Archive | November 20th, 2010

पुलिस से आजिज जनता ने आईजी से लगायी गुहार

Posted on 20 November 2010 by admin

हलियापुर थाने पर तैनात दरोगा की कार्यौली से क्षेत्रीय जनता आजिज आ चुकी है। लोगों ने आईजी  से ाकायत कर कार्यवाही की मांग किया है।      मिली जानकारी के अनुसार एसआई ओ-पी-सिंह की थाना क्षेत्र में कई रिस्तेदारियां है जिससे उन  सिस्तेदारों के कहने पर न्याय अन्याय न देखते हुए सम्मानित नागरिकों को वह अपमानित करते हैं। सम्बन्धियों के ईाारे पर धन की वसूली भी की जाती है। एक मामला रामपुर बबुआन का है, पूर्व प्रधान पति ने एक महिला को कट्टे से मारकर घायल कर दिया जिसकी रिपोर्ट एनसीआर में दर्ज हुई। एक्सरे में छर्रे पाये गये उसके बाद भी रिपोर्ट में धारा नहीं बदली गयी। आरोप है कि पूर्व प्रधान पति को बचाने के लिए एसआई ने मोटी रकम लेकर ठेका ले रखा है जिसके चलते बार बार पीड़ित पक्ष को थाने पर बुलाकर पैसे की मांग करते हैं। गौर तलब है कि इस मामले में पूर्व प्रधान पति ने फर्जी चोट के सहारे न्यायालय में वाद दायर किया था। जब तक उसका परिणाम नहीं आया तब विवेचक ओपीसिंह ाान्त बैठे रहे कि ाायद ास केस हो जाय। माननीय न्यायधीा ने प्रधान पति का वाद खारिज कर दिया तो पुलिस की फेर पकड़ते हुए पीड़िता भानकली को पुन: प्रताड़ित करने के उद्देय से बार बार थाने बुलाया व पुन: चिकित्सीय परीक्षण कराने को लेकर परेाान कर रखा है। इसी तरह विद्यालय के जमीन पर अवैध कब्जेदारों से रकम लेकर विद्यालय प्रबन्धक को अपमानित करने के उद्देय से एसआई फिराक में रहते हैं। एक मामला ग्राम मेघम का है, हिम्मत मौर्या तथा ावराम मौर्या के बीच मारपीट हो गयी तो दरोगा ने मारने वाले पक्ष से वसूली कर पीड़ित को ही थाने पर बन्द कर दिया। इसी तरह एसआई की कार्यौली से जनता परेाान हैै

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मारूति कार की टक्कर से ाक्षक की मौत

Posted on 20 November 2010 by admin

थाना गोसाईगंज के अन्तर्गत टाटिया नगर चौराहे पर एक मारूति कार संख्या यूपी 42एन 6990 व साईकिल की टक्कर मेें साईकिल सवार विनोद सिंह, उम्र लगभग 33 र्वा, निवासी चांदपुर कटका गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि मारूति सवार घायल विनोद को जिला अस्पताल में लाये जहां पर चिकित्सकों ने ाक्षक को मृत घोात कर दिया। घटना उस समय की है जब वह स्कूल से अपने घर जा रहे थे। ज्ञात हो कि मारूति कार पर सवार लोग सांसद वृजभूाण ारण सिंह के रिस्तेदार हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गैस की कालाबाजारी चरम सीमा पर

Posted on 20 November 2010 by admin

नगर मुख्यालय की गैस एजेन्सियां धड़ल्ले से कर रही हैं गैस की कालाबाजारी, एजेन्सियों के हॉकरो द्वारा बुकिंग गैसों की चोरी का सिलसिला जारी, ाकायत करने पर गैस सिलेन्डर न दिये जाने की धमकी, हॉकरो द्वारा गैस डोर टू डोर पहुंचाने पर 40रू0 तक की अवैध वसूली, नया कनेकन करने के लिए एजेन्सियां तैयार नहीं

