उत्तर प्रदेश के उद्यान मन्त्री श्री नरायन सिंह ने किसानों के लिए लाभकारी औद्यानिक योजनाओं का मार्ग निर्देश को समय रहते तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आलू भण्डारन सम्बंधी सभी समस्याओं का निस्तारण जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शीतगृह स्वामियों के साथ बैठक कराकर किया जाये।
श्री सिंह ने यह निर्देश दिये कि आज यहां विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि 05 जनवरी से 14 फरवरी तक सभी शीतगृहों को आलू भण्डारन हेतु आरक्षित करा लें। प्रदेश के सभी जिलों के कोल्ड स्टोरेज नवीनीकरण कार्य शीघ्रता शीघ्र कराकर मुख्यालय को सूचित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि मण्डलीय अधिकारी फसलवार क्षेत्रों पर जाकर वहां की प्रगति का आंकलन करें। उन्होंने कहा कि सभी उद्यान अधिकारी पौध रोपण के भौतिक लक्ष्य की पूर्ति करें। देश के प्रमुख पौध निर्माताओं से सम्पर्क करके फलदार पौधों का क्षेत्र विस्तार किया जाये।
उद्यान मन्त्री ने कहा कि नर्सरीयों को चििन्हत करके कार्य करायें। नर्सरी के पौध का रोपण वहीं किया जाये जहां पानी की सुविधा हो। मनरेगा योजनान्तर्गत तालाब बनाने हेतु सोनभद्र, मिर्जापुर तथा चन्दौली सहित बुन्देलखण्ड के सभी क्षेत्रों में लाभार्थियों का चयन करते हुए औद्यानिकरण को अपनाया जाये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह विभागीय योजनाओं का संचालन युद्धस्तर पर करते हुए भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति करें। उन्होंने कहा कि विभाग के बेहतर काम करने वालो को सम्मानित किया जायेगा तथा खराब काम करने वाले अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि अथवा निलम्बन जैसी कार्रवाई की जायेगी।
सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण ने कहा कि मनरेगा के अन्तर्गत निर्मित तालाबों की बाउन्ड्री पर करौन्दा के पौधों की घेरवाड़ लगायी जाये। उन्होंने तालाबों से सम्बंधित माडल प्रोजेक्ट निदेशालय को शीघ्र भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने सूक्ष्म सिंचाई पद्धति (माइक्रोइरीगेशन) के दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए अपेक्षा की कि लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति फरवरी माह तक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड पैकेज के अन्तर्गत विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत वित्तीय लक्ष्य हर हाल में समय रहते हुए पूरा किया जाये।
बैठक में सचिव, ग्राम विकास एवं उद्यान खाद्य प्रसंस्करण श्री मनोज कुमार सिंह, निदेशक उद्यान श्री एस0के0ओझा व मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा मण्डलीय उद्यान अधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com