कांग्रेस पार्टी की नीतियों मेें आस्था एवं विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में समाजवादी पार्टी एवं अन्य दलों केा छोड़कर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के युवाओं सहित पूर्व मन्त्री चौ0 बशीर कुरैशी ने सपा छोड़कर, श्री मोहित कम्बोज, श्री धर्मेन्द्र सिंह, श्री विजय प्रताप सिंह ने अपने सैंकड़ों साथियों के साथ प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी, मुम्बई कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मन्त्री श्री कृपाशंकर सिंह, सांसद श्री जगदिम्बका पाल, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, मुम्बई से एमएलसी एवं केन्द्रीय पर्यवेक्षक भाई जगताप, विधायक श्री विनोद चतुर्वेदी, पूर्व सांसद श्री राजेश मिश्रा, पूर्व मन्त्री श्री वीरेन्द्र सिंह के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों को प्रदेश कंाग्रेस के ज्वाइनिंग प्रभारी एवं महामन्त्री श्री संगमलाल शिल्पकार ने विधिवत कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलायी।
इस मौके पर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि आज वाराणसी, चन्दौली, प्रतापगढ़, आगरा, बाराबंकी, बलिया जनपदों के सैंकड़ों युवा कंाग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं, इससे यह साबित हो रहा है कि अब उ0प्र0 से भ्रष्टाचार और बसपा की सरकार के खात्मे का समय आ गया है। आगामी 2012 के चुनाव में सोनिया जी और राहुल जी की मंशा के अनुरूप कांग्रेस पार्टी उ0प्र0 में सरकार बनायेगी। उन्होने कहा कि आज उ0प्र0 बदहाल है। बसपा का कुशासन चल रहा है। पंचायत चुनावों में सदस्यों का अपहरण कर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बसपा द्वारा जबरिया कब्जा किया गया है। इन सभी कुरीतियों को कांग्रेस की सरकार बनने पर खत्म किया जायेगा। उ0प्र0 की जनता ऐसी जातिवादी और भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकेगी, क्योंकि सपा, भाजपा और बसपा की सरकार ने प्रदेश की जनता को हमेशा छला है। उन्होने कहा कि 2012 में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो वास्तव में उ0प्र0 21वीं सदी में प्रवेश करेगा। डॉ0 जोशी ने सदस्यता ग्रहण करने वालों का कंाग्रेस पार्टी में स्वागत किया और बधाई दी।
मुम्बई कंाग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मन्त्री श्री कृपा शंकर सिंह ने कहा कि वह मुम्बई में रहते जरूर हैं लेकिन हम इतनी दूरी पर नहीं है हम सभी कांग्रेस पार्टी को उत्तर प्रदेश में मजबूत बनायेंगे। उन्होने कहाकि राहुल जी के प्रति युवाओं का रूझान बड़ी तेजी से बढ़ा है। उन्होने कहा कि साम्प्रदायिक ताकतों को कंाग्रेस पार्टी पर आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है।
सांसद श्री जगदिम्बका पाल ने कहा कि बिहार में जो चुंनाव हुए हैं, उसपर उ0प्र0 में कंाग्रेस पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं, उन्हें चन्दौली, वाराणसी और बलिया के नौजवान पहाड़ की तरह रोकेंगे। उन्होने कहा कि आज उ0प्र0 का नौजवान राहुल जी से प्रेरित होकर कांग्रेस का साथ देने के लिए पूरी तरह तैयार है। श्री पाल ने कहा कि जितने भी लोग आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं उनके साथ सैंकड़ों साथी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं, कोई बड़ा व्यवसायी है तो कोई बड़ा पत्रकार है सभी लोग पूरी निष्ठा के साथ उ0प्र0 को कुछ देने के लिए कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
केन्द्रीय पर्यवेक्षक एवं मुम्बई से एमएलसी भाई जगताप ने कहा कि यह नौजवानों की टोली और जोश के मिलाप से आने वाले समय में उ0प्र0 में अवश्य ही परिवर्तन होगा। उन्होने कहाकि यह सिलसिला तूफान बनकर 2012 में कांग्रेस की सरकार उ0प्र0 में अवश्य बनायेगा।
कंाग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान ने कहा कि आज इतनी भारी संख्या में नौजवान प्रदेश के विभिन्न जनपदों से शामिल हो रहे हैं इससे कांग्रेस पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी।
इस मौके पर मो0 तारिक, श्री शशिकान्त चतुर्वेदी, श्री त्रिलोकी नाथ, सै0 इजहार अंसारी, श्री अखिलेश कुमार दुबे, श्री सुनील कुमार दीक्षित, श्री विकास सिंह, श्री राजेश पटेल, श्री सुरेन्द्र पटेल, श्री ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, श्री एन.पी.जायसवाल, श्री इंसाफ खां, श्री जीयुत बहादुर सिंह आदि सैंकड़ों नेताओं ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता करने वालों का डा0 अवधेश सिंह, श्री सतीश चौबे, श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री संजीव वर्मा आदि वरिष्ठ नेताओं ने बधाई देते हुए स्वागत किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com