जिला मुख्यालय के अन्तर्गत निवास कर हर उपभोक्ताओं एवंं ग्रामीण क्षेत्रो की गैस आपूर्ति के लिए सरकार द्वारा कई गैस एजेन्सियां स्थापित की गयी हैं, परन्तु गैस एजेन्सियों के मालिकानों की मनमानी से उपभोक्ताओं को काफी परेाानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर में बस अड्डा स्थित अमेठी गैस सर्विस, नार्मल चौराहे पर सुलतानपुर गैस सर्विस, बाधमंडी चौराहे पर हिन्दुस्तान गैस सर्विस तथा गभड़िया पर रूद्र गैस सर्विस पर उपभोक्ताओं की लम्बी लाइने देखने को मिलती है। वर्तमान  समय में रूद्र गैस सर्विस अनियमितताओं के कारण जिला प्राासन द्वारा सीज की जा चुकी है। रूद्र गैस सर्विस के उपभोक्ताओं को जानकारी न होने के कारण गैस पाने के लिए दर-बदर की ठोकरें खा रहे है। रूद्र गैस सर्विस के सभी उपभोक्ताओं के कनेकन सुलतानपुर गैस सर्विस से जोड़ दिये गयें हैं परन्तु अधिकतर उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी नहीं है। गैस एजेन्सियोंं द्वारा कालाबाजारी का आलम यह है कि परेाान उपभोक्ताओं से मनमाना दाम हॉकर वसूलते हैं। गैस एजेन्सियोंं के हॉकरों द्वारा डोर टू डोर सिलेन्डर पहुंचाने की भी व्यवस्था की गयी है जो कि गैस के दाम में पहुंचाने का ाुल्क भी जुड़ा रहता है, परन्तु गैस एजेन्सियों के मालिक गैस का मूल्य उपभोक्ताओं द्वारा जमा करा लिया जाता है परन्तु हॉकर गैस सिलेन्डर को घर पहुंचाने पर 15रू0 से 40रू0 तक की वसूली अलग से कर लेतेे हैं। हॉकरो द्वारा अतिरिक्त लिया गया धन में भी गैस एजेन्सीि के कर्मचारियों में बन्दर बाट होती है। ज्ञात हो कि रसोई गैस आवयक वस्तुओ के अन्तर्गत आती है और प्रत्येक गैस एजेन्सियोंं के मालिको का यह दायित्व बनता है कि उपभोक्ता को गैस तुरन्त उपलब्ध करावें। लेकिन 21 दिन के पहले कोई भी गैस एजेन्सी पर बुकिंग न करने की बात कहकर उपभोक्ताओं को लौटा दिया जाता है। गैस एजेन्सी के मालिक तो यहां तक भी कहते हैं यह  आदो पर से आया हुआ है। जब इस बाबत जब जिला पूर्ति अधिकारी से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी आदो नहीं है। गैस मालिको को उपभोक्ताओं को जब भी जरूरत हो गैस सिलेन्डर उपलब्ध कराना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पूरा नगर फिर हुआ अतिमण का ाकार कई र्वााे से चौक घंटाघर पर अतिमण बरकरार

