अपने साथी की मौत की खबर सुनकर हक्के बक्के रहे होमगाडोZ को उस समय बहुत मंहगा
पड़ा जब वह लोग िशव प्रकाश की मार्ग दुघZटना मे मृत्यु हो गई थी इसकी खबर
सुनकर सभी लोग पोस्टमार्टम हाउस में श्रदंाजलिं देने के लिए पहुंचे इसकी सूचना हर
कम्पनी कमाण्डर और जिला कमान्डेट की थी। इसके बावजूद 11 स्वंय सेवकों को निलिंबत
कर दिया और 10से 15 स्वयं सेवकों को बुलाकर उनके ब्यान लेना कम्पनी कमाण्डर लोग
सिर्फ एक खाना पूरी कर रहे जिससे उनको सुविधा शुल्क मिल जाता है। उन्हे वरीकर
देते है। और जो लो नही देते उन्हे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ता है। अगर इस
विभाग का यही हाल रहा तो कोई भी राहगीर की मार्ग मे न्दुघZटना हो जाती है। यह
लोग दूर से तमाशा देखते रहेगे क्योंकि इन्हे डर लगा रहेगा की मेरी भी डयूटी
समाप्त न कर दी जाये जब हमारे सवान्ददाता ने सम्पर्क किया तो पीड़ितो ने
बताया कि वी ओ से लेकर जिला कमान्डेटतक सभी को सुविधा शुल्क देना पड़ता है अगर हम लोग भी
दे देते आज निलम्बन का मुंह नही देखना पड़ता यह होमगार्ड अवैतानिक होते है। इन
लोगो को साल मे केवल छ महीने ही सेवा का मौका मिलता है और छ महीने बैठना
पड़ता है और इन डयूटी के लिए चाहे चौराहे पर डयूटी हो था हमराही की सभी के
लिए पैसा देना पड़ता है।इस ऐसा पहले कमी नही होता था लेकिन दो तीन सालो से
ज्यादा हो गया कि डयूटी के लिए पैसे देने पड़ते है बहुत से परिवार ऐसे है जिन
लोगो का इन्ही पैसो से परिवार चलता है। अब वह परिवार मुखमरी की कगार में खड़ा
और खाने के लाले पड़े है निलिंबत हुये परिवार अब राम भरोसे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com