उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय रक्षक दल एवं होमगार्ड मन्त्री श्री वेदराम भाटी ने निर्देश दिये हैं कि विभागीय एवं गैर विभागीय ड्यूटी में पी0आर0डी0 के जवानों की संख्या बढ़ाई जाय। उन्होंने विभागीय बजट से प्रशिक्षित स्वयं सेवकों की ड्यूटी लगाने की स्थिति की समीक्षा के दौरान अन्य विभागों में उनकी ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये।
श्री भाटी ने यह निर्देश आज यहॉ अपने कैम्प कार्यालय में विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के सरोजनी नगर स्थित किदवई भवन को तत्कालीन जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा शासन एवं महानिदेशक की अनुमति के बगैर 20 अप्रैल, 1999 को सी0आर0पी0एफ0 को आवंटित कर लिया गया था जो किसी भी दृष्टि से उचित भी है। उन्होंने जिलाधिकारी व डी0आई0जी0 लखनऊ से इस भवन को खाली कराये जाने की उचित कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिये।
उन्होंने प्रान्तीय रक्षक दल के जवानों का भी ड्यूटी भत्ता बढ़ाने सम्बन्धी प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिये। श्री भाटी ने सक्रिय पी0आर0डी0 जवानों के सत्यापन की कार्यवाही यथाशीघ्र किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अब तक अवमुक्त धनराशि से प्रशिक्षण कराने हेतु जनपद लखनऊ, सुल्तानपुर, देवरिया, जौनपुर, झांसी, बुलन्दशहर, मुरादाबाद एवं सहारनपुर को बजट आवंटन कर धनराशि का सदुपयोग किये जाये।
श्री भाटी ने विभाग के 07 मृत पी0आर0डी0 स्वयं सेवकों के आश्रितों को ´´उत्तर प्रदेश प्रादेशिक विकास दल कल्याण कोष´´ से आर्थिक सहायता प्रदान कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शीघ्रतिशीघ्र यह सहायता इनके आश्रितों को उपलब्ध करा दी जाय।
बैठक में प्रमुख सचिव, युवा कल्याण श्री कुमार अरविन्द सिंह देव, महानिदेशक श्री शरीफ अहमद खान, सहायक समादेष्टा आर0एस0तिवारी आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com