भारतीय राष्ट्रीय कंाग्रेस की स्थापना के 125वें वर्ष के उपलक्ष्य में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे कांग्रेस यात्रा के अन्तर्गत कांग्रेस यात्रा नं0 5 के मुख्य समन्वयक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, विधायक के नेतृत्व में लखनऊ शहर में चल रही कांग्रेस यात्रा के दौरान आज रकाबगंज चौराहा (विधानसभा क्षेत्र -लखनऊ मध्य) लखनऊ में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा का संचालन शहर कांग्रेस के महामन्त्री श्री जमशेद रहमान ने किया।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस के महामन्त्री-मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने कंाग्रेसजनों से अपील की, कि जिस तरह आजादी की लड़ाई में कंाग्रेसजनों ने जी-जान लगाकर देश को आजादी दिलायी थी, उत्तर प्रदेश में यदि कांग्रेस की सरकार बनानी है तो उसी तरह की दीवानगी की कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जरूरत है। उन्होने कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव, मौलाना मुलायम की पदवी जरूर पाये थे, किन्तु बाद में उन्होने पण्डित मुलायम बनने की कोशिश की, लेकिन वह अब खण्डित मुलायम हो गये हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश की मायावती सरकार द्वारा केन्द्रीय योजनाओं में भ्रष्टाचार, घपले और घोटाले के चलते आम आदमी को केन्द्रीय योजना का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है किन्तु प्रदेश की मुख्यमन्त्री को जनता की सुरक्षा के बजाय खुद की सुरक्षा की ज्यादा चिन्ता है। उन्होने कहा कि दलित मुख्यमन्त्री के राज में सबसे ज्यादा उत्पीड़न दलितों का हो रहा है। महिलाओं का सम्मान भी इस सरकार में सुरक्षित नहीं रह गया है। लखनऊ में रोजाना हत्याएं हो रही हैं। श्री श्रीवास्तव ने विशेषतौर से अपने सम्बोधन में रकाबगंज में जो सब्जी वाले पटरी दुकानदार हटाये गये हैं उनके लिए तत्काल वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराये जाने की मांग की।
पूर्व मन्त्री श्रीमती स्वरूप कुमारी बख्शी ने कहा कि पूरा शहर गन्दगी के ढेर में तब्दील हो चुका है। सड़कों पर आम जनता का चलना दूभर हो गया है किन्तु प्रदेश की मायावती सरकार में बैठे मन्त्री और अधिकारी जनता को बरगलाने और केन्द्रीय येाजनाओं में भ्रष्टाचार करने में व्यस्त है। उन्होने कांग्रेसजनों से आवाहन किया वह एकजुट होकर भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ संघर्ष करने में जुट जायं।
यात्रा का नेतृत्व कर रहे लखनऊ पश्चिम के विधायक एवं शहर कंाग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष श्री श्यामकिशोर शुक्ल ने कहा कि लखनऊ में बसपा सरकार द्वारा केवल पत्थर के जंगल उगाये गये हैं। आम आदमी के हितों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा केाई भी कार्य नहीं कराये गये हैं। उन्होने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश की राजधानी में सरेआम हत्याएं हो रही हैं, लूट, हत्या, बलात्कार, राहजनी, महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है, जंगलराज कायम हो गया है।
जनसभा को पूर्व मन्त्री श्रीमती स्वरूप कुमारी बख्शी, उ0प्र0 कंाग्रेस के सचिव श्री जगदीश अवस्थी एवं श्री रमेश मिश्रा, श्री के.डब्लू चन्दा मियां, श्री सुरजीत सोनकर, श्री लल्लूराम सोनकर, श्री राजेन्द्र शुक्ला, श्री के.के.शुक्ला, सै0 हसन अब्बास, श्री शब्बू कुरैशी, श्री अबू बकर, श्री चारूचन्द श्रीवास्तव, श्री बलराम श्रीवास्तव, श्री दीनबन्धु दुबे ने मुख्य रूप से सम्बोधित किया।
इस मौके पर श्रीमती सुशीला शर्मा, श्री वीरेद्र सिंह गुड्डू, श्री सुधीर श्रीवास्तव, श्री अयूब सिद्दीकी, श्री मेंहदी हसन, सुश्री शोभनी श्रीवास्तव, श्रीमती नीलोफर, श्रीमती बबिता सिंह, डा0 मुजम्मिल, श्रीमती नीलम मिश्रा, श्री संजय खान, श्री आर.बी.िंसंह, श्री राजेन्द्र पाण्डेय, श्री प्रदीप गौड़, श्री रामगोपाल सिंह, श्री शिव पाण्डेय, सहित शहर कंाग्रेस के पदाधिकारियों एवं वार्ड अध्यक्षों ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com