Archive | December 14th, 2010

सैंकड़ों युवा कंाग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं

Posted on 14 December 2010 by admin

कांग्रेस पार्टी की नीतियों मेें आस्था एवं विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में समाजवादी पार्टी एवं अन्य दलों केा छोड़कर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के युवाओं सहित पूर्व मन्त्री चौ0 बशीर कुरैशी ने सपा छोड़कर, श्री मोहित कम्बोज, श्री धर्मेन्द्र सिंह, श्री विजय प्रताप सिंह ने अपने सैंकड़ों साथियों के साथ प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी, मुम्बई कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मन्त्री श्री कृपाशंकर सिंह, सांसद श्री जगदिम्बका पाल, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, मुम्बई से एमएलसी एवं केन्द्रीय पर्यवेक्षक भाई जगताप, विधायक श्री विनोद चतुर्वेदी, पूर्व सांसद श्री राजेश मिश्रा, पूर्व मन्त्री श्री वीरेन्द्र सिंह के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों को प्रदेश कंाग्रेस के ज्वाइनिंग प्रभारी एवं महामन्त्री श्री संगमलाल शिल्पकार ने विधिवत कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलायी।

इस मौके पर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि आज वाराणसी, चन्दौली, प्रतापगढ़, आगरा, बाराबंकी, बलिया जनपदों के सैंकड़ों युवा कंाग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं, इससे यह साबित हो रहा है कि अब उ0प्र0 से भ्रष्टाचार और बसपा की सरकार के खात्मे का समय आ गया है। आगामी 2012 के चुनाव में सोनिया जी और राहुल जी की मंशा के अनुरूप कांग्रेस पार्टी उ0प्र0 में सरकार बनायेगी। उन्होने कहा कि आज उ0प्र0 बदहाल है। बसपा का कुशासन चल रहा है। पंचायत चुनावों में सदस्यों का अपहरण कर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बसपा द्वारा जबरिया कब्जा किया गया है। इन सभी कुरीतियों को कांग्रेस की सरकार बनने पर खत्म किया जायेगा। उ0प्र0 की जनता ऐसी जातिवादी और भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकेगी, क्योंकि सपा, भाजपा और बसपा की सरकार ने प्रदेश की जनता को हमेशा छला है। उन्होने कहा कि 2012 में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो वास्तव में उ0प्र0 21वीं सदी में प्रवेश करेगा। डॉ0 जोशी ने सदस्यता ग्रहण करने वालों का कंाग्रेस पार्टी में स्वागत किया और बधाई दी।

मुम्बई कंाग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मन्त्री श्री कृपा शंकर सिंह ने कहा कि वह मुम्बई में रहते जरूर हैं लेकिन हम इतनी दूरी पर नहीं है हम सभी कांग्रेस पार्टी को उत्तर प्रदेश में मजबूत बनायेंगे। उन्होने कहाकि राहुल जी के प्रति युवाओं का रूझान बड़ी तेजी से बढ़ा है। उन्होने कहा कि साम्प्रदायिक ताकतों को कंाग्रेस पार्टी पर आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है।

सांसद श्री जगदिम्बका पाल ने कहा कि बिहार में जो चुंनाव हुए हैं, उसपर उ0प्र0 में कंाग्रेस पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं, उन्हें  चन्दौली, वाराणसी और बलिया के नौजवान पहाड़ की तरह रोकेंगे। उन्होने कहा कि आज उ0प्र0 का नौजवान राहुल जी से प्रेरित होकर कांग्रेस का साथ देने के लिए पूरी तरह तैयार है। श्री पाल ने कहा कि जितने भी लोग आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं उनके साथ सैंकड़ों साथी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं, कोई बड़ा व्यवसायी है तो कोई बड़ा पत्रकार है सभी लोग पूरी निष्ठा के साथ उ0प्र0 को कुछ देने के लिए कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

केन्द्रीय पर्यवेक्षक एवं मुम्बई से एमएलसी भाई जगताप ने कहा कि यह नौजवानों की टोली और जोश के मिलाप से आने वाले समय में उ0प्र0 में अवश्य ही परिवर्तन होगा। उन्होने कहाकि यह सिलसिला तूफान बनकर 2012 में कांग्रेस की सरकार उ0प्र0 में अवश्य बनायेगा।

कंाग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान ने कहा कि आज इतनी भारी संख्या में नौजवान प्रदेश के विभिन्न जनपदों से शामिल हो रहे हैं इससे कांग्रेस पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी।

