उत्तर प्रदेश के विधिक बॉट-माप विभाग द्वारा थोक मिट्टी के तेल वितरक एवं ऑयल डिपो पर माह दिसम्बर तक 12 सम्भागों में 4545 निरीक्षण कर 224 मामलें पकड़े गये। इनसे शमन शुल्क के रूप में 3,73,200 रूपये वसूले गये।
विधिक बॉट-माप विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार लखनऊ में 460 निरीक्षण कर 45,800 रूपये, कानपुर में 426 निरीक्षण कर 30,500 रूपये आगरा में 365 निरीक्षण कर 12000 रूपये, झांसी में 444 निरीक्षण कर 32,500 रूपये, मेरठ में 440 निरीक्षण कर 44,500 रूपये तथा मुरादाबाद में 270 निरीक्षण कर 18,500 रूपये का राजस्व वसूला गया। इसी प्रकार शेष अन्य सम्भागों यथा बरेली में 406 निरीक्षण कर 18,000 रूपये, फैजाबाद में 510 निरीक्षण कर 11,300 रूपये, वाराणसी में 339 निरीक्षण कर 4,500 रूपये, आजमगढ़ में 203 निरीक्षण कर 37,400 रूपये, इलाहाबाद में 246 निरीक्षण कर 14,900 रूपये तथा गोरखपुर में 436 निरीक्षण कर 10,3,300 रूपये का राजस्व वसूला गया।
इसी प्रकार घटतौली के लखनऊ में 05, कानपुर में 06, आगरा 03, मेरठ में 06, मुरादाबाद में 04 मामले पकड़े गये। इसी प्रकार शेष अन्य सम्भागों यथा बरेली में 02, फैजाबाद में 02, आजमगढ़ में 05, इलाहाबाद में 02 तथा गोरखपुर में 23 मामले पकड़े गये। आगरा एवं वाराणसी सम्भाग में घटतौली का कोई मामला नहीं पकड़ा गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com