Archive | November 22nd, 2010

ताज महोत्सव-2011 के आयोजन की थीम/स्लोगन के निर्धारिण हेतु जन सामान्य से सुझाव

Posted on 22 November 2010 by admin

सहायक निदोक, पर्यटन ने सूचित किया हैं कि ताज महोत्सव-2011 का आयोजन ाल्पग्राम में दिनांक 18 से 27 फरवरी 2011 तक किया जाना प्रस्तावित हैं। विगत र्वााे की भांति इस र्वा भी ताज महोत्सव का आयोजन किसी थीम के आधार पर किया जाना प्रस्तावित हैं। थीम के निर्धारण हेतु जन-सामान्य एवं प्रबुद्ध नागरिकों के सुझाव सादर आमंत्रित किये जाते हैं।

उन्होंने कहा कि विगत र्वा ताज महोत्सव का आयोजन एक उत्सव प्रेम का  की थीम पर आधारित था। इस थीम का चयन भी आगरा के प्रबुद्ध नागरिकों व्दारा प्रेात किये गये विभिन्न थीमों में से किया गया था और चयनित थीम वाले व्यक्ति को पुरस्कृत भी किया गया था।

आगामी ताज महोत्सव-2011 के आयोजन की थीम एवं स्लोगन के निर्धारण हेतु कला एवं संस्कृति में रूचि रखने वाले समस्त नागरिकों से अनुरोध है कि कृपया अपना सुझाव उ0प्र0 पर्यटन कार्यालय 64 ताज रोड आगरा में दिनांक 4 दिसम्बर, 2010 तक प्रेात करने का कट करें। प्रेात थीम के साथ अपना नाम, पता एवं दूरभाा आदि अवय लिखे। चयनित थीम/स्लोगन को ताज महोत्सव समिति व्दारा पुरस्कृत किया जायेगा।

इसके अतिरिक्त आयोजन समिति व्दारा समस्त जन साधारण से कार्यक्रमों एवं कलाकारों की प्रस्तुतियों के निर्धारण हेतु भी उनके बहुमूल्य सुझाव आमंत्रित किये जाते है। अपने सुझाव उक्त पते पर भेजे जा सकते है, अथवा फैक्स 0562-2226431 या ई-मेल agrauptourism@gmail.com पर भी प्रेात कर सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मण्डलीय विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक दिनांक 28-11-2010 को

Posted on 22 November 2010 by admin

आयुक्त आगरा मण्डल आगरा श्री सुधीर महादेव बोबडे की अध्यक्षता में आगामी 28 नवम्बर, 2010 को विभागवार मण्डलीय विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही हैं।

उक्त बैठक में अध्यावधिक प्रगति रिपोर्ट के आधार पर वाेाि रूप से मा0 मुख्यमंत्री जी के 63 विकास प्राथमिकता कार्यक्रम, डा0 अम्बेडकर ग्रामसभा विकास योजना, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, जिला योजना तथा अन्य विभागीय कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की जायेगी।

विभागवार समय सारिणी के अनुसार कृा, सहकारिता तथा संबंधित विभागों की समीक्षा प्रात: 10:30 बजे से 11 बजे तक होगी इसमें संयुक्त निदोक कृा, सहकारिता उप निदोक कृा रक्षा, भूमि संरक्षण, बीज प्रमाणिकरण संस्थागत वित्त, जल संस्थान एवं भूमि विकास, सिंचाई, नलकूप, लघु सिंचाई, भूगर्भ जल विभाग तथा पावरकारपोरोन एवं पाु पालन से संबंधित विभागों के अधिकारी भाग लेगे।

व्दितीय चरण में 11:30 बजे के बाद उद्यान विभाग, मत्स्य, दुग्ध विकास, खादी ग्रामो उद्योग, वन विभाग तथा नेडा के अधिकारी सहभागिता करेंगे।

दोपहर 12:00 बजे से आरम्भ होने वाली तीसरी समीक्षा बैठक में खाद्य एवं रसद विभाग, मण्डी परािद, लो0नि0वि0, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, पी0एम0जी0एस0वाई0 तथा पंचायत विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

दोपहर 01:00 बजे से आरम्भ होने वाली अगली बैठक में जल निगम, जल संस्थान, ग्राम्य विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा एग्रो के अधिकारी अपने विभागों की प्रगति आख्या प्रस्तंत करेंगे। अगली बैठक में राजकीय निर्माण निगम, उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरोन, समाज कल्याण निर्माण निगम, उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास परािद, आवास विकास परािद आदि विभागों की समीक्षा अपरान्ह 01:30 बजे से की जायेंगी।