इस मौके पर मो0 तारिक, श्री शशिकान्त चतुर्वेदी, श्री त्रिलोकी नाथ, सै0 इजहार अंसारी, श्री अखिलेश कुमार दुबे, श्री सुनील कुमार दीक्षित, श्री विकास सिंह, श्री राजेश पटेल, श्री सुरेन्द्र पटेल, श्री ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, श्री एन.पी.जायसवाल, श्री इंसाफ खां, श्री जीयुत बहादुर सिंह आदि सैंकड़ों नेताओं ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

सदस्यता करने वालों का डा0 अवधेश सिंह, श्री सतीश चौबे, श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री संजीव वर्मा आदि वरिष्ठ नेताओं ने बधाई देते हुए स्वागत किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ज्ञापन:- सत्तारूढ़ दल द्वारा पंचायत चुनावों में धांधली और प्रशासन की साठगांठ की जांच की मांग के सम्बन्ध में

Posted on 14 December 2010 by admin

महामहिम राज्यपाल महोदय राजभवन, उत्तर प्रदेश।

हम आपका ध्यान जिला पंचायत चुनावों की सम्पूर्ण प्रक्रिया में, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव भी ‘ािामल हैं, में बरती गई धांधली और इसमें भी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों व सत्तारूढ़ दल की मिलीभगत की ओर आकिशZत करना चाहते हैं। जिस तरह से प्रदेश में बसपा राज में लोकतन्त्र की निर्मम हत्या हुई हैं, वह एक चिन्ताजनक  गभ्भीर मामला है। यदि चुनाव की स्वतन्त्रता व निश्पक्षता नहीं रही और मतदान की गोपनीयता से खिलवाड़ हुआ तो फिर देश में कानून व्यवस्था का राज नहीं रह जाएगा। अत: अपने स्तर से इसमें हस्तक्षेप करने का कश्ट करें।

14-12-aत्रिस्तरीय पंचायत चुनावो की पूरी प्रक्रिया सरकारी छलबल और धनबल की शिकार रही है। जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को सीधे आदेश थे कि वे बसपा समर्थित जिला पंचायत अध्यक्षों को चुनाव में जिताएं जबकि जिला पंचायत सदस्यों के चुनावों में समाजवादी पार्टी पहले नम्बर पर थी।

मुख्यमन्त्री  के इशारे पर खुलकर धांधली की गई। राज्य निर्वाचन आयोग पंगु बना रहा। सरकारी तौर पर तमाम मतदाताओं को नियम के विरूद्ध सैकड़ों ÞसहयेागीÞ दिये गए ताकि वे बसपा के पक्ष में वोट डालें। समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों के घरों में दबिश डाली गई। उनके और परिवारीजनों के ईट भट्टों के लाइसेंस रद्द किए गये। उनके व्यापारिक प्रतिश्ठान सीज किये गये। उन पर अनेक गम्भीर फर्जी मुकदमें दर्ज कराये गये। कई जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण हुआ। रूपए पैसों और वाहन तथा घर के एक सदस्य को नौकरी  का प्रलोभन दिया गया।  सरकारी दबाव में 23 जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध चुनवा लिए गए। यह चुनाव नहीं सरकारी डकैती और लूट है।

समाजवादी पार्टी द्वारा पंचायत चुनावों में धांधली की तथ्यपरक शिकायतें समय -समय पर राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी गई किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने सत्ता के दुरूपयोग के खिलाफ 11 दिसम्बर को चेताया था कि मुख्यमन्त्री चुनाव जीतने के लिए बेईमानी पर उतर आई है। नेता विरोधी दल विधान सभा श्री शिवपाल सिंह यादव एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने भी कई बार राज्य निर्वाचन आयेाग से शिकायते की किन्तु कोई कार्यवाही नही हुई।

मुरादाबाद, मथुरा, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर, झॉसी आदि जिलो में सत्तारूढ़ दल ने स्वतन्त्र मतदान का मखौल उड़ाया। मथुरा में बसपा के एमएलसी ने गुण्डई की। मुजफ्फरनगर में जनता ने ही धांधली का विरोध किया। दोनों जगह बाखैलाई पुलिस ने स्वतन्त्र मतदान की मांग करने वालों पर ही लाठियां बरसाई। राज्य सरकार का आचरण  लोकतान्त्रिक प्रणाली  और संवैधानिक व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाती हैं। यह एक गम्भीर िZस्थति है। आपसे अनुरोध है कि आप संविधान की रक्षा करने के लिये उचित कदम उठाये।

