उत्तर प्रदेश के वित्त, एंव संसदीय कार्य मन्त्री श्री लाल जी वर्मा द्वारा राष्ट्रीय बचत के कार्यो की अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा किया गया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय चत के वाषिZक लक्ष्य 2010-11 का कुल रुपया 4200 करोड़ प्रदेश के 71 जनपदों को लक्ष्यों को पूरा करने का लक्ष्य दिया गया था। इस लक्ष्य के सापेक्ष दिसम्बर 2010 तक मात्र 88 प्रतिशत पूरा किया गया है। इसके शत-प्रतिशत लक्ष्य को जनवरी क अन्त तक पूरा करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया गया। प्रदेश के कुल 71 जनपदों में मात्र 5 जनपद मानक से कम बचत कार्य पर चल रहे हैं। इसमें बहराइच 18 प्रतिशत, सहारनपुर 40 प्रतिशत, बुलन्दशहर 47 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर 49 प्रतिशत तथा शाहजहॉपुर 54 प्रतिशत है। इन जनपदों के प्रभारी बचत अधिकारियों को चेतावनी देते हुए प्रत्येक दशा में वाषिZक लक्ष्य को जनवरी के अन्त तक पूरा करने के निर्देश दिया गया है। साथ ही साथ सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला बचत सलाहकार समिति की आवश्यक बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिये गये।
मन्त्री द्वारा प्रदेश के 4 जनपदों के अधिकारी जो 200 प्रतिशत से अपने लक्ष्य को पूरा किये हैं उनके कार्यों की सराहना की गई। ये जनपद झांसी 255, मैनपुरी 232, ललितपुर 208, सीतापुर 204 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर चुकें हैं। इस बैठक में अपर निदेशक श्री अजय अग्रवाल, संयुक्त निदेशक एम0सी0पन्त के अलावा अन्य मण्डल के राष्ट्रीय बचत के प्रभारियों ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com