हलियापुर थाने पर तैनात दरोगा की कार्यौली से क्षेत्रीय जनता आजिज आ चुकी है। लोगों ने आईजी से ाकायत कर कार्यवाही की मांग किया है। मिली जानकारी के अनुसार एसआई ओ-पी-सिंह की थाना क्षेत्र में कई रिस्तेदारियां है जिससे उन सिस्तेदारों के कहने पर न्याय अन्याय न देखते हुए सम्मानित नागरिकों को वह अपमानित करते हैं। सम्बन्धियों के ईाारे पर धन की वसूली भी की जाती है। एक मामला रामपुर बबुआन का है, पूर्व प्रधान पति ने एक महिला को कट्टे से मारकर घायल कर दिया जिसकी रिपोर्ट एनसीआर में दर्ज हुई। एक्सरे में छर्रे पाये गये उसके बाद भी रिपोर्ट में धारा नहीं बदली गयी। आरोप है कि पूर्व प्रधान पति को बचाने के लिए एसआई ने मोटी रकम लेकर ठेका ले रखा है जिसके चलते बार बार पीड़ित पक्ष को थाने पर बुलाकर पैसे की मांग करते हैं। गौर तलब है कि इस मामले में पूर्व प्रधान पति ने फर्जी चोट के सहारे न्यायालय में वाद दायर किया था। जब तक उसका परिणाम नहीं आया तब विवेचक ओपीसिंह ाान्त बैठे रहे कि ाायद ास केस हो जाय। माननीय न्यायधीा ने प्रधान पति का वाद खारिज कर दिया तो पुलिस की फेर पकड़ते हुए पीड़िता भानकली को पुन: प्रताड़ित करने के उद्देय से बार बार थाने बुलाया व पुन: चिकित्सीय परीक्षण कराने को लेकर परेाान कर रखा है। इसी तरह विद्यालय के जमीन पर अवैध कब्जेदारों से रकम लेकर विद्यालय प्रबन्धक को अपमानित करने के उद्देय से एसआई फिराक में रहते हैं। एक मामला ग्राम मेघम का है, हिम्मत मौर्या तथा ावराम मौर्या के बीच मारपीट हो गयी तो दरोगा ने मारने वाले पक्ष से वसूली कर पीड़ित को ही थाने पर बन्द कर दिया। इसी तरह एसआई की कार्यौली से जनता परेाान हैै
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com