Archive | December 31st, 2010

उत्तर प्रदेश मे मेरिगोल्ड हेल्थ नेटर्वक के बढते कदम

Posted on 31 December 2010 by admin

।सुनिता आज अपने परिवार में अपनी दो महीने की प्यारी सी बेटी के साथ बेहद खुश है परन्तु यह स्थिति दो महीने पूर्व ऐसी नही थी जब सुनीता के गर्भ को एक दाई ने देखने के बाद उसके पति  रमेश एवं सुनीता को यह बताया था कि कि गर्भ मे बढ़ रहा बच्चा ठीक प्रकार से विकसित नही हो पा रहा है तथा  आने वाले समय में गभार्वस्था में कठिनाईया आने की संभावनाए हैं इस बात को सुनते ही ,युगल ने किसी अच्छे एव रियायती दर के अस्पताल को सम्पर्क करने का फैसला लिया एव तुरत वे दोनो अस्पताल पहुचें जहां कुछ  ही घंटो मे अस्पताल के सुरक्षित वातावरण मे सुनीता ने एक सुन्दर बेटी को जन्म दिया।

आज यह परिवार उस अस्पताल एवं उसमे कार्यरत डाक्टरों को धन्यवाद देता हैं जिन्होने  समय रहते  इस पूरी घटना को एक सुखमय अनुभव में परिवर्तित कर दिया । सुनीता को  तो सही समय पर अस्पताल के सुरक्षित वातावरण में समुचित देख भाल मिल गई परन्तु हमारे प्रदेश में आज भी हजारों ऐसी महिलाए हैं  जो अज्ञानता, महगे मेण्डिकल खर्चे एव दूरियो के कारण इन सुविधाओ को पाने में असमर्थ हैं प्रदेश के स्वास्थ्य परिपेक्ष्य को नई दिशा देते हुए हिन्दुस्तान लैटेक्स फैमिली प्लानिग प्रमोशन ट्रस्ट , सिफ्सा एवं यू . एस . एड . ने सयक्त रूप से मेरीगोल्ड हेल्थ नेटवर्क की स्थापना 2007 में इस उदेश्य के साथ की ताकि सस्थागत प्रसव की संख्या को बढाया जा सके तथा जनसमान्य को रियायती दरो पर गुणवत्ता पूर्व प्रजनन स्वास्थ्य सुविधंाए प्राप्त हो सकें।
इस सम्बंध में मेरिगोल्ड हेल्थ नेटवर्कं के टीम लीडर बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि “इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पूरे प्रदेश के 35 जिलो में 70 मेरीगोल्ड अस्पतालो, 350 मेरीसिल्वर अस्पतालो तथा 10,500 मेरी तंरग सदस्यों का नेटर्वक बनाने का लक्ष्य रखा गया था आज  तीन वशोZ के अन्र्तगत मेरीगोल्ड हेल्थ नेटर्वक ने अपनी कार्यप्रणाली मे रियायती दरो , गुणवत्ता तथा सेवार्थी सन्तुश्टता का ध्यान रखते हुए नेटर्वक में कार्यरत टीम को प्रभावी प्रिशक्षण भी प्रदान किया हैं सफलता की सीढ़ियों पर चदते हुए नेटर्वक प्रदेश के 35 जिलो में 64 मेरीगोल्ड अस्पतालों ,367 मेरिसिल्वर िक्लनिकों तथा 10,800 मेरितंरग सदस्यों के साथ 84,489 महिलाओं कें सुरक्षित प्रसव , 4,63,714 महिलाओं का प्रसव पूर्व देखभाल तथा 23370 परिवार नियोंजन सुविधाएं प्रदान कर चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

साथी की मौत में जाना स्ंवय सेवको को पड़ा महंगा

Posted on 31 December 2010 by admin

अपने साथी की मौत की खबर सुनकर हक्के बक्के रहे होमगाडोZ को उस समय बहुत मंहगा
पड़ा जब वह लोग िशव प्रकाश की मार्ग दुघZटना मे मृत्यु हो गई थी इसकी खबर
सुनकर सभी लोग पोस्टमार्टम हाउस में श्रदंाजलिं देने के लिए पहुंचे इसकी सूचना हर
कम्पनी कमाण्डर और जिला कमान्डेट की थी। इसके बावजूद 11 स्वंय सेवकों को निलिंबत
कर दिया और 10से 15 स्वयं सेवकों को बुलाकर उनके ब्यान लेना कम्पनी कमाण्डर लोग
सिर्फ एक खाना पूरी कर रहे  जिससे उनको सुविधा शुल्क मिल जाता है। उन्हे वरीकर
देते है। और जो लो नही देते उन्हे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ता है। अगर इस
विभाग का यही हाल रहा तो कोई भी राहगीर की मार्ग मे न्दुघZटना हो जाती है। यह
लोग दूर से तमाशा देखते रहेगे क्योंकि इन्हे डर लगा रहेगा की मेरी भी डयूटी
समाप्त न कर दी जाये जब हमारे सवान्ददाता ने सम्पर्क  किया तो पीड़ितो ने
बताया कि वी ओ से लेकर जिला कमान्डेटतक सभी को सुविधा शुल्क देना पड़ता है अगर हम लोग भी
दे देते आज निलम्बन का मुंह नही देखना पड़ता यह होमगार्ड अवैतानिक होते है। इन
लोगो को साल मे केवल छ महीने ही सेवा का मौका मिलता है और छ महीने बैठना
पड़ता है और इन डयूटी के लिए चाहे चौराहे पर डयूटी हो था हमराही की सभी के
लिए पैसा देना पड़ता है।इस ऐसा पहले कमी नही होता था लेकिन दो तीन सालो से
ज्यादा हो गया  कि डयूटी के लिए पैसे देने पड़ते है बहुत से परिवार ऐसे है जिन
लोगो का इन्ही पैसो से परिवार चलता है। अब वह परिवार मुखमरी की कगार में खड़ा
और खाने के लाले पड़े है निलिंबत हुये परिवार अब राम भरोसे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2010
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in