अंतिम बैठक में दोपहर 02:30 बजे से समाज कल्याण, पिछडा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक, विकलांग कल्याण, महिला कल्याण, बेसिक ाक्षा, माध्यमिक तथा उच्च ाक्षा व बाल विकास एवं पुटाहार विभागों के कार्यकलापों की समीक्षा प्रस्तावित हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राज्य सरकार गन्ना किसानों के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी

Posted on 22 November 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने निर्देश दिए हैं कि राज्य की चीनी मिलों द्वारा गन्ना पेराई का कार्य तब तक किया जायेगा, जब तक कि किसानों द्वारा गन्ना की आपूर्ति बन्द न कर दी जाए। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों द्वारा गन्ना क्रय करने अथवा मिल संचालन में उदासीनता बरतने की िशकायत प्राप्त होने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों का गन्ना निकटतम चीनी मिलों को आपूर्ति कराकर कृशकों को पूरा सहयोग प्रदान किया जाये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गन्ना किसानों के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि गन्ना किसानों के हितों का ध्यान न रखने के कारण ही दो चीनी मिलों के महाप्रबन्धकों को गिरफ्तार भी कराना पड़ा। उन्होंने आगाह किया कि राज्य सरकार के इस कठोर कदम से शेश चीनी मिलों के प्रबंधकों को सतर्क हो जाना चाहिए और गन्ना किसानों के हित में राज्य सरकार के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कड़े रूख के चलते पिश्चमी क्षेत्र की 23 चीनी मिलें गन्ना पेराई का कार्य विधिवत प्रारम्भ कर चुकी हैं। शेश चीनी मिलें जो अभी तक नहीं चल पायी हैं, उन्हें अगले तीन दिनों में हर हालत में चलाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जो क्रय मूल्य (एस0ए0पी0) प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए घोशित किया है, उससे गन्ना किसानों में भारी उत्साह है। गौरतलब है कि माननीया मुख्यमन्त्री जी ने प्रदेश के 40 लाख गन्ना किसानों के हित में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए वर्तमान सत्र के लिए 40 रूपये प्रति कुन्टल की अभूतपूर्व वृद्धि की है।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार के वाेाि प्रयास के फलस्वरूप ही इस र्वा गत र्वााें की अपेक्षा चीनी मिलें दो सप्ताह पूर्व में ही गन्ना पेराई का कार्य प्रारम्भ कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान पेराई सत्र में अब तक 23,32,976 कुन्टल गन्ने की खरीद की जा चुकी है तथा 18,78,272 गन्ने की पेराई सम्पन्न हो चुकी है। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों के जल्दी चलने से गन्ना किसानों के खेत ाीघ्र खाली होंगे, जिससे किसान रबी की बुआई भी समय से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को, गन्ना विकास समितियों तथा चीनी मिल के प्रतिनिधियों के मध्य पारस्परिक सहमति के आधार पर एस0ए0पी0 के अतिरिक्त जो भी प्रोत्साहन एवं सुविधायें सम्भव हों, उन्हें दिलाये जाने के निर्दो दिए गए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Date 22.11.2010 Transferred I.A.S Officers

Posted on 22 November 2010 by admin

transfer

Comments (0)

डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी जी द्वारा गठित जांच दल

Posted on 22 November 2010 by admin

जनपद सन्तकबीरनगर के ग्राम मंझरिया, थाना-कोतवाली, खलीलाबाद में दलित स्त्रियों व पुरूषों पर पुलिस द्वारा निर्दयतापूर्वक लाठीचार्ज एवं उन पर फर्जी मुकदमें दर्ज कर प्रताड़ित करने के सम्बन्ध में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी जी द्वारा गठित जांच दल ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को अपनी जांच रिपोर्ट आज प्रदेश अध्यक्ष के लखनऊ से बाहर होने के कारण अनुशासन समिति के चेयरमैन श्री रामकृष्ण द्विवेदी को सौंपी।

