आईपॉल हमसफ़र मेला, आईपॉल ल्युब्रिकेन्ट्स की एक पहल जिसका समापन लखनऊ में बड़ी धूम धाम के साथ किया गया. इस मेले ने कंपनी की नयी ब्रांड स्टेटमैंट - हमसे चले आप, आपसे इंडिया को उत्तर भारतीय बाज़ार में एक नयी उर्जा द्वारा स्थापित किया. पंजाब में “ट्रकर्स फन मेला” के सफल अभियान के बाद अब यू.पी. तथा हरियाणा के ट्रकर, मैकेनिक, किसान तथा डिस्ट्रिब्यूटर भाईयों के लिए इन मज़ेदार कार्यक्रमों में शामिल होने का सुनहरा मौका था. आईपॉल हमसफ़र मेला को लगभग १३ शहरों में आयोजित किया जाना था लेकिन ट्रांसपोर्ट समुदाय की अत्यधिक मांग तथा उत्साह को देखते हुए कंपनी ने इस मेले को १३ से बढाकर यू.पी. तथा हरियाणा के लगभग १८ शहरों में आयोजित करवाया. यू.पी., हरियाणा और पंजाब के लगभग ८५ से अधिक शहरों में रोड शो के माध्यम से प्रचार प्रसार भी किया गया.
श्री पंकज मित्तल, आईपॉल ऑटोमोटिव ल्युब्रिकेन्ट्स के सहायक उपाध्यक्ष ने कहा - ” अपने इस विशेष अभियान, “आईपॉल हमसफर मेला” को मिली भारी सफलता की घोषणा करते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है. इस अभियान का समापन आज यहाँ लखनऊ में किया जा रहा है जहां से इसकी शुरुआत ९ अक्टूबर २०१० को की गयी थी. पिछले दो महीनों में यह अभियान यू.पी. तथा हरियाणा के कई शहरों में पहुंचा. हम इस अवसर पर ट्रकिंग समुदाय को समाज के प्रति निरंतर और अक्सर अनजाने योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं.”
श्री अजीत जोशी, आईपॉल ® ऑटोमोटिव ल्युब्रिकेन्ट्स के वरिष्ठ महा प्रबंधक ने कहा - “इस कार्यक्रम के सबसे दिलचस्प पहलुयों में से एक रहा आईपॉल ® स्पा जहाँ ट्रकर, मैकेनिक तथा अन्य लोग स्पा के आरामदायक अनुभव का आनंद उठा सके. सोच यह थी कि आईपॉल ® ल्युब्रिकेन्ट्स भारतीय वाहन, वाहन मालिक, चालक और मैकेनिक के जीवन में होने वाले तनाव को समझता है और इस तनाव से इंजन की रक्षा के लिए बनाया गया है. स्पा का यह अनुभव आईपॉल ® ल्युब्रिकेन्ट्स के इस्तेमाल से इंजन को मिलने वाले आराम तथा ताज़गी को उदाहरण स्वरुप व्यक्त करने की एक कोशिश थी. दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए यहाँ स्पा के अलावा विभिन्न खेलों तथा प्रतियोगितायों का आयोजन किया गया और कई पुरस्कार भी जीते गए
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com