आयुक्त आगरा मण्डल आगरा श्री सुधीर महादेव बोबडे की अध्यक्षता में आगामी 28 नवम्बर, 2010 को विभागवार मण्डलीय विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही हैं।
उक्त बैठक में अध्यावधिक प्रगति रिपोर्ट के आधार पर वाेाि रूप से मा0 मुख्यमंत्री जी के 63 विकास प्राथमिकता कार्यक्रम, डा0 अम्बेडकर ग्रामसभा विकास योजना, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, जिला योजना तथा अन्य विभागीय कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की जायेगी।
विभागवार समय सारिणी के अनुसार कृा, सहकारिता तथा संबंधित विभागों की समीक्षा प्रात: 10:30 बजे से 11 बजे तक होगी इसमें संयुक्त निदोक कृा, सहकारिता उप निदोक कृा रक्षा, भूमि संरक्षण, बीज प्रमाणिकरण संस्थागत वित्त, जल संस्थान एवं भूमि विकास, सिंचाई, नलकूप, लघु सिंचाई, भूगर्भ जल विभाग तथा पावरकारपोरोन एवं पाु पालन से संबंधित विभागों के अधिकारी भाग लेगे।
व्दितीय चरण में 11:30 बजे के बाद उद्यान विभाग, मत्स्य, दुग्ध विकास, खादी ग्रामो उद्योग, वन विभाग तथा नेडा के अधिकारी सहभागिता करेंगे।
दोपहर 12:00 बजे से आरम्भ होने वाली तीसरी समीक्षा बैठक में खाद्य एवं रसद विभाग, मण्डी परािद, लो0नि0वि0, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, पी0एम0जी0एस0वाई0 तथा पंचायत विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
दोपहर 01:00 बजे से आरम्भ होने वाली अगली बैठक में जल निगम, जल संस्थान, ग्राम्य विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा एग्रो के अधिकारी अपने विभागों की प्रगति आख्या प्रस्तंत करेंगे। अगली बैठक में राजकीय निर्माण निगम, उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरोन, समाज कल्याण निर्माण निगम, उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास परािद, आवास विकास परािद आदि विभागों की समीक्षा अपरान्ह 01:30 बजे से की जायेंगी।
अंतिम बैठक में दोपहर 02:30 बजे से समाज कल्याण, पिछडा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक, विकलांग कल्याण, महिला कल्याण, बेसिक ाक्षा, माध्यमिक तथा उच्च ाक्षा व बाल विकास एवं पुटाहार विभागों के कार्यकलापों की समीक्षा प्रस्तावित हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com