प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि जांच दल का नेतृत्व कर रहे अनु.जाति जाति विभाग के चेयरमैन श्री रामकृष्ण, पूर्व आईएएस ने सौंपी रिपोर्ट में 11नवम्बर की सायं हुई दुघZटना से उपजे आक्रोश की सिलसिलेवार मौके पर जाकर जांचकर बिन्दुवार अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें उ0प्र0 में पूरी तरह से चौपट हो चुकी कानून व्यवस्था, व्याप्त जंगलराज तथा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा सत्ता के कार्यकर्ता के तौर पर काम करते हुए आम आदमी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज दलितों की मसीहा कही जाने वाली महिला के शासनकाल में उ0प्र0 का दलित समुदाय भी सुरक्षित नहीं है। घटना में मृत किशन के पिता रामदास पासवान एवं माता को पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं लाठियों से पीटा गया, जो कि अमानवीय कृत्य है। इससे दलित समुदाय अपने को डरा और सहमा हुआ महसूस कर रहा है जैसा कि प्रकरण में सबसे बात करने के बाद तथ्य सामने आये हैं जिसमें यह बातें उभरकर आयी हैं कि सत्ता के दबाव में पुलिस प्रशासन द्वारा जिस तरह दलितों को बुरी तरह पीट-पीटकर उन पर फर्जी मुकदमें लादे गये हैं उसकी जितनी भी निन्दा की जाय, कम है। सवाल यह है कि जिस सवारी गाड़ी द्वारा मृतक को कुचला गया उसके ड्राइवर के विरूद्ध बिना कोई कार्यवाही किये क्यों छोड़ दिया गयार्षोर्षो जिसका विरोध करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों एवं स्थानीय लोगों पर बर्बरतापूर्वक लाठियों से पीटना प्रदेश की वर्तमान बसपा सरकार की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाती है।

जांच समिति के अध्यक्ष श्री रामकृष्ण ने जिलाधिकारी सन्तकबीरनगर से मिलकर कांग्रेस पार्टी की ओर से दुघZटना में मृत दलित के परिजनों को दस लाख रूपये मुआवजा तथा पीड़ित परिवार के खिलाफ लिखे गये फर्जी मुकदमों को वापस लिये जाने तथा उक्त मामले में दोषी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ समुचित कार्यवाही कर उनके द्वारा किये गये कृत्य की आपराधिक धाराओं में मुकदमा कायम कराये जाने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आईपॉल हमसफ़र मेला

Posted on 22 November 2010 by admin

100_1571आईपॉल हमसफ़र मेला, आईपॉल ल्युब्रिकेन्ट्स की एक पहल जिसका समापन लखनऊ में बड़ी धूम धाम के साथ किया गया. इस मेले ने कंपनी की नयी ब्रांड स्टेटमैंट - हमसे चले आप, आपसे इंडिया को उत्तर भारतीय बाज़ार में एक नयी उर्जा द्वारा स्थापित किया. पंजाब मेंट्रकर्स फन मेलाके सफल अभियान के बाद अब यू.पी. तथा हरियाणा के ट्रकर, मैकेनिक, किसान तथा डिस्ट्रिब्यूटर भाईयों के लिए इन मज़ेदार कार्यक्रमों में शामिल होने का सुनहरा मौका था. आईपॉल हमसफ़र मेला को लगभग १३ शहरों में आयोजित किया जाना था लेकिन ट्रांसपोर्ट समुदाय की अत्यधिक मांग तथा उत्साह को देखते हुए कंपनी ने इस मेले को १३ से बढाकर यू.पी. तथा हरियाणा के लगभग १८ शहरों में आयोजित करवाया. यू.पी., हरियाणा और पंजाब के लगभग ८५ से अधिक शहरों में रोड शो के माध्यम से प्रचार प्रसार भी किया गया.

श्री पंकज मित्तल, आईपॉल ऑटोमोटिव ल्युब्रिकेन्ट्स के सहायक उपाध्यक्ष ने कहा - ” अपने इस विशेष अभियान, “आईपॉल हमसफर मेलाको मिली भारी सफलता की घोषणा करते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है. इस अभियान का समापन आज यहाँ लखनऊ में किया जा रहा है जहां से इसकी शुरुआत अक्टूबर २०१० को की गयी थी. पिछले दो महीनों में यह अभियान यू.पी. तथा हरियाणा के कई शहरों में पहुंचा. हम इस अवसर पर ट्रकिंग समुदाय को समाज के प्रति निरंतर और अक्सर अनजाने योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं.”

श्री अजीत जोशी, आईपॉल ® ऑटोमोटिव ल्युब्रिकेन्ट्स के वरिष्ठ महा प्रबंधक ने कहा - “इस कार्यक्रम के सबसे दिलचस्प पहलुयों में से एक रहा आईपॉल ® स्पा जहाँ ट्रकर, मैकेनिक तथा अन्य लोग स्पा के आरामदायक अनुभव का आनंद उठा सके. सोच यह थी कि आईपॉल ® ल्युब्रिकेन्ट्स भारतीय वाहन, वाहन मालिक, चालक और मैकेनिक के जीवन में होने वाले तनाव को समझता है और इस तनाव से इंजन की रक्षा के लिए बनाया गया है. स्पा का यह अनुभव आईपॉल ® ल्युब्रिकेन्ट्स के इस्तेमाल से इंजन को मिलने वाले आराम तथा ताज़गी को उदाहरण स्वरुप व्यक्त करने की एक कोशिश थी. दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए यहाँ स्पा के अलावा विभिन्न खेलों तथा प्रतियोगितायों का आयोजन किया गया और कई पुरस्कार भी जीते गए

