिए कांग्रेस की नीतियां ही दोशी है। जब-जब कांग्रेस  सत्ता में आती है मंहगाई बढ़ जाती है। कांग्रेस ने लोकतान्त्रिक मान्यताओं को सर्वाधिक क्षति पहुंचाई है। आपातकाल उसी की देन थी जिसमें अभिव्यक्ति की आजादी सेंसर कर दी गई थी और लोकतन्त्र पर प्रहार किया गया था। बाबरी मिस्जद ध्वंस, स्वर्ण मन्दिर का ध्वस्तीकरण, सिखों का नरसंहार, अल्पसंख्यकों से दुव्र्यवहार, सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग की उपेक्षा, मंहगी शिक्षा और घोटालों का बचाव इन सब पर कांग्रेस की ने चुप्पी साध रखी है।

झूठ और भ्रम फैलाकर सियासत नहीं की जा सकती है। सब जानते हैं कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली के लिए चले आन्दोलन में समाजवादी छात्रसभा ने ही बढ़-चढ़कर अगुवाई की थी। खुद समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव नौजवानों के आन्दोलन के समर्थन में गए थे और उन्होने शिक्षकों तथा अधिकारियों से बातकर छात्रंसघ बहाली पर जोर दिया था।

देश-प्रदेश में जातिवादी, सांप्रदायिक तथा यथास्थितिवादी ताकतों के गठजोड़ से देश के नौजवानों में निराशा है। सियासत को काले ध्ंाधे वालों के हाथों में सौंपकर युवाओं का भविश्य अंधकारमय किया गया है। भारत की अिस्मता को बहुराश्ट्रीय कम्पनियोें के हाथों गिरवी रख दिया गया है। परिवर्तन की बात तो एक मजाक ही है क्योंकि कांग्रेस ने कभी व्यवस्था परिवर्तन की बात नहीं की। वह तो परिवर्तनवादी ताकतों को दबाती रही है।

सच तो यह है कि डा0 राम मनोहर लोहिया और जेपी के बाद श्री मुलायम सिंह यादव ने ही राजनीति और राश्ट्र के संचालन में नौजवानों को भागीदार बनाया है। उन्होने नौजवानों में परिवर्तन की आकांक्षाओं को धार दी है और उन्हें यथास्थिति की जकड़न से मुक्त होने के लिए अवसर दिए है। श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमन्त्रित्वकाल में छात्रसंघों को मान्यता दी, बेरोजगारी भत्ता दिया, युवा कल्याण की योजनाएं बनाई और संगठन तथा चुनावों में नौजवानों को महत्व दिया। समाजवादी पार्टी मानती है कि इन नौजवानों में ही संघशZ और बदलाव लाने का सामथ्र्य है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2011
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in