समाजवादी पार्टी की मांग है कि:-
1.    निर्विरोध निर्वाचन के नाम पर बसपा द्वारा सरकारी डकैती डालकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद की लूट की गई है। अत: इनके निर्वाचन निरस्त कर पुन: चुनाव कराए जाएं।
2.    बसपा के पक्ष में मतदान कराने के लिए सैकड़ों मतदाताओं को नियम विरूद्ध जबरन ÞसहयोगीÞ दिए गए जिसकी जांच कराई जाय।
3.    कुछ को छोड़कर प्रदेश के अधिकांश जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों ने पंचायत चुनावों में बसपा एजेन्ट की भूमिका निभाई है उनकी जांच कर उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनििश्चत की जाए।
4.    मुख्यमन्त्री तथा बसपा के मन्त्रियों व विधायको द्वारा पंचायत चुनावों में एक हजार करोड़ रूपए के अपव्यय की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राज्य स्तरीय स्काउट/गाइड प्रतियोगिता का समापन 16 दिसम्बर को

Posted on 14 December 2010 by admin

मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष होंगे

राज्य स्तरीय बेसिक िशक्षा स्काउट/गाइड प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 16 दिसम्बर तक यहां आर.डी.एस.ओ. स्थित स्टेडियम में किया गया है। इसका समापन आगामी 16 दिसम्बर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष श्री सुखदेव राजभर द्वारा किया जायेगा। समारोह की अध्यक्षता बेसिक िशक्षा मन्त्री डा0 धर्म सिंह सैनी करेंगे।

मण्डलीय सहायक िशक्षा निदेशक बेसिक ‘ाश्ठ मण्डल श्री महेन्द्र सिंह राणा ने बताया है कि राज्य स्तरीय बेसिक िशक्षा स्काउट/गाइड प्रतियोगिता में 18 मण्डलों के लगभग दो हजार स्काउट/गाइड विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग कर रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यूटीवी ऐक्शन ने सोनी पिक्चर्स टेलीविजन से 70 फिल्मों का प्रसारण अधिकार हासिल किया

Posted on 14 December 2010 by admin

यूटीवी ऐक्शन, भारत का अग्रणी ऐक्शन पैक्ड चैनल, ने सोनी पिक्चर्स टेलीविजन (एसपीटी) के साथ एक त्रिवषीZय एक्सक्लूसिव वॉल्यूम का सौदा किया है, जिसका लक्ष्य उनकी 70 नवीनतम फिल्मों के हिन्दी भाषा में प्रसारण का अधिकार हासिल करना है।

यह सौदा एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर को प्रतिबिंबित करता है, जिसके अन्तर्गत यूटीवी ऐक्शन की अपने दर्शकों को तीव्र गति से सर्वोत्तम तथा नवीनतम ऐक्शन, एडवेंचर, साइंस फिक्शन तथा फैंटेसी फिल्मों को उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता का स्पष्ट तौर पर खुलासा होता है। अब दर्शक कराटे किड, रेजिडेंट ईविल: आफ्टरलाइफ एवं साल्ट जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिन्दी में डब किया हुआ वर्जन देख सकेंगे।

यूटीवी ऐक्शन हॉलीवुड के विशालतम एवं अत्यन्त महत्वपूर्ण स्टूडियोज में से एक के साथ अपने सम्बंध का विस्तार करते हुये अति प्रसन्नता का अनुभव कर रहा है और एसपीटी द्वारा पेश किये जाने वाले फिल्मों के इस ऑफर को अपने गुलदस्ते में शामिल कर रहा है।

इस सन्दर्भ में टिप्पणी करते हुये यूटीवी ऐक्शन की प्रोग्रमिंग हेड, सुश्री मानसी सप्रे ने कहा कि, “हाल ही में यूटीवी ऐक्शन ने यूनिवर्सल सोल्जर 3 एवं फॉरबिडेन किंगडम जैसी जोरदार हिट फिल्मों का भारतीय टेलीविजन पर प्रीमियर किया है, और वह भी उनके अंग्रेजी भाषा के प्रीमियर से पहले , जो कि अब तक परंपरा के रूप चलता चला आ रहा था। हमारा लक्ष्य अपने दर्शकों को शीघ्रातिशीघ्र सर्वोत्तम ऐक्शन फिल्में उपलब्ध कराना है। कहना नहीं होगा कि सोनी पिक्चर्स टेलीविजन `ग्लोबल ऐक्शन एंटरटेनमेंट´ के क्षेत्र में अग्रणी रहा है और इस सहयोग के माध्यम से हमारा उद्देश्य अपने भारतीय दर्शकों को भारत की अग्रणी भाषा हिन्दी में सुगमता से फिल्मों को उपलब्ध कराना है।´´

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2010
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in