यूटीवी ऐक्शन, भारत का अग्रणी ऐक्शन पैक्ड चैनल, ने सोनी पिक्चर्स टेलीविजन (एसपीटी) के साथ एक त्रिवषीZय एक्सक्लूसिव वॉल्यूम का सौदा किया है, जिसका लक्ष्य उनकी 70 नवीनतम फिल्मों के हिन्दी भाषा में प्रसारण का अधिकार हासिल करना है।
यह सौदा एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर को प्रतिबिंबित करता है, जिसके अन्तर्गत यूटीवी ऐक्शन की अपने दर्शकों को तीव्र गति से सर्वोत्तम तथा नवीनतम ऐक्शन, एडवेंचर, साइंस फिक्शन तथा फैंटेसी फिल्मों को उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता का स्पष्ट तौर पर खुलासा होता है। अब दर्शक कराटे किड, रेजिडेंट ईविल: आफ्टरलाइफ एवं साल्ट जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिन्दी में डब किया हुआ वर्जन देख सकेंगे।
यूटीवी ऐक्शन हॉलीवुड के विशालतम एवं अत्यन्त महत्वपूर्ण स्टूडियोज में से एक के साथ अपने सम्बंध का विस्तार करते हुये अति प्रसन्नता का अनुभव कर रहा है और एसपीटी द्वारा पेश किये जाने वाले फिल्मों के इस ऑफर को अपने गुलदस्ते में शामिल कर रहा है।
इस सन्दर्भ में टिप्पणी करते हुये यूटीवी ऐक्शन की प्रोग्रमिंग हेड, सुश्री मानसी सप्रे ने कहा कि, “हाल ही में यूटीवी ऐक्शन ने यूनिवर्सल सोल्जर 3 एवं फॉरबिडेन किंगडम जैसी जोरदार हिट फिल्मों का भारतीय टेलीविजन पर प्रीमियर किया है, और वह भी उनके अंग्रेजी भाषा के प्रीमियर से पहले , जो कि अब तक परंपरा के रूप चलता चला आ रहा था। हमारा लक्ष्य अपने दर्शकों को शीघ्रातिशीघ्र सर्वोत्तम ऐक्शन फिल्में उपलब्ध कराना है। कहना नहीं होगा कि सोनी पिक्चर्स टेलीविजन `ग्लोबल ऐक्शन एंटरटेनमेंट´ के क्षेत्र में अग्रणी रहा है और इस सहयोग के माध्यम से हमारा उद्देश्य अपने भारतीय दर्शकों को भारत की अग्रणी भाषा हिन्दी में सुगमता से फिल्मों को उपलब्ध कराना है।´´
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com