Posted on 20 November 2010 by admin

जनपद की ाान तथा ऐतिहासिक घंटाघर जो चौक एरिया में स्थित है दुकानदारों ने पांच फिट बने आवागमन के रास्ते को अपनी दुकान मेें तबदील कर लिया है। कुछ दुकानदारों ने तो अपनी दुकान के आगे बने हुए बरामदे को कवर करके सटर लगा लिया है। एकाद दुकानदार ही ऐसे हैं जिन्होंने बरामदे में सटर नहीं लगाया। चौक घंटाघर में हुए अतिक्रमण की ाकायत नियत प्राधिकारी सुलतानपुर से भी समाजसेवियों ने कर रखी है, परन्तु अतिक्रमण किये हुए दुकानदारों की ंची पहुंच के कारण कुछ दिन पहले हुए उच्च न्यायालय के आदेश पर जिला प्राासन ने नगर को तो अतिक्रमण से मुक्त करा दिया था, परन्तु चौक घंटाघर इससे अछूता रहा। जिला मुख्यालय में कुछ माह पूर्व इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनउ खण्ड पीठ  के आदेाानुसार नगर में बढ़ते हुए अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाया गया था। अतिक्रमण के  कारण  नगर मुख्यालय के सभी मार्गो पर भारी जाम से प्रति दिन दुर्घटना के सन्दो मिला करते थे। जिला मुख्यालय से हटाए गये अतिक्रमण से आवागमन में सुविधा तथा दुर्घनाएं तो कम हुई परन्तु प्राासनिक ाथिलता के कारण अतिक्रमण पुन: वही अपने पुरानी स्थित में आ गया। वर्तमान समय में अतिक्रमण के कारण नगर में प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है। जाम के कारण  ग्रामीण क्षेत्र से आने जाने वाले मरीजों को पहुॅचना दूभर हो जाता है। गम्भीर अवस्था में जाम के कारण मरीलों की जान भी निकल जाती है और  यातायात पुलिस भी इसी जाम को हटवाने में दिन भर जनता के बीच दो- चार कर लेते हैं। ााहगंज चौराहे से चौक घण्टाघर तक भारी जाम को पपग मार्ग से चलने वालों को बगैर धक्के के चौक से निकलना मुकिल हो जाता है। उधर बस अड्डे से गोलाघाट आने- जाने वालों को भी धक्का मुक्की का सहारा लेकर चौक में प्रवो कर पाते हैं। अतिक्रमण के बढ़ते प्रभाव से प्रतिदिन किसी न किसी दुर्घटना को अंजाम मिलता नजर आ रहा हैं नगर निगम की प्राासनिक व्यव्स्था अतिक्रमण को नजर अंदाज करने में पूरी तरह कामयाब दिख रही है तथा उच्य अधिकारी भी अतिमण पर ध्यान देने से कतरा रहे हैं। पटरी दुकानदार पुन: अपनी दुकानें सड़क के किनारे बनाकर अपना कब्जा कर लिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अनेकों बी0एल0 ओ0 के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही

Posted on 20 November 2010 by admin

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अहZता दिनांक 01.01.2011 के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2011 के कार्य में विभिन्न कर्मचारियों की  ड्यूटी लगाई थी। नगर मजिस्ट्रेट तृतीय ने अपने सर्वेक्षण में विभिन्न पदाभिहित अधिकारी/बी0एल0ओ0 को अपने मतदेय स्थल पर अनुपस्थित पाया जिनके विरूद्व सुसंगत धाराओं में एफ.आई. आर. की कार्यवाही की जा रही है।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य अभियन्ता, आगरा क्षेत्र, लो0नि0वि0 के छीतरमल, राम प्रकाश शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, अवधेश कुमार यादव, मनोज कुमार, सुशील कुमार एवं श्रीमती  ममता रानी, अधिशासी अभियन्ता नलकूप निर्माण खण्ड के अशोक कुमार, केदार क्रूप, के.पी. सिंह, बृज किशोर,एवं कु0 मंजूलता डिप्टी कमिश्नर (प्रशासन) वाणिज्यकर के सुशील कुमार, बनवारी लाल, हरिओम सिंह, दीनानाथ, मूलचन्द, रमेश चन्द, पे्रमन्द्र गर्ग, नगर िशक्षा अधिकारी कार्यालय के सुशील कुमार ,श्रीमती ईशा जैन , आगरा विकास प्राधिकरण के विजेन्द सिंह जे0ई0 पी0डब्लू डी के पंकज कुमार , नलकूप खण्ड के िशशुपाल सिंह , अशोक कुमार , महेन्द्र सिंह  कृशि विभाग के मानसिंह,निरंजन सिंह, प्रदीप कुमार, राम कुमार  जल निगम के िशवचरन, जल संस्थान के दिवाकर मित्तल, िशक्षा विभाग की श्रीमती शहनाज, मुहम्मद बक्स आई0टी0आई0 के नीरज सिंह, सिंचाई विभाग के हेमन्त गौड निबन्धक सह0 समिति के संजीव गौतम आदि कर्मचारियों के विरूद्व एफ.आई. आर. की कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अपर जिलाधिकारी नगर ने कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों मे छापा मारा