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

वनािध्वनाधिकार अधिनियम पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन कल

Posted on 22 November 2010 by admin

अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 के क्रियान्वयन के सम्बंध में कल  23 नवम्बर को पूर्वान्ह 10%00 बजे से योजना भवन के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

यह जानकारी प्रमुख सचिव समाज कल्याण श्री बलविन्दर कुमार ने देते हुये बताया कि इस कार्यशाला में गोरखपुर, देवीपाटन एवं विन्ध्याचल मण्डल के मण्डलायुक्त तथा 12 जनपदों लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, बहराइच, गोरखपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, महराजगंज, गोण्डा, बिजनौर, चित्रकूट, चन्दौली एवं जनपद ललितपुर की जिलाधिकारी तथा सम्बंधित जिलों के वन संरक्षक, जिला वनाधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी भाग लेगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान जारी आज 7 जनपदों में छापे अब तक 491 एफ0आई0आर0 दर्ज, 763 व्यक्ति नामित 471 गिरफ्तार

Posted on 22 November 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध  अभियान निरन्तर जारी है।

यह जानकारी आज यहॉ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि खाद्य पदार्थों में अपमिश्रण की रोकथाम हेतु मिलावटखोरों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है ताकि आम जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिल सके। मिलावटखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अब तक 491 एफ0आई0आर0 दर्ज कर 763 व्यक्तियों को नामित करते हुए 471 को गिरफ्तार किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि आज कुल 7 जनपदों बदायूं, उन्नाव, प्रतापगढ़, चित्रकूट, बरेली, पीलीभीत एवं शाहजहॉपुर में एफ0डी0ए0 टीम द्वारा छापे मारे गये। जनपद बदायूं में 240 किग्रा0 फल एवं 10 किग्रा0 मिठाई, जनपद उन्नाव में 5 किग्रा खोया, प्रतापगढ़ में 5 किग्रा0 मिठाई, चित्रकूट में 30 किग्रा0 फल एवं सब्जी, बरेली में 20 किग्रा0 मिठाई एवं 17 किग्रा0 सेब, पीलीभीत में 10 किग्रा0 सेब एवं 15 दर्जन केले तथा जनपद शाहजहॉपुर में 30 किग्रा0 फल जब्त कर नष्ट किये गये।

प्रवक्ता ने बताया कि छापामार अभियान के दौरान खाद्य पदार्थों के निर्माण, उत्पादन एवं भण्डारण इकाइयों पर पैनी नज़र रखी जा रही है। एफ0डी0ए0 टीम को सिन्दग्ध खाद्य पदार्थों के प्रतिष्ठानों से नमूने संकलित करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य पदार्थों के नमूनों में अपमिश्रण की पुष्टि होने पर अपराधियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अभियान के तहत गिरफ्तार हुए कई मुिल्जम

Posted on 22 November 2010 by admin

पुलिस अधीक्षक, द्वारा चलायें जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ में विभिन्न थानों से 16 वांछित अभियुक्तों व 09 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष धम्मौर ने वकील पुत्र अतीमउल्लाह नि0 हसनपुर थाना कुडवार को ग्राम लौहर पिश्चम थाना धम्मौर से गिरफ्तार कर जामा तलाशी में एक अदद नाजायज चाकू बरामद कर मु.अप0498/2010धारा 4/25 आम्र्स अधिनियम कर अभुक्त को जेल रावना कर दिया। आज ही के दिन सीताकुण्ड थाना को0नगर द्वारा पर्यावरण पार्क के पास एक ब्यक्ति को पकडा जिसका नाम विबेक कुमार तिवारी पुत्र राजेन्द्र तिवारी निवासी विनोबापुरी थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुरको गिरफ्तार किया जिसके पास से तलाशी 60ग्राम नशीला पदार्थ बरामद कर मु0अपराध सं0 2176/2010 धारा 21/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना कर दिया।

दोस्तपुर संबादसूत्र के अनुसार ओम प्रकाश गुप्ता पुत्र राम करन निवासी बबुराडीह भिखारी थाना जयसिहंपुर को मय अपहृता चादनी उर्फ गीता उम्र 14 वशZ पुत्री राम िशद्व निवासी बसहा थाना दोस्तपुर को गोसैिशहंपुर से गिरफ्तार कर मु0अपराध सं0 443/2010 धाारा 363,366,376 भादवि के तहत डाक्टरी परीक्षण कर अभियुक्त को जेल रवान कर दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2010
M T W T F S S
« Oct   Dec »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in