कांग्रेस के युवराज इस प्रदेश को प्रयोगशाला मानकर आजकल दौरे पर हैं। इन दौरों में देश की समस्याएं समझने के बजाए वे समस्याएं ज्यादा पैदा कर रहे है। देश के नौजवानों को नेहरूकाल से ही बेरोजगारी, मंहगी शिक्षा, मूल्यों में ह्ास और समय-समय पर लाठियों-गोलियोंं की कांग्रेस से सौगात मिली है। अब युवराज नौजवानों को नए किस्से कहानी सुनाकर भरमा रहे हैं जबकि नौजवान यथार्थ से रूबरू होना चाहते हैंं।
अपने प्रायोजित कार्यक्रमों में कांग्रेस का युवराज अपनी मार्केटिंग कला का ही प्रदशZन कर रहे हैं। नौजवान जानता है कि कांग्रेस के राज में कोई सामान्य नौजवान ‘ाीशZ पद पर नहीं जा सकता है क्योंकि सारे ‘ाीशZ पद एक परिवार के नाम रजिस्टर्ड हैं। आज के मौजूदा हालात के लिए कांग्रेस की नीतियां ही दोशी है। जब-जब कांग्रेस सत्ता में आती है मंहगाई बढ़ जाती है। कांग्रेस ने लोकतान्त्रिक मान्यताओं को सर्वाधिक क्षति पहुंचाई है। आपातकाल उसी की देन थी जिसमें अभिव्यक्ति की आजादी सेंसर कर दी गई थी और लोकतन्त्र पर प्रहार किया गया था। बाबरी मिस्जद ध्वंस, स्वर्ण मन्दिर का ध्वस्तीकरण, सिखों का नरसंहार, अल्पसंख्यकों से दुव्र्यवहार, सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग की उपेक्षा, मंहगी शिक्षा और घोटालों का बचाव इन सब पर कांग्रेस की ने चुप्पी साध रखी है।
झूठ और भ्रम फैलाकर सियासत नहीं की जा सकती है। सब जानते हैं कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली के लिए चले आन्दोलन में समाजवादी छात्रसभा ने ही बढ़-चढ़कर अगुवाई की थी। खुद समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव नौजवानों के आन्दोलन के समर्थन में गए थे और उन्होने शिक्षकों तथा अधिकारियों से बातकर छात्रंसघ बहाली पर जोर दिया था।
देश-प्रदेश में जातिवादी, सांप्रदायिक तथा यथास्थितिवादी ताकतों के गठजोड़ से देश के नौजवानों में निराशा है। सियासत को काले ध्ंाधे वालों के हाथों में सौंपकर युवाओं का भविश्य अंधकारमय किया गया है। भारत की अिस्मता को बहुराश्ट्रीय कम्पनियोें के हाथों गिरवी रख दिया गया है। परिवर्तन की बात तो एक मजाक ही है क्योंकि कांग्रेस ने कभी व्यवस्था परिवर्तन की बात नहीं की। वह तो परिवर्तनवादी ताकतों को दबाती रही है।
सच तो यह है कि डा0 राम मनोहर लोहिया और जेपी के बाद श्री मुलायम सिंह यादव ने ही राजनीति और राश्ट्र के संचालन में नौजवानों को भागीदार बनाया है। उन्होने नौजवानों में परिवर्तन की आकांक्षाओं को धार दी है और उन्हें यथास्थिति की जकड़न से मुक्त होने के लिए अवसर दिए है। श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमन्त्रित्वकाल में छात्रसंघों को मान्यता दी, बेरोजगारी भत्ता दिया, युवा कल्याण की योजनाएं बनाई और संगठन तथा चुनावों में नौजवानों को महत्व दिया। समाजवादी पार्टी मानती है कि इन नौजवानों में ही संघशZ और बदलाव लाने का सामथ्र्य है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com