Posted on 20 November 2010 by admin

अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश ने आज कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों का आकिस्मक निरीक्षण किया जिसमें कलेक्ट्रेट के 09 विनियमित क्षेत्र दयालबाग के 03 , कोशागार में 16 , जिला मनोरंजन कर कार्यालय, के 02, वन बन्दोवस्त कार्यालय का 01, जिला प्रोबेशन अधिकारी के 02 कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया गया।

श्री प्रकाश ने कर्मचारियों की अनुपस्थित पर असन्तोश प्रकट करते हुए निर्देश दिये कि उक्त सभी कर्मचारियों से स्पश्टीकरण लेते हुए तीन दिन में उन्हें अवगत कराया जायें। उन्होंने कहा सरकारी कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्री मुलायम सिंह यादव का जन्म दिवस संकल्प दिवस के रूप से मनाया जाएगा

Posted on 20 November 2010 by admin

लखनऊ समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव का 22 नवम्बर,2010 को 72वां जन्म दिवस Þसंकल्प दिवसÞ के रूप से मनाया जाएगा। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने पूरे प्रदेश में इस दिन को यादगार दिन के रूप में उत्साहपूर्वक मनाए जाने का निर्देश दिया है।

राजधानी लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में इस दिन Þधरतीपुत्र श्री मुलायम सिंह यादव की संघशZ यात्राÞ पर एक चित्र प्रदशZनी भी लगाई जा रही है जिसमें उनके जीवन के विविध पक्षों एवं अवसरों के मूल्यवान चित्र होगें। चित्र प्रदशZनी में 250से ज्यादा चित्र होगें। इसका आयोजन फोटो जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने किया है। साइकिल सवार नौजवानों के कई जत्थे भी दूर-दूर से चलकर राज्य मुख्यालय पहुंचकर जन्मदिन समारोेह मेें सम्मिलित होगें। चित्र प्रदशZनी का उद्घाटन एवं साइकिल यात्राओं का समापन नेता प्रतिपक्ष विधान परिशद श्री अहमद हसन, पूर्व सॉसदश्री भगवती सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी करेगें।  22 नवम्बर,2010 को सभी जिला मुख्यालयों में पार्टी संगठन तथा इसके फ्रंटल संगठनों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी चिकित्सालयों, अनाथ आश्रम, बाल संरक्षण गृह, वृद्धाश्रम में जाकर फल-मिठाइयों का वितरण करेगें। इस दिन विचार गोश्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने प्रिय नेता जी के जन्म दिन पर यह संकल्प लेगें कि वे समाजवादी सिद्धान्तों एवं कार्यक्रमों को लागू करने के लिए अन्याय, अत्याचार, भ्रश्टाचार, भदभाव के खिलाफ एवं समतावादी समाज की स्थापना के लिए अनवरत संघशZ करेगें तथा यथाशक्ति हर जरूरतमन्द की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहेगें।

संकल्प दिवस पर पार्टी पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे मुख्यमन्त्री के तौर पर नेता जी द्वारा लागू किए गए कार्यक्रमों तथा लोकसभा में नेताजी द्वारा उठाए गए मुद्दों की जानकारी सभी साथियों को देगें।

युवा नेता श्री बाबुल सिंह अपने सैकड़ों साथियों के साथ 2 नवम्बर से इलाहाबाद से चलकर 14 जनपदों में श्री मुलायम सिंह यादव की नीतियों एवं समाजवादी पार्टी के कार्यक्रमों का प्रचार करते हुए 22 नवम्बर,2010 को लखनऊ आकर श्री यादव के जन्म दिन समारोह में ‘ाामिल होगें। लखनऊ में बख्‘ाी का तालाब के छठामील से प्रारम्भ होकर सैकड़ो साइकिल सवार नौजवानों का एक दल समाजवादी पार्टी मुख्यालय में पहुंचेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2010
M T W T F S S
« Oct   